वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिव कुमार विवेक चयनित ▪️23 फ़रवरी को इन्दौर में आयोजित समारोह में होंगे अलंकृत

वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिव कुमार विवेक चयनित

▪️23 फ़रवरी को इन्दौर में आयोजित समारोह में होंगे अलंकृत


तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी, 2024

इंदौर । हिन्दी भाषा के विस्तार और प्रसार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा वर्ष 2025 का हिन्दी गौरव अलंकरण सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव (सारनाथ) और वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार विवेक  (भोपाल) को प्रदान किया जाएगा। यह समारोह 23 फ़रवरी को इंदौर में आयोजित होगा एवं इसमें विभूतियों को अलंकृत किया जाएगा।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'अलंकरण का यह छठवाँ वर्ष है। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दो हिन्दी साधकों को 'हिन्दी गौरव अलंकरण' से विभूषित किया जाता है। चयन समिति द्वारा चयनित वर्ष 2025 के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिवकुमार विवेक के हिन्दी के प्रति समग्र अवदान को रेखांकित करते हुए हिन्दी गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा।'

सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनेक विधाओं में सिद्धहस्त लेखन करने वाली डॉ. नीरजा माधव प्रमुख रूप से अपने अनछुए राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर कथा-लेखन के लिए पूरे देश एवं विदेश में चर्चित हैं। आप देश की सबसे पहली लेखिका हैं जिन्होंने तिब्बती शरणार्थियों, उनकी अहिंसक मुक्ति साधना तथा भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कई किताबें लिखी हैं। डॉ. नीरजा माधव ने 13 उपन्यास, 12 कहानी संग्रह, 6 कविता संग्रह एवं 15 अन्य विधाओं में कुल 46 किताबों का लेखन किया है।

ख़्यात पत्रकार व मीडिया शिक्षक शिव कुमार विवेक जी वर्तमान में मीडिया शिक्षक व दैनिक अख़बार के सलाहकार सम्पादक हैं। आप 38 वर्षों से हिन्दी पत्रकारिता कर रहे हैं।

संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में पद्मश्री अभय छजलानी एवं वरिष्ठ कवि राजकुमार कुम्भज को, वर्ष 2021 में वरिष्ठ साहित्यकार कैलाश चंद्र पंत व साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को, वर्ष 2022 में कहानीकार डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना को एवं वर्ष 2023 में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित व सुप्रसिद्ध मीडिया शिक्षक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी को अलंकृत किया जा चुका है।

अलंकृत होने वाली विभूतियों को साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी,  मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल आदि ने शुभकामनाएँ दीं।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें