Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल :
तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ में मसुरयाई के पास एक का दो ट्रालो के बीच फैंस गई और टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। ये सभी धार जिले के धामनोद –धरमपुरी क्षेत्र से प्रयागराज जा रहे थे। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। कार की बाड़ी को मशीन से काटकर कार में फंसे लोगों को निकाला।
यह भी पढ़े : MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला
शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत
धार जिले के धामनोद-धरमपुरी क्षेत्र में रहने वाले 6 लोग प्रयागराज जा रहे थे। तब राहतगढ़ में ये हादसा हुआ। हादसे में धरमपुरी के दो और धामनोद के एक युवक की मृत्यु हो गई।जानकारी के अनुसार, शराब दुकान के मैनेजर देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट (निवासी, धामनोद), अप्पू और अजय जायसवाल (निवासी, धरमपुरी), अजय का साला आशीष (निवासी, महाराष्ट्र) और सन्नी जायसवाल (निवासी, मुंडला) सोमवार शाम को कार से निकले थे। रात में उनकी गाड़ी दो ट्रालों के बीच आ गई। हादसे में देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौत हो गई। अन्य तीन को भी चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही धामनोद और धरमपुरी से उनके परिचित घटनास्थल पर पहुंचे।
कार की बाड़ी काटकर निकाला
एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई। कटर से कार के हिस्से को काटा और फंसे हुए लोगों को निकाला। बताया जा रहा है कि धमनोद से कार सवार प्रयागराज कुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। घायल सनी जायसवाल ने बताया कि इस घटना में मौके पर ही तीन की मृत्यु हो गई थी। पुलिस भी आ गई थी। पुलिस ने मशीन से कार को काटकर इनको निकाला।
राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि कार और ट्राले की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। तीन घायल हैं। सभी मृतक धामनोद के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें