www.richhariyagroup.com

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर


तीनबत्ती न्यूज: 4 नवंबर 2024 

सागर : उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का सागर प्रवास कार्यक्रम 6 नवंबर को प्रस्तावित है।
उप मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे भोपाल से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।


उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल सागर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे इसके पश्चात दोपहर 12:00 जिला कार्य योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे । इसके पश्चात वे शाम 4:00 बजे सागर से रीवा के लिए रवाना होंगे।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर

जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024

सागर . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में विलय करना नितांत गलत निर्णय है. यह न केवल जनभावनओं के विपरीत है बल्कि अर्ताकिक और अव्यवहारिक है.

श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागरवासियों की भावना है कि मेडीकल कॉलेज की तरक्की हो, पीजी की सीटें बढ़ी, परंतु इसके लिए जिला चिकित्सालय की हत्या न की जाए. मेडीकल कॉलेज में कक्षाओं के लिए पर्याप्त स्थान है और कैंसर तथा सुपर स्पेशलिटी के लिए राज्य शासन द्वारा 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर आवंटित भी कर दी गई है. उस पर यह निर्माण हो सकता है.


श्री ठाकुर ने कहा कि अगर केवल तकनीकी रुप से बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अवश्यक हो तो यह भी बगैर विलय के हो सकता है. 2017 में भी जन आंदोलन के बाद सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा था. प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय के साथ मेडीकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. मगर  सागर में ही जिला चिकित्सालय का मेडीकल में विलय करने की तैयारी है. 

सभी तरफ हो रहा है विरोध

मोर्चा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव को वापिस लें. सत्ताधारी दल के साथ-साथ सागर के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने इस विलय के खिलाफ सार्वजनिक रुप से विरोध प्रकट किया है. वैसे भी जिला चिकित्सालय के विकास पर पिछले एक वर्ष में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं. कई ऐसी शाखाएं हैं जो चिकित्सालय में ही हैं.विलय के विरोध में मोर्चा शीघ्र ही बैठक भी करने जा रहा है.

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित

समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर, 2024

सागर। समाज सदा धर्म,सत्य,नीति और न्याय से संचालित होगा। धर्म के मार्ग पर चल कर ही हम सुख शांति समृद्धि के साथ रह सकते हैं और अधर्म अनीति से लड़ सकते हैं। यह उद्गार बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने सुख समृद्धि के लिए पांच सूत्र बताए।


सागर नगर निगम के बाघराज वार्ड के पार्षद व मेयर इन कौंसिल सदस्य राजकुमार पटेल द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधर्म और अनीति पर चलने से ही रावण का अंत हुआ। हम प्रतिवर्ष रावण का दहन करते हैं। आज कलियुग में रावण जगह जगह घूम रहे हैं उन से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आस्था न रखने पर गंगा स्नान करने से मात्र देह ही स्वचछ होती है लेकिन आस्था से भरा व्यक्ति गंगा स्नान से देह के साथ मन और आत्मा भी शुद्ध कर लेता है। इसी प्रकार दीपावली पर दियों के प्रकाश से मन में समृद्धि और सृजन का भाव आता है। उन्होंने कहा कि सुख दुख जीवन का क्रम है, भगवान के अवतारों को भी दुखों से गुजरना पड़ता है। 

जीवन की श्रेष्ठता के पांच सूत्र बताते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अधर्म के मार्ग पर न चलें, परस्त्री को अपनी माता का सम्मान दें, अधर्म के स्थान पर अन्न भी ग्रहण न करें, कटु शब्द न बोलें और सदैव दान और सेवा के कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि दुर्योधन अधर्म पर था और गंगापुत्र भीष्म जैसे महा पुरुष ने भी उसका अन्न ग्रहण किया तो उन्हें द्रौपदी के चीरहरण के समय सिर झुकाए बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिनमें मोह और धन की लालसा है वे जीवन में सुखी नहीं रह सकते। दुर्योधन पांडवों को 5 गांव दे देता तो महाभारत होता ही नहीं। द्रौपदी दुर्योधन का उपहास न करती तो महाभारत का आरंभ ही न होता। उन्होंने कहा कि धन कुएं के पानी की तरह है। निकलेगा नहीं तो सड़ जाएगा। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कभी भी किसी को अपने से छोटा न समझें। इसी अज्ञानता में दुर्योधन ने भगवान श्रीकृष्ण को बंदी बनाने का आदेश दिया तब भगवान ने अपना विराट स्वरूप दिखा कर उसे बता दिया कि तुझ सहित सारा अस्तित्व मेरे ही भीतर समाहित है। श्री सिंह ने कहा कि भारत देश और इसकी महान संस्कृति हिंदू धर्म के कारण ही अखंड और अविनाशी है। उन्होंने समारोह में उपस्थित नारी शक्ति को कार्तिक स्नान की परंपरा के विषय में बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी में ऐसी परंपराए कम होती जा रही हैं। उन्होंने अच्छे आयोजन के लिए पार्षद राजकुमार पटेल को बधाई दी। 


महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता श्री भूपेंद्र सिंह जी के निर्देश पर निगम की मेयर इन कौंसिल ने राजघाट चौराहे का नाम भगवान लवकुश चौराहा करने का प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने बताया कि बाघराज वार्ड और आसपास के क्षेत्र में कुशवाहा पटेल समाज के लोगों की जमीनें भूमाफिया से बचाने में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा योगदान रहा है। डा तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह जी का रक्तदान आयोजन प्रदेश का अपनी तरह का सबसे बड़ा सेवा प्रकल्प है जिससे हजारों जिंदगियों की रक्षा होती है। उन्होंने तिली वार्ड के जाटव समाज के एक जरूरतमंद का जिक्र करते हुए कहा कि कल ही उसे भूपेंद्र सिंह जी के कार्यालय से रक्त की आवश्यकता की पूर्ति की गई। डा तिवारी ने कहा कि बाघराज वार्ड में हुए विकास कार्यों में भूपेंद्र सिंह जी के विशेष निर्देश रहे हैं। कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार पटेल को मेयर इन कौंसिल बनाए जाने का निर्देश भी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की ओर से आया था। नगर के हजारों गरीब परिवार आज भूपेंद्र जी के प्रयासों से आए मल्टी स्टोरी आवासों में मात्र दो लाख रुपए में अपना घर पा सके। 



ये हुए शामिल

समारोह में समाजसेवी इंजी प्रकाश चौबे, पुरुषोत्तम चौरसिया, आनंद तिवारी लंबरदार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह व महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा भगवान लव कुश की आराधना से हुई। स्वागत भाषण पार्षद राजकुमार पटेल ने दिया संचालन शुभम पटेल ने किया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, विनोद वितारी, नरेश यादव, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, उमेश यादव, नारायण पटैल, रामस्वरूप पटैल,डालचंद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष राजकुमार, पार्षद प्रहलाद पटैल, राजेश पटैल, नरेश पटैल युवा अध्यक्ष, कनई पहलवान, दुर्गा पटैल जिला मंत्री, नीरज पटैल नगर अध्यक्ष, रामदास कुशवाहा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, आकाश पटैल प्रदेश मंहामंत्री, मनोज पटैल माधव पटैल, राजेश पटैल, गोविंद पटैल, कमलेश पटैल, श्रीमती माया पटैल, श्रीमती गीता पटैल, श्रीमती कोमल पटैल, महेन्द्र पटैल, कुन्दन पटैल, नारान दाऊ, रामस्वरूप पटैल, आरएस पटैल, राजपाल पटैल, सुनील कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, मोतीलाल पटैल, लक्ष्मन पटैल, हरिचंद पटैल, देवी पटैल, मुन्ना पटैल, रमेश पटैल, हरीराम पटैल, नंदराम पटैल, पुरूषोत्तम पटैल,मोतीलाल पटैल, रमेश पटैल, भगवानसींग पटैल, सीताराम पटैल, राजेश पटैल, दुर्गा पटैल, नितिन पटैल, मोहन कुशवाहा, शिवलाल पटैल, दीदयाल पटैल, देवकी नंदन पटैल, गोविंद पटैल, नाथूराम पटैल उपस्थित रहे|

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Sagar: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को सजा

Sagar: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को सजा


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024

सागर :  सत्र न्यायाधीश, सागर श्री एम. के. शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी राजकुमार अहिवार को सात वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनायी है।

लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि मृतिका क्रान्ति अहिरवार की शादी करीब दस वर्ष पूर्व आरोपी राजकुमार उर्फ राजा अहिरवार आयु 29 वर्ष आत्मज धनसिंह अहिरवार निवासी पानी की टंकी के पास, नई मकरोनिया के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे एक लड़की एवं दो लड़के हैं। शादी के 8-9 माह बाद से ही आरोपी राजकुमार अहिरवार शराब पीकर मृतिका के साथ मारपीट करता था. उसे परेशान करता था. इसी परेशानी के कारण मृतिका चार-पांच माह अपने मायके में रही थी, फिर आरोपी के साथ ससुराल आ गई थी, किंतु आरोपी उसके साथ पुनः शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा था जिससे परेशान व प्रताड़ित होकर दिनांक-18.03.2023 को जब उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था तब मृतिका ने साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मृतिका के देवर जयराम अहिरवार द्वारा पुलिस थाना मकरोनिया में दिए जाने पर मर्ग क्रमांक-20/2023 दर्ज किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की माँ कौशल्याबाई, पिता नन्हेलाल, भाई इन्दु अहिरवार, पुत्री नीलम अहिरवार एवं मृतिका के पड़ोसियों के कथन लेखबद्ध किए गए तथा मर्ग जांच उपरांत आरोपी राजकुमार अहिरवार के विरूद्ध थाना मकरोनिया में अपराध क्रमांक 187/203 अंतर्गत धारा 498ए, 306 भा.द.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय द्वारा कुल 12 अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य ली जाकर दोनों पक्षों की सुनवाई उपरांत निर्णय पारित कर मृतिका क्रान्ति अहिरवार के माता-पिता, भाई एवं 08 वर्षीय अवयस्क पुत्री (बाल साक्षी) के कथनों के आधार पर आरोपी को धारा-306 एवं 498ए मा.द.सं. के अपराध के लिए दोषसिद्ध पाते हुए क्रमशः 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है, अर्थदण्ड न देने पर 03 माह एवं 01 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन

गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ बुंदेली माटी के सपूत,महान दानवीर डा हरिसिंह गौर की जन्म जयंती के अवसर पर किया जाएगा। यह निर्णय आज विधायक निवास पर आयोजित आयोजक मंडल की बैठक में विधायक शैलेंद्र  जैन की अध्यक्षता में लिया गया।


विधायक श्री जैन ने बताया कि विधायक प्रज्ञा पीठ प्रकल्प का शुभारंभ गौर जयंती के अवसर पर करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य तात्कालिक परीक्षाओं की विद्यार्थियों को तैयारी कराना है इसमें अभी तत्कालिक रूप से पी एस सी प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बैच शुरू कर रहे हैं । इसके बाद अन्य परीक्षाओं की तैयारी के बैचेस के लिए अलग से चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा शिक्षण किया जाएगा तथा चयनित अधिकारियों द्वारा भी विशेष क्लासेस ली जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।यह परीक्षा निःशुल्क रहेगी,चयन परीक्षा के फॉर्म दीनदयाल उपाध्याय कला वाणिज्य महाविद्यालय,कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, नाइट कालेज,एवं विधायक कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।चयन के उपरांत 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा इसमें पी एस सी प्री परीक्षा के बैच शुरू किया जाएगा ।

बैठक में मुख्य रूप से अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी ,डा धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ इला तिवारी,अरविंद जैन,डा निवेदिता मैत्रा, विनय मिश्रा,प्रासुख जैन,मनोज अग्रवाल,डा संजीव दुबे,अमित जैन उपस्थित थे।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम

डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024
सागर
: साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य मंच प्रवाह की बैठक संस्था प्रमुख संतोष रोहित 'मित्र' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर प्रतिवर्षानुसार विशाल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम काव्यांजलि आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

देश के विख्यात कवि शायर आयेंगे

इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि/ शायर अपनी रचनाओं से सागर के साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगें। जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर वसीम बरेलवी,(बरेली) डॉ जगदीश सोलंकी (चित्तौड़) शरफ़ नानपारवी (दिल्ली) नरेंद्र अकेला (उज्जैन) सुश्री पूनम मिश्रा (लखनऊ)सुश्री मनु वैशाली (शिवपुरी,दिल्ली) सहित स्थानीय रचनाकार मुकेश तिवारी एवं शशि दीक्षित 'मृगांक' शामिल होंगे।


बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ मनीष मिश्र, सचिव एड राजेश दुबे, प्रवक्ता रामसिंह चौहान, सहसचिव तीरथ सिंह, मनोज जैन, मुबीन ख़ान, रविन्द्र पाण्डे, अरविंद मिश्रा, मनोज राय, भगवान सिंह ठाकुर, कपिल चौबे आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस, भारतीय नववर्ष, कबीर जयंती इत्यादि अवसरों पर कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी विमर्श हुआ।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive