Sagar: कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी, 2025
सागर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संदीप जी.आर. ने विगत दिवस प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों को कार्य विभाजन किया है।
कार्य विभाजन के आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, मनरेगा, कृषि विभाग, एमपी एग्रो, जिला उद्योग केन्द्र, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय, आदिमजाति कल्याण विभाग, ई-गवर्नेंस, श्रम-रोजगार आदि के कार्य सौंपे गए। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी, मत्स्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन विभाग, कृषि उपज मंडी एवं जिला सहकारी बैंक आदि विभागों के प्रभारी अधिकारी के कार्य सौंपे गए।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों के अंतर्गत न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य, सीआरपीसी के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति समिति के नोडल अधिकारी, म.प्र. आवश्यक वस्तु अधिनियम संबंधी समस्त प्रकरण के निराकरण, खाद्य सुरक्षा मानक अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, भारतीय नागरिकता अधिनियम, पासपोर्ट तथा नागरिकता संबंधी कार्य, नजूल शाखा, जनसंपर्क, परिवहन, आबकारी, पुरातत्व शाखा, विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरण, हिन्दु विवाह रजिस्ट्रेशन के प्रकरण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थापना एवं भू-अभिलेख, सूचना का अधिकार, जिला कार्यालय समस्त अनुविभाग तहसील कार्यालयों में जल एवं विद्युुत देयकों की स्वीकृति संबंधी कार्य सौंपे गए हैं।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को राजस्व, लिपिक एवं आंकिक शाखा, वित्त, निर्वाचन, आहरण संवितरण, जनगणना, आवक जावक एवं अधीक्षक शाखा के समस्त कार्य सौंपे गए।
यह भी पढ़े : Sagar: नए साल में कलेक्टर की प्राथमिकताएं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस : एम्बुलेंसों की होगी ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग
डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया को लोक सेवा गारंटी, जनसुनवाई, टीएल, समाधान ऑनलाईन, शिकायत शाखा, सीएम मॉनिट, जनप्रतिनिधियों के पत्राचार, सीएम तीर्थ दर्शन एवं धर्मस्थ शाखा एवं लेख एवं युवा कल्याण शाखा से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग को भू-अर्जन, नजूल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण विधानसभा-41, वाहन अधिग्रहण, शस्त्र लायसेंस, न्यायिक शाखा, लोक सूचना अधिकार एवं सचिव रेडक्रास समस्त प्रकार के सत्यापन संबधी कार्यों को सौंपा गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव को भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूप पेपर, जनपद पंचायत सागर अंतर्गत विकास कार्यों को पर्यवेक्षक, पदेन मेला अधिकारी संबधी कार्य सौंपे गए हैं।
संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री रवीश श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द कुमार दुबे, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्री गगन बिसेन, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी एवं केसली श्रीमती भव्या त्रिपाठी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री अशोक कुमार सेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी मालथौन श्री मुनव्वर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर श्री रोहित वर्मा को अपने अनुविभाग के कार्यों के अतिरिक्त नजूल अधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, जनपद पंचायतों में विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखंड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग सहित कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों को सौंपे गए समस्त शाखा संबंधी कार्य से संबंधित सीएम हेल्पलाइन संबंधी प्रकरणों के निराकरण, विभाग को उच्च श्रेणी पर रखने का दायित्व प्रदान किया गया है। शाखाओं में आने वाली समस्त शिकायतों का उत्तरदायित्व शामिल हैं।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें