Sagar,: ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत, तीन घायल : बोलेरो के उड़े परखच्चे
तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2025
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर चौकी मे ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन को जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया । इस भीषण सड़क हादसे में बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। शव और घायलों को निकालने जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
एसडीओपी बंडा शिखा सोनी से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अगरा निवासी सात लोग काम के सिलसिले मे बोलेरो से सागर की ओर आ रहे थे कि सागर की ओर से जा रहे ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
हादसे में चार की मौत ,3 घायल
इस हादसे में बोलेरो में सवार सुखदीन पिता आशाराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अगरा, शाहगढ , हल्ले पिता मुन्शीलाल यादव उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम अगरा, शाहगढ, परमानंद पिता जमुनालाल यादव उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अगरा एवं आनंद पटेल कर्रापुर, बहेरिया जिला सागर की मौके पर मृत्यु हो गई है। इसमें रामू यादव, देवराज ,जयराम यादव तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें