FITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला
तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025
FIITJEE Coaching Centre Closed: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान फिटजी के दिल्ली-एनसीआर, झारखंड समेत भोपाल में FIITJEE के कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए हैं। जिस समय IIT और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पूरा वक्त अभ्यर्थी परीक्षा पर फोकस करते हैं, उस कीमती समय में FIITJEE में एडमिशन ले चुके कई शहरों के छात्र और उनके अभिभावक प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं.देशभर में इनके खिलाफ प्रदर्शन और कार्यवाई की मांग पेरेंट्स कर रहे है। आज मंगलवार को भोपाल में कोचिंग सेंटर बंद होने पर पेरेंट्स ने आंदोलन कर रहे हैं.
भोपाल के सेंटर में 700 अभिभावकों के 12 करोड़ फंसे
स्कूली राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित फिटजी कोचिंग क्लासेस में ताले लगे हुए हैं। फिटजी कोचिंग बंद होने से लगभग 700 अभिभावकों के 12 करोड़ रुपए फंस गए हैं। आज अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर फीस वापसी के लिए सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों ने आरोप लगाया कि वह पुलिस और प्रशासन से पूरे मामले को अवगत करा चुके हैं। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिस समय आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पूरा वक्त अभ्यर्थी परीक्षा पर फोकस करते हैं, उस कीमती समय में फिटजी में एडमिशन ले चुके छात्र और अभिभावक प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं। फिटजी के बीच सत्र में अचानक बंद होने से सैकड़ों छात्र और उनके माता-पिता परेशान हैं। एमपी नगर फिटजी सेंटर के सामने आज अभिभावकों ने संचालक डीके गोयल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें भगोड़ा बताया। प्रदर्शन करने पहुंचे छात्र क्या अभिभावक दीपक राय ने बताया कि उन्होंने 2 लाख 56 हज़ार रुपए देकर यहां एडमिशन करवाया था। उन पैसों से सिर्फ 3 महीने पढ़ाई करवाई गई उसके बाद यह सेंटर बंद करके भाग गए, उन्होंने बताया कि केंद्र बंद करने से पहले भी उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से नए एडमिशन लिए और कई पेरेंट्स को चूना लगाया है। उन्होंने पूरे मामले में सरकार के गृह मंत्रालय से मांग की है कि इस मामले में वह अपना हस्तक्षेप करें और अभिभावक के पैसे वापस करवाएं।कई अभिभावकों ने कर्ज लेकर बच्चों की फीस भरी है।
यह भी पढ़े : Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल
प्रति स्टूडेंट्स 2 लाख रुपए
गौरतलब है कि शिकायत के मुताबिक, हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख या उससे ज्यादा रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ तक पहुंचती है। इस मामले ने न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि अभिभावकों को भी आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है। एक पेरेंट्स ने बताया कि शिकायत के बाद कलेक्ट्रेट ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है। प्रशासन की ओर से अभिभावकों को उनके फंसे पैसे वापस दिलाने का आश्वासन मिला है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
8 दिसंबर से बंद है फिटजी इंस्टीट्यूट
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि फिटजी कोचिंग के संचालक की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। इनमें से एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कमिश्नर ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और उसके ठिकानों की सघनता से तलाशी ली जा रही।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें