Sagar: पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी बाइक नीचे : बाइक सवार दोनो लड़कों की मौत

Sagar: पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी  बाइक नीचे  :  बाइक सवार दोनो लड़कों की मौत


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर, 2024

सागर : सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के अंडेला नदी के पुल पर लगी रैलिंग से तोड़कर  बाइक सवार नीचे गिर गए। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग हैं। दोनों बीना से मालथौन कैटरिंग का काम करने आ रहे थे। घटना रविवार की है।

लोगो की नजर पड़ी तो पता चला

मालथौन-खिमलासा रोड पर स्थित एंडला पुल के नीचे आने जाने वाले लोगों की नजर पड़ी कि दो लोग और बाइक नीचे पड़ी है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो मृत अवस्था मे पड़े थे। सूचना पर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे। नदी में पुल के आसपास पानीभी नहीं था। पथरीली जगह थी।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

बीना के है मृतक

पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त  करने पर पता चला कि विनय (17) पिता भोलेराम अहिरवार तो दूसरे की पहचान निखिल (17) पिता धर्मेंद्र अहिरवार दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना के रके है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़के देर रात बाइक क्रमांक एमपी 15 जेड जी 8662 से बीना से मालथौन के लिए निकले थे। यहां कैटरिंग लगाने का काम करने आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई।हादसे में दोनों लड़कों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं: मंत्री गोविंद राजपूत

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं: मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर,2024

सागर : सरस्वती शिशु मंदिर ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक के मंत्र सिखाए जाते हैं जो बच्चों के जीवन में अनुशासन और संस्कार की नींव डालते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर कहीं मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सामाजिक शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों के लिए शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्त, समाज के प्रति उनका दायित्व, वैदिक मंत्र उच्चारण तथा अनुशासन सहित शारीरिक आधुनिक तकनीकी शिक्षा दी जाती है। वार्षिक उत्सव में भी बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनमें भी समाज के लिए संदेश है ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे देश में रहे चाहे विदेश में रहे अपने माता-पिता अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तथा कार्यक्रम में पधारे बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन की मांग पर 25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के लिए मैं हमेशा से ही समर्पित रहा हूं क्योंकि मेरे बच्चे भी शुरुआती दौर में सरस्वती शिशु मंदिर में ही पड़े हैं उन्होंने कहा कि और भी जो भी आवश्यकता सरस्वती शिशु मंदिर के लिए होगी उसके लिए  मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। क्योंकि सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तपस्या करके देश का भविष्य बना रहा है। 

उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का संकल्प लिया था जिसका परिणाम है कि पूरे देश में लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम स्वच्छता के संदेश का भी था जिससे पता चलता है कि हमारे बच्चों के लिए स्वच्छता को लेकर भी स्कूल द्वारा सजग किया जा रहा है जिसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष उमाकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीताराम विश्वकर्मा, सचिव अमित चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, गोविंद सिंह बटयावदा, अशोक चौधरी, नेकीराम खटीक, अनिल ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2024


आज मैं आपको सबसे पहले इस सप्ताह अर्थात 18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 में जन्म लेने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा । उसके उपरांत इस सप्ताह के राशिवार राशिफल की चर्चा की जाएगी ।

इस सप्ताह के प्रारंभ में 18 तारीख को रात के 00 बजे से प्रातः काल 7:28 a.m तक जन्म लेने वाले बालक की राशि वृषभ होगी । यह बालक अपनी पूरी आयु में सुख सुविधाओं का अच्छा उपभोग करेंगे । 

18 नवंबर को 7:28 ए एम से लेकर 20 तारीख को 12:52 पीएम तक के बच्चों की राशि मिथुन होगी । ये बालक भाग्यशाली होंगे । 

 20 तारीख के 12:52 PM से लेकर 22 तारीख को 8:28 PM तक जन्म लेने वाले बच्चों  कर्क राशि के होंगे । इन बालकों को अपनी संतान से बहुत सुख मिलेगा । 

  इसके उपरांत इस सप्ताह के अंत तक जन्म होने वाले बच्चों की जन्म राशि सिंह रहेगी । यह बालक उच्च  अधिकारी हो सकते हैं । 

  आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

 मेष लग्न राशि

 इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।भाग्य भी थोड़ा बहुत आपका साथ दे सकता है ।  सुख सुविधाओं में कमी आएगी ।  समाज में प्रतिष्ठा में भी कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको थोड़ी सी मानसिक परेशानी हो सकती है ।  आपके जीवनसाथी  और पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  माता जी को थोड़ा सा कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 नवंबर हितवर्धक हैं ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में प्रगति होगी ।  भाग्य आपका एकाएक साथ दे सकता है  । आपका व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 नवंबर के दोपहर तक का समय अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख की दोपहर से 21 और 22 तारीख किसी भी कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  18,  19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी,  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी। शत्रुओं को आप आसानी से परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  20 , 21 और 22 नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा ठीक हो सकता है ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   23 और 24 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।   आपको अपनी संतान से सहायता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से  21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।  

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह आपका आपकी माता जी का और आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 ,21 और 22 तारीख को  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको 18 ,19 और 20 तारीख को सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी सामग्रियों को आप खरीद सकते हैं । शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 , 21 और 22 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्य सावधानी पूर्वक करें  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक है  । 23 और 24 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400