Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शासकीय शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ः FIR दर्ज ,शिक्षक फरार

SAGAR: शासकीय शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ः FIR दर्ज ,शिक्षक फरार



तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी,2025

सागर :   सागर जिले के  रहली पुलिस थाने में शासकीय शिक्षक द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक फरार है। रहली थाना क्षेत्र में शासकीय स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा घर के पास बनी दुकान पर नमकीन लेने गई थी। तभी रास्ते में शिक्षक ने हाथ पकड़ लिया। जिसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक मौके से भाग गया। मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़ेBEO कार्यालय का अकाउंटेंट को लोकायुक्त पुलिस ने 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए नगद और 5 लाख 40 हजार चेक से और 30 हजार लिए आनलाईन

बाजार में पकड़ा छात्रा का हाथ

पुलिस के अनुसार, रहली निवासी नाबालिग छात्रा ने चाचा के साथ आकर थाने में शिकायत की। शिकायत मैं छात्रा ने बताया कि वह गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे घर के पास दुकान पर नमकीन लेने के लिए गई थी। नमकीन लेकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में शिक्षक हरेंद्र ठाकुर मिले जो गढ़ाकोटा के शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और बोले कि मेरे साथ चलो। मैंने शोर मचाया तो आवाज सुन चाचा मौके पर आ गए। जहां शिक्षक का विरोध किया तो वह बोला कि मेरा कुछ नहीं कर सकते हो। जिसके बाद शिक्षक मौके से भाग गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़ेस्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता अनिवार्यता हो : मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग केवल शैक्षणिक अध्ययन के लिए करें ▪️कलेक्टर ने शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली

रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक फरार है। जिसकी पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive