Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2025

सागर : संभागीय मुख्यालय सागर पर  शनिवार को हिंदू मंदिर तोड़े जाने और उससे उपजे विवाद और तनाव के बाद आज सोमवार को अब शांति बहाल करने की कोशिश तेजी से चली।  आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ दोनों पक्षों के लोग बैठे और निर्णय हुआ। इसके मुताबिक क्षतिग्रस्त मंदिर अब 700 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा।  शेष जगह पर जैन मंदिर बनेगा। दोनों के कागज तैयार होंगे। दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है। इस प्रक्रिया तक दोनों पक्षों के दो– दो प्रतिनिधि प्रशासन के साथ संपन्न कराएंगे ।इस दौरान बाकी लोगों की आवाजाही नहीं होगी। इसके अलावा उपद्रव मचाने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही होगी। 

यह भी पढ़ेSagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन, विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, पूर्व महापौर अभय दरे , अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, पूर्व विधायक सुनील जैन, डा उमेश सराफ ,महेश जैन बिलहरा,  सुखदेव मिश्रा, पवन जड़िया,पार्षद याकृति जड़िया, पप्पू तिवारी ,कमलेश सोनी, विक्रम सोनी सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। 

असामाजिक तत्वों की हरकत : सख्त कार्रवाई होगी : विधायक शैलेंद्र जैन

             देखे : MLA शैलेंद्र जैन

सुलह होने के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमारी आस्था के केंद्र को कुछ अवांछनीय तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था। उस जगह के स्वामित्व और पूजा पद्धति को लेकर कभी कोई विवाद नहीं रहा। लेकिन वहां पर नया निर्माण होना था, उसके लिए जगह को आपस में बातचीत चल रही थी। लगभग संवाद अंतिम अवस्था में था। लेकिन असामाजिक तत्वों ने उस संवाद को बाधित किया, उन्होंने उस धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। उसी से पूरा विवाद हो गया।

विधायक ने कहा, जिला प्रशासन का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने बैठक का आयोजन किया, दो दिन उन्होंने बहुत मेहनत भी की। आज फिरसे उसी स्थान पर हम बैठ गए, जो पहले भी हो सकता था। आगे से इस तरह की कोई स्थिति नहीं बने हम इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। मैं सागर की प्रबुद्ध जनता से क्षमा चाहता हूं, इस विवाद के चलते उन्हें असुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण विवाद की स्थिति बनी, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

700 वर्ग फीट में बनेगा मंदिर : पूर्व महापौर अभय दरे

        (देखे : पूर्व महापौर अभय दरे)

पूर्व महापौर अभय दरे ने बैठक में हुए निर्णय को बताया कि  700 वर्ग फुट जगह मंदिर निर्माण के लिए दी गई है। बाकी जगह पर जैन मंदिर अपना स्थान बनाएगा। दोनों पक्षों के बीच में सहमति हो गई। सभी मिलकर सागर शहर में अमन शांति बनाएंगे। किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है।

ये रहे बैठक में शामिल

आज हुई बैठक में सुशील भार्गव, अनिल हैं नैनधरा, कपिल स्वामी, कमल जैन चेनपुरा, राजकुमार जैन मिनी, शिवशंकर मिश्रा, मुकेश जैन, तरुण सराफ, अरविंद सोनी अम्बा स्टोर्स, माखन लाल सोनी, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 




___________

बैठक के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में बड़ा बाजार स्थित जड़िया  गली के मंदिर पर पूजा-आरती हुई।

_______________

बाजार रहा बंद : चलती रही अफवाहें : घायल से मिलने पहुंचे एएसपी 

कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सोमवार को भी प्रतिबंधात्मक धारा लागू रही । पूरा बाजार आज बंद रहे। सुबह कुछ रोजमर्रा की दुकानें खुली लेकिन प्रशासन एहतियात के तौर पर बंद करा दी।आज सुबह से असामाजिक तत्वों ने घटना में घायल बाबू जड़िया के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला दी। इसके बाद एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी। लेकिन पुलिस और प्रशासन के साथ घायल के परिवार वालों ने अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि घटना के सभी घायल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएसपी लोकेश सिन्हा ने अस्पताल जाकर बाबू जड़िया और अन्य घायलों के हालचाल जाने और अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। 

(ASP लोकेश सिन्हा मिले घायल से )


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

Sagar,: ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत, तीन घायल : बोलेरो के उड़े परखच्चे

Sagar,: ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत, तीन घायल : बोलेरो के उड़े परखच्चे


तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2025

सागर :  मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर चौकी मे ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार चार की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन को जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया । इस भीषण सड़क हादसे में बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। शव और घायलों को निकालने जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।




एसडीओपी बंडा शिखा सोनी से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अगरा निवासी सात लोग काम के सिलसिले मे बोलेरो से सागर की ओर आ रहे थे कि सागर की ओर से जा रहे ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी।


हादसे में चार की मौत ,3 घायल

इस हादसे में बोलेरो में सवार  सुखदीन पिता आशाराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अगरा, शाहगढ , हल्ले पिता मुन्शीलाल यादव उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम अगरा, शाहगढ,  परमानंद पिता जमुनालाल यादव उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अगरा एवं  आनंद पटेल कर्रापुर, बहेरिया जिला सागर की मौके पर मृत्यु हो गई है। इसमें रामू यादव, देवराज ,जयराम यादव तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया।


Share:

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को

▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया

▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी , 2025

सागर : संभागीय मुख्यालय सागर पर शनिवार को एक हिंदू मंदिर तोड़ने की घटना के बाद तनाव थम नहीं रहा है। रविवार को भी माहौल गर्माया रहा। रात से ही पुलिस की सख्ती और दिन भर पुलिस पेट्रोलिंग ने माहौल को शांत बनाने की कोशिश की। कोतवाली क्षेत्र  में घटना के बाद रात से ही प्रतिबंधात्मक धारा BNS 163 लागू कर दी गई। आज ज्यादातर बाजार बंद रहे।  कई जगह भीड़ जमा रही । लोगो ने नारेबाजी भी की।  दोनों समुदायों से जुड़े लोगों की मंदिर परिसरों और कमरों में बैठक चलती रही। ज्यादातर लोगों ने शांति बनाए रखने की बात की। सुबह से सागर का आधा बाजार बंद है। बड़ा बाजार, इतवारा बाजार, सराफा बाजार समेत कटरा बाजार की दुकानें भी बंद हैं। युवाओं की टोलियां सड़कों पर जमा हो रही हैं। घटनाक्रम के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। जिन्हें पुलिस बल पहुंचकर खदेड़ रहा है। शहर में भी चारो तरफ से पुलिस ने पहरा बैठाया। कई जगह बेरीकेट्स लगाए।



फ्लैगमार्च के दौरान भीड़ की नारेबाजी, कलेक्टर भी रहे मोजूद : पुलिस ने किया लाठी चार्ज

हिंदू मंदिर तोड़ने में मामले में हैं समुदाय के दो युवकों सहित 50 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। आज रविवार को स्थितियों को देखते हुए बड़ा बाजार इलाके की हर गली में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। आज शाम को पुलिस और प्रशाशन ने फ्लैग मार्च संवेदनशील क्षेत्र में निकाला। कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अफसरों के वाहनों के  सामने भीड़ भी जमा हो गई। कई लोगों ने नारेबाजी की। इसको लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगो को खदेड़ा।
-------------------
देखे : भीड़ की नारेबाजी और पुलिस ने खदेड़ा

--------------------------

कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया

                 टी आई नवीन जैन

कल शनिवार को हिंदू मंदिर तोड़ने के मामले में कानून व्यवस्था बिगड़ने के मामले में हिन्दू संगठनों, जड़िया समाज ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाने, मंदिर में तोड़फोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने, मंदिर को यथावत स्थान पर रखने की मांग की।  इसके बाद शाम को  थाना प्रभारी नवीन जैन को हटा दिया गया। उनके स्थान पर भूपेंद्र विश्वकर्मा को थाना प्रभारी बनाया गया।

कलेक्टर बोले : शांति कायम है


फ्लैग मार्च के बाद और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करने के बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने मीडिया से कहा कि सागर शहर में हमेशा शांति रही है। प्रशाशन लगातार सतर्कता बनाए है।अभी माहौल पूरी तरह से शांत है। सागर में अमन चैन कायम रहेगा।


दोषियों पर होगी कार्रवाई : विधायक

मंदिर तोड़ने के मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन को आलोचना का शिकार होना पड़ा। उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। इस मामले में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर शांति जा टापू रहा है। जिन असामाजिक तत्वों ने मंदिर तोड़ा है। उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। जो लोग मंदिर तोड़ने गए वे समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते है।असामाजिक तत्व है।  उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। कुछ लोग राजनीतिक स्तर पर लोगो को भड़का रहे है। जो लोग सामाजिक तानाबाना तोड़ रहे है ।उन्हें समाज माफ नहीं करेगा।

                   MLA शैलेंद्र जैन

भारी पुलिस बल तैनात
घटनाक्रम के बाद से बड़ा बाजार इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थितियों को देखते हुए शहर में जिले के सभी 32 थानों के TI समेत रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। एक दर्जन से अधिक वज्र वाहन और पुलिस की अन्य मोबाइल गाड़ियां पेट्रोलिंग कर रही हैं। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ,सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग आदि ने शहर का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। मोराजी स्कूल के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा अन्य गलियों में भी बैरिकेडिंग की गई है। 




मंदिर तोड़ने और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज
 कल शनिवार को जड़िया गली में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने और मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनू जैन , आदर्श जैन समेत 50 अन्य के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस घटना में बाबू जड़िया, अनुज जड़िया सहित तीन घायल हुए है। घटना को लेकर शनिवार को जमकर बबाल मचा रहा। वहीं धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

मंदिर तोड़ने की घटना की कांग्रेस ने निंदा की : कलेक्टर एवं एस पी को ज्ञापन दिया 

समुदाय विशेष द्वारा षड़यंत्र के तहत मंदिर तोड़ने एवं निजी संपत्ति पर बलपूर्वक कब्ज़ा करने के विरोध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया हैँ कि यह मामला अत्यंत गंभीर हैँ, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाना चाहिए, तथा कोतवाली टी आई नवीन जैन की भूमिका संदिग्ध हैँ। कांग्रेस ने टी आई पर जाति विशेष का पक्ष लेने का आरोप लगाया, जिसके कारण शहर की शांति भंग हुई।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि सागर में क़ानून व्यवस्था ठप्प हो गई हैँ, असामाजिक तत्व हावी हो रहे हैँ। बड़ा बाजार में मंदिर तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय हैँ, पुलिस को दोषियों पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए।
 प्रवक्ता अवधेश तोमर ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस जनों ने बाद में जिलाध्यक्ष पचौरी के साथ बड़ा बाजार में घटना स्थल का जायजा लिया।


ये हुए शामिल

 ज्ञापन देने बालो में पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, जमना प्रसाद सोनी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,अखिलेश मोनी केशरवानी, शैलेन्द्र तोमर, माधवी चौधरी, अंकलेश्वर दुबे,किरण लता सोनी,  प्रदीप पाण्डेय,पार्षद ऋचा सिंह, शिवशंकर यादव,वसीम खान,चैतन्यकृष्ण पाण्डेय,पप्पू गुप्ता,जीतेन्द्र रोहण,दीनदयाल तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी,रुपनारायण तोता यादव, रवि सोनी, शरद पुरोहित, नरेन्द्र सोनी,शरद पुरोहित,  प्रियंकर तिवारी,  महेश अहिरवार ,राहुल खरे शाहरुख़ खान, कुंजी लड़िया,  दीपू कोरी,रेखा सोनी, रजिया खान, कमलेश पटेल,अशोक नागवानी, पप्पू गोस्वामी, प्रशांत सोनी, आदित्य चौधरी, ओमप्रकाश पाण्डेय नीलेश अहिरवार,नरेन्द्र मिश्रा,पवन जाटव, राजू ठाकुर, , गोपीलाल यादव,महेंद्र सोनी इमरान कुरैशी, साहिल शहवाज, आदित्य सेन साबिर भाई इसरार, मुकेश नामदेव, शहजाद पठान,संजय रैकवार अरुण चकिया,आदि शामिल थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  


Share:

Sagar : पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व बीजेपी पार्षद सहित तीन के घर इनकमटैक्स का छापा

Sagar : पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व बीजेपी पार्षद सहित तीन के घर इनकमटैक्स का छापा

तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी ,2025

सागर। सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर सहित तीन व्यवसायों के मकान पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं। सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं। इस समय  सागर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व विधायक हरवंशसिंह का नाम सबसे आगे है। 




आज आयकर अफसरों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर पहुंची। बीडी उद्योगपति और  पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास राठौर बंगले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं।
 


इसी के साथ आयकर की टीम परकोटा स्थित पूर्व बीजेपी पार्षद और बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी और बीमा एजेंट और प्रापर्टी डीलर  राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे जारी। सुबह सुबह हुई इस कार्यवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 
पूर्व विधायक हरवंश सिंह के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर उमाभारती सरकार में PHE मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह  भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

नए वर्ष के नए सप्ताह की मधुर बेला में मैं पंडित अनिल पांडे नए वर्ष में आपकी सफलता की कामना करते हुए इस सप्ताह आपके अच्छे समय के बारे में बताने हेतु प्रस्तुत हुआ हूं ।

इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में , मंगल कर्क राशि में , बक्री बुध धनु राशि में , वक्री  गुरु वृष राशि में,   शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा राहु मीन राशि में रहेंगे । इस सप्ताह चंद्रमा को छोड़कर अन्य कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल के चर्चा करते हैं ।  

यह भी पढ़ेSagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने का योग है  ।  भाग्य आपका भरपूर  साथ देगा  ।  शत्रुओं से सावधान रहें  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे ।    8 और 9 जनवरी   आपके लिए किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  6 और 7 जनवरी को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरा सोच विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपके पास 10 और 11 तारीख को धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी।  गलत रास्ते से धन आने का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से अपने आप को बचाने का प्रयास करें  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी लाभदायक है   ।   8 और 9 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल और लाल पुष्प तथा अक्षत डालकर जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : 04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय


मिथुन राशि:-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा रहेगा  ।  आपके लिए भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा ।   कार्यालय में आपके दबाव में सभी लोग रहेंगे ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्कता बरते ।   इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7और 12 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  10 और 11 जनवरी को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

 कर्क राशि:-

 इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं ।  आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  जीवनसाथी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा  ।   धन आने का सामान्य योग है  ।  भाग्य  के स्थान पर आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए फल दायक हैं  ।  12 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 सिंह राशि:-

 अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है ।  विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  आपके जीवनसाथी का पिताजी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके साथ में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है । कार्यालय के कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी उत्तम है । 6 और 7 जनवरी को आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द का दान करें  ।  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 कन्या राशि:-

 इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  शत्रुओं से सावधान रहिएगा। इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  , परंतु समाप्त नहीं हो पाएंगे। इस सप्ताह आपके लिए 6  ,7 और 12 जनवरी हर प्रकार के कार्यों के लिए उपयुक्त है  । 8 और 9 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन गायत्री मंत्र की का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे  ।छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं पर आपका निरंतर दबाव रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि :-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  धन आने की पूरी संभावना है ।  भाग्य भी साथ देगा  ।  विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह संतान से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी हितप्रद है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि :-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आप बचने का प्रयास करें  ।  पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  10 और 11 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी के साथ काम करने पर सफलता मिलेगी  ।  धन आने का योग है  ।  आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से ठीक चलेगी  ।  माताजी पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 जनवरी विभिन्न कार्यों हेतु अनुकूल है  ।  12 जनवरी को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के  प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी किसी भी कार्यों के लिए उपयुक्त हैं । अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने को सोच रहे हैं तो इस दिन आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन एक जैसे हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में  सम्मान मिल सकता है ।  कचहरी के कार्यों को सावधानी पूर्वक करने पर विजय प्राप्त हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपको अपने संतान से सामान्य रूप से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 12 जनवरी लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच : हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात 

▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

                     क्षतिग्रस्त मंदिर

तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी ,2025

सागर । संभागीय मुख्यालय सागर में कोतवाली थाना से चंद मीटर दूरी पर एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हंगामा हो गया। शहर में तनावपूर्ण हालात निर्मित हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि जैन समाज के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना में लापरवाही सामने आने पर दो पुलिस कर्मियों को लाईं अटैच कर दिया गया है। स्थिती तनावपूर्ण होने के कारण शहर में खासतौरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाको में  पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। वहीं इन इलाकों में छोटे छोटे समूहों में लोग जमा है । रात में  कई जगह नारेबाजी और पथराव की भी घटनाएं सामने आई है। इस दौरान दूसरे पक्ष से भारी संख्या में जैन समाज की महिलाएं और लोग भी कोतवाली के पास पहुंच गए। बड़ी समझ्याएश और वाटर केनन के हल्के प्रयोग के बाद माहौल शांत हुआ। पूरे मामले में पुलिस प्रशाशन की जमकर किरकरी हुई है।

यह भी पढ़े04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय



कोतवाली का घेराव किया लोगो ने : वाटर केनन मंगाई : हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

इस घटना से गुस्साए विहिप, वजरंग दल हिंदू संगठन,  सराफा बाजार से जुड़े लोग ,सोनी और जड़िया समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस थाना प्रभारी नवीन जैन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

धरने पर विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, शिवशंकर मिश्रा, बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह, कपिल स्वामी, हिन्दू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सोनी संगठन से जुड़े कमलेश सोनी,पवन जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, सपन ताम्रकार, महेश सोनी पीपर वाले, विनोद जड़िया, जागेश्वर सोनी, अरविंद सोनी , नरेंद्र सोनी , विवेक सोनी ,माखन सोनी सहित हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। कोतवाली पर धरना देने से पूरे शहर का बड़े बाजार की तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। एलिवेटेड कारीडोर से आगे रास्ता बंद हो गया। करीब पांच घंटे धरना चला। इस दौरान जैन समाज की महिलाएं और लोग इकठ्ठा हो गए। मौके पर वाटर केनन लारिया बुलाई गई। अन्य थानों से पुलिस बल आया। एएसपी  लोकेश सिन्हा , सीएसपी यश बिजोरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी पहुंचे।करीब 5 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया।

             एएसपी लोकेश सिन्हा

ये है पूरा मामला: बीजेपी पार्षद के परिजन घायल

सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन मंदिर ट्रस्ट की जगह खाली कराने को लेकर समाज सक्रिय है। पिछले एक महीने से विवाद हो था है। एक मकान और एक दुकान खाली कराने पर भी विवाद की स्थिति बनी थी। इसी दौरान जड़िया गली में एक मंदिर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह मंदिर सोनी और जड़िया समाज की कुलदेवी , गौड़ बाबा का मंदिर कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। पिछले दो तीन दिन से इसको लेकर जैन मंदिर ट्रस्ट और जड़िया समाज से चर्चा चल रही थी। कोई सहमति बनती इस दौरान शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान तोड़फोड़ रोकने की कोशिश करने पर बाबू जड़िया, अनुज जड़िया और चीकू घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में घायल लोग बीजेपी पार्षद याकृति जड़िया के चचेरे भाई और भतीजे है । प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की।

  ( घायल बाबू जड़िया और अनुज जड़िया )

दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच

कोतवाली थाने पर करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन चला। तनाव के बाद भी एसपी और कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने मोर्चा संभाला। एएसपी लोकेश सिन्हा के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें मोनू जैन महाकाल और आदर्श जैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।  धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

इस दौरान एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश भी की। केसोसिन डालते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में ले गए। तत्काल उस पर पानी डाला।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

Archive