Editor: Vinod Arya | 94244 37885

क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि

क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि 


तीनबत्ती न्यूज: 22 दिसंबर, 2024

सागर। रुद्राक्ष धाम के सामने स्थित स्टेडियम में जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा 23 दिसंबर 2024 को आयोजित युवा क्षत्रिय सम्मेलन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आज देर रात ही सागर पधार रहे हैं। भव्य और व्यापक रूप से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के लिए तैयारियां भी व्यापक रूप से की गईं हैं। 





सागर जिला और आसपास के जिलों के तहसील, पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों से इस आयोजन में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए क्षत्रिय महासभा की ओर से ब्लाक,तहसील और ग्राम स्तरों पर बैठकें की गई हैं। रुद्राक्ष धाम के सामने स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर बड़े आकार का वाटरप्रूफ डोम लगाया गया है जिसमें आमंत्रितों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सीएम डा यादव 23 दिसंबर को सागर में : गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार का होगा लोकार्पण कार्यक्रम ▪️बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव ▪️ 'सागर के गौरव' व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित- विधायक शैलेंद्र जैन

सीएम डा यादव 23 दिसंबर को सागर में : गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार  का होगा लोकार्पण कार्यक्रम

▪️शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

▪️बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत :  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️ 'सागर के गौरव' व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित:  विधायक शैलेन्द्र जैन


तीनबत्ती न्यूज :  22 दिसंबर 2024 
सागर : गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 दिसंबर दिन सोमवार को सागर आ रहे हैं मुख्यमंत्री की सभा के पूर्व, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभा स्थल संजय ड्राइव का, विधायक  शैलेंद्र जैन , गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। 
________________________________

_________________________________

इस अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा अतिथि देवो भव की हमारी परंपरा है जिसके अनुसार हमारे शहर की जनता सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करेगी और बुंदेली वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन कर उनका भव्य एवं दिव्य स्वागत किया जाएगा। हम सभी अति उत्साहित हैं कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आगमन हो रहा है , इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।


विधायक श्री जैन ने कहा कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सागर आगमन पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह गरिमा का दिन है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य जन प्रतिनिधि सागर पधार रहे हैं। उन्होंने समस्त नगर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर आकर गौरव दिवस की गरिमा बढ़ाये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चकरा घाट पर विट्ठल मंदिर की समीप गंगा आरती भी करेंगे।

गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार लोकार्पण कार्यक्रम 

नगर पालिका निगम सागर एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गौरव दिवस एवं लोकार्पण कार्यक्रम, लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं पुनर विकास एवं सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय एवं दो जोनल सेंटर का लोकार्पण 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे संजय ड्राइव लाखा बंजारा झील पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा।


 बुंदेली माटी के सपूत डॉ हरिसिंह गौर की नगरी सागर के "गौरव दिवस" एवं सागर की पहचान लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण के भव्य ओर दिव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर पालिका निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी



सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ निर्वहन करें कलेक्टर 
                              
सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 23 दिसंबर के सागर आगमन की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपको जो दायित्व सौंपे गए हैं, जो निर्देश दिए गए हैं उनका अक्षरशः पालन करते हुए पूर्ण करें। किसी को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

उन्होंने हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पीने के पानी की उचित व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए।
 
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहेंगे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायें, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखा जाये, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं। 

 पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस व्यवस्था में सहयोग करते हुए सभी स्थलों पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियों एवं हितग्राहियों को उनके बैठने की जगह तक समय के पूर्व ले जाए।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े़ इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।
 
इस तरह रहेगा शहर का ट्रैफिक



23 दिसंबर को  संजय ड्राईव सागर में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :

आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित/ डायवर्ट मार्ग (समयावधि – प्रात: 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक):

1. संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा की ओर मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा । 
2. वीआईपी  के आगमन/ प्रस्थान के दौरान धर्मा श्री बाला जी मंदिर ग्राउण्ड से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज मार्ग होकर संजय ड्राइव तक का मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
3. एलिवेटेड कॉरीडोर से पं. दीनदयाल चौराहा होकर संजयड्राईव तक मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
4. वीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के दौरान वीआईपी रूट आमजन हेतु कुछ समय के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 
नोट:- अतिआवश्यक सेवाओं (फायरब्रिगेड, एम्बूलेंस आदि) में लगे वाहन उक्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे । 

आमजनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग

1. धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर से होकर आवागमन कर सकेगे ।
2. जिला अस्पताल / बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज जाने वाले वाहन चालक सिविललाईन से गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने वाले मार्ग एवं लोक प्रिय अस्पताल के पास वाले मार्ग से भी अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे ।  
3. चकराघाट से एलिवेटेड कोरीडोर का उपयोग करने वाले वाहन चालक  थाना कोतवाली के सामने से होते हुये तीन बत्ती, नमकमण्डी, परकोटा तिराहा, तीन मढिया, कृष्णगंज तिराहा की ओर आवागमन कर सकेगें।
4. दीन दयाल चौक से एलिवेटेड कोरीडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन मढिया, परकोटा, तीन बत्ती होते हुये जा सकते है। 
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग यातायात व्यवस्था-
1. कार्यक्रम स्थल में आने वाले आगन्तुक मोतीनगर से कनेरादेव होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड एवं राजघाट तिराहा से आने वाले आगन्तुक कनेरादेव तिराहा होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड में कार एवं बस वाहनों को पार्क कर सकेंगे।  
2. शासकीय वाहनो हेतु पार्किंग वृन्दावन बाग मंदिर के ग्राउण्ड में की जावेंगी । 
यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की उक्त दिनांक को वीआईपी आवागमन से संबंधित क्षेत्रों में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर,2024

जय श्री राम

एक दिन हमने वर्ष 2024 में प्रवेश किया था और  और अब यह साप्ताहिक राशिफल वर्ष 2024 का अंतिम राशिफल है । काल निरंतर गतिमान है और हमें उसकी गति से ही चलना पड़ता है  ।  अगर हम उसकी गति और सही दिशा में चलते रहते हैं तो सफल होते हैं ।  सही समय की सही दिशा बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय  आपके पास हर सप्ताह साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत होता हूं । आज मैं आपको  23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024  तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा । मगर सबसे पहले  इस सप्ताह जन्म लिए बच्चों के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी ।

सप्ताह के प्रारंभ से लेकर 25 तारीख को 1:55 am रात तक जन्म लिए  बच्चों की राशि कन्या रहेगी । यह बच्चे शत्रुहन्ता भाग्यशाली और प्रतिष्ठावांन होंगे ।  25 तारीख के 1:55 a.m रात से लेकर 27 तारीख के 1:30 पीएम दिन तक जन्म लिए बच्चों की राशि तुला होगी  । यह बच्चे भाई बहनों के प्रिय और समाज में उनकी बड़ी प्रतिष्ठा रहेगी ।  27 तारीख के 1:30 पीएम दिन से लेकर  29 तारीख को 11:30 पीएम रात तक जन्म लेने वाले बालकों की राशि वृश्चिक रहेगी ।  यह बच्चे उत्तम व्यापारी धनी और समाज में बड़ी प्रतिष्ठा वाले होंगे।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष लग्न राशि :-

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25,  26 और 27 की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको  कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 वृष लग्न राशि :-

 इस सप्ताह आप कार्यालय के कार्यों में सफल रहेंगे  ।    भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों के पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको 25,  26 और 27 को सतर्क रहकर काम करना चाहिए ।  27, 28 और 29 दिसंबर को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है    ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 मिथुन लग्न राशि:-

 इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  जीवनसाथी का और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।   माता-पिता जी को तकलीफ हो सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  आपको अपने संतान से कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए  शुभ है  ।  27 के दोपहर के बाद से लेकर 28 और 29 तारीख को  अगर आप बीमार हैं तो आप स्वस्थ होने लगेंगे  ।  शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 कर्क लग्न राशि:-

 अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।   भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25  , 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।27 के दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 सिंह लग्न राशि:-

 कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।   कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  अगर आपके ऊपर ऋण है तो वह कम हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल के साथ अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 कन्या लग्न राशि:-

 इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।   आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 ,और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में कंबल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

 तुला लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों से भी आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  आपका आपके जीवनसाथी का और माता-पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  23 और 24 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द की दाल का गरीबों के बीच में दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

 वृश्चिक लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपके व्यापार में प्रगति हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  धन प्राप्त होने की आशा है । इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय सावधान रहने का है ।   इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि गरीबों के बीच में शक्कर का दान दें तथा मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 धनु लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता-पिता जी को परेशानी हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  27,  28 और 29 दिसंबर को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  परंतु यह सफलता तभी प्राप्त होगी तब आप पूरी सावधानी से कार्य करेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काली उड़द   का दान दें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 मकर लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  धन आ सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव होगा  ।  लंबी यात्रा का योग है  । भाग्य साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  27 तारीख के दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को धन संबंधी कोई भी कार्य करने में सावधानी बरतें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।  

 कुंभ लग्न राशि:-

 सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी ।  भाग्य थोड़ा कम साथ देगा  ।  पिताजी माता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।    जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप 23 और 24 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करें  ।  27, 28 और 29 तारीख को राज्य या कार्यालय संबंधी कोई कार्य करने में बहुत सावधानी बरतें  ।  पिताजी का ख्याल रखें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 मीन लग्न राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में कुछ बाधा पड़ सकती है  । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।   इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   इसके अलावा सप्ताह के बाकी सभी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Archive