Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर : उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का हुआ भूमिपूजन

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर : उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का  हुआ भूमिपूजन


तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी ,2025

सागर :  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनेरागौड में गुरुवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शामिल हुए । जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास करने वाली पार्टी है जिसने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण हुआ है जिसमें उन्होंने जनकल्याण के अनेकों कार्य करते हुए प्रदेश की जनता का दिल जीत लिया है इसी तरह के विकास कार्य लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में आगे भी किए जाऐंगें। आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा विकास कार्यों की सौगात दी गई है जिसके तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में नलजल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में स्कूल तथा स्वास्थ्य केदो की व्यवस्था आपके लिए की गई है ।

इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इस शिविर में, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आप के लिए एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं, जहां वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हैं और उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं।इस शिविर में आप लोगो के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पेंशन, और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित जानकारी और सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा, शिविर में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों की शिकायतों का भी समाधान करते हैं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़े : स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता अनिवार्यता हो : मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग केवल शैक्षणिक अध्ययन के लिए करें ▪️कलेक्टर ने शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली

क्षेत्रवासियों को दी लाखों की सौगात 

 कार्यक्रम में कनेरागौंड़ में 65 लाख की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया गया तथा पूर्व में 2 करोड़ की लागत से मनक्याई से कनेरागौंड़ मार्ग का लोकार्पण कराया एवं धाउ में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत कराये। 25 लाख की लागत से मंगल भवन की घोषणा की उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या को मौके पर ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये। मौके पर शिविर में 90 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण उपस्थित कर्मचारीध्अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत की उपस्थिति में किया गया। शिविर में मुख्यकार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, धीरज सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य उषा प्रमोद पटैल, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, सरपंच गोलू, भगवत शरण ,जुगल किशोर गौतम ,पूर्व सरपंच दामोदर पटैल, राकेश जैन, नेमी पटैल, खूबचंद पटैल  सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive