Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️पूर्व गृहमंत्री ने कटारे के आरोपों को सिरे से खारिज किया

मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह


▪️पूर्व गृहमंत्री ने कटारे के आरोपों को सिरे से खारिज किया


तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी ,2024
सागर
। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खरिज करते हुए कहा कि हेमंत कटारे जी मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं उसके कई उदाहरण है। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे जी उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित करदें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, मैं हेमंत कटारे जी पर मानहानि का केस करूंगा।
____________
सुने ,: क्या कहा भूपेंद्र सिंह ने

____________

पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं हेमंत कटारे जी से पूंछना चाहता हूं कि ऐसी कौनसी नोटशीट है जिसमें मैनें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। यह तो बहुत दूर की बात है, मैने विचार करने के लिए भी लिखा हो तो वह नोटशीट बताएं। उन्होंने कहा कि क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे जी सौरभ शर्मा व किसको को बचाना चाहते हैं जब जांच एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तब पत्रकार वार्ता का क्या औचित्य है। जांच में सब सामने आएगा।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हेमंत कटारे जी मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं, यह कई मामलों में सिद्ध हो चुका है। विधानसभा में पहले जो आरोप लगाते हैं बाद में उसी के समर्थन में पत्र लिखते हैं। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हेमंत कटारे जी ने सुधीर शर्मा पर आरोप लगाया बाद में खंडन किया। उन्होंने विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ जो भी विषय उठाए उनमें बाद में उन्होंने क्या-क्या किया, कैसे मैनेज हुए यह हेमंत कटारे बताएं।

श्री सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी स्वयं एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार करने के आरोपी रहे हैं जिसमें एफएसएल जांच में बलात्कार को किस तरह पॉजिटिव से नेगेटिव कराया गया, यह कहानी भी मैं बताउंगा। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे जी का आईएसबीटी पर पेट्रोलपंप है, भोपाल में अनेक संपत्तियां हैं यह कहां से आईं यह बताएं।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं। आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास जो झुग्गी-झोपड़ियां हैं उनमें इनके भाई योगेश कटारे के संरक्षण में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर बेचने का काम होता हैं। जिसकी जांच के लिए मैं पुलिस को लिख रहा हूं। ये भिंड से चुनाव कैसे जीते यह भी सबको मालूम हैं। इनके भाई भोपाल से अपराधियों को भिंड ले जाकर बूथ कैपचरिंग करके चुनाव जीते हैं।

उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे जी ये भी बताएं परिवहन घोटाले के आरोपियों ने इस पत्रकार वार्ता के लिए कैसे मैनेज किया है। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों को हेमंत कटारे की भी कॉल डिटेल निकालकर देखना चाहिए, परिवहन घोटालों के आरोपियों से तार जुड़े तो नहीं हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी को मेरे कार्यकाल की सराहना करना चाहिए, जिसमें मैंने चेकपोस्टों को बंद कर दिया था।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive