स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक : मंत्री गोविंद राजपूत
▪️सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पर तीन हजार से अधिक स्कूली छात्र छात्राएं हुए शामिल
तीनबत्ती न्यूज : 12 जनवरी ,2025
सागर : योग एक नशा है इस नशा को अवश्य करें , स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किया। सागर में स्थानीय पीटीसी ग्राउंड मैदान पर हजारों की संख्या में शामिल स्कूली छात्राओं एवं जनप्रतिनिधि अधिकारि शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, वरिष्ठ योगाचार्य विष्णु आर्य, भगत सिंह, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे।
योग दिवस के अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि योग एक नशा है और इस नशे को हम सबको करना चाहिए क्योंकि इस नशा के माध्यम से हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे और कभी दवा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार योग करता है और इसी के कारण हम और हमारा परिवार पूरा स्वस्थ है आप सभी योग करें और स्वस्थ रहें उन्होंने कहा कि अपने जीवन के 25 से 30 मिनट प्रतिदिन योग के लिए एवं व्यायाम के लिए आवश्यक निकाले मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं योगाचार्य श्री रामदेव जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने योग को घर-घर पहुंच कर स्वस्थ करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है उन्होंने कहा कि योग आज पूरे भारत में गांव-गांव में हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें योग, जिम, व्यायाम के माध्यम से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। इसी अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज हम सभी संकल्प लें कि सागर में योग की पहचान बने और सागर योग नगरी कहलाने लगे। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति का शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है विधायक ने कहा कि आज हमारे बीच पतंजलि योगपीठ के मध्य प्रदेश के राज्य प्रभारी भगत सिंह भी मौजूद हैं। विधायक श्री जैन ने कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में इतनी बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद हुए हैं इसके लिए मैं शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं।
कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित संपूर्ण कार्यक्रम को सुना गया। इस अवसर पर श्री रुपेश यादव, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, श्री संतोष सोनी, श्री धर्मेंद्र शर्मा, श्री एस एस बघेल, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि खेल से जुड़े संगठन के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व में अतिथियों द्वारा योगाचार्य श्री भगत सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी ने किया जबकि आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने माना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें