पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025
दमोह : लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के अभाना उप तहसील में पदस्थ पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने पुश्तैनी जगह तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे थे। अभाना की रहने वाली महिला ने 29 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत की थी।
लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि महिला राम सखी पटेल ने शिकायत की थी कि अभाना में पदस्थ पटवारी गीतेश दुबे द्वारा पैतृक जमीन तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। महिला ने बताया था कि उसे अपने मकान का निर्माण करना है, लेकिन रास्ता न होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रही।
यह भी पढ़े : सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
लोकायुक्त पुलिस ने जांच के उपरांत शिकायत की पुष्टि के बाद ग्राम पंचायत भवन अभाना में पटवारी गीतेश दुबे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। ट्रैप कार्यवाही में ट्रैपकर्ता डीएसपी मंजूसिंह के साथ निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक सुरेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह सहित स्टाफ शामिल रहा।
यह भी पढ़े : साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा
यह भी पढ़े : पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें