Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव

जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव 


तीनबत्ती न्यूज : 26 अक्टूबर ,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा  की है ।177 सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिसमें 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इनमें पूर्व सीएम के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल है। 17 उपाध्यक्षों में दो महिलाएं हिना कांवरे और झूमा सोलंकी को जगह मिली है।16 कार्यकारी सदस्यों में सीनियर नेताओं को जगह दी गई है। इस टीम में पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेन्द्र मरावी शामिल है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सागर जिले से इन्हें मिली जगह 

सागर जिले बनाए गए पदाधिकारियों में महासचिव गुड्डू राजा बुंदेला, रेखा चौधरी, हर्ष यादव, प्रभु सिंह ठाकुर , स्थाई आमंत्रित भूपेंद्र गुप्ता, विशेष आमंत्रित जीवन पटेल प्रकाश जैन, सुनील जैन है। 

देखे कार्यकारिणी : 







Share:

भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक : सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सुविधाएं बढ़ाने के रखे सुझाव

भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक : सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सुविधाएं बढ़ाने के रखे सुझाव



तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर,2024

सागर: भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ रेल महाप्रबंधक एवं पश्चिम मध्‍य रेल के अधिकारियो की संयुक्त बैठक भोपाल में हुई। जिसमें सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं, रेलवे अंडर एवं ओवर ब्रिज निर्माण की गति को लेकर सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बंदे मातरम् का स्टॉपेज बीना हो

बैठक में उन्होंने भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का बीना स्टेशन पर स्टापेज करने और भोपाल से पटना के लिए स्लीपर ट्रेन को वाया सागर होकर चलाने का सुझाव दिया और इस ट्रेन का रूट भोपाल विदिशा बीना सागर दमोह कटनी होते हुए चलाया जाए क्योंकि इस रूट पर दैनिक ट्रेन की कमी है जबकि इटारसी रूट पर कई ट्रेनें उपलब्ध है इसलिए  इस प्रस्ताव से यात्रियों को बेहतर विकल्प और सुविधाएं मिलेंगी, आगे उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि शिप्रा एक्सप्रेस 22911 इंदौर-हावड़ा पूर्व रेल मंत्री की घोषणा के अनुसार इसे प्रतिदिन चलाने की व्यवस्था की जाए, ट्रेन क्रमांक 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस इसका स्टॉपेज बीना जंक्शन पर किया जा सकता है, ट्रेन संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस इसका स्टॉपेज मंडी बामोरा स्टेशन पर किया जाए, ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना स्टेशन पर किया जाए जिससे पुणे एवं गोवा के लिए इस महत्वपूर्ण ट्रेन सागर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए मिल सकेगी, ट्रेन संख्या 19483 ए.डी.आई.बी.जे.यू एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना स्टेशन पर किया जाए, उन्होंने इस संबंध में जानकारी के लिए बताया कि बीना स्टेशन के बाद यह ट्रेन हर 30 किलोमीटर में रूक रही है वहीं भोपाल से ललितपुर के बीच 200 किलोमीटर में एक भी स्टॉपेज नहीं होना निराशाजनक है। ट्रेन संख्या 12534 पुष्पक एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी बिना स्टेशन पर किया जाए।

सागर संसदीय क्षेत्र के लिए नई रेल लाइनों की स्वीकृति का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सिरोंज शमशाबाद लटेरी और कुरवाई नई रेल लाइनों की स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। सागर शहर के उपनगरीय और क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टेशन मकरोनिया में रेवांचल एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए ।

बीना स्टेशन में ग्रेट सेपरेटर की मांग-अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 150 करोड़ की राशि से निर्माणाधीन बीना जंक्शन में भी एक ग्रेड सेपरेटर की योजना बनाई जाए इससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का संचालन सुगम होगा समय की बचत होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी ट्रेन लेट नहीं होगी क्योंकि बीना जंक्शन महत्वपूर्ण जंक्शन है। भोपाल सागर बंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत-भोपाल सागर बंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की मांग को महत्वपूर्ण बताते हुये उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन से यात्रियों को तेजी और आरामदायक सफर मिलेगा जो की बसों के मुकाबले सस्ता और अधिक सुविधाजनक हो सकता है अभी जो एसी बसें चल रही है उनमें किराया अधिक होने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है जबकि मेट्रो ट्रेन एक सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प साबित हो सकती है जिससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि लोगों को बेहतर सेवा भी मिलेगी इस प्रकार की परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करना आवश्यक है ताकि यातायात का दवाब कम हो।

आगे उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ट्रेन संख्या 22614 अयोध्या जी से रामेश्वरम साप्ताहिक ट्रेन जो वाया जबलपुर चलती है इसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर भोपाल नागपुर से चलाने पर विचार किया जाए, ट्रेन संख्या 12194 जबलपुर से बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन इसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर विदिशा भोपाल नागपुर से चलाया जाए, ट्रेन संख्या 22684/12540 लखनऊ से बेंगलुरु जो साप्ताहिक वाया जबलपुर चलती है इसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर विदिशा भोपाल से चलाने पर विचार किया जाए प्रस्तावित नई ट्रेन संख्या 22137/22138 दमोह नागपुर एक्सप्रेस के दमोह से सागर के रास्ते नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव लंबित है इसे शीघ्र शुरू करने की व्यवस्था की जाए। ट्रेन संख्या 22407/22408 निजामुद्दीन अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन जो सागर से चलती है इसे प्रतिदिन या सप्ताह में तीन बार चलाया जाए और उसमें स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाए। कोविड के समय बंद हुई गाडि़यों को पुन: चालू कराने, सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और बीना कटनी मेमो एक्‍सप्रेस गाड़ी संख्‍या 06603 का समय सुबह 8:00 बजे से किया जाए, जिससे छोटे स्‍टेशनों के यात्रियों को सुविधा हो सके । ओवरब्रिज के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का सुझाव दिया सागर लोकसभा क्षेत्र में पिछले 4-5 वर्षों से कई आर.ओ.बी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं इन कार्यों की प्रगति की सीधी मॉनिटरिंग की जाए और शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का उन्होंने सुझाव दिया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन-चार को योजना में शामिल करने हेतु एवं सागर स्टेशन में निर्माणाधीन विकास कार्य में तेजी लाने हेतु उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सागर को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए। इसके अलावा सभी अंडर ब्रिज के पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक की जाए।

बैठक में देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया, शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल देवाशीष त्रिपाठी सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।


सांसद डॉ. लता वानखेड़े को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सदस्य नियुक्त 

 भारत सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के लिए गठित परामर्शदात्रि समिति में सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद, डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर सागर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रति आभार जताया है।इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि डॉ. वानखेड़े को इस महत्वपूर्ण परामर्शदात्री समिति में शामिल होना सागर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है क्योंकि डॉ. लता वानखेड़े ने लंबे समय से पार्टी और समाज सेवा में अपना योगदान दिया है डॉ. वानखेड़े की नियुक्ति से क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे और उनके अनुभव और  नेतृत्व क्षमता का लाभ युवाओं के लिए नए रोजगार और उद्यमिता के अवसर विकसित करेगा जो देश और प्रदेश के युवाओं के लिए सकारात्मक बदलाव लायेगा।


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

डा. विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के प्रथम कुलपति नियुक्त

डा. विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के प्रथम कुलपति नियुक्त



तीनबत्ती न्यूज :  25 अक्टूबर, 2024

सागर। जी.एस. कालेज ऑफ कामर्स एण्ड इकानामिक्स, जबलपुर के प्रोफेसर डा विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर (Rani AvantiBai लोधी University Sagar ) के प्रथम कुलपति होंगे। कुलाधिपति राज्यपाल मगू भाई पटेल द्वारा नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेमहिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



जारी आदेश के मुताबिक मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) के द्वितीय परन्तुक में दिए गए प्रावधान एवं राज्य शासन से परामर्श के पश्चात मैं, मंगुभाई पटेल, कुलाधिपति, रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) एतद्वारा डॉ. विनोद कुमार मिश्रा, प्रोफसर, जी.एस. कालेज ऑफ कामर्स एण्ड इकानामिक्स, जबलपुर (म.प्र.) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो के लिए रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर का प्रथम कुलगुरु नियुक्त करता हूँ।

बीजेपी के रहे जिला अध्यक्ष

 डा विनोद मिश्रा जबलपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके है। वे घोषणा पत्र समिति के सदस्य रहे है। उनका पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर अच्छा अध्ययन है। 

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 53.68 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण ▪️खुरई में 25 करोड़ की आठ सड़कों के निर्माण कार्य की मिली मंजूरी

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 53.68 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

▪️खुरई में 25 करोड़ की आठ सड़कों के निर्माण कार्य की मिली मंजूरी

तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर ,2024

मालथौन। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख की लागत से निर्मित नवीन ब्लॉक पब्लिक स्वास्थ्य इकाई व 3.68 लाख की लागत से प्रसूति प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब यहां विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांचे संभव हो सकेंगी।

पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य की सुविधाएं क्षेत्र में बढ़ें और क्रमशः बेहतर होती जाएं इसके लिए प्राथमिकता से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जानकारी है कि यहां पहले पुराना भवन था जो काफी पुराना और जीर्ण शीर्ण हो गया था। इसे अब नए भवन के रूप में स्वीकृत कराया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के इस नए भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां समस्त डॉक्टर्स, बीएमओ और स्टॉफ के क्वाटर्स बने हैं। सभी क्षेत्र वासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल सकें इसके लिए आधुनिक मशीनों के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर जगह की कमी होने के चलते 50 लाख की लागत से नवीन भवन स्वीकृत कराया गया। यहां सड़क एवं पार्क भी नहीं था। हमने यहां निरंतर कार्य करते हुए सड़क के साथ ही पार्क एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बैठने में कोई असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि खुरई स्वास्थ्य केंद्र में चार एंबुलेंस देने के साथ ही मालथौन स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी दो एंबुलेंस दिए हैं। विभिन्न प्रकार की जो भी टेक्नोलॉजी एवं नई-नई मशीनें आ रही हैं, उसका लाभ हमारे क्षेत्र की जनता को मिल सके इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। यहां ब्लड बैंक भी शुरू कराया है। बाकी की जो भी व्यवस्था, सुविधा और निर्माण की जरूरत होगी उसे भी हम समय-समय पर पूरा करेंगे। स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ इमरजेंसी में भी उनको स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं यहीं उपलब्ध हो सकें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह दरी, गोविंद सिंह, राव राजा राजपूत, बलवीर सिंह, सिरनाम सिंह, रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, बादाम सिंह, आशीष पटैरिया, गोविंद पटैरिया, मुनब्बर खान, सचिन गुप्ता, संजय मुन्द्रे, विक्रांत गुप्ता, हिमांशु राही, सूर्य प्रताप राजपूत, नवन्यन तिवारी, उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेSagar: कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण : 56 अधिकारी कर्मचारी मिले गैर हाजिर : कारण बताओ नोटिस

25 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़के पू: र्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री का आभार व्यक्त किया

खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर 8 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली ये सभी 8 सड़कें 24.90 करोड़ की लागत से निर्मित होंगी।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह को खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे थे। इनमें से जो आठ सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग से स्वीकृति मिली है उनमें 426.23 लाख की लागत से खुरई -सिंगपुर मार्ग से बरोदिया बामन-तलापार मार्ग निर्माण, 358.46 लाख की लागत से फोरलेन मार्ग से चनारी मार्ग निर्माण, 444.25 लाख से बीकोर कलां पहले क्रेशर के बाजू से सिमरिया गंभीरिया मुख्य मार्ग रिपटा निर्माण सहित, 432.62 लाख की लागत से बलोप टपरा से बलोप धर्मपुर जनराहो मार्ग निर्माण, 360.57 लाख की लागत से सरखड़ी प्राथमिक स्कूल से सिलारपुर तिगड्डा(बरघाट तिगड्डा) से बरघाट मंदिर तक मार्ग निर्माण, 195.56 लाख की लागत से गोदूविजयपुरा मुख्य मार्ग से झौलसी- इनायतपुर मुख्य मार्ग निर्माण, 159.86 लाख की लागत से मंगूस से परसौन(डबूसा रामछांयरी) मार्ग निर्माण तथा 112.44 लाख की लागत से बरौदिया नौनागिर मार्ग से तोड़ा काछी नौनागिर मार्ग निर्माण के कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ेमहिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

क्षेत्र के ग्रामीण इलाक़ों की आठ सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को आवागमन के साथ कृषि व व्यापारिक गतिविधियों में भी सुगमता होगी। उनके उत्पाद समय पर और सुरक्षित रूप से बाजारों तक पहुंच सकेंगे। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इन कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने के लिए खुरई क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री डा श्री मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है।


Share:

Sagar: कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण : 56 अधिकारी कर्मचारी मिले गैर हाजिर : कारण बताओ नोटिस

Sagar: कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण : 56 अधिकारी कर्मचारी मिले गैर हाजिर : कारण बताओ नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर ,2024
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कुल 56 अधिकारी/ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा निरीक्षण किए जाने पर आबकारी विभाग के 8, एसएलआर के 16, ट्राइबल डिपार्टमेंट के 17, महिला एवं बाल विकास विभाग के 12, ओबीसी विभाग के 1 तथा डूडा से 2 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


साफसफाई के दिए निर्देश


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी को निर्देशित किया कि वे संपूर्ण कार्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक पड़ी सामग्री को राइट ऑफ करें। ऐसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या फर्नीचर जो अनुपयोगी है उस पर अपलेखन की कार्यवाही करें। इसी प्रकार यदि कार्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर आदि अनुपयोगी है तथा उनमें सुधार की गुंजाइश है, तो उन्हें रिपेयर करा कर  शासकीय हॉस्टल्स या अन्य संस्थाओं में देने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें, जिससे की हॉस्टल में पढ़ रहे बच्चों को सुविधा मिलेगी।


कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नेटवर्किंग प्रिंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे कि एक प्रिंटर नेटवर्किंग रूम में ही विभिन्न विभागों से संबंधित प्रिंटिंग का कार्य किया जा सकेगा।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर  विजय डेहरिया भी मौजूद थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज: 25 अक्टूबर ,2024

छतरपुर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने छतरपुर जिले घुवारा के एक ग्राम की महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार रु0ये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । कपिल धारा कुएं के बिल के भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।सा गर लोकायुक्त की टीम ने बमनौरा कलॉ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ेखंडवा में सेंट्रल GST के अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

कपिल धारा कुएं का था भुगतान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक महेंद्र प्रताप सिंह लोधी के दादा के नाम पर कपिल धारा कुआ आवंटित हुआ था। बड़ामलहरा जनपद पंचायत के ग्राम रामटोरिया की सरपंच बबली आदिवासी द्वारा  कुएं का 2 लाख 87 हजार का बिल पास होना था।

यह भी पढ़े: इंदौर में  लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार : बिजली कनेक्शन के एवज में मांगी थी रिश्वत

 बबली ने महेंद्र से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।म हेंद्र ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी। शनिवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच बबली और उसके पति सुनील आदिवासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : सागर में संपदा अधिकारी कार्यालय के सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

महिला सरपंच और उसका पति गिरफ्तार

लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 7 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला सरपंच बबली और उसके पति सुनील को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जिनकी गिरफ्तारी हो गई है। पति को सहआरोपी बनाया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक पी एस बेन और स्टाफ शामिल रहा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Archive