MP: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी : 84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव की नियुक्तियां : पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी गठित

MP: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी :  84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव की नियुक्तियां : पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी गठित 


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर, 2024

भोपाल : दो दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद मंगलवार देर रात एक और सूची जारी की गई है। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है। कमलनाथ की कार्यकारिणी में कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष बनाए गए राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह जीतू पटवारी की टीम में भी कोषाध्यक्ष बने रहेंगे।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  177 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की थी। जिसमें में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। अब लिस्ट का सेकेंड पार्ट आने के बाद पटवारी की टीम में कुल 335 सदस्य हो गए हैं।

देखे पहली सूची: जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव

देखे सूची :








पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी  

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 25स दस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का गठन किया गया है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुलनाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरुण भनोत, प्रवीण पाठक और सत्यपालसिंह नीटू सिकरवार को शामिल किया गया है।

अनुशासन समिति : चेयरमैन अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड आईएएस अजीता वाजपेई, शेख अलीम और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है।

विवेक तन्खा बने  परिसीमन कमेटी के चेयरमैन 

कांग्रेस ने डीलिमिटेशन कमेटी (परिसीमन समिति) का भी गठन किया है। राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अधिवक्ता जेपी धनोपिया, केके मिश्रा, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर और रिटायर्ड आईएएस वीके बाथम को इसका सदस्य बनाया गया है

Sagar : जल कर की राशि बढ़ाने का एमआईसी का प्रस्ताव: निगम परिषद के सम्मेलन मे रखा जायेगा प्रस्ताव

Sagar : जल कर की राशि बढ़ाने का  एमआईसी का प्रस्ताव: निगम परिषद के सम्मेलन मे रखा जायेगा प्रस्ताव

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर: नगर निगम सागर की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री एवं नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। 

ये निर्णय हुए बैठक में

नगर सुधार न्यास सागर को पूर्व में आवंटित राजीवनगर कालोनी आवासीय योजना की नगर निगम द्वारा लीज वृद्वि एवं भू-भाटक के संबंध में मार्गदर्शन हेतु पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। नगर पालिक निगम सागर में वर्तमान जंनसख्या के मान से आर्दश कार्मिक संरचना अनुसार पदों में वृध्दि किये जाने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार शासन को अनुशंसा सहित निगम परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया। महिला स्व सहायता समूह द्वारा वाटर क्वालिटी टेस्ंिटग कार्य कराये जाने हेतु ई-ओ.आई.सी.जारी करने उपरांत प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूहों का चयन करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। जन नायक स्व.कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार की प्रतिमा पूर्व प्रस्ताव अनुसार अटल पार्क में लगाने हेतु विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया। 

जलकर बढ़ाने का प्रस्ताव

एम.पी.यू.डी.सी.के पत्र अनुसार जलकर दर उपभोक्ता प्रभार रू. 215/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वर्तमान में जलकर की दरें रू. 150/- एवं अनु.जा.एवं अनु.जनजाति के लिये रू. 75/- प्रतिमाह ली जा रही है। एलम, चूना, क्लोरीन, वेतन इत्यादि को दृष्टिगत रखते हुये उपभोक्ता प्रभार/जलकर में वृध्दि हेतु परिषद में निर्णय हेतु भेजे जाने निर्णय लिया गया।

डी.वी.एफ.ओ.टी.पध्दति पर वर्तमान नगर निगम भवन की जगह आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें उच्चतम आफर आभा सिस्टम्स् एण्ड कंसल्टेंसी का प्राप्त हुआ जिसकी स्वीकृति की अनुशंसा तकनीकी समिति द्वारा की गई। अतः तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुशंसा अनुसार आभा सिस्टम्स एण्ड कंसल्टंेसी सागर द्वारा प्रस्तुत उच्चतम आफर की स्वीकृति हेतु विषय को परिषद में निर्णय हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया। सागर शहर में दो स्थानों पर आडीटोरियम निर्माण हेतु आमंत्रित निविदा में नियमानुसार अरूण कंसट्रक्शन को स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों के आवंटन हेतु आमंत्रित ई-निविदा में भू-तल पर दुकान क्रमांक 20, दुकान क्रमंाक 22, प्रथम तल पर दुकान क्रमंाक 20 एवं 33 को अनुशंसा तकनीकी समिति की उच्चतम आफर की स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा निर्मित शी-लांज के साथ निर्मित दुकानों के लिये द्वितीय बार निविदा आफर आमंत्रित की गई जिसमें दुकान क्रमांक 4 भू-तल पर राज्य परिवहन बस स्टेण्ड को तकनीकी समिति की अनुशंसा अनुसार उच्चतम आफर की स्वीकृति की पुष्टि की गई।  

बेठक में महापौर परिषद सदस्य विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेश यादव, राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी जन्म जयंती मनाई

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी जन्म जयंती मनाई

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर : स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149 वी जयंती, खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में दौड़ का आयोजन कर मनाया गया। जिसमें खेल परिसर के सभी खेलों के प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर संदीप जी.आर. कलेक्टर  रूपेश कुमार उपाध्याय, अपर कलेक्टर,  विजय कुमार डहेरिया , डिप्टी कलेक्टर, वीनू राणा, एडवोकेट ,  ए.के. जैन जिला शिक्षा अधिकारी,भाजपा नेता सूर्यांश तिवारी एवं सतोष दुवे आदि उपस्थित शामिल हुए।



इस मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। आन लाईन प्रसारण के माध्यम से सभी खिनलाड़ियो ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय और खिलाड़ियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। शपथ के पश्चात. श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर नगर निगम सागर, श्री संदीप जी.आर. जी, कलेक्टर जिला सागर, द्वारा हरी झंडी देकर रन फार यूनिटी दौड को प्रारंभ किया।


रन फार यूनिटी दौड़ के परिणाम इस प्रकार रहे: 

बालक वर्ग : श्री पंकज प्रजापति प्रथम ,श्री अजय यादव द्वितीय ,श्री अक्षय प्रजापित तृतीय, बालिका वर्ग : कु. निकिता पटैल - पटेल, सलोनी शर्मा द्वितीय, कु. रोशनी पटैल तृतीय रही । विजेता खिलाड़ियो को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये रहे शामिल : 

 प्रदीप सिंह रावत, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, के मार्गदर्शन में शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्यामलाल पाल, उमेश चन्द्र मौर्य, महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे,नफीस खान, रंजीत बैन, मिथलेश यादव, विवेक सेन,  रामबाबू विश्वकर्मा,  हेमन्त प्रजापति,  बद्री प्रसाद सेन, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेमनेती राय द्वारा किया गया।

Sagar: आनलाईन 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : तेल व्यापारी को ठगा था

Sagar: आनलाईन 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : तेल व्यापारी को ठगा था

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर : सागर की मोतीनगर थाना  पुलिस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सागर के तेल व्यापारी से 2022 में ऑनलाइन ठगी की थी। मोतीनगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सागर लेकर पहुंची है। जहां पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूछताछ में पुलिस को गुमराह कर रहा है।

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर 2022 को तेल व्यापारी वैभव पिता महेश कुमार गुप्ता निवासी राजीव नगर वार्ड ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि- "मेरे पास आरोपी ग्लोबल इंटर प्राइजेज कंपनी से 22 अक्टूबर 2022 से लगातार मैसेज और फोन आ रहे थे कि आप फॉरेक्स ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते हो। मैंने मना किया पर उसके लगातार फोन आते रहे। जिसके बाद मैंने छोटे से अमाउंट से शुरू करके देखने का सोचा। 8254 रुपए जमा कर डीमैट अकाउंट चालू किया। जिसके बाद रोज मुनाफा होने लगा।डीमैट अकाउंट में रोज बढ़ रहा था पैसा नुकसान की उम्मीद नजर नहीं आई। लगातार मैं ग्लोबल इंटर प्राइजेज वालेअकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करता रहा। डीमैट अकाउंट में रोज पैसा ज्यादा हो रहा था। पैसे निकालने का बोला तो मुझे रोक दिया गया। बोला गया कि 5 दिसंबर 2022 तक कोई पैसे नहीं निकालना और 7 दिसंबर को पूरा पैसा निकाल लेना। इसी बीच मुझे 40 लाख की जरूरत पड़ी। पैसे निकालने के लिए अप्लाई किया, लेकिन नहीं निकले। संदेह होने पर थाने में शिकायत की।

राजस्थान में पकड़ाया आरोपी

ठगी के रुपयों के संबंध में चल रही पूछताछ प्रकरण के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर राजस्थान के भीलवाड़ा आ रहा है। सूचना मिलते ही सागर से पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई।टीम ने भीलवाड़ा में दबिश देकर आरोपी प्रदीप पिता रामचंद चौधरी उम्र 29 साल निवासी जूना गुलाबपुरा भीलवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी को पुलिस सागर लेकर पहुंची है। जहां न्यायालय में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड कर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगे गए रुपयों समेत अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

मुंबई में हीरा व्यापारी के यहां काम करता है आरोपी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दो साल पहले व्यापारी से 1.70 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। वह मुंबई में हीरा व्यापारी के यहां काम करता था। दीपावली मनाने के लिए अपने घर आया था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।


राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दिया स्वच्छता संदेश : कार्यक्रम में सहयोगी बने रिशांक तिवारी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दिया स्वच्छता संदेश : कार्यक्रम में सहयोगी बने रिशांक तिवारी 


तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर ,2024

सागर : भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल (मप्र-छग) मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, राज्य रा. से.यो. प्रकोष्ठ (महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर म.प्र.) के अंतर्गत यह दिवाली माय भारत वाली, माय भारत पोर्टल के अंतर्गत 27, 28, 29 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा, सेवा से सीखो, यातायात प्रबंधन जैसे अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला सागर की संस्था इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में सागर के कटरा बाजार मुख्य मार्ग में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन किया एवं समस्त दुकानदार एवं व्यवसायिक व्यक्तियों को स्वच्छता बनाए रखना एवं अपनी दुकानों को व्यवस्थित रखने जिससे यातायात एवं परिवहन व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो एवं शहर के नागरिकों को खरीददारी करने में आसानी हो, साथ ही सभी दुकानदारों ने हमारी इस मुहिम का स्वागत किया एवं व्यापार में होने वाली समस्याओं को साझा किया । आज कार्यक्रम में शहर की जाने-माने युवा समाजसेवी रिशांक तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही यातायात पुलिस चौकी कटरा बाजार सागर एवं तीन बत्ती पर यातायात पुलिस कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं संदेश के साथ उनके कार्य में सहयोग किया। श्री तिवारी जी ने हमारे कार्य की सराहना करते हुए समस्त दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और दीपावली की सभी को प्यार भरी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था की चेयरपर्सन डॉक्टर सुधा मलैय, वाईस चेयरपर्सन दिलीप मलैया, ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती रति मलैया, प्रो. राम पाठक  एवं प्राचार्या डॉ. नवदीप कौर सलूजा ने बधाई दी। कार्यक्रम के नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोह. अशफाक सिद्दीकी एवं मुफ्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी, असि. प्रो. अमित चौरसिया मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत स्वयंसेवक अंकित चौरसिया अन्य स्वयंसेवक शुभम धानक पूनम भारती अंजली रितिका काजल सालिया शिल्पी मुस्कान वैशाली पलक एवं नुक्कड नाटक टीम के साथ सभी रा से यों स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।

शासकीय तिली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण: जनभागीदारी से विकसित करने आगे आए समाजसेवी।

शासकीय तिली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधायक शैलेंद्र जैन ने  किया निरीक्षण: जनभागीदारी से विकसित करने आगे आए समाजसेवी

तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर ,2024

सागर: विधायक शैलेंद्र जैन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिली का  निरीक्षण किया और उसके विस्तार तथा उन्नयन के लिए जनभागीदारी से कार्य करने पर बल दिया, इस विद्यालय में भवन के अभाव में कक्षाएं सुबह और दोपहर में 2 पाली में संचालित होती हैं।अभी विद्यालय में 415 विद्यार्थी  है।

विधायक जैन ने अपने पिछले भ्रमण के दौरान विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए स्वीकृति दी थी और उसका प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा था जिसमें 1.23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है । जिसमें 4 कक्ष एवं 3 लैब का निर्माण किया जाना है।इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने  जन भागीदारी से विद्यालय के परिसर को तथा मैदान को विकसित करने, परिसर को सुंदर,स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए कल्पधाम बिल्डर्स के संचालक पुरषोत्तम चौरसिया एवं अंकुर चौरसिया को आग्रह किया जो इसके मैदान को विकसित करने,पौधारोपण करने,पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य करेंगे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति देते हुए विधायक जैन के साथ परिसर का भ्रमण किया विधायक जैन ने कहा कि किसी भी संस्था का विकास शासकीय मद के अतिरिक्त जनभागीदारी से किया जाए तो संस्था उत्तरोत्तर प्रगति करती है और उसमें लोगों के8 भावनाएं जुड़ जाती हैं भ्रमण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, प्रासुख जैन, प्राचार्य डॉ संध्या गौतम,डा जय कुमार सोनी सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

Sagar: पदोन्नत हुए अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने लगाए स्टार : पदोन्नति पर दी बधाई

Sagar: पदोन्नत हुए अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने लगाए स्टार : पदोन्नति पर दी बधाई 

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर, 2024

सागर : पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रकाशित उपयुक्तता सूची वर्ष 2024 के तारतम्य में वर्तमान में वरिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखकों के रिक्त पदों पर सागर जिले में पदस्थ श्री नरेश कुमार अहिरवाल, श्री  अनुदीप दीक्षित, श्री  हर्ष कोष्टी ,श्री  रविन्द्र अहिरवार  कनिष्ठ शीध्रलेखक से कार्यवाहक वरिष्ठ शीध्रलेखक (निरीक्षक-अ) के उच्च पद पर कार्यवाहक प्रभार प्रदान किया गया।कनिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखको उनकी वरिष्ठता के आधार पर वरिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक (निरीक्षक अ) के उच्च पद पर कार्यवाहक प्रभार दिया जाकर पदोन्नति प्रदान की गई हैं।

 पदोन्नत हुए अधिकारियों को आज पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने  स्टार लगाकर पदोन्नति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही पदोन्नत सभी अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, साथी पुलिस अधिकारियो मित्रों ने भी सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी सागर जिले में पदोन्नत हुए सभी अधिकारियो ने अपना पदभार आज ग्रहण कर लिया।

फार्मास्युटिकल साइंस के नए क्षेत्रों में शोध के लिए डा गौर विश्वविद्यालय और नाईपर अहमदाबाद के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

फार्मास्युटिकल साइंस के नए क्षेत्रों में शोध के लिए डा गौर विश्वविद्यालय और नाईपर अहमदाबाद के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

 


तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर, 2024

सागर. आज नाईपर अहमदाबाद में आयोजित एक विशेष एमओयू साइनिंग सेरेमनी में डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर), अहमदाबाद के बीच एमओयू साईन किया गया.  उक्त सेरेमनी में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं नाईपर अहमदाबाद के  डायरेक्टर प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ ने एमओयू दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर फार्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रो यू.के. पाटिल और नाईपर अहमदाबाद के रजिस्ट्रार डॉ अवधेश नौटियाल, अधिष्ठाता डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे. इस एमओयू का प्रमुख उदेश्य फार्मेसी शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में समसामयिक शोध विषयों पर दोनों संस्थानों में उपलब्ध विशेषज्ञताओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को शेयर करना एवं नवाचार आधारित फार्मेसी शोध को क्रियान्वित करना है. इस एमओयू के अन्तर्गत हर्बल फॉर्मूलेशन, ड्रग डिलिवरी सिस्टम, मेडिसिनल केमिस्ट्री, कम्प्यूटर ऐडेड ड्रग डिजाइन, फार्मास्युटिकल बायोटेकनोलोजी के क्षेत्र में साझा शोध को विशेष महत्व दिया जाएगा.

शासकीय भवनों पर अवैध रूप से कब्जाधारियों पर की जाए पुलिस कार्रवाई: कलेक्टर संदीप जी. आर.

शासकीय भवनों पर अवैध रूप से कब्जाधारियों पर की जाए पुलिस कार्रवाई:  कलेक्टर संदीप जी. आर.


तीनबत्ती न्यूज :  28 अक्टूबर 2024

सागर : शासकीय भवनों में किसी भी प्रकार का कब्जा न हो यह सुनिश्चित किया जाए एवं अवैध रूप से कब्जाधारियों पर पुलिस कार्रवाई की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने दिए ।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि जिले के सभी शासकीय भवनों मुख्य रूप से स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, पशु चिकित्सालय में यह प्रमुखता से सभी अधिकारी निरीक्षण करने के उपरांत सुनिश्चित करें कि किसी भी शासकीय भवन पर अन्य किसी भी स्थानीय व्यक्ति का कब्जा नहीं हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का शासकीय भवन पर कब्जा पाया जाता है तो तत्काल उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जावे एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।

उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साथ में एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी शासकीय भवन में किसी भी प्रकार का किसी भी व्यक्ति का अवैध रूप से कब्जा नहीं है एवं सभी भवनों में शासकीय कार्य संचालित हो रहे हैं।

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी कक्षों में विशेष तौर पर देखा जाए कि सभी भवन शैक्षणिक कार्य के लिए ही उपयोग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी  भवनों के बाजू में ही मध्यान भोजन बनाने की अलग से व्यवस्था की जावे किसी भी स्कूल ,आंगनबाड़ी भवन में शैक्षणिक कार्य के अलावा कोई भी अन्य गतिविधि संचालित नहीं होनी चाहिए।
    

डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी में वंचित लोगो के प्रति करूणा का भाव था : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ▪️ डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म शताब्दी पर आयोजन : वक्ताओं ने सुनाए संस्मरण

डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी में वंचित लोगो के प्रति करूणा का भाव था : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

▪️ डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म  शताब्दी पर आयोजन :  वक्ताओं ने सुनाए संस्मरण


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर: समाजवादी नेता और  सागर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म शताब्दी के अवसर पर श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक पं. गोपाल भार्गव और विशिष्ट अतिथि विधायक षैलेन्द्र जैन रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद लक्ष्मीरायण यादव ने की।इस मौके पर वक्ताओं ने डा सिलाकारी के व्यक्तित्व पर चर्चा की और उनके संस्मरणों o सुनाया ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि मै तो सिलाकारी जी के वक्तव्य शैली का मुरीद था । मै उनकी सभाओ में धूल में पालथी मारकर भाषण सुनता था । उन्होंने बताया कि डा सिलाकारी में क्या जज्बा था ।उनके बोलने में वंचित लोगो के प्रति उनमे करूणा का भाव रहता था। उनकी सभाओं के समय सिनेमा घर में उपस्थिति कम हो जाती थी। आजकल ऐसे नेताओं का अभाव हो गया है। श्री भार्गव ने कहा कि सिलाकारी जी हमारे शहर की धरोहर थे पीढ़ित मानवता की सेवा के लिए उनके कार्यो के लिए उन्हें सदैव याद रखा जायेगा।


विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि डा सिलाकारी जी की राजनीति के सच्चे साधक थे। मेरे चाचा से एवं दादी से उनके आत्मीय संबध थे। सिलाकारी जी जैसे लोग बिरले होते है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पं. के.के. सिलाकारी ने अपने बडे़ भाई के जीवन से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। संस्था के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम की शूरूआत में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और 
सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सामाजिक सरोकार के आयोजनों की जनकारी दी।


अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवाद को जिया है, उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझोता नहीं किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्भज सिंह राजपूत, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, वाजिद अली ने भी सिलाकारी जी से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। इस मौके पर डा लक्ष्मी नारायण सिलाकारी को श्रद्धांजलि दी गई ।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर डा सिलाकारी के पुत्र मधुसूदन सिलाकारी, अरुण सिलाकारी ,राहुल सिलाकारी सहित डा रविन्द्र सिलाकारी ,लक्ष्मीनारायण चौरसिया, पुरशोत्तम चौबे, ऋशभ समैया, भोलेष्वर तिवारी, उमाकांत मिश्र, संतोश कुमार श्रीवास्तव, जेपी पाण्डेय, हरी चौबे, संतोष सिलाकारी, आशा सिलाकारी, ज्योति उपाध्याय, अशोक मिजाज, वीरेन्द्र प्रधान, जी एल छत्रसाल, आर एस यादव, जितेन्द्र चावला, राज पुरोहित, महेश कुमार चौबे, राजेन्द्र सिलाकारी, हरीसिंह ठाकुर, इम्त्याज, हुसैन अजीम खान, टीकाराम त्रिपाठी, राधाकृश्ण व्यास, राजेन्द्र दुबे, रमेश दुबे, ज्वालाप्रसाद रिछारिया, मुन्ना रावत, दीपेश मिश्रा, निषिकांत सिलाकारी, आषुतोश पाराषर, राजेश षास्त्री, आरके तिवारीसुदेष तिवारी, शेलेन्द्र ठाकुर, पीआर मलैया, लोकनाथ मिश्र, महेश दत्त दुबे, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतर्राष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा ▪️सगर के खिलाड़ियों ने जीते 3 कांस्य पदक

यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतर्राष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा

▪️सगर के खिलाड़ियों ने जीते 3 कांस्य पदक


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर: अर्मेनिया की राजधानी येरेवान में 19 से 21 अक्टूबर तक यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप आयोजित की गई थी जिसमें भारत के 26 कूडो खिलाड़ियों ने कूडो इण्डिया के हेड कोच एवं कूडो एषिया के महासचिव हेन्सी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भाग लिया। 

कूडो एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय कूडो दल ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्षन करते हूए 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदकों पर कब्जा किया। कूडो एसोसिएषन ऑफ इण्डिया की स्थापना के 13वीं वर्षगांठ पर 13 पदको पर कब्जा करना भी एक सुखद संयोग है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के 6 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिनमें से 4 खिलाड़ी सागर नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। प्रतियोगिता में सागर के 4 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर पहली बार 3 कांस्य पदक जीतकर सागर नगर के साथ साथ मध्यप्रदेश एवं भारत देश का नाम रौषन किया है।

इनको मिले पदक

सागर के मोहम्मद सोहेल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष सेन एवं वैष्णवी सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें सीनियर मैन्स कैटेगरी के -250 पी आई कैटेगरी में मोहम्मद सोहेल खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया, वुमन सीनियर कैटेगरी के -220 पी आई कैटेगरी में वैष्णवी सिंह नेे कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं अण्डर 19 मैन्स कैटेगरी के -240 पी आई कैटेगरी में उत्कर्ष पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

सागर में हुआ स्वागत

सागर आगमन पर सागर रेल्वे स्टेशन पर अभिभावकों, खेल प्रेमियो एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गाजे बाजे फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया।खिलाड़ियों की उपलब्धि पर राष्ट्रीय कूडो संघ के चेयरमेन एवं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कूडो एसोसिएसन ऑफ मध्यप्रदेष के चेयरमेन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रषिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, महासचिव हरिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, आमिर खान, अजय पटेल, शुभम राठौर, मेघा भोजक, मधुराज पुरोहित, राजा ठाकुर, गुड्डे ठाकुर, अभिनव बिल्थरे, सारांश मिश्रा, स्वपनिल गुप्ता, नितिन साहू, पवन केषरवानी, आदर्श साहू, अमन राय, वासू केशनवानी,यश पाठक, आशूतोष सोनी, यश सोनी आदि ने शुभकामनाऐ देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Sagar: कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन सम्पन्न

Sagar: कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर : हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है,इसी श्रृंखला में अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को कार्यक्रम का आयोजन शनीचरी पुलिस चौकी के नजदीक,बजरिया तिगड्डा, कृष्णगंज वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुरैशी ने कहा कि सेवादल के इस कार्यक्रम का अतिथि बनना मेरे लिये अभिमान का विषय है।


शहर की दशा पर चर्चा करते हुए उनने कहा कि टाटा और सीवर के बहाने नगरनिगम अपनी लापरवाही छुपा रहा है,देश में सबसे बड़े त्यौहार के समय निगम जल सप्लाई नहीं कर पा रहा है। जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में मर्ज कर जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म नहीं होने देंगे चाहे हमें मिलकर आंदोलन करना पड़े। अंत में मुख्य अतिथि ने दीपोत्सव की समस्त शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जमीर गब्बर पठान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,युकां अध्यक्ष जितेन्द्र चोधरी,शरद पुरोहित,लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी, आनंद हेला,कल्लू पटेल,रामशंकर सेन,उमेश यादव,लल्ला यादव, अब्दुल गफ्फार बाबा, अर्पित जाटव,गोपीलाल यादव,जागृति, मोहम्मद इरफान,अब्दुल गफ्फार,अंकुर यादव, जमील खान,सलीम खान, संजय रैकवार, पप्पू ठाकुर,दीपांश बिल्थरे,हर्दयांश चौबे,मो.तारिक,मो.तनवीर पठान,पप्पू दुबे, राशिद खान,साहिम,साहिब,अल्फेज आदि उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे