Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2025

सागर : संभागीय मुख्यालय सागर पर  शनिवार को हिंदू मंदिर तोड़े जाने और उससे उपजे विवाद और तनाव के बाद आज सोमवार को अब शांति बहाल करने की कोशिश तेजी से चली।  आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ दोनों पक्षों के लोग बैठे और निर्णय हुआ। इसके मुताबिक क्षतिग्रस्त मंदिर अब 700 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा।  शेष जगह पर जैन मंदिर बनेगा। दोनों के कागज तैयार होंगे। दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है। इस प्रक्रिया तक दोनों पक्षों के दो– दो प्रतिनिधि प्रशासन के साथ संपन्न कराएंगे ।इस दौरान बाकी लोगों की आवाजाही नहीं होगी। इसके अलावा उपद्रव मचाने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही होगी। 

यह भी पढ़ेSagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन, विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, पूर्व महापौर अभय दरे , अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, पूर्व विधायक सुनील जैन, डा उमेश सराफ ,महेश जैन बिलहरा,  सुखदेव मिश्रा, पवन जड़िया,पार्षद याकृति जड़िया, पप्पू तिवारी ,कमलेश सोनी, विक्रम सोनी सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। 

असामाजिक तत्वों की हरकत : सख्त कार्रवाई होगी : विधायक शैलेंद्र जैन

             देखे : MLA शैलेंद्र जैन

सुलह होने के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमारी आस्था के केंद्र को कुछ अवांछनीय तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था। उस जगह के स्वामित्व और पूजा पद्धति को लेकर कभी कोई विवाद नहीं रहा। लेकिन वहां पर नया निर्माण होना था, उसके लिए जगह को आपस में बातचीत चल रही थी। लगभग संवाद अंतिम अवस्था में था। लेकिन असामाजिक तत्वों ने उस संवाद को बाधित किया, उन्होंने उस धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। उसी से पूरा विवाद हो गया।

विधायक ने कहा, जिला प्रशासन का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने बैठक का आयोजन किया, दो दिन उन्होंने बहुत मेहनत भी की। आज फिरसे उसी स्थान पर हम बैठ गए, जो पहले भी हो सकता था। आगे से इस तरह की कोई स्थिति नहीं बने हम इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। मैं सागर की प्रबुद्ध जनता से क्षमा चाहता हूं, इस विवाद के चलते उन्हें असुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण विवाद की स्थिति बनी, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

700 वर्ग फीट में बनेगा मंदिर : पूर्व महापौर अभय दरे

        (देखे : पूर्व महापौर अभय दरे)

पूर्व महापौर अभय दरे ने बैठक में हुए निर्णय को बताया कि  700 वर्ग फुट जगह मंदिर निर्माण के लिए दी गई है। बाकी जगह पर जैन मंदिर अपना स्थान बनाएगा। दोनों पक्षों के बीच में सहमति हो गई। सभी मिलकर सागर शहर में अमन शांति बनाएंगे। किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है।

ये रहे बैठक में शामिल

आज हुई बैठक में सुशील भार्गव, अनिल हैं नैनधरा, कपिल स्वामी, कमल जैन चेनपुरा, राजकुमार जैन मिनी, शिवशंकर मिश्रा, मुकेश जैन, तरुण सराफ, अरविंद सोनी अम्बा स्टोर्स, माखन लाल सोनी, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 




___________

बैठक के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में बड़ा बाजार स्थित जड़िया  गली के मंदिर पर पूजा-आरती हुई।

_______________

बाजार रहा बंद : चलती रही अफवाहें : घायल से मिलने पहुंचे एएसपी 

कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सोमवार को भी प्रतिबंधात्मक धारा लागू रही । पूरा बाजार आज बंद रहे। सुबह कुछ रोजमर्रा की दुकानें खुली लेकिन प्रशासन एहतियात के तौर पर बंद करा दी।आज सुबह से असामाजिक तत्वों ने घटना में घायल बाबू जड़िया के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला दी। इसके बाद एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी। लेकिन पुलिस और प्रशासन के साथ घायल के परिवार वालों ने अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि घटना के सभी घायल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएसपी लोकेश सिन्हा ने अस्पताल जाकर बाबू जड़िया और अन्य घायलों के हालचाल जाने और अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। 

(ASP लोकेश सिन्हा मिले घायल से )


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive