कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा 30 जनवरी से 05 फरवरी तक
▪️ मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र जैन ने किया भक्तजनों को आमंत्रित
सागर : आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक दोपहर 2.30 से 6 बजे तक कथा व्यास पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर परिसर, सागर में किया जायेगा। यह पहला अवसर होगा कि अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य संत पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी कथा के निमित्त सागर पधारेंगे। आयोजन संबंधी सभी तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संतजनों का हमें सानिध्य प्राप्त होगा। यह बात आयोजन के मुख्य यजमान विधायक शैलेन्द्र जैन ने मीडिया से चर्चा में कही। संचालन समिति के संयोजक डॉ. वीरेन्द्र पाठक, डॉ. सुखदेव मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया , नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, षिवषंकर मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, दीनाभाई मेहता, श्रीकांत जैन, रीतेष तिवारी उपस्थित रहे।
40 हजार वर्गफुट में बना कथा पंडाल
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के लिए सागर नगर के प्रत्येक घर में आमंत्रण पहुंचाने का प्रयास हमने व्यक्तिगत एवं समिति सदस्यों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया है। इस आयोजन में सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है। आगंतुकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कथा स्थल पर आवश्यकता अनुसार समूची व्यवस्थायें की गई है। लगभग 40000 वर्ग फीट में जल रोधक पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें आकर्षक मंच और भव्य व्यास पीठ के साथ कथा में वृंदावन सहित अन्य स्थानों से संत भी पधार रहे हैं, जिनके लिए विशेष गादी का निर्माण किया जा रहा है। संगीतमय कथा में संगीतकारों के लिए भी पृथक से व्यवस्था रहेगी। कथा स्थल पर पूज्य गुरुदेव के सुगमता पूर्वक दर्शन हेतु बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है।
यह भी पढ़े : FITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला
ये संत आयेंगे कार्यक्रम में
मुख्य यजमान विधायक जैन ने कहा कि, सप्त दिवसीय कथा आयोजन में पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के साथ पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी (तिलकायत अधिकारी, ठा.श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय, वृंदावन धाम), युवराज श्रीहित षोभित गोस्वामी जी (ठाकुर श्री राधावल्लभ जी, वृंदावनधाम), पूज्य पुण्डरीक गोस्वामी जी (ठाकुर श्रीराधारमण जी, वृंदावन धाम), पूज्य स्वामी श्री 1008 श्री किषोरदास देव जू महाराज (ठा. श्री गौरीलाल जू की कुंज श्रीधाम वृंदावन) के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय संतजनों का सानिध्य प्राप्त होगा। संतजनों के आगमन की जानकारी व पूर्ण कार्यक्रम आपको प्रथक से जारी किया जायेगा। आयोजन में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 रह चुकी तान्या मित्तल एवं मंत्रीगण, सांसद, विधायक राष्ट्रीय/प्रदेश पदाधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से ख्याति प्राप्त विशिष्ट गणमान्यजन शामिल होंगे।
सभी सुविधाएं रहेंगी कथा स्थल पर
कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, प्रसाधन, प्राथमिक चिकित्सा, इत्यादि की व्यवस्था की गई है साथ ही पूछताछ खोया-पाया जैसी मूलभूत व्यवस्थायें भी प्रथक से की गई है। कथा स्थल पर पहुँचने के लिए पैदल मार्ग धर्मश्री चौराहे से विधायक कार्यालय से भाजपा कार्यालय होते हुये पहुँचा जा सकता है। दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन के लिए धर्मश्री चौराहा से आई.एच.एस.डी.पी. प्रधानमंत्री आवास होते हुये कथा स्थल पहुँचा जा सकता है, जिसमें वाहन पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के समीप रहेगी। चार पहिया वाहनों से अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी से कथा स्थल पर पहुँचा जा सकता है, जिसके लिये वाहन पार्किंग व्यवस्था अतिशय तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी के विशाल प्रांगण में की गई है। कथा पंडाल पर निश्चित आरक्षित स्थान के आलावा किसी प्रकार की पास इत्यादि की व्यवस्था नहीं रहेगी। इसलिए धर्म प्रेमी बंधु, बहिनें प्रतिदिन समय दोपहर 2.30 बजे तक कथा स्थल पर पहुँचे। आयोजन के व्यवस्थित प्रबंधन व सफल संचालन हेतु संचालन समिति का गठन किया गया है जिसका संचालन अनुभवी एवं वरिष्ठजन करेंगे। आयोजन हेतु लगभग 25 से अधिक समितियां बनाई गई है, जिनमें लगभग 200 लोग सेवादार के रूप मे आगंतुक संतजन/भक्तों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयोजन संबंधी नित्य प्रतिदिन कार्यक्रम, सूचनाएं व आवश्यक जानकारियां सहित सभी समाचार के लिए मीडिया समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्यगण आप सभी सेे निरंतर संपर्क मंे रहेंगे। आयोजन हेतु आप सभी का अमूल्य सहयोग व सुझाव आपेक्षित है।
यह भी पढ़े : Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल
आयोजन समिति के मुख्य संचालक डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि, कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से श्री वृंदावन धाम की तर्ज पर गोवर्धन पर्वत, श्याम कुंड और राधा कुंड की आकर्षक प्राकृतिक झांकी सजाई जा रही है। परिक्रमा मार्ग भी तैयार किया जा रहा है, जहां कथा में आने वाले भक्त परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे। पत्रकार वार्ता का संचालन डॉ. सुखदेव मिश्रा एवं आभार आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख श्रीकांत जैन ने किया।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें