Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो का जिला कांग्रेस कमेटी किया सम्मान

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो का जिला कांग्रेस कमेटी किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर ,2024

सागर: जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक में जिला चिकित्सालय के बी एम सी में विलय, बिजली बिभाग द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी द्वारा नवगठित कार्यकारिणी में सागर जिले के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने पर पदाधिकारियो का शाल श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया, जिसमे प्रदेश महामंत्री के रूप में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, चंद्र प्रताप सिंह बुंदेला गुड्डू राजा, रेखा चौधरी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व विधायक सुनील जैन सम्मान समारोह में शामिल हुए। एनएसयूआई के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी शाहरुख खान चक्रेश रोहित  सहित डाँ दिनेश पटेरिया को नीमा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद द्वारा संपूर्ण जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों ने कांग्रेस जनों के साथ डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, एवं डाँ गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग की

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन सागर से जिला चिकित्सालय को समाप्त करना चाहती है, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपने उपक्रमों का ही रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त हो गई है ऐसी स्थिति में जिला चिकित्सालय को समाप्त करना न्याय संगत नहीं है, हम इसका विरोध करते हैं।जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगी ।बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।


ये हुए शामिल 

इस अवसर पर पं त्रिलोकी नाथ कटारे  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित अवधेश तोमर शैलेंद्र  तोमर, रमाकांत यादव,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, माधवी चौधरी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, रवि सोनी, किरण सोनी, मीरा अहिरवार,रजिया खान रेखा सोनी, प्रदीप पांडे कमलेश तिवारी, महेश अहिरवार,  जय रैकवार, उपेंद्र दुबे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, दामोदर कोरी,पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह गौड, चंद्रप्रभा दुबे, दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार,पप्पू गोस्वामी, नरेन्द मिश्रा, अशोक नागवानी, मुन्ना प्रजापति, कुंजी लड़िया, आदिल राइन, गंगाराम चौधरी,रूपनारायण  यादव,भैयन पटेल,प्रिंस राजाश्री दास रैकवार पवन जाटव दुलीचंद सकवार, राजेश कोरी, बाबू मछंदर  सुरेश तिवारी, अजीम खान,लल्ला यादव, द्वारका चौधरी वीरेंद्र महावते प्रियंकर तिवारी, मीना पवन पटेल, मोतीलाल अहिरवार, विक्रांत गोलन्दाज , मीरा अहिरवार, रामकुमार सोनवार, मुदित वैद्य, सौरभ खटीक, राहुल खटीक नारायण प्रसाद कोरी, मोतीलाल अहिरवार,मूवीन राइन, फरीद खान चंचल तिवारी अंबर खत्री आदित्य परिहार मुदित वैद्य अरविंद मछंदर , सुरेश तिवारी विनोद कोरी शंकर लाल माते, नदीम खान आमिर खान सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.गोपाल कृष्ण आजाद की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी गुप्ता,एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राजोरिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव के बड़े भाई संतोष यादव, शालू खान  के पिताजी एवं सुरेंद्र शर्मा छापू के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 



Share:

Vedic Mathematics : डीपीएस सागर में बना वैदिक गणित का वर्ल्ड रिकार्ड : 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने रचा इतिहास

Vedic Mathematics : डीपीएस सागर में बना वैदिक गणित का वर्ल्ड रिकार्ड : 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने रचा इतिहास

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर ,2024

सागर । सागर में 16 नवम्बर 2024 का दिन सागर नगर के लिए ही नहीं अपित् समस्त भारत के लिए रिकार्ड अर्जित करने का दिन रहा। महज 8 मिनिट 8 सेकेट में डीपीएस के वि‌द्यार्थियों ने दो अंकीय व तीन अंकीय संख्याओं वाले सौ सवाल हल कर डाले। वहीं डीपीएस के ही 22 शिक्षकों ने इन्हीं युक्तियों वाले सौ सवालों को मात्र सात मिनिट 13 सेकेंट में हल कर वर्ल्ड रिकार्ड रच युनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकार्डस (UNIVERSAL ACHIEVERS BOOK OF RECORDS ) तथा फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकार्डस चैन्नई (FUTURE KALAMS BOOK OF RECORDS ) में अपना नाम दर्ज कराया।

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में 16 नवम्बर को वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए के ही 180 विद्यार्थी व 22 शिक्षक डीपीएस के सभा मैदान में एकत्रित हुए। जिसके साक्षी बनने के लिए मौके पर मौजूद थे युनिवर्सल अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बैंक ऑफ रिकार्डस चैन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन तथा विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार जैन डी.ई.ओ सागर, कार्यक्रम के आयोजक डीपीएस सागर के निदेशक इंजी. राहुल सराफ, तथा कार्यक्रम के सह - आयोजक विद्यालय के प्राचार्य रविकान्त बाजपेजुएला मोजूद रहे। 

देखे : वैदिक गणित में बना विश्व रिकॉर्ड

ऐसे बना रिकार्ड

अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकार्डस चैन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन व डीपीएस के प्राचार्य ने 10 मिनिट का समय सेट कर उल्टी गिनती शुरु की जैसेहि समय प्रारंभ हुआ वि‌द्यार्थी भी तत्काल 10 मिनिट में सौ सवालों को हल करते नजर आए। इसी बीच महज तीन मिनिट में पहली एंट्री शुभांशी बर्मा के रूप में जमा हई, कक्षा दसवी ब की छात्रा शुभांशी ने महज 3 मिनिट 22 सेकेंट में रिकार्ड बनाया। फिर तो मात्र 8 मिनिट के अंदर ही सभी 180 विद्यार्थियों ने गुणनफल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम में 120 वि‌द्यार्थियों ‌द्वारा 12 मिनिट में 90 गुणनफल के सवालों का वर्ल्ड रिकार्ड ध्वस्त कर नया वर्ल्ड रिकार्ड रच डाला। ठीक इसी प्रकार विद्यालय के ही 22 शिक्षकों ने 7 मिनिट के भीतर गुणनफल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम के 18 शिक्षकों ‌द्वारा 10 मिनिट में 90 सवालों के हल करने का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ अपने नामकर लिए। सभी रिकार्ड धारी वि‌द्यार्थियों व शिक्षकों को मुख्यातिथि डॉ. बाबू बालाकृष्णन, निदेशक इंजी. राहुल सराफ, बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर दर्शिनी सराफ व प्राचार्य रविकांत बाजपेजुएला ने प्रमाण पत्र व पदक प्रदान कर सम्मानित किया। 

डायरेक्टर ने कहा कि डीपीएस के विद्यार्थियों व शिक्षकों दवारा स्थापित किए गए इस वर्ल्ड रिकार्ड से न सिर्फ डीपीएस सागर गौरवांवित हुआ है बल्कि इस रिकार्ड से सम्पूर्ण नगर सागर, प्रदेश व सम्पूर्ण देश का गौरवांवित हुआ है। वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुला ने बताया, कि ज्ञान- विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया सतत् आगे बढ़ रही है और प्रतिदिन नए नए रिकार्ड गढ़े जा रहे हैं। इसी उ‌द्देश्य को लेकर हमारी संस्था ने वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया था। इसके अंतर्गत सभी समिलित विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों को 600 सेकेण्ड के अंदर वैदिक गणित सूत्र प्रणाली से दो अंकों, तीन अंकों वाली संख्या के सौ सवालों का गुण करके हल करना थे। यदि देखा जाए तो प्रचलित व सामान्य गणितिय पद्धधि से इतने अल्प समय में 100 सवाल हल करना लगभग असंभव जान पड़ता है। वहीं भारत के महानतम गणिताचार्य श्री रामानुजन द्वारा प्रतिपादित सूत्रोक्तियों से यह असंभव सा काम चुटकियों में संभव हो जाता है। हम आपको बताना चाहेंगे, कि इस वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए विद्यालय के ही छठवी से बारहवी तक के तकरीबन 180 वि‌द्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने भाग लिया था। इन सभी को यूनिवर्सल अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यचर कलाम बक ऑफ रिकार्डस की ओर से प्रमाण पत्र व पटक प्रदत्त किए गए है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 




Share:

हम सब डॉ. गौर के ऋणी, भारत रत्न दिलाने के लिए करेंगे सामूहिक प्रयास : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️ गौर जयन्ती पर होगा 38 वा अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024

हम सब डॉ. गौर के ऋणी, भारत रत्न दिलाने के लिए करेंगे सामूहिक प्रयास : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️ गौर जयन्ती पर होगा 38 वा अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 


तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है. 

विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसी के साथ पांच दिवसीय युवा उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है. सागर शहर और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिल जुलकर उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि डॉ गौर के जन्म दिन पर हमारा प्रयास है कि हम गौर संग्रहालय की शुरुआत करें, उनकी स्मृतियों को सहेजें और उनके साहित्य से लोगों को परिचित कराएं ताकि उनके अद्वितीय योगदान का प्रचार-प्रसार हो सके.  

भारत रत्न के लिए सामूहिक प्रयास

उन्होंने कहा कि डॉ. गौर को भारत रत्न मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने संबंधी प्रयासों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग इसके लिए पूर्ण प्रयासरत हैं. सांस्थानिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रयासों की एकजुटता से हम डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान दिलाने में हम जरूर सफल हो सकते हैं. उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की कि उनके योगदान और कार्यों को लगातार प्रचारित करें ताकि हम एक मुहिम चला सकें और उन्हें भारत रत्न दिला सकें. इस युवा उत्सव पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.  

उन्होंने कहा कि गौर जयन्ती के दिन ‘गौर पीठ’ की स्थापना के लिए एक लाख रूपये या उससे अधिक दान करने वाले दानदाताओं  का विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान किया जाएगा. उन्होंने गौर पीठ के लिए अधिक से अधिक लोगों से सहयोग करने की अपील की. इस पीठ के माध्यम से डॉ. गौर के बहुआयामी व्यक्तित्व और कृतित्व के पर शोध एवं अनुसंधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर का आयोजन है. उन्होंने कहा कि गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि मीडिया के माध्यम से डॉ. गौर जयन्ती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, उनके विचारों, कार्यों और सपनों को जन-जन तक पहुचाएं. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 

सात दिवसीय आयोजन होंगे

गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. डी. के. नेमा ने सात दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. युवा उत्सव के सचिव डॉ. राकेश सोनी ने 26 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए बताया कि आयोजन में मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के लगभग 1200 प्रतिभागी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. इसमें विजयी प्रतिभागी और दल राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए चुने जाते हैं. 

युवा उत्सव पहली बार, भव्य स्वरूप होगा

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी. सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की टीम के आवास, भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय में की जायेगी. भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा निर्धारित नियमों के तहत सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें अधिकृत निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय किये जायेंगे. समस्त प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे। युवा उत्सव के प्रतिभागियों की विशाल रैली शहर में निकलेगी और इसका स्वागत होगा। बुंदेली परम्परा के अनुरूप कार्यक्रम होंगे।


कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया. इस अवसर पर सह समन्वयक प्रो.ऋतु यादव, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. आशुतोष, डॉ. रजनीश, समर्थ दीक्षित, प्रवीण राठौर तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे.  


विस्तृत कार्यक्रम विवरण 20-26 नवम्बर 2024

▪️गौर जयंती पर रेडियो पर होंगे विशेष प्रसारण

गौर जयंती के अवसर पर 25 नवंबर सायं 06.30 बजे आकाशवाणी सागर से डॉ गौर की जीवनी पर आधारित कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का रेडियो वार्ता का प्रसारण होगा. 


▪️20 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 09.30 बजे - T-20 मैत्री क्रिकेट मैच 

स्थान - अब्दुल गनी खान स्टेडियम 

प्रातः 11:00 बजे से विश्वविद्यालयीन अन्तर-शाला विद्यार्थी प्रतियोगिताएँ

स्थान - अब्दुल गनी खान स्टेडियम /गौर समाधि प्रांगण 

▪️21 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 11.00 बजे से विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 

स्थान स्वर्ण जयंती सभागार 

▪️22-23 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम*

प्रातः 11.00 बजे से मनोरंजक एवं महिला खेल-कूद प्रतियोगिता

स्थान अब्दुल गनी खान स्टेडियम 

▪️23 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 10.00 बजे से विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा

स्थान- स्वर्ण जयंती सभागार

▪️24 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम* 

अपरान्ह 4.00 बजे से विश्वविद्यालय परिवार की काव्यात्मक प्रस्तुति  

स्थान- अभिमंच सभागार 

▪️25 -27  नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 10.00 बजे से गौर जयंती मेले का आयोजन 

स्थान- आचार्य शंकर भवन  

▪️25  से 26  नवम्बर* प्रातः 11:00 बजे से शाम 05 बजे तक, गौर साहित्य प्रदर्शनी 

स्थान-जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय  


▪️25 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम* 

सायं : 06:00 बजे से गौर मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन,  माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय परिवार 

सायं ; 06 :30 बजे डॉ गौर की जीवनी - रेडियो वार्ता का प्रसारण, माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा 

▪️26 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

प्रातः 8.30 बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर  कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन

गौर शोभा यात्रा प्रातः 8.30 बजे से गौर मूर्ति तीनबत्ती से विश्वविद्यालय प्रांगण तक 

गौर समाधि प्रांगण में प्रातः 10:30 बजे से गौर जयंती मुख्य समारोह 

सायं 6:00 बजे गौर समाधि प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Share:

अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी : संकुल प्राचार्य को किया सस्पेंड सागर कमिश्नर ने

अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी : संकुल प्राचार्य को किया सस्पेंड सागर कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 14 नवंबर,2024

सागर : संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने शास. उ.मा.वि. पुछीकरगुवां, जिला - निवाड़ी के संकुल प्राचार्य श्री हरीश कुमार रैकवार को अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया। 

कलेक्टर, जिला-निवाड़ी द्वारा शास. उ.मा.वि. पुछीकरगुवां, जिला - निवाड़ी के संकुल प्राचार्य श्री हरीश कुमार रैंकवार के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के रैंकवार तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव संभागायुक्त  के समक्ष प्रेषित किया गया था। प्रस्ताव अनुसार श्री हरीश कुमार प्रभारी प्राचार्य द्वारा शास. उ.मा.वि. पुछीकरगुवां मे वर्ष 2023-24 के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भारी विसंगतियां की जाकर अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई।

कलेक्टर, निवाड़ी के प्रस्ताव से सहमत होते हुए श्री हरीश कुमार रैंकवार तत्कालीन संकुल प्राचार्य शास. उ.मा.वि. पुछीकरगुवां, वर्तमान प्राचार्य शास. उ.मावि शक्तिभैंरों, जिला - निवाड़ी द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन है। 

 श्री हरीश कुमार रैंकवार तत्कालीन संकुल प्राचार्य शास.उ.मा.वि. पुछीकरगुवां, वर्तमान प्राचार्य शास. उमावि शक्तिभैंरों, जिला-निवाड़ी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम - 9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 



Share:

नगर निगम सागर ने नक्शा पास कराने संबंधी पोर्टल पर दर्ज 300 प्रकरणों के निराकरण हेतु कंसल्टेंस को 3 दिवस में दस्तावेज पूर्ति एवं शुल्क जमा करने किया नोटिस जारी

नगर निगम सागर ने नक्शा पास कराने संबंधी पोर्टल पर दर्ज 300 प्रकरणों के निराकरण हेतु कंसल्टेंस को 3 दिवस में दस्तावेज पूर्ति एवं शुल्क जमा करने किया नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 14 नवंबर ,2024

सागर: नगर निगम भवन भूमि शाखा द्वारा ए.बी.पी.ए.एस, द्वितीय पोर्टल पर वर्तमान स्थिति में लंबित कंसल्टेंस द्वारा जमा कराये गये 300 भवन स्वीकृति के प्रकरणों हेतु आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति एवं निर्धारित शुल्क की राशि 3 दिवस में जमा करने हेतु नोटिस जारी किये गये है। इसके पूर्व 268 भवन अनुज्ञा स्वीकृति के प्रकरणों में कंसल्टेंट द्वारा आवश्यक दस्तावेज एवं निर्धारित शुल्क की राशि जमा नहीं किये जाने के कारण 151 प्रकरण दस्तावेज की पूर्ति न करने तथा 117 प्रकरणों की निर्धारित फीस जमा न करने के कारण संबंधित कंसल्टेंट की सहमति लेकर निरस्त करने की कार्रवाई की गई। 

दस्तावेज अधूरे : नोटिस जारी

वर्तमान स्थिति में पोर्टल पर कंसल्टेंट द्वारा भवन अनुज्ञा हेतु प्रस्तुत 300 प्रकरणों के निराकरण हेतु भवन भूमि शाखा द्वारा जारी किये गये नोटिस में लेख किया गया है कि भवन अनुज्ञा ए.बी.पी.ए.एस.पोर्टल पर ऑनलाईन जारी की जाती है। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत संबंधित भवन स्वामियों के भवन अनुज्ञा प्रकरण आपके द्वारा प्रस्तुत किये गये है। परीक्षण करने पर पाया गया कि अनेक प्रकरण वर्तमान स्थिति में कंसल्टेंस स्तर पर दस्तावेजों की पूर्ति नहीं किये जाने से प्रकरण लंबित होने के कारण शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय सीमा में भवन अनुज्ञा जारी नहीं हो पा रही है। इस संबंध में जारी निर्देशों के बाबजूद भी दस्तावेजों की पूर्ति नहीं कराये जाने के कारण प्रकरण लंबित है। 

यह भी पढ़ेसिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर नक्शा प्रक्रिया को सरलीकरण करे सरकार : अभीदीप जड़िया, अध्यक्ष इंजीनियर फोरम

निगमायुक्त राजकुमार खत्री द्वारा भवन भूमि शाखा एवं समस्त कंसल्टेंस की दिनांक 06.11.2024 को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आयोजित बैठक में  निर्देश दिए गए थे आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करें । कंसल्टेंस द्वारा दस्तावेज की पूर्ति न करने की स्थिति में उक्त प्रकरण निरस्त कर रजिस्ट्रेशन निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। 

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने भवन भूमि शाखा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की बिन्दुबार समीक्षा की तथा शासन के नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने भवन स्वीकृति के प्रकरण जमा करने वाले सभी कंसल्टेंस से कहा है कि ए.बी.पी.ए.एस.पोर्टल पर भवन स्वीकृति के जो भी प्रकरण स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये जायें उनमें समस्त आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति के उपरांत ही पोर्टल पर अपलोड करें तथा निर्धारित शुल्क की राशि समय सीमा में जमा करें ताकि भवन अनुज्ञा की स्वीकृति जारी की जा सकें।

निगमायुक्त ने भवन भूमि शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे पंजीकृत कंसल्टेंट जिनके कारण भवन अनुज्ञा के प्रकरण लंबित हो रहे हैं उनकी जांच करें तथा उनके रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Vedic Mathematics : वैदिक गणित का कीर्तिमान बनाएगा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर : 16 नवंबर को होगा वैदिक गणित से सवालों का हल होगा मिनटों में

Vedic Mathematics: वैदिक गणित का कीर्तिमान बनाएगा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर : 16 नवंबर को होगा वैदिक गणित से सवालों का हल होगा मिनटों में


तीनबत्ती न्यूज : 14 नवंबर ,2024

सागर: गणित के कठिन सवालों का जल्दी हल करने में वैदिक गणित (Vedic Mathematics ) के सूत्र ज्यादा कारगर साबित होते है। वैदिक गणित बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में 16 नवम्बर 2024 को विश्व स्तरीय वैदिक गणित का विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहा है। स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक यह रिकार्ड बनाएंगे।डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर राहुल जैन बिलहरा , प्राचार्य डा रविकांत और डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर अर्चित बिलहरा ने मीडिया को जानकारी दी।

वैदिक गणित के सूत्र कारगर

उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में वैदिक गणित के सूत्र सवाल को जल्दी हल करने में मदद करते  है। अब नई शिक्षा नीति में इनको जोड़ा गया है। डीपीएस  स्कूल इसको पढ़ा रहा है। 16 नवंबर को मध्यप्रदेश में यह कीर्तिमान बनाने वाला पहला स्कूल डीपीएस सागर होगा। इसमें स्कूल के 180 छात्र छात्राएं 10 मिनिट में गणित के 100 सवाल जोड़ घटाना आदि के करके दिखाएंगे। इसके साथ ही स्कूल के 25 शिक्षक तय समय सीमा में सवालों को हल करेंगे।इसके लिए फ्यूचर द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड का आकलन कर प्रमाणपत्र दिया जायेगा। उनकी टीम पूरा आकलन करेगी।

वैदिक गणित में दर्जनों रिकॉर्ड बनाने वाले डीपीएस स्कूल के प्राचार्य डा रविकांत ने बताया कि वैदिक गणित के फार्मूले प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं आदि में टाईम लिमिट में  गणित के सवालों को जल्दी हल करने में मदद करते हैं। इसकी आजकल कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया भी जाता है। डा रविकांत के सिखाए 3 हजार बच्चे रिकार्ड बना चुके है। सागर डीपीएस में जो रिकॉर्ड बनेगा वह देश में अभी तक का सबसे बड़ा होगा। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Archive