Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में 

▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज



तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

भोपाल : जीआरपी पुलिस ने रेलवे के एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से पुलिस को 3 लाख रुपए नगदी के साथ दो मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं। उसकी पहचान सागर जिले के बरायठा निवासी दयाराम यादव के रूप में हुई है। आरोपी चोर लंबे समय से ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी कर यूपीआई को हैक करने के बाद पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करने की वारदातों को अंजाम देता था। बीते दिनों कामायानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे मुंबई के यात्री का मोबाइल फोन चोरी किया था। इसके बाद उसने मोबाइल का लॉक तोड़ने के बाद यूपीआई हैक कर 6 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत जीआरपी बीना से की थी। उसके बाद जीआरपी ने अपने खुफिया तंत्र को अलर्ट किया और सीसीटीवी फुटेज की चैन बनाई तो आरोपी की पहचान उजागर हो गई। 

यह भी पढ़े : Sagar : सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास

____________

   एसपी रेल ,भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा 

________________

एसपी रेल राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी चोर विदिशा जिले के बीना स्थित एक पेट्रोल पंप पर पैसे कैसे करवाने पहुंचा था तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और रुपए की पहचान सागर निवासी दयाराम यादव के रूप में हुई है जो एक शातिर चोर है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन,तीन सिम कार्ड और 3 लाख से ज्यादा कैश जब किया गया है। आरोपी के ऊपर पूर्व में 12 गंभीर अपराध दर्ज है जिसमें से तीन अपराध 420 के हैं।

यह भी पढ़े : DAMOH : हैंडपंप में मिलाया जहर, पानी पीने से एक युवक बेहोश ; PHE विभाग जुटा जांच में

UPI के जरिए नोट उड़ाए आरोपी ने

जीआरपी भोपाल के क्षेत्रांतर्गत लगातार ट्रेनों में हो रहे मोबाईल चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतु एवं कुछ प्रकरणों में फरियादी के चोरी गये मोबाईल से उनके बैंक खातो से यूपीआई के माध्यम से राशि निकालने की शिकायतें प्राप्त होने पर उनकी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल राहुल कुमार लोढा (आईपीएस) एवं उप पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल श्रीमती बिटटू शर्मा द्वारा टीम बनाई गई। जीआरपी इकाई भोपाल सायबर सेल एवं थाना प्रभारी जीआरपी बीना निरीक्षक व्ही०बी०एस० परिहार के नेतृत्व में टीम का गठन कर इसी तारतम्य मे थाना जीआरपी बीना के अप.क्र 38/25 धारा 305 (सी) बीएनएस में चोरी गये मोबाईल से सिम निकालकर ऑनलाईन फ्राड / जालसाजी कर पैसे निकाले गये अपराध में चोरी गये मोबाईल व सिम की तकनीकी माध्यम से विश्लेषण कर चोरी के संदेही दयाराम यादव पिता महेश यादव उम्र 28 साल नि; ग्राम करई थाना बरेठा जिला सागर को पकड़ने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़े : MP : CRPF जवान ने पत्नी को गोलों मारकर खुद को मारी गोली : दोनो की मौत ▪️पुलिस को फोन करके बताया पत्नी को गोली मारी

_______

आरोपी दयाराम यादव के खिलाफ ये मामले दर्ज है


____________

कामायनी एक्सप्रेस से चुराया मोबाइल, उड़ाए 6 लाख रुपए

13 जनवरी 2025 को फरियादी गजानन पाटिल निवासी मुम्बई एवं उनके मित्र सागर पिल्ले ट्रेन कामायनी एक्स. के कोच ए-1 सीट नं 15,16 पर यात्रा कर रहे थे रात्रि में मोबाईल फोन चार्जिंग में लगाकर खाना खाकर सो गये। सुबह 6 बजे जब ट्रेन रेलवे स्टेशन बीना पर पहुंची तब देखा कोई अज्ञात बदमाश मोबाईल फोन एमआई एवं सहयात्री सागर पिल्ले का वीवो का फोन चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट जीआरपी कटनी में की गई। घटनास्थल जीआरपी बीना का पाये जाने से डायरी प्राप्त होने पर असल अपराध क्रमांक 38/25 धारा 305 (सी) बीएनएस कायमी की गई है। आरोपी के खिलाफ सागर,छतरपुर,टीकमगढ़ और देवास आदि जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

यह भी पढ़े : Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

मोबाइल फोन का किया एनालिसिस

तकनीकी सेल द्वारा फरियादी के चोरी गये मोबाईल नंबरो का तकनीकी विश्लेषण किया गया जिसमें घटना के बाद फोनपे , पेटीएम, येस बैंक, केनरा बैंक आदि के मेसेज दिखाई दिये फरियादी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि उसके खाते से लगभग सवा 6 लाख रूपये दिनांक 13 जनवरी से 20 जनवरी तक निकाले गये है।

यह भी पढ़ेपटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW सागर ने रंगे हाथों पकड़ा : ट्रैप टीम को देखते भागने लगा पटवारी

पेट्रोल पंप पर दिखा आरोपी

टीम द्वारा जिन स्थानों से समय-समय पर ऑनलाईन लेनदेन हुये थे उसके सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये जिसमें आरोपी पेट्रोल पम्प कर्मचारी से बातचीत करते दिखाई दिया। कर्मचारी से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी ली गई जिसने अनभिज्ञता बताई। पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन के आधार पर तलाश करती रही। इसी दरमयान उक्त आरोपी पुनः उसी पेट्रोल पम्प पर आया जिसपर पूर्व में आनलाईन राशि देकर नगद राशि लेकर गया था। 

यह भी पढ़े :MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला

तीन लाख रुपए किए बरामद

पुलिस ने  आरोपी की हुलिया, फोटो से लगातार ट्रेक किया।  रेलवे स्टेशन बीना में मुखबिर द्वारा उक्त आरोपी के बारे में सूचना देने पर दयाराम यादव पिता महेश यादव उम्र 28 साल नि; ग्राम करई थाना बरायठा जिला सागर को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये 02 मोबाईल फोन, 3 सिम एवं नगद राशि 3,06,400/- रूपये जप्त की गई। आरोपी का पुलिस रािमण्ड लिया जाकर विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ेFITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला

यह था तरीका वारदात का

आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह यात्रियों के मोबाईल फोन चोरी कर उनकी सिमो को उसी फोन एवं अन्य फोन में डालकर, फोनपे, पेटीएम आदि यूपीआई एप डाउनलोड करते थे। रकम लेनदेन के लिये यूपीआई के पिन रिसेट कर राशि का लेनदेन करता था।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

शातिर चोर को पकड़ने में जीआरपी बीना से निरी० व्ही०बी० सिंह परिहार, सउनि मूलचंद्र, सउनि शिवकुमार सलोनिया, प्र.आर राकेश नरवरिया, आर. अविनाश, आर.  सत्यपाल सिकरवार प्रआर  सुरेश कुमार, आर. दीपक, सायबर सेल भोपाल सउनि ब्रजेश शर्मा, प्र.आर अमित सक्सेना, आर. शेलेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com