डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को "ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड" से सम्मानित किया गया
तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी,2025
नई दिल्ली : शिक्षा और शांति निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने वाले डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को 20वें वर्ल्ड पीस कांग्रेस के अवसर पर ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 29-31 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ।
यह सम्मान इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस (IAEWP) द्वारा जीपीएफ-इंडिया, भारतीय पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संस्थान, भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ और अन्य प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार शांति शिक्षा, सतत विकास, और वैश्विक समरसता के क्षेत्र में डॉ. पाठक के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है।
कार्यक्रम में डॉ. पाठक के कार्यों को सराहते हुए बताया गया कि उन्होंने शिक्षा और शांति के माध्यम से गरीबी, बेरोजगारी, असहिष्णुता और समाज में स्थिरता लाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। उनका कार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरणादायक है।
इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. प्रियरणजन त्रिवेदी (IAEWP के अध्यक्ष), डॉ. श्याम एन. पांडे (टीजीओयू के कुलपति), डॉ. मार्कंडेय राय (जीपीएफ-इंडिया के अध्यक्ष), और डॉ. प्रीतम बी. शर्मा (वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष) शामिल थे।
आयोजकों ने इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा पर जोर देते हुए इसे अधिक समरस और जुड़ा हुआ वैश्विक समाज बनाने का माध्यम बताया। उन्होंने डॉ. पाठक के कार्यों की सराहना की, जो स्वच्छ, हरित और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
यह सम्मान डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक की शिक्षा को शांति और स्थिरता के माध्यम के रूप में उपयोग करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो दुनिया भर में व्यक्तियों और समुदायों को प्रेरित करता है।
_______________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें