डा गौर विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक यादव ने ‘खेलो इंडिया’ के लिए किया क्वालीफाई

डा गौर विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक यादव ने ‘खेलो इंडिया’ के लिए किया क्वालीफाई


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

सागर. गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता  में डॉक्टर हरीसिंह गौर विवि के पहलवान अभिषेक यादव ने 57 किलो वेट कैटेगिरी में 5 विश्वविद्यालयों के पहलवानों को लगातार परास्त कर रेपीचैस राउंड में पहुंचकर जीत अर्जित की. फाइनल मुकाबला में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए ‘खेलो इंडिया’ के लिए क्वालीफाई किया. शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक बी. साठे ने खिलाड़ी एवं कोच को बधाई दी. विभाग के डॉ सुमन पटेल, अनवर ख़ान, विनय शुक्ला, डॉ मनोज जैन, दीपक दुबे, महेंद्र कुमार ने भी पहलवान अभिषेक को बधाई दी.

यह भी पढ़ेभाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

यह भी पढ़ेसाध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

यह भी पढ़ेपटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

यह भी पढ़ेSagar : BJP पार्षद के पति के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन : पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें