Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 5 जनवरी को बीना में : कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 5 जनवरी को बीना में : कार्यकर्ता सम्मेलन को  करेंगे संबोधित 


तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी ,2025

सागर  : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी रविवार 5 जनवरी को बीना आएंगे। वे यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के साथ विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार 5 जनवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बीना पहुंचेंगे। वे यहां आकर स्थानीय सिंधी धर्मशाला में बीना, खिमलासा व मंडी बामोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि वे इस दौरान वे क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा उपचुनाव तथा संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इसी दिन सड़क मार्ग से भोपाल वापस लौट जाएंगे।

यह भी पढ़े : स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता अनिवार्यता हो : मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग केवल शैक्षणिक अध्ययन के लिए करें ▪️कलेक्टर ने शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उक्त प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंदर सिंह यादव समेत सभी ब्लॉक अध्यक्षों तथा क्षेत्रीय नेताओं व पदाधिकारीयों से कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक चर्चा कर ली है। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भव्य स्वागत की अपील भी की है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive