रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट का कुलगुरु प्रो मिश्रा ने किया अनावरण
तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025
सागर : रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर की अधिकृत वेबसाईट का अनावरण विवि के कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वेबसाईट विवि की सूचनाओं और ज्ञान के संचार का माध्यम बनकर काम करेगी।__________
यह रही वेवसाईट :
________
अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर आपते हुए कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि विवि की यह वेबसाईट विद्यार्थियों को प्रवेश, परीक् एवं पाठ्यक्रम आदि की सुविधाओं की दृष्टि से एक सुविधाजनक स्थल साबित होगा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने इस अधिकृत वेबसाइट के निर्माण के लिए एमपी ऑनलाइन के अधिकारियों की सराहना की तथा सभी आवश्यक जानकारियाँ अपडेट करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े : FITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला
ये रहे शामिल
इस अवसर पर सहायक कुलसचिव पंचम सनौडिया, प्रो. रजनी दुबे, डॉ. मिथलेश शरण चौबे, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. एम. के. मिश्रा, डॉ भावना पटेल, डॉ मुकेश अहिरवार, डॉ स्वर्णलता तिवारी, डॉ. सिद्धि त्रिपाठी, डॉ. दिनेश अहिरवार, आर्यन राजपूत, आकाश कोरी एवं एमपी ऑनलाइन से प्रशांत ठाकुर, अभय कर्ण, सुरेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें