
जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर ▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024सागर : जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों, परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार है । उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सागर सैन्य स्टेशन पर मुख्यालय 36 रैपिड (एस) एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सागर के सयुंक्त तत्वावधान में जिसके अंतर्गत सागर के ज्यादातर...