भापेल में चर्च निर्माण पर रोक लगाने विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र : ग्राम पंचायत ने भी जताई आपत्ति
तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी ,2025
सागर : नरयावली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भापेल के नागरिकों ने सोमवार को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया से मुलाकात कर ग्राम भापेल में स्थित प्राचीन बाबा फूलनाथजी मंदिर के समीप ही विशेष वर्ग द्वारा बिना अनुमति चर्च के निर्माण के संबंध में अवगत कराते हुए रोक लगाने की मांग की। उक्त निर्माण कार्य के लिए कार्य एजेंसी द्वारा अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि भापेल में बाबा फूलनाथजी का प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां बाबा फूलनाथ के नाम से फुलेर मेला का आयोजन होता है। उक्त मंदिर में आसपास के अनेकों ग्राम सहित जिले से एवं बाहर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। चर्च के निर्माण से भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्रीय नागरिकों ने चर्च पर रोक लगाने की मांग की।
विधायक लारिया ने विषय की संवेदनशीलता एवं क्षेत्रीय नागरिकों की मनोभावनाओं को देखते हुये ग्राम पंचायत भापेल में बाबा फूलनाथ मंदिर के समीप हो रहे बिना अनुमति चर्च निर्माण पर रोक लगाने सागर कलेक्टर को पत्र लिखा है।
ग्राम पंचायत ने अवैध उत्खनन पर जताई आपत्ति
दूसरी तरफ ग्राम पंचायत भापेल ने इसके निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति उठाई है। ग्राम पंचायत द्वारा श्रीमति फिलोमिना, पजहुरू परमबिल पुत्री जोसफ अध्यक्ष स्नेहधारा वेल्फेयर सोसायटी को नोटिस दिया है। जिसके अनुसार संस्था द्वारा ग्राम भापेल के अति प्राचीन फूलनाथ मंदिर के पास खसरा नंबर 405/12/1/1/1/1/1 रकवा 1.1540 हे. भूमि पर बिना पंचायत एन.ओ.सी. के निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि बिना अनुमति के अवैध है। ग्राम पंचायत से लिखित अनुमति के बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है। तत्त्काल उक्त कार्य को बंद किया जाये । एन.ओ.सी. प्राप्त किये बिना निर्माण कार्य करने पर अतिक्रमण की कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लेख किया जावेगा ।अतः उक्त निर्माण कार्य तत्काल बंद करने का कष्ट करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें