उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर
जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर
जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024
सागर . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में विलय करना नितांत गलत निर्णय है. यह न केवल जनभावनओं के विपरीत है बल्कि अर्ताकिक और अव्यवहारिक है.
श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागरवासियों की भावना है कि मेडीकल कॉलेज की तरक्की हो, पीजी की सीटें बढ़ी, परंतु इसके लिए जिला चिकित्सालय की हत्या न की जाए. मेडीकल कॉलेज में कक्षाओं के लिए पर्याप्त स्थान है और कैंसर तथा सुपर स्पेशलिटी के लिए राज्य शासन द्वारा 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर आवंटित भी कर दी गई है. उस पर यह निर्माण हो सकता है.
श्री ठाकुर ने कहा कि अगर केवल तकनीकी रुप से बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अवश्यक हो तो यह भी बगैर विलय के हो सकता है. 2017 में भी जन आंदोलन के बाद सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा था. प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय के साथ मेडीकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. मगर सागर में ही जिला चिकित्सालय का मेडीकल में विलय करने की तैयारी है.
सभी तरफ हो रहा है विरोध
मोर्चा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव को वापिस लें. सत्ताधारी दल के साथ-साथ सागर के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने इस विलय के खिलाफ सार्वजनिक रुप से विरोध प्रकट किया है. वैसे भी जिला चिकित्सालय के विकास पर पिछले एक वर्ष में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं. कई ऐसी शाखाएं हैं जो चिकित्सालय में ही हैं.विलय के विरोध में मोर्चा शीघ्र ही बैठक भी करने जा रहा है.
_________________
समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित
समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
_________________
Sagar: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को सजा
Sagar: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को सजा
तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024
सागर : सत्र न्यायाधीश, सागर श्री एम. के. शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी राजकुमार अहिवार को सात वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनायी है।
लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि मृतिका क्रान्ति अहिरवार की शादी करीब दस वर्ष पूर्व आरोपी राजकुमार उर्फ राजा अहिरवार आयु 29 वर्ष आत्मज धनसिंह अहिरवार निवासी पानी की टंकी के पास, नई मकरोनिया के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे एक लड़की एवं दो लड़के हैं। शादी के 8-9 माह बाद से ही आरोपी राजकुमार अहिरवार शराब पीकर मृतिका के साथ मारपीट करता था. उसे परेशान करता था. इसी परेशानी के कारण मृतिका चार-पांच माह अपने मायके में रही थी, फिर आरोपी के साथ ससुराल आ गई थी, किंतु आरोपी उसके साथ पुनः शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा था जिससे परेशान व प्रताड़ित होकर दिनांक-18.03.2023 को जब उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था तब मृतिका ने साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मृतिका के देवर जयराम अहिरवार द्वारा पुलिस थाना मकरोनिया में दिए जाने पर मर्ग क्रमांक-20/2023 दर्ज किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की माँ कौशल्याबाई, पिता नन्हेलाल, भाई इन्दु अहिरवार, पुत्री नीलम अहिरवार एवं मृतिका के पड़ोसियों के कथन लेखबद्ध किए गए तथा मर्ग जांच उपरांत आरोपी राजकुमार अहिरवार के विरूद्ध थाना मकरोनिया में अपराध क्रमांक 187/203 अंतर्गत धारा 498ए, 306 भा.द.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय द्वारा कुल 12 अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य ली जाकर दोनों पक्षों की सुनवाई उपरांत निर्णय पारित कर मृतिका क्रान्ति अहिरवार के माता-पिता, भाई एवं 08 वर्षीय अवयस्क पुत्री (बाल साक्षी) के कथनों के आधार पर आरोपी को धारा-306 एवं 498ए मा.द.सं. के अपराध के लिए दोषसिद्ध पाते हुए क्रमशः 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है, अर्थदण्ड न देने पर 03 माह एवं 01 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया है।
_________________
गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन
गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन
तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024
सागर।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ बुंदेली माटी के सपूत,महान दानवीर डा हरिसिंह गौर की जन्म जयंती के अवसर पर किया जाएगा। यह निर्णय आज विधायक निवास पर आयोजित आयोजक मंडल की बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में लिया गया।
विधायक श्री जैन ने बताया कि विधायक प्रज्ञा पीठ प्रकल्प का शुभारंभ गौर जयंती के अवसर पर करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य तात्कालिक परीक्षाओं की विद्यार्थियों को तैयारी कराना है इसमें अभी तत्कालिक रूप से पी एस सी प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बैच शुरू कर रहे हैं । इसके बाद अन्य परीक्षाओं की तैयारी के बैचेस के लिए अलग से चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा शिक्षण किया जाएगा तथा चयनित अधिकारियों द्वारा भी विशेष क्लासेस ली जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।यह परीक्षा निःशुल्क रहेगी,चयन परीक्षा के फॉर्म दीनदयाल उपाध्याय कला वाणिज्य महाविद्यालय,कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, नाइट कालेज,एवं विधायक कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।चयन के उपरांत 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा इसमें पी एस सी प्री परीक्षा के बैच शुरू किया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप से अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी ,डा धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ इला तिवारी,अरविंद जैन,डा निवेदिता मैत्रा, विनय मिश्रा,प्रासुख जैन,मनोज अग्रवाल,डा संजीव दुबे,अमित जैन उपस्थित थे।
_________________
डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम
डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम
तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024
सागर : साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य मंच प्रवाह की बैठक संस्था प्रमुख संतोष रोहित 'मित्र' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर प्रतिवर्षानुसार विशाल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम काव्यांजलि आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ मनीष मिश्र, सचिव एड राजेश दुबे, प्रवक्ता रामसिंह चौहान, सहसचिव तीरथ सिंह, मनोज जैन, मुबीन ख़ान, रविन्द्र पाण्डे, अरविंद मिश्रा, मनोज राय, भगवान सिंह ठाकुर, कपिल चौबे आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस, भारतीय नववर्ष, कबीर जयंती इत्यादि अवसरों पर कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी विमर्श हुआ।
_________________