Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर ▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची

जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर  

▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची 


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागरजिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों, परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार है । उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सागर सैन्य स्टेशन पर मुख्यालय 36 रैपिड (एस) एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सागर के सयुंक्त तत्वावधान में जिसके अंतर्गत सागर के ज्यादातर तहसील के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए 'वी कनेक्ट, वी केयर, वी शेयर' थीम पर एक मेगा ईएसएम रैली के आयोजन समारोह में व्यक्त किए।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि आज बड़ा गर्व का दिन है जब मुझे आप सबके बीच में उपस्थित होने का मौका मिला। आपके सहयोग के लिए पूरा जिला प्रशासन हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों 70 प्लस  व्यक्तियों के  आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें ₹5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज किया जाता है आप सभी वरिष्ठ नागरिक जो भी 70 प्लस आयु पूर्ण कर चुके हैं वे अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं इसके लिए आज इस रैली में आयुष्मान कार्ड के लिए काउंटर भी लगाया गया है और आवश्यकता पड़ेगी तो आपकी सुविधा अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर लगाया जाएगा।


रैली का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना, पेंशन संबंधी शिकायतों का समाधान करना और चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करना था। लगभग 850 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, एसएम, वीएसएम जीओसी मुख्यालय 36 रैपिड (एस), ब्रिगेडियर करण सिंह, एसएम बार स्टेशन कमांडर सागर , श्री संदीप जीआर, आईएएस, जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित होकर दिग्गजों और वीरनारियों के साथ बातचीत की।


रैली का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत अभिलेखों को अद्यतन करना, पेंशन विसंगतियों का निवारण करना और यदि कोई विसंगति हो तो उसका समाधान करना था। इस दिशा में, PAOR PCDA (P) और विभिन्न अभिलेख कार्यालयों की ओर से समर्पित सहायता बूथ स्थापित किए गए थे। सेना के चिकित्सा और दंत विशेषज्ञों ने रैली में उपस्थित लोगों को चिकित्सा सहायता और दवाइयों का प्रावधान प्रदान करने के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया था। इसके अलावा ECHS पॉलीक्लिनिक सेवाओं और पूर्व सैनिकों की विशिष्ट आवश्यकताओं और चिंताओं को दूर करने के लिए सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी उपलब्ध कराई गई थी। 

उपस्थित लोगों के लिए कैंटीन विस्तार काउंटर भी स्थापित किए गए थे, जिनसे कैंटीन स्मार्ट कार्ड को अद्यतन करने में भी सहायता मिली। दो राष्ट्रीय बैंकों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। मलखम प्रदर्शन, खुखरी नृत्य और पाइप बैंड प्रदर्शन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (DSWO), सागर हमारे सशस्त्र बलों की विरासत का सम्मान करने और हमारे दिग्गजों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूतपूर्व सैनिक रैली 2024 जैसे आयोजनों के माध्यम से, DSWO, सागर भूतपूर्व सैनिकों और आवश्यक संसाधनों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक दिग्गज को वह सम्मान, देखभाल और सहायता मिले जिसके वे हकदार हैं


मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, एसएम, वीएसएम, जीओसी मुख्यालय 36 रैपिड (एस) और श्रीमती वाणी कृष्णन, अध्यक्ष एफडब्ल्यूओ सागर ने वीरनारीयों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। 

उन्होंने अपने संबोधन में देश के लिए दिए गए बलिदान और सेवाओं के लिए दिग्गजों और उनके परिवारों की सराहना की और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का उल्लेख किया।
आयोजन के मुख्य कार्यकर्ता जिनके सौजन्य से सफल हुआ। वे है कर्नल शैलेन्द्र सिह, मुख्यालय 36 रैपिड, कर्नल अमित मान कमान अधिकारी 56 इंजिनियर रेजीमेंन्ट , कर्नल एस एस राना स्टेशन मुख्यालय सागर , कैप्टन यूपीएस भदौरिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी , आ0 कैप्टन प्रदीप कुमार राय कल्याण संयोजक जिला सागर सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा पूर्व सैनिक सागर शामिल है।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक ली प्रदेश प्रभारी ने

Sagar : कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक ली प्रदेश प्रभारी ने


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागर : प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी और सह प्रभारी सी पी गौतम के मुख्य आतिथ्य में जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय,राजीव गांधी भवन,तीन बत्ती पर जिला कांग्रेस सेवादल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में शहर सेवादल,ग्रामीण सेवादल, महिला सेवादल, यंग बिग्रेड के सदस्य गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। संगठन को मजबूत करना और संगठन का विस्तार करना समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य था। जिससे सेवा दल जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश लेवल तक मजबूत हो सकें।
प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी ने सेवादल परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण अग्रणी संगठन है। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में इस संगठन की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आकर देश व प्रदेश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पंचायत स्तर तक सेवादल के कार्यकर्ता पहुंचे।जिससे ग्राम स्तर तक संगठन मजबूत हो। इसके लिए सेवादल  सदस्यों को प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होती है इसलिये ट्रेनिंग कैंपों को ब्लाक स्तर तक आयोजित किया जायेगा।




सह प्रभारी सी पी गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर जनहित में काम कर गांव के ग्रामीणों की छोटे छोटे समस्या को लेकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करे। जिससे लोग हमसे और हमारे सेवादल से अधिक से अधिक जुड़े ग्रामीण के हित काम कर अपने और अपने पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाना है।
बैठक को शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया, प्रदेश महासचिव विजय साहू, लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पवांर,रजिया खान, मीना पटेल,सागर साहू,अरविंद ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।बैठक का संचालन द्वारका चौधरी ने और आभार ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने माना।
ये हुए शामिल
बैठक में कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,अंकुर यादव, अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,संतोष जाटव,रोहित,मजहर हाश्मी,राजपाल सिंह,राजू गांधीभक्त,वसीम खान,अन्नू घोषी,लकी दुबे, भोलाराम अहिरवार,फहीम अंसारी,सुनील ठाकुर, देवेन्द्र वाल्मीकि,सींनू वाल्मीकि,धीरज,टिंकू जाटव,जयकुमार,अरूण कुशवाहा,अजय ठाकुर,शुभम् सोनी,अर्चना कन्नोजिया, कमलसिंह ठाकुर,अजय राजपूत,शालू पठान,कमलेश मछंदर,गंगादास,दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Share:

नरयावली विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर से : विधायक प्रदीप लारिया ने ली समन्वय बैठक

नरयावली विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर से : विधायक प्रदीप लारिया ने ली समन्वय बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागर: नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का कई वर्षों से आयोजित करते आ रहे हैं।इसी श्रृंखला में आगामी 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय खेल महोत्सव की विधानसभा स्तरीय वृहद समन्वय बैठक विधायक लारिया के मुख्य आतिथ्य में गणेश एंजोरा हाल, रजाखेड़ी में आयोजित की गई।

खेल प्रतिभा निखारने का माध्यम : विधायक

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक लारिया ने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभाओं को निखारने,उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेरे द्वारा अनेकांत वर्षों से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव 2024 का यह पांच दिवसीय आयोजन 28और 29 नबम्वर को नगना,नरयावली और  30 नबम्वर से 2 दिसम्बर तक न्यू स्टेडियम, बटालियन मार्ग मकरोनिया में विभिन्न खेल विधाओं एवं आयु वर्ग के खेल स्कूली और ओपन आयोजित किये जाऐगें। यह खेल महोत्सव हमारे विधानसभा क्षेत्र के बच्चों का आयोजन है। यह प्रतियोगिता ऊंचाइयों पर पहुंचे इसके लिए हम सभी मिलकर अपना उत्कृष्ट प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ेसागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल

बैठक में डीईओ अरविंद जैन, खेल अधिकारी संजय दादर एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने खेल महोत्सव में शामिल किये गये विभिन्न खेल विधाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराकर विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज कराकर खेल महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।बैठक में विधानसभा क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं शासकीय शालाओं के प्राचार्य, पीटीआई सहित भाजपा पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुये

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल

सागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागर : सागर शहर के गोपालगंज में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंडे से टकरा गई। इसमें कार सवार जैसीनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष रामबाबूसिंह नयाखेड़ा के बेटे अजेंद्र सिंह बिट्टू की दुखद मौत हो गई। वहीं उनका भतीजा जितेंद्र सिंह गंभीर घायल हुआ है। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ेसागर एसपी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : SP और ड्राइवर को आई हल्की चोट

देर रात हुआ सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे गोपालगंज में झंडा चौक से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार कार एमपी 15 सीए 6474 अचानक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और कार सवार जैसीनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के इकलौते बेटे बिट्टू उर्फ अजेंद्र सिंह (21) की मौत हो गई। वहीं भतीजा जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। धमाके जैसी आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आए। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।


हादसे के सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक और घायल पारिवारिक आयोजन में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। शनिवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार को हटवाया है। हादसे के बाद जैसीनगर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सागर एसपी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : SP और ड्राइवर को आई हल्की चोट

सागर एसपी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : SP और ड्राइवर को आई हल्की चोट


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर ,2024

जबलपुर : सागर जिले के एसपी विकाश शहवाल के वाहन को जबलपुर जाते समय एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें एसपी और उनके ड्राईवर को मामूली चोट आई। इस हादसे में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सड़क हादसा आज शुक्रवार की शाम को हुआ।

यह भी पढ़े : Sagar : कार्यों के प्रति लापरवाही : तहसीलदार,नायब तहसीलदार और पंचायत सचिवों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

जबलपुर जा रहे थे सरकारी काम से

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागर एसपी विकास शहवाल अपने सरकारी वाहन से जबलपुर काम से आ रहे थे। इस दौरान पाटन के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में एसपी समेत चालक और गनमैन सवार थे। 

यह भी पढ़ेपटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य मौके पर पहुंचे और एसपी विवेक सहवाल को दूसरी गाड़ी देकर उन्हें जबलपुर रवाना किया । थाना प्रभारी ने बताया कि, एसपी की गाड़ी बसन गांव के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई थी। ट्रैक्टर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है। कार भी क्षतिग्रस्त हुई।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive