Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक :  दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान


तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी 2025

सागर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली की छात्रा निशिका यादव व प्राची विश्वकर्मा ने मिलकर शिक्षक महिपाल ठाकुर प्राथमिक शिक्षक की सीपीआर देकर जान बचाई। शालेय कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक को शाला में ही हार्ट अटैक आ गया। इस पर स्कूली छात्रा निशाका और प्राची ने शिक्षक महिपाल ठाकुर को सीपीआर दिया।

शिक्षक की रुकी थी सांसे

स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया सीपीआर देने की पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे घटना क्रम की जानकारी जब डॉक्टर की टीम को बताई तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के लाभ को जनता तक पहुंचाने का अभिवादन किया।



छात्राओं को मिला था प्रशिक्षण 

चूंकी है छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्यनरत हैं और कुछ समय पूर्व देवरी के वरिष्ट डॉ. राहुल बारोलिया व डॉ रूपेश ठाकुर व गोविंद बर्दिया ने  छात्राओं को सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया था। छात्रा निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा के द्वारा भी ट्रेनिंग ली गई थी। प्रशिक्षण का लाभ यह हुआ कि छात्राएं शिक्षक महिपाल ठाकुर की जान बचा पाई। ग्राम के सरपंच, शाला के प्राचार्य भरत सिंह परिहार व वरिष्ट शिक्षक श्री अरुण कुमार दुबे द्वारा व्यावसायिक शिक्षा का लाभ जनता तक पहुंचाने की तारीफ की गई। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com