BEO कार्यालय का अकाउंटेंट को लोकायुक्त पुलिस ने 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए नगद और 5 लाख 40 हजार चेक से और 30 हजार लिए आनलाईन
तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी ,2025
रीवा। मध्यप्रदेश के मऊगंज में लोकायुक्त पुलिस ने बीईओ कार्यालय मऊगंज के प्रभारी अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक के एरियर्स और अर्जित अवकाश भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
यह भी पढ़े : सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
एरियर्स भुगतान करने के एवज में ली 50 प्रतिशत रिश्वत
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में पदस्थ राजाराम गुप्ता उनके 12.7 लाख रुपये के एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के बदले कुल राशि का 50 प्रतिशत यानी 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।आरोपी ने जमानत के तौर पर 25,000 रुपये बैंक खाते में जमा करवाए और शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये नकद और 5.4 लाख रुपये का चेक भी ले लिया। राजाराम गुप्ता सीएम राइज स्कूल में भी बतौर बाबू पदस्थ है।
लोकायुक्त की कार्रवाई
लोकायुक्त रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की जांच कराई, जो सही पाई गई। इसके बाद बुधवार को डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।लोकायुक्त टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें