भाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया
▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी
तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025
सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्होरी हुड्डा के भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी विकास शहवाल से मुलाकात कर खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पुत्र यशोवर्धन चौबे उर्फ कपि चौबे द्वारा फोन पर धमकाने की शिकायत की है। बीजेपी शक्ति केंद्र टोली के सहसंयोजक संतोष तिवारी ने शिकायत के साथ फोन पर धमकी की काल रिकार्डिंग भी सौंपी है जिसमें बताया गया है कि कपि चौबे द्वारा उसे खोजा जा रहा है, परिजनों का पता ठिकाना पूछा जा रहा है, जेल भिजवाने और “व्यवस्था“ करने का कहा जा रहा है। इस दौरान एसपी विकास शाहवाल से चर्चा करने वालो में बीजेपी नेता अशोक सिंह, क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष लखन सिंह ,संतोष तिवारी सहित भारी संख्या में खुरई क्षेत्र के कार्यकर्ता और नागरिक गण मौजूद रहे ।
यह है पूरा मामला
भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने अपनी शिकायत में खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक और नवागत भाजपा नेता अरुणोदय चौबे तथा उनके पुत्र यशोवर्धन कपि चौबे के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का हवाला दिया है। एसपी सागर को की गई शिकायत में शिकायतकर्ता संतोष तिवारी द्वारा कहा गया है कि बम्होरी हुड्डा तह. बांदरी जिला सागर विधानसभा क्षेत्र खुरई का निवासी है तथा खेती का कार्य करता है। कल दिनांक 07 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को शाम 4:50 पर अनावेदक यशोवर्धन उर्फ कपि चौबे के फोन नम्बर 9425452854 से मेरे मोबाइल नम्बर 8959850072 पर कॉल आया था, संतोष ने ज्ञापन में बताया है कि यशोवर्धन चौबे ने फोन पर मेरे एवं मेरे परिवार व बच्चों के बारे में जानकारी ली और कहने लगा कि तुम गोविंद राजपूत के संबंध में बहुत वीडियो डाल रहे हो उनसे तुम्हें क्या दिक्कत है। तब मैंने कहा कि मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है, और उनसे संबंध में वीडियो मैसेज सहज रूप से बिना किसी द्वेष भावना के डालता हूं। तब चौबे ने कहा कि तुम कभी जेल गये हो, और धमकाते हुये कहा कि अब तुम्हारी “व्यवस्था“ किये देता हूं।
यह भी पढ़े : पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
काल रिकार्डिंग के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा कपि चौबे पर आरोप लगाया गया है कि वह उसके परिवार को धोखे से कथा के बहाने खुरई में अपने स्थान पर बुलाकर हत्या करना चाहता है। वह उसके बच्चों व परिजनों का अपहरण करने के उद्देश्य से पता, ठिकाना जानना चाह रहा है और उस पर फर्जी मामले, झूठे प्रकरण में फसाने के उद्देष्य से मेरे विरूद्व झूठी साजिष रच रहा है। तथा मेरे पूरे परिवार एवं बच्चों की जानकारी लेकर उन पर कोई घटना कारित करना चाहता है। भाजपा कार्यकर्ता तिवारी ने चौबे से खुद को जान का खतरा बताते हुए कहा कि पूर्व में भी मुझे वह जान से मारने की धमकी दे चुका है तथा काल रिकार्डिंग की बातचीत से यह भी स्पष्ट है कि फोन करते समय चौबे फोरलेन पर अपने साथियों के साथ आवेदक व उसके परिवारजनों को ढूंढकर उनके साथ आपराधिक वारदात करने निकला था।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी यशोवर्धन और उसके पिता अरूणोदय चौबे पूर्व में कांग्रेस पार्टी के दबंग नेता रहे हैं और इन दोनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने, उनके परिवारों को प्रताड़ित करने के अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं। पूर्व में इन पर भाजपा के हमारे वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्व. सुधाकर राव बापट पर हमला करने का मामला भी रहा है। इन लोगों ने 2023 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ही अपने गृह ग्राम सिलगांव के पोलिंग बूथ में घुसकर फर्जी मतदान कराने के उद्देश्य से भाजपा के पोलिंग एजेंट का अपहरण कर हमला करके, पीटने और मरा समझकर फेंक देने की घटना कारित की थी। जिसकी एफआईआर खुरई ग्रामीण थाने 294, 323, 342, 506, 34 दिनांक 21/11/2023 को दर्ज की गई थी। शिकायत में चौबे पिता पुत्र पर अरूणोदय चौबे पर भी लोकसभा चुनाव 2018-19 के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ मारपीट, बलवा, हत्या एवं हत्या के प्रयास करने के मामले दर्ज होने की भी जानकारी दी गई है और कहा गया है कि राजनैतिक वर्चस्व एवं पूर्व विधायक बाहूबली आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्ति हैं उनपर अनेकों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और उनका आपराधिक रिकार्ड है, क्षेत्र में भय और आतंक है। कुछ समय से इन्होंने भारतीय जनता पार्टी में आकर भाजपा कार्यकर्ताओं को और तेजी से धमकाना शुरू कर दिया है। जिसका संज्ञान लिया जाना आवश्यक है, अन्यथा यह लोग गंभीर घटनाएं कारित कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा
शिकायतकर्ता ने यशोवर्धन चौबे के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और जान माल की रक्षा करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए यह तत्व भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को और भाजपा संगठन को नष्ट करने में लगे हैं, यह बात इस घटना से साबित हो रही है।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें