Editor: Vinod Arya | 94244 37885

04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय

04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर

▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल paandey


तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी ,2025

वर्तमान में बुध ग्रह ग्रह दिनांक 29 अक्टूबर के 9:36 रात से वृश्चिक राशि में भ्रमण कर रहा है। और इसका गोचर अब धनु राशि में होने वाला है विभिन्न पंचांगों ने इसके लिए अलग-अलग समय बताया है जैसे की लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार यह 4 जनवरी को 12:34 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा तथा 24 जनवरी के 5:26 सायं काल तक धनु राशि में ही रहेगा । इसके अलावा भुवन विजय पंचांग के अनुसार बुध 5 जनवरी को 6:17 पर धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।इसी प्रकार पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार बुध का धनु राशि में प्रवेश 4 जनवरी को दिन के 12:00 बजे होगा । चिंता हरण जंत्री के अनुसार बुध ग्रह 4 जनवरी को 12:03 पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे । धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं तथा वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल थे इन दोनों से बुध का समभाव है विभिन्न लग्न वाले व्यक्तियों पर इस खगोलीय घटना का असर अलग-अलग रहेगा ।

मेष राशि :

मेष राशि वाले व्यक्तियों के लिए बुध का प्रवेश उनके भाग्य भाव में होगा । जहां से वे सीधे पराक्रम भाव को देख रहे होंगे  । पराक्रम भाव में मिथुन लग्न है जो कि जिसका स्वामी बुध स्वयं है  ।  इस प्रकार मेष राशि वाले व्यक्तियों के लिए बुध का धनु राशि में प्रवेश पराक्रम और भाग्य को बढ़ाने वाला होगा  ।  अगर आप पहले से गले के रोग के रोगी हैं तो यह रोग आपका कम नहीं होगा ।

 वृष राशि

 आपके पास धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी । आपके व्यापार की प्रगति  में थोड़ी बाधा आएगी । इसका अर्थ है कि व्यापार जैसा चल रहा था वैसा ही चलेगा । दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । 

 मिथुन राशि :-

 आपके व्यापार में वृद्धि होगी आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसके अलावा जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । 

 कर्क राशि:-

 आपके खर्चे में कुछ कमी आ सकती है । कचहरी के कार्यों में अगर आप सावधान रहेंगे तो आपको विजय प्राप्त हो सकती है । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं ।

 सिंह राशि:-

 आपकी संतान को सुख प्राप्त होगा । सन्तान का सहयोग भी आपको मिलेगा । धन लाभ में वृद्धि होगी ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।

 कन्या राशि:

जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।  कार्यालय में भी आपकी मूछ पर बढ़ने लगेगी ।

 तुला राशि:-

आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । बुध तृतीय भाव में बैठकर आपके नवम भाव को सीधी दृष्टि से दिखेगा  ।  अतः भाग्य में भी वृद्धि होगी  । भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त होगा ।

 वृश्चिक राशि:

 आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे ।  धन आने की उम्मीद है। 

 धनु राशि:-।

 इस समय बुध ग्रह आपके राशि में बैठा हुआ है ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी से आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।

 मकर राशि:-

  अगर आप पहले से बीमार हैं तो  इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक होने लगेगा ।  कचहरी के कार्यों को सावधानी से करने पर आपको सफलता मिल सकती है ।  

 कुंभ राशि:-

 इस समय बुध ग्रह आपकी एकादश भाव में विद्यमान है ।  यह भाव आर्थिक लाभ के बारे में विशेष रूप से बताता है  । आपकी आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी । आपको अपने संतान से सहयोग भी प्राप्त होगा।

 मीन राशि:-

 इस समय बुध ग्रह आपके कर्म भाव में बैठकर के चतुर्थ भाव को सीधी दृष्टि से देख रहा है।  इसके कारण कार्यालय में और जनता के बीच में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आप मकान या जमीन भी खरीद सकते हैं ।

  

उपाय:

बुध ग्रह के इस गोचर के कारण जिनको भी कष्ट हो रहा हो उनको चाहिए कि वह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive