Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : कलेक्टर ने किया स्मार्टसिटी के कार्यों का निरीक्षण : घटिया निर्माण मिला : गैरहाजिर ठेकेदार को नोटिस

Sagarकलेक्टर ने किया स्मार्टसिटी के कार्यों का निरीक्षण : घटिया निर्माण मिला :  गैरहाजिर ठेकेदार को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी 2025


सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) का उपयोग आवश्यक निगरानी के साथ साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने में करें। उन्होंने आई ट्रिपल सी के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट, सिटी बस पोजीशन, कचरा गाड़ी मूवमेंट, जिला अस्पताल कैमरा फीड सहित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से भी कैमरा की डायरेक्ट फीडिंग के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान सिटी स्टेडियम ग्राउंड के रखरखाव एवं संचालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को निम्न गुणवत्ता कार्य और मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर शो कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों सहित शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना और रहवासियों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जी आर, नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के साथ दीनदयाल चौक से तीनमढ़िया होते हुये नावमंदिर रोड, प्राइवेट बस स्टेण्ड होते हुये डिग्रीकॉलेज व एमएलबी स्कूल रोड, संगीत विद्यालय रोड, सिटी स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड, डिम्पल पेट्रोल पंप से राधातिराहा रोड, गिरधारी पुरम रोड, राजघाट रोड, सोमनाथ पुरम रोड का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने रैमकी के कचरा ट्रांसफर स्टेशन सहित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर आदि का स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि शहर में दिन के समय एक भी स्ट्रीट लाईट न जले, सभी स्ट्रीट लाईट की मॉनिटरिंग आईसीसीसी से करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शहर की सड़कों को इस तरह स्मार्ट बनायें की एक भी स्ट्रीट लाईट बंद होने पर तत्काल पता चल सके और उसका त्वरित सुधार कार्य सुनिश्चित हो। उन्होंने आईसीसीसी में इंटीग्रेट विभिन्न विभागों की सार्वजनिक सेवाओं की मॉनिटरिंग व निगरानी व्यवस्था देखी और निर्देश दिये की सभी इंटीग्रेटेड सेवाओं को डेशबोर्ड पर रखें ताकि सिंगल क्लिक में डाटा रिपोर्ट प्राप्त की जा सके।

कलेक्टर ने आईसीसीसी में सिटी बस सेवा, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन निगरानी,  इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम से यातायात निगरानी, सीसीटीवी सर्विलांस सहित आईसीसीसी में एंटीग्रेट जिला अस्पताल के कैमरों से आईसीसीसी में प्राप्त आउटपुट वीडियो फुटेज देखीं और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैमरों को भी आईसीसीसी में इंटीग्रेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो तत्काल चालान बनना चाहिये। दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाना, तीन सवारी न बिठाना, रेडलाईट पर स्टॉप लाईन के पीछे रुकना, ये सभी यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं और इनका सख्ती से पालन हमें सुनिश्चित कराना है।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान लोकेशन के अलावा जहाँ भी कैमरों और जंक्शन पर आईटीएमएस सिस्टम लगाने की आवश्यकता है वहाँ कैमरे आदि सिस्टम इंस्टॉल करें और सतत मॉनिटरिंग कर यातायात की दृस्टि से शहर को सुरक्षित व व्यवस्थित बनायें।

उन्होंने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि दीनदयाल चौक के पास गोपालगंज रोड क्रॉसिंग पर नाले के दोनों ओर दीवार उठाकर उसे सुरक्षित बनायें। डिवाइडर का तेजी से निर्माण करने के लिए कर्व स्टोन लगाकर प्लांट्स लगाएं। रोड के दोनों ओर बनाई जा रहीं ड्रेन का स्लोप व्यवस्थित रहे ताकि ड्रेन के पानी का बहाव न रुके। उन्होंने कहा की रोड के आस-पास पड़ी निर्माण  सामग्री एवं मलवा आदि को मुहिम चलाकर उठवाएं और सीएंडडी वेस्ट मुक्त साफ-स्वच्छ रोड बनायें।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिग्री कॉलेज चौराहे को ट्रेफिकमुक्त साफ-स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए और इसका विस्तार कर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा प्रस्तुत करें। उन्होंने सिटी स्टेडियम के पास बने पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण किया और निर्देशित करते हुये कहा कि सभी टॉयलेट्स में वॉटर पाईप लाईन, विद्युत लाईन, प्लंबिंग पाईप आदि सभी अंडरग्राउंड डालें इससे इनकी सुरक्षा व साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।



कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में बने सभी फाउंटेन चालू करायें और प्रतिदिन संचालित करें इससे वायु प्रदूषण को कम कर वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने संगीत विद्यालय और सिटी स्टेडियम के सामने निर्माणाधीन तिराहे का निरीक्षण कर शहर की रोड के मेप के माध्यम से समीक्षा की और सभी निर्माणाधीन रोड को व्यवस्थित अलाईमेंट में बनाने के निर्देश दिये। रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद बची जगह पर भी पेबर ब्लॉक न लगाकर सीसी ही करायें या मिट्टी पर लेंड स्केपिंग कर सुंदर बनायें। उन्होंने सिटी स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया और सिलेक्शन ग्रेड वन घास लगाकर उक्त मैदान को और बेहतर मेंटेनेंस कराने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक रोड का पैदल निरीक्षण किया व अलग अलग स्थलों पर लगभग 7 मीटर से 14 मीटर तक चौड़ाई की उक्त वर्तमान रोड को एक समान चौड़ाई की व्यवस्थित रोड बनाने हेतु रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिये।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive