तीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, मोनाली के गीतों पर झूमे लोग
▪️युवा पीढ़ी धर्म संस्कृति से जुड़ेः पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह
तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025
खुरई। मकर संक्रांति पर किला डोहेला में आयोजित तीन दिवसीय खुरई महोत्सव-2025 के प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की प्रस्तुतियों ने खुरई वासियों की शाम रंगीन कर दी। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह द्वारा डोहेला मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए खुरई महोत्सव में उन्होंने कहा कि खुरई की विकास यात्रा रुकेगी नहीं बल्कि इसका नया अध्याय लिखा जाएगा।मंच पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेन्द्र गुरहा व नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार सहित वरिष्ठ नागरिकों ने मां सरस्वती की अर्चना की और कन्या पूजन किया। तत्पश्चात विप्रजनों ने मां अम्बे की सस्वर आरती की और भव्य आतिशबाजी के साथ डोहेला खुरई महोत्सव में गायिका मोनाली ठाकुर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का कार्यक्रम आरंभ कर दिया। फिल्म फेयर अवार्ड विजेता मोनाली ने लुटेरा फिल्म के संवार लूं, तू होगा जरा पागल, तूने मुझको है चुना से शुरुआत की।
डोहेला खुरई महोत्सव के मंच पर सभी अधिकारियों व पार्षदों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान साक्षात देव हैं। आज वे उत्तरायण हुए। वे स्वयं को जलाते हैं और जगत को उजाला देते हैं, यह उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म दुनिया में सबसे प्रामाणिक और प्राचीन धर्म व संस्कृति है। हम आपस में जुड़े इन्हीं से हैं यही हमारे जीवन का आधार है। हमारी युवा पीढ़ी धर्म और संस्कृति से जुड़े।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों के कार्यकाल में 500 मंदिर हमने बनाए हैं। जो हमारे देवस्थान टीन शेडों में थे उन्हें नया बनाना जरूरी है। किला हमारी विरासत है जब पहली बार आया तो कचराघर जैसा दिखाई देता था। आज वही किला ऐसा कि सब देखने आते थे। जनता के लिए उपयोगी बन गया। उन्होंने कहा कि जब तक मेरा जीवन है तब तक यह महोत्सव चलेगा। मेला धर्म, संस्कृति, अर्थ, आनंद का समागम है। उन्होंने कहा कि मां बीजासन, भगवान भोलेनाथ, श्री राधाकृष्ण जी से प्रार्थना कि मुझे इतनी शक्ति दें कि खुरई के विकास के जो काम रह गये वे पूरे कर सकूं। लोगों से अपील करता हूं कि भारत की संस्कृति की ओर बढ़ो यही हमें एक रखेगी, बुराइयों से दूर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि हनौता में बच्चों ने जो वृक्षारोपण किया वे सब वृक्ष बड़े हो गए। हमारी खुरई में 1000 गौवंश की गौशाला सफलता पूर्वक चल रही है। उन्होंने कहा कि आज मोनाली जी प्रस्तुति दे रही हैं, कल कुमार विश्वास जी की रामकथा और कविताओं को सुनना एक विलक्षण अनुभव है। इसके पूर्व किला डोहेला में आयोजित खुरई महोत्सव में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, डोहेला मंदिर में भगवान भोलेनाथ, भगवान श्री राधाकृष्ण जी तथा मां बीजासन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों के कार्यकाल में 500 मंदिर हमने बनाए हैं। जो हमारे देवस्थान टीन शेडों में थे उन्हें नया बनाना जरूरी है। किला हमारी विरासत है जब पहली बार आया तो कचराघर जैसा दिखाई देता था। आज वही किला ऐसा कि सब देखने आते थे। जनता के लिए उपयोगी बन गया। उन्होंने कहा कि जब तक मेरा जीवन है तब तक यह महोत्सव चलेगा। मेला धर्म, संस्कृति, अर्थ, आनंद का समागम है। उन्होंने कहा कि मां बीजासन, भगवान भोलेनाथ, श्री राधाकृष्ण जी से प्रार्थना कि मुझे इतनी शक्ति दें कि खुरई के विकास के जो काम रह गये वे पूरे कर सकूं। लोगों से अपील करता हूं कि भारत की संस्कृति की ओर बढ़ो यही हमें एक रखेगी, बुराइयों से दूर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि हनौता में बच्चों ने जो वृक्षारोपण किया वे सब वृक्ष बड़े हो गए। हमारी खुरई में 1000 गौवंश की गौशाला सफलता पूर्वक चल रही है। उन्होंने कहा कि आज मोनाली जी प्रस्तुति दे रही हैं, कल कुमार विश्वास जी की रामकथा और कविताओं को सुनना एक विलक्षण अनुभव है। इसके पूर्व किला डोहेला में आयोजित खुरई महोत्सव में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, डोहेला मंदिर में भगवान भोलेनाथ, भगवान श्री राधाकृष्ण जी तथा मां बीजासन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
प्रातः काल में मकर संक्रांति के पावन मुहुर्त में खुरई किला स्थित डोहेला मंदिर में युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने 11 विप्र जनों के सानिंध्य में भगवान महादेव और भगवान श्री राधाकृष्ण जी का अभिषेक, पूजन अर्चन किया, ब्राहम्णों का आशीर्वाद लिया और डोहेला खुरई महोत्सव का शुभारंभ वैदिक विधि विधान पूर्वक किया। इसके पष्चात किला परिसर में आरंभ हुए डोहेला खुरई महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, हाट बाजार, मेला प्रांगण का युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने निरीक्षण किया।
मोनाली ठाकुर ने कई सुपरहिट गीत गाए
मोनाली ठाकुर भारतीय पार्श्व गायिका के साथ साथ फिल्म अभिनेत्री भी हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मोनाली ठाकुर ने फिल्म दम लगा के हईशा के गाने “मोह मोह के धागे“ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया। बचपन से ही स्कूल के फंक्शन्स में सिंगिंग करने वाली प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर ने इंडियन आइडल 2 में टॉप 9 प्रतिभागियोँ में अपनी जगह बनाई थी।
मोनाली के शो से एलिमिनेट होने के बाद जज अनु कपूर ने उन्हें फिल्म जाने-ए-मन में गाने का मौका दिया था। इस के बाद मोनाली ने संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती के निर्देशन में फिल्म रेस के दो गाने गाये। दोनों ही गाने सुपरहिट सांग साबित हुए थे। पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर ने प्रसिद्ध गानें ख्वाब देखें झूठे मूठे, जरा-जरा टच मी, रघुपति राघव, अंजाना-अंजानी की कहानी, मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, लव में थोड़ा जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी।
तालाब को किले की प्राचीरों के भीतर लाकर निर्मित कुंड में बना है डोहेला मंदिर
डोहेला मंदिर सरोवर के बीच स्थित एक जल मंदिर है जो खुरई के विशाल तालाब की उस जलराशि में स्थापित है जो खुरई किले की प्राचीरों के भीतर भूमिगत जल स्रोत से सदा आपूरित रहती है। सामरिक दृष्टि से बेहद मजबूत और अभेद्य खुरई किले को लगभग सन 1700 के आसपास गढ़ौला जागीर के दांगी क्षत्रिय शासक स्व श्री खेमचंद्र दांगी ने बनवाया था। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मंत्रित्व कार्यकाल में जर्जर और खंडहर हो रहे इस किले का पुरातात्विक संरक्षण व जीर्णोद्धार कर इसका प्राचीन वैभव लौटाया साथ ही इसे एक आलीशान पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित कर दिया। आज डोहेला मंदिर, किले की सभी बुर्जं और प्राचीरें, पुनर्निर्मित मां बीजासन मंदिर, बच्चों के मनोरंजन उपकरणों, सुंदर रंगीन लाइटिंग वाले फव्वारों और साफ्ट ग्रीन ग्रास से आच्छादित मैदान की छटा के बीच निर्मित मुक्ताकाशी मंच मिलकर एक समृद्ध स्थान बन चुके हैं।
सुप्रसिद्ध सिने कलाकार, गायक अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं डोहेला खुरई महोत्सव में
इस मंच पर देश के सुप्रसिद्ध सिने कलाकार और गायक अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं जिनमें कुमार शानू, उदित नारायण, अल्का याज्ञनिक, सोनू निगम, हंसराज रघुवंशी, कविता पौडवाल, सचेत परंपरा, पलक व पलाश मुछाल, जावेद भूमि, आकृति कक्कर जैसे महान आर्टिस्ट शामिल हैं इनमें कुमार विश्वास, सुखविंदर सिंह और मोनाली ठाकुर का नाम इस वर्ष शामिल हो जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा ने बताया श्री भूपेन्द्र सिंह को आधुनिक खुरई का निर्माता
कार्यक्रम को खुरई नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जिनेन्द्र गुरहा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस वर्ष किसी नगर के जीवन में छोटा समय होता है, पर किला डोहेला, मां बीजासन मंदिर की विरासत को पुनर्स्थापित होना था इसके जीर्णोद्धार का यव कीर्ति वैभव भूपेंद्र भैया के हाथ में लिखा था। उनकी यश रेखा बहुत गहरी है। यह कार्यक्रम उनकी परंपरा और सांस्कृतिक अभिरुचि का प्रतीक है। खुरई के जन जन की ओर से आधुनिक खुरई के निर्माता विकासपुरुष भूपेंद्र भैया का हार्दिक अभिनन्दन है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में रामनिवास माहेश्वरी, वीर सिंह ठाकुर, हेमचंद्र बजाज, एम एस ठाकुर, सुनील जैन गढ़ोला, जमना प्रसाद अहिरवार, राहुल चौधरी, जितेन्द्र सिंह धनौरा, माधव सिंह सिलौधा, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ राजेश मेहतेले, जनफद सीईओ मीना कश्यप, देशराज यादव, बलराम यादव, लखन सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, कुलवंत सिंह, मनोज राय , लाखन सिंह यादव, श्रीमती रश्मि सोनी, राजकुमार पटेल, अजय तिवारी देवलचौरी सहित सभी पार्षद, अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें