Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेत्र चिकित्सा शिविर में 157 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण एवं 47 मरीजों की हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

नेत्र चिकित्सा शिविर में 157 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण एवं 47 मरीजों  की हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी, 2025

सागर : चना टोरिया स्थित नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में श्री रामानुज ग्रह दास जी महाराज छोटे सरकार अजब धाम की प्रेरणा से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट एवं बंसल हॉस्पिटल सागर द्वारा विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह ठाकुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सागर एवं सुनीता उपाध्याय के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि आज के शिविर में पांच विधानसभा के लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया है। शिविर में डॉक्टर शुभम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 157 मरीजों का नेत्र परीक्षण चित्रकूट से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया जिसमें 74 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिसमें से आज 43 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया शेष को अगले महीने की 14 तारीख को चित्रकूट भेजा जाएगा तथा 47 मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की जांच बंसल हॉस्पिटल की डॉ स्निग्ध सुप्रिया राव द्वारा की गई । पिछले महीने जिन मरीजों का ऑपरेशन हुए थे उनकी जांच उपरांत निःशुल्क चस्मा का वितरण किया गया और प्रत्येक महीने इसी तारीख को नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में फिर शिविर का आयोजन होगा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive