Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट का कुलगुरु प्रो मिश्रा ने किया अनावरण

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट का कुलगुरु प्रो मिश्रा ने किया अनावरण


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

सागर : रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर की अधिकृत वेबसाईट का अनावरण विवि के कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वेबसाईट विवि की सूचनाओं और ज्ञान के संचार का माध्यम बनकर काम करेगी।__________

यह रही वेवसाईट :

http://www.ralvv.mp.gov.in/

________

अनावरण कार्यक्रम को  संबोधित कर आपते हुए कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि विवि की यह वेबसाईट विद्यार्थियों को प्रवेश, परीक् एवं पाठ्यक्रम आदि की सुविधाओं की दृष्टि से एक सुविधाजनक स्थल साबित होगा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने इस अधिकृत वेबसाइट के निर्माण के लिए एमपी ऑनलाइन के अधिकारियों की सराहना की तथा सभी आवश्यक जानकारियाँ अपडेट करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ेFITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला

ये रहे शामिल

इस अवसर पर सहायक कुलसचिव पंचम सनौडिया, प्रो. रजनी दुबे, डॉ. मिथलेश शरण चौबे, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. एम. के. मिश्रा, डॉ भावना पटेल, डॉ मुकेश अहिरवार, डॉ स्वर्णलता तिवारी, डॉ. सिद्धि त्रिपाठी, डॉ. दिनेश अहिरवार, आर्यन राजपूत, आकाश कोरी एवं एमपी ऑनलाइन से प्रशांत ठाकुर, अभय कर्ण, सुरेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : लाडू महोत्सव में हादसा : जैन समुदाय के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल : भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर लकड़ी से बनी सीढ़ियां ढही

यह भी पढ़े : Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल

यह भी पढ़े MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें