नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 05 दिसंबर को सागर में : ▪️सागर विधानसभा का बूथ समिति सम्मलेन एवं त्रिदेव का करेंगे सम्मान समारोह ▪️जनकल्याणकारी योजनाओ का करेंगे हितलाभ वितरण ▪️नारयावली विधानसभा के खेल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 05 दिसंबर को सागर में : 

▪️सागर विधानसभा का बूथ समिति सम्मलेन एवं त्रिदेव का करेंगे  सम्मान समारोह 

▪️जनकल्याणकारी योजनाओ का करेंगे  हितलाभ वितरण 

▪️नारयावली विधानसभा के खेल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 04 दिसंबर ,2024

सागर ;  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनने के बाद सागर में प्रथम नगर आगमन 05 दिसंबर को हो रहा है। इस अवसर पर वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर व्यापक तैयारिया स्वागत को लेकर की गई है। 

सागर विधानसभा का बूथ समिति सम्मलेन एवं त्रिदेव सम्मान समारोह 

विधानसभा क्षेत्र का भारतीय जनता पार्टी की 249 नव निर्वाचित बूथ समितियों का सम्मेलन एवं  उनके त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष महामंत्री एवं बी एल ए) का सम्मान समारोह 5 दिसंबर को  प्रातः 10 बजे महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया है। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी का मार्गदर्शन हमे प्राप्त होगा.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

 जनकल्याणकारी योजनाओें के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे

म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  की अध्यक्षता में 5 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाआंे के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने नगर निगम के सभी पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।



नरयावली विधानसभा के खेल महोत्सव का शुभारंभ 05 दिसंबर को

नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेल महोत्सव-2024 (शहरी) का शुभारंभ 05 दिसंबर,गुरुवार को मकरोनिया के गंभीरिया में स्थित न्यू खेल मैदान में प्रातः 11:00 बजे होगा।खेल महोत्सव-2024 के आयोजक नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया है। इस खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 05,06 एवं 07 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं विशिष्ट अतिथि खाद्य,नागरिक आपूर्ति आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,रहली विधायक गोपाल भार्गव ,सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन,कलेक्टर संदीप जीआर  मिहीलाल अहिरवार जी नपा अध्यक्ष,समाजसेवी गुलझारी लाल जैन जी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।आयोजक नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया ने क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से महोत्सव में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने की विनम्र अपील की।



नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर विधायक कार्यालय में तैयारी बैठक

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर विधायक कार्यालय में तैयारी बैठक 


तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर, 2024

सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  के 5 दिसंबर को प्रस्तावित सागर आगमन की तैयारियों को लेकर विधायक कार्यालय में सागर विधायक शैलेन्द्र  जैन ने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की बैठक में बिंदुवार दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार सागर आगमन हो रहा है,वह हमारे नेता हैं हम सभी मिलकर बुंदेली परंपरा से उनका स्वागत करें।इस अवसर पर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,नितिन बंटी शर्मा,विनय मिश्रा,यश अग्रवाल,श्रीमती संध्या भार्गव,रामेश्वर नेमा,राहुल वैद्य उपस्थित थे।

काकागंज वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र जैन ने काकागंज वार्ड में  24 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित सीसी रोड के निर्माण उपरांत पार्षद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए ओर सड़क के बीच में जो टाटा एवं सीवर लाइन के कनेक्शन हेतु चैंबर्स बनाए गए हैं उनको व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चोबे,पार्षद भरत अहिरवार,नीरज गोलू कोरी,कृष्ण कुमार पटेल,मोनू रिछारिया,बबलू प्रजापति,अमरदीप वाल्मीकी उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित, योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान एवं योग पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित, योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि : योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान एवं योग पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 

तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर ,2024

सागर : शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व एन सीसी के संयुक्त तत्वाधान में पंद्रह दिवसीय ध्यान एवं योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक के रूप में सागर शहर के चिरपरिचित  योगाचार्य  विष्णु आर्य ने विद्यार्थियों को योग का जीवन में महत्व पर विस्तृत व्याख्या की।


 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है वरन यह आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और हमें आध्यात्म से जोड़ता है। वर्तमान भौतिकवादी युग में युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित है और योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला के अंतर्गत योगाचार्य विष्णु आर्य 15 दिन तक  विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसन और मुद्राओं के साथ प्राणायाम का ज्ञान तथा अभ्यास कराएंगे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने योग - ध्यान प्रशिक्षण के महत्व से विद्यार्थियों को परिचित करवाया एवं योग को अपने जीवन  की नियमित गतिविधियों में सम्मिलित करने की बात कही। इस अवसर पर डॉ राणा कुंजर सिंह ठाकुर, जय नारायण यादव, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ संगीता मुखर्जी एवं बड़ी संख्या में  विद्यार्थी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





सांसद लता वानखेड़े ने टिप्पणी नहीं की, क्षत्रिय समाज भ्रमित न हो : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जिला क्षत्रिय महासभाका संरक्षक मंडल गठित

सांसद लता वानखेड़े ने टिप्पणी नहीं की, क्षत्रिय समाज भ्रमित न हो :  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह 

▪️जिला क्षत्रिय महासभाका  संरक्षक मंडल गठित

    (जिला क्षत्रिय समाज की बैठक को  संबंधित करते लखन सिंह)

तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2024
सागर : पूर्व मंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले की क्षत्रिय समाज से निवेदन किया है कि सांसद लता वानखेड़े जी के द्वारा क्षत्रिय शासक ऊदनशाह के बारे में या उनके इतिहास के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है, समाज को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
लता वानखेड़े ने किया था की व्यक्त
उल्लेखनीय है कि  सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास को लेकर सांसद लता वानखेड़े ने कोई अपनी तरफ से टिप्पणी नहीं की है। पिछले दिनों जिला पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आई चर्चा के बाद सांसद ने अपना वक्तव्य दिया था। इसके बाद लता वानखेड़े ने खुद इसको स्पष्ट किया था। 
सांसद लता वानखेड़े ने बताया कि जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् द्वारा आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के समापन मौके पर आयोजक मंडल के विद्वान  वक्ताओं के द्वारा यह बात कही गई थी कि सागर को बसाने का कार्य गोविंद पंत खैर द्वारा किया गया था। उसी वक्‍तव को आधार मानकर मैंने अपने वक्तव्य में कह दिया था। जबकि बाद में कुछ विदवान लोगों ने बताया कि सागर को बसाने का कार्य दागी राजा ऊदन शाह जी ने किया था ।अगर मेरे इस वक्तव्य से क्षत्रिय समाज को ठेस लगी है तो उसके लिए सम्‍पूर्ण क्षत्रिय समाज से खेद व्यक्त करती हूं।


जिला क्षत्रिय महासभा ने जताया  है रोष

जिला क्षत्रिय महासभा की कल सोमवार को हुई एक बैठक में समाज ने सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। बैठक में  दांगी क्षत्रिय शासक ऊदनशाह द्वारा सागर किला औ सागर शहर की स्थापना के सर्वमान्य एतिहासिक तथ्य के स्थान पर किसी और शासक को इसका श्रेय देने वाली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए दांगी विरासत का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। 

जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने संरक्षक मंडल बनाया
 जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों के संरक्षक मंडल का गठन किया है। अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा है कि क्षत्रिय महासभा ने अपने वरिष्ठजनों का संरक्षक मंडल गठित किया है जो संगठन को संरक्षण,दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बताया कि संरक्षक मंडल में श्री भूपेंद्र सिंह बामोरा, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, श्री बुंदेल सिंह बुंदेला, श्री सौदान सिंह राठौर रहली, श्री प्रभु सिंह बीना, श्री राजबहादुर सिंह, श्री साहब सिंह सागौनी, श्री शेर सिंह सिमरघान खुरई, श्री हरीराम सिंह कैथोरा, एड. वीनू राणा को शामिल किया गया है।

डेयरी विस्थापन को लेकर नगर निगम सागर की कार्रवाई : 180 डेयरी संचालकों ने नहीं कराया काम , होगा 500 रुपए प्रति पशु जुर्माना : 31 डेयरी संचालकों को नोटिस

डेयरी विस्थापन को लेकर नगर निगम सागर की कार्रवाई : 180 डेयरी संचालकों ने नहीं कराया काम , होगा 500 रुपए प्रति पशु जुर्माना : 31 डेयरी संचालकों को नोटिस

तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2024

सागर : सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु डेयरी विस्थापन परियोजना अंतर्गत ग्राम हफसिली/रतौना में नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डों में संचालित डेयरियों के विस्थापन हेतु डेयरी संचालकों को आवंटित भूखंडों की जांच हेतु नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा 9 सदस्यीय समिति का गठन कर निर्धारित केटेगरी अनुसार चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे।

9 सदस्यीय समिति ने दी जांच रिपोर्ट

9 सदस्यीय समिति ने इन बिंदुओं पर जांच कर निगमायुक्त को सौंपी रिपोर्ट- ऐसे डेयरी संचालक जिनके पास प्लाट एवं जानवर दोनों उपलब्ध हैं । जानवर उपलब्ध हैं परंतु प्लाट उपलब्ध नहीं हैं । जानवर नहीं हैं परंतु प्लाट उपलब्ध है । जानवर प्लाट एवं बिजली जैसे साधन उपलब्ध है परंतु बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है  समिति उक्त  वर्णित कैटेगरी का चयन कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करावेगी । सागर शहर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ग्राम हफसिली/ रतौना में डेयरी विस्थापन परियोजना के अंतर्गत भूखंड लेने वाले डेयरी संचालकों की जांच हेतु 9 सदस्य समिति द्वारा  30 अक्टूबर से  9 नवंबर एवं 16 नवंबर को डेयरी विस्थापन परियोजना में  डेयरियों के लिए आवंटित 264 भूखंडों में से 244 भूखंडों की जांच कर निगमायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । जिसमें 180  डेयरी संचालकों द्वारा  शेड का निर्माण नहीं किया है । 42 डेयरी संचालकों द्वारा शेड निर्माण कर डेयरी संचालित की जा रही हैं। 12 भूखंडों पर अधूरे शेड का निर्माण किया गया है।  9 भूखंडों पर शेड का निर्माण किया गया है मगर उनमें डेयरी संचालित नहीं हो रही हैं न ही वहां पशु हैं। 1 प्लाट से डेयरी संचालक शेड उखाड़कर अपने पशुओं को ले गए हैं। 5 प्लाट नाला के पास स्थित है जिन पर शेड का निर्माण नहीं किया जा सकता है ।

जुर्माना और नोटिस दिए संचालकों को

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने डेयरी विस्थापन परियोजना में जांच हेतु गठित समिति की रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी डेयरियों को शहर से बाहर विस्थापित किया जाना आवश्यक है। अतः डेयरी विस्थापन परियोजना स्थल पर आवंटित भूखंड पर शेड का निर्माण न करने वाले 180 डेयरी संचालकों के विरुद्ध 500/- रूपए प्रति पशु जुर्माना करने की कार्रवाई की जावे एवं भूखंड पर शेड निर्माण करने हेतु 90 डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किये जाए । जिनमें से 31 डेयरी संचालकों को सोमवार को नोटिस जारी किये गये। 

इनको दिए नोटिस

इन डेयरी संचालकों को नोटिस जारी - परमानंद/झलकन घोषी इतवारी, राहुल / स्व.माखनसिंह  नरयावली, फूलसिंह/स्व.गुलाबसिंह राजपूत नरयावली, श्यामसुंदर/पन्नालाल घोषी राजीवनगर,  राजकुमार/बाबूलाल यादव संतरविदास वार्ड ,साहिल / राजेश साहू नरयावली नाका, महाराजसिंह / खिलानसिंह चंद्रशेखर वार्ड, मुकेश/ गनेश यादव शास्त्री वार्ड, अरविंद/पन्नालाल घोषी राजीव नगर वार्ड, शोभालाल/हल्के प्रसाद साहू मोहन नगर वार्ड ,मन्नूलाल/हल्के प्रसाद साहू मोहन नगर वार्ड, हर्ष/धीरेन्द्र रविशंकर वार्ड, कुंजीलाल / रंजीत साहू सूबेदार वार्ड, विजय/महादेव यादव इतवारी वार्ड, बलराम / महादेव यादव इतवारी वार्ड, नरेन्द्र / हरिसिंह चंदेल नरयावली वार्ड, साकेत / जगदीश पाठक शुकवारी वार्ड , प्रवीण / रमेश यादव हरिसिंहगौर वार्ड, रविन्द्र / राजू घोषी रविशंकर वार्ड, हीरालाल/हल्के साहू मोहन नगर वार्ड, चन्द्रहास / श्री देवी सिंह यादव लक्ष्मीपुरा वार्ड ,मुकेश कुमार / स्व. श्री लखनलाल, जवाहर गंज वार्ड, श्री राकेश कुमार/श्री लखनलाल साहू जवाहरगंज वार्ड, राजेश कुमार / स्व.श्री लखनलाल जवाहरगंज वार्ड, सुखदेव / पूरन तिवारी संतरविदास वार्ड, अभिषेक / रामकिशोर चौबे रविशंकर वार्ड, रफीक / महबूब कुरैशी भगतसिंह वार्ड, अम्बिका/भागीरथ यादव मोतीनगर वार्ड, शक्ति/अम्बिका यादव मोतीनगर वार्ड, विपिन गौतम / शिवकुमार गौतम शास्त्री वार्ड, नरेश / बलराम चौबे रविशंकर वार्ड है।

सहायक उप निरीक्षक रेडियो त्रिलोक सिंह परिहार ने प्रदेश स्तर के तकनीकी प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पर

सहायक उप निरीक्षक रेडियो त्रिलोक सिंह परिहार ने प्रदेश स्तर के तकनीकी प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पर


तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर ,2024

पिछले चार माह से पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में मध्य प्रदेश के तकनीकी अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा था उल्लेखनीय है कि उक्त प्रशिक्षण में पुलिस विभाग से संबंधित सीसीटीवी, डायल 100, वॉयरलैस कम्युनिकेशन में उपयोग होने वाले तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा ऑफ लाइन एवं ऑन लाइन होती है उक्त परीक्षा में सागर जिले से उप निरीक्षक रेडियो त्रिलोक सिंह परिहार जो पुलिस कंट्रोल रूम सागर में पदस्थ हैं भी सम्मिलित हुए थे ऑनलाइन परीक्षा में त्रिलोक सिंह परिहार द्वारा प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के डायरेक्टर श्री राजेश कुमार सिंह  सर द्वारा श्री परिहार को उनकी इस उबलब्धी पर मेडल प्रदान  कर सम्मानित किया गया श्री परिहार को पुलिस अधिकारियों एवं सहयोगियों ईस्ट मित्रों द्वारा उनकी उपलब्धि पर बधाई दी गई

कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए नवपद सृजित हुए : घनश्यामसिंह, सागर जिला प्रभारी कांग्रेस

कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए नवपद सृजित हुए : घनश्यामसिंह, सागर जिला प्रभारी कांग्रेस


तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर, 2024

सागर : कांग्रेस के  सागर जिले के नव नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक घनश्यामसिंह ने कहा कि संगठन में बदलाव करते हुए नवपद सृजित हुए हैं जिसमे पोलिंग बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी को अब पंचायत कमेटी वार्ड कमेटी के रूप में परिवर्तित कर नया गठन होगा ।संगठन में नई पीढ़ी और महिलाओं को जोड़ने और आगामी समय में मप्र सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ विधानसभा को घेरने हेतु नवांदोलन की तैयारी करना है। संगठन स्तर पर हर कार्यकर्ता को मजबूत करने संबंधी हम सभी कार्य करेंगे।

बैठक का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद अहिरवार प्रभारी श्री घनश्याम सिंह सह प्रभारी श्री मनोज कपूर सुरेंद्र चौधरी रमाकांत यादव पी पी नायक आदि ने माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार ने कहा सत्ता से लडने के लिए हमें एकता का परिचय देना होगा पार्टी का एजेंडा हमे सिरोधार्य है और इसे हम संगठन के अंतिम व्यक्ति तक ले जायेंगे जिससे पार्टी की विचारधारा जनजन तक पहुंचे।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को एक प्रस्ताव जिला स्तर से सर्वसम्मति पास कर यह भेजा जाए जिसमे जिले की स्थिति क्या है यह बात नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में उठाएं और  जिला की समस्याए प्रभारी महोदय जाकर संगठन को सूचित करें।

 पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना कराने की तथा पिछड़ा वर्ग को जाति अनुपात में आरक्षण देने की बात बार-बार कह रहे हैं यह बात हमें ब्लॉक स्तर पर जाकर इस जनता के बीच कहना होग।पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रभारी महोदय जो निर्देश करेंगे हम सब मिलकर इसका पालन करेंगे । पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि संगठन से सेटिंग नाम का शब्द खत्म होना चाहिए संगठन में एकता और मजबूती लाने की दिशा में प्रभारी महोदय को संकल्प सहित सभी से कार्य कराना चाहिए।युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को महत्व देना होगा।युवा नेता निखिल चौकसे ने कहा कि पार्टी सदस्यों पर बनाए जा रहे फर्जी मामलो को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को गंभीरता से लेना होगा।

सह प्रभारी मनोज कपुर ने कहां कि इतिहास बलिदानियों के लिखे जाते हैं भेड बकरियो के नही हम आप सबकी यहां शिकायतें एवं सुझाव सुनाने आए हैं और पूरी गंभीरता से सुनेंगे कोई भी समय सीमा नहीं है संगठन को मजबूत करने के दिशा में हमें काम करना है।संगठन मंत्री पी पी नायक ने कहा कि बीना विधानसभा चुनाव की तैयारी हमें पूरी ताकत से करनी है तथा प्रत्याशी चयन ठीक होना चाहिए हम जीत की स्थिति में है।

ये हुए शामिल

डा आनंद अहिरवार, प्रभुसिंह ठाकुर नीरज शर्मा सुरेंद्र चौधरी रमाकांत यादव कमलेश साहू जगदीश यादव गुड्डू राजा बुंदेला नारायण प्रजापति तरवर लोधी सुनील जैन जितेन्द्र चावला, संतोष सराफ इंदरसिंह यादव  आशु भाई जान  रक्षा राजपूत ज्योति पटेल सुरेंद्र सुहाने सुरेंद्र चौबे पीपी नायक ठाकुर दास कोरी रवि सोनी जतिन चौकसे मंचासीन थे।सफल मंच संचालन प्रहलाद पटेल ने किया एवं कार्यक्रम का आभार राजाराम अहिरवार बीना ने व्यक्त किया।बैठक के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शौकत अली और सेवादल प्रशिक्षक द्वारका चौधरी की माता जी के आक्समिक निधन पर लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने शोकसंबोधन व्यक्त किया सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक को संतोष सराफ धनसिंह अहिरवार वीरेंद्र लोधी प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी विनोद यादव गणेश पटेल बिहारी लाल ओमप्रकाश केथोरिया राहुल यादव मनोज पवार आदि सहित ब्लाक अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।इस अवसर अनिल पुराणी इम्तियाज अली निशांत रिछारिया दीपक दुबे अजय अहिरवार उत्तम तावडे  नीलेश रोहित सेतू यादव सतीश यादव गफूर मामू रामगोपाल खटीक राजेश अहिरवार मनोज पवार गीता पटेल सेतू यादव कमलेश नायक दुली चंद सकवार रीतेश रोहित कमलेश पटेल इदरीश खान प्रभुदयाल मिश्रा विवेक मिश्रा हरि नारायण कुशवाहा अशोक परिहार  प्रमोद राय कल्याण प्रजापति चंद्रशेखर गोयल अशफाक सैयद साकिर खान राम सिंह गुलाब सिंह शहजाद हुसैन भागचंद नातिया मनोज राय संदीप यादव बिहार कुशवाहा सतीश यादव राहुल यादव शहजाद कंजिया विमला अहिरवार गीता पटेल राजा राम अहिरवार ममता अहिरवार गोविंद लोधी प्रिंस राजा देवेंद्र कुशवाहा लालू अहिरवार सुखलाल अहिरवार विक्रांत सिंह गोलंदाज अजय राजपूत अरविंद सिंह लोधी  भागचंद अशोक भारद्वाज मोनू खान धर्मेंद्र यादव मानसिंह अहिरवार विमल अहिरवार राहुल यादव कमलेश नई आई एम खान सुरेश तिवारी हीरासिंह बुंदेला  अजय अहिरवार कमल अहिरवार नीलेश अहिरवार   युसूफ खान प्राण सिंह लोधी उमेश प्रजापति गोरेलाल बदोना विकास कंजिया राम सिंह रैकवार  जयदीप तिवारी शंकर सिंह संदीप पटेरिया  कुंज बिहारी आशीष राजोरिया सुदीप पटेरिया दुलीचंद सकवार भागचंद अहिरवार आनंद गुप्ता गौरव पांडे देवेंद्र कुर्मी परवेज खान केदार पटेल कल्पना चौरसिया रामनरेश राजपूत मोहनलाल अहिरवार रवि कुमार पामाखेड़ी संतोष पाराशर शक्ति राजा शंकर सिंह कुंज बिहारी पटेल आदि सभी उपस्थित थे।

जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक में लखन सिंह बामोरा को चुना अध्यक्ष ▪️बैठक में सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन होगा

जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक में लखन सिंह बामोरा को चुना अध्यक्ष 


▪️बैठक में सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन होगा


तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर ,2024
सागर
:  जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक रुद्राक्ष धाम प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से लखन सिंह बामोरा को जिला क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष  मनोनीत किया गया। बैठक में दांगी क्षत्रिय शासक ऊदनशाह द्वारा सागर किला औ सागर शहर की स्थापना के सर्वमान्य एतिहासिक तथ्य के स्थान पर किसी और शासक को इसका श्रेय देने वाली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए दांगी विरासत का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक में जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह कर्रापुर ने पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हरीराम सिंह केंथोरा द्वारा इस्तीफे से रिक्त हुए पद पर लखन सिंह बामोरा का नाम प्रस्तावित किया जिसे मंच पर बैठे समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में उपस्थित क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ स्वीकार किया। तत्पश्चात क्षत्रिय महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बुंदेलसिंह बुंदेला ने लखन सिंह बामोरा को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपने की घोषणा करते हुए उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री बुंदेला सिंह ने कहा कि श्रद्धेय कक्कू स्व दीवान अमोल सिंह जी के बाद लंबे अर्से बाद क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बामोरा परिवार के लखन सिंह जी को सौंपी जा रही है, अब वे समाज को सही दिशा में आगे ले जाएंगे।


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो समाजें अपने इतिहास और इतिहास बनाने महापुरुषों के योगदान को भूलती हैं वे बार बार गुलाम बनने को अभिशप्त होती हैं। उन्होंने महासभा के पदाधिकारियों से कहा कि यह आवश्यक है कि युवा पीढ़ी हमारे पूर्वजों के इतिहास और विरासत को जाने और उसके प्रति जागरूक रहे। इसके लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे क्षत्रिय पूर्वजों की वीरता, त्याग, संघर्षों और योगदान की जानकारी युवा पीढ़ी को मिल सके। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज जनों को सदैव सेवा और धर्म के कार्य अपनी सक्षमता के अनुसार करते रहना चाहिए। इन कार्यों से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती है जिसका लाभ राजनीति में मिलता है जिससे अंततः समाज की ही ताकत बढ़ती है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे बच्चे,आने वाली पीढ़ी गलत दिशा में चली गई तो सारी धन संपत्ति व्यर्थ है। इसलिए बच्चों को सेवा,धर्म, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्रों में लगाएं। उन्होंने कहा कि सागर जिले में क्षत्रिय समाज कभी भी वर्गों में नहीं बटी। यहां क्षत्रिय समाज से हटकर दांगी क्षत्रिय समाज नहीं बनी है और न कभी बनेगी। यहां क्षत्रिय समाज एकजुटता से रहती आई है।  सभी में आपस में रिश्तेदारियां हैं। इस एकता को सदैव बनाए रखा जाएगा। जो कुछ लोग इनको विभाजित करने,  ऊंच नीच पैदा करने वाले अपशब्दों का प्रयोग करते हैं मैं इस मंच से उनकी निंदा करता हूं।

जिला क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष लखन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि मेरे दादा जी स्व अमोल सिंह जी ने समाज के लिए जो काम शुरू किया था मैं उस काम को आगे ले जाऊंगा। जिले में भ्रमण करके समाज के हित और एकजुटता के लिए तत्परता से काम करता रहूंगा।
इसके पूर्व क्षत्रिय महासभा में समाज के अनेक गणमान्य वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज के सामने उपस्थित चुनौतियों,ज्वलंत विषयों पर खुल कर विचार विमर्श किया। क्षत्रिय समाज को समुचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर चिंता व आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षा और शासकीय सेवाओं में क्षत्रिय समाज के घटते प्रतिनिधित्व पर भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और इसके उपायों पर विचार किया। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष एड. वीनू राणा, सौदान सिंह राठौर रहली, नर्मदा सिंह सुरखी, अनिरुद्ध सिंह टड़ा, कुंवर सिंह किर्रावदा बीना, रणवीर सिंह डिलाखेड़ी, दिलीप सिंह गढ़ौला, इंदर सिंह बीना, युवा क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरहा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, पूर्व अध्यक्ष बुंदेल सिंह बुंदेला, और पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया। बैठक का संचालन राजेंद्र सिंह गड़र ने किया व  आभार सत्येन्द्र सिंह बामोरा ने माना।


ये हुए शामिल
बैठक राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, बुंदेल सिंह, मंगल सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, रविन्द्र सिंह, भूपत सिंह, पूर्व अध्यक्ष वीनू राजा, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, शिवराज सिंह, जयंत बुंदेला, धीरज सिंह, नर्मदा सिंह, रनवीर सिंह, कुंवर सिंह, इंदर सिंह, शिवराज सिंह, शिवकुमार सिह, विजय सिंह, एम.एम. ठाकुर, लोकेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, बंटी सिंह, मूरत सिंह, दिलीप सिंह, अमर सिंह, गोविंद सिंह नेगुंवा, जगत सिंह, शेर सिंह, गोल्डी भैया, राघवेन्द्र सिंह, हेमराज सिंह, लोकेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह सहित जिले भर से पधारे क्षत्रिय समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :02 दिसंबर से 08 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :02 दिसंबर से 08 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर 2024

जय श्री राम

समय बड़ा अनमोल है । समय निकल जाने के बाद हाथ मलने की अलावा हमारे पास कुछ भी शेष नहीं रहता  है  ।  इसी अनमोल समय के बारे में आप को बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपसे 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा । 

साप्ताहिक राशिफल की चर्चा में सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह जन्म लेने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा । 

इस सप्ताह के प्रारंभ से लेकर 2 तारीख 3:46 दिन तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृश्चिक होगी  । ये बच्चे अत्यंत भाग्यशाली होंगे  ।  समाज में इनकी अत्यंत प्रतिष्ठा रहेगी । 2 तारीख के 3:46 दिन से लेकर तारीख 4 तारीख के रात 11:02 तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि धनु होगी   ।  ये कचहरी के कार्यों में अत्यंत प्रवीण रहेंगे  और धनी होंगे । 4 तारीख के रात 11:02 से लेकर 7 तारीख के प्रातः काल 4:01 a.m तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि मकर होगी  ।  यह बच्चे अत्यंत  भाग्यशाली  होंगे तथा लंबी लंबी यात्राएं करेंगे ।  7 तारीख के प्रातः काल 4:01 a.m से लेकर 9 तारीख को 7:16 am प्रातः काल  तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कुंभ होगी। यह बच्चे  अपने कार्य में अत्यंत सफल रहेंगे और शत्रुओं को  पराजित कर सकेंगे  ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष लग्न राशि :-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ‌।  धन आने का पूरी उम्मीद है ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है ।   दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  2 तारीख को आपको कुछ अच्छा  हो सकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका, आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और और आपके भाई के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से संबंध तनावपूर्ण हो सकता है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा ठीक-ठाक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ दिसंबर उत्तम है  ।  दो-तीन और 4 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें  ।   मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन लग्न राशि:-

इस सप्ताह आप अपने शत्रु को परास्त कर सकते हैं  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य समान्यतया ठीक रहेगा । कार्यालय में आपकी बहस हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  तीन चार और पांच या 6 दिसंबर को आपको धन लाभ भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  3 और 4 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  । 5 और 6 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाग्य आपका साथ नहीं देगा । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । सप्ताह के बाकी दिनों  में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  जनता में इस सप्ताह आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  आपके कर्ज में कमी हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  सप्ताह के 2 , 5 और 6 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रह सकते हैं ।  आपको संतान से सुख और सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रु दबे रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपको समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है । धन आने की भरपूर उम्मीद है  । कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

वृश्चिक लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  थोड़ी  पेट की समस्या हो सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद मिलेगी  ।  समाज में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए ठीक है  ।  2 दिसंबर को आप को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और कम से कम एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  । दुर्घटना से आपको बचकर रहना चाहिए  ।  माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  2 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन अपने पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त करें  ।  अगर उनका देहावसान हो गया है उनके चित्र पर अपना  मस्तक  झुकाए ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने  की पूरी उम्मीद है  । भाग्य आपका साथ देगा  । लंबी यात्रा का योग भी है  । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख लाभप्रद हैं  ।  दो-तीन और 4 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 कुंभ लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में सफलता मिलेगी  ।  भाई बहनों के साथ आपका संबंध खराब हो सकता है  ।  शत्रुओं को आप पराजित कर सकेंगे  ।  अगर आपके ऊपर कर्ज हेतु वह भी कम हो जाएगा  ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं हैं   ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक हैं  ।   2 दिसंबर तथा 5 और 6 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करने पर सफलता का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  2 दिसंबर तथा सात और 8 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400