Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गांधी व लोहिया ने साधारणजन की पीड़ा को समझने का मंत्र साहित्य और समाज को दिया : रघु ठाकुर ▪️ ' साहित्य, समाज और लोहिया' पर व्याख्यान में वक्ताओं ने समता व निर्भय को साहित्य व समाज में जगह देने की जरूरत बताई

गांधी व लोहिया ने साधारणजन की पीड़ा को समझने का मंत्र साहित्य और समाज को दिया :  रघु ठाकुर 

▪️ ' साहित्य, समाज और लोहिया'  पर व्याख्यान में वक्ताओं ने समता व निर्भय को साहित्य व समाज में जगह देने की जरूरत बताई 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर,2024

भोपाल:  निर्भय होने व साधारण जन की पीड़ा को समझने का जो मंत्र देश को गांधी जी ने दिया था, डॉ राममनोहर लोहिया ने उसी को आगे बढ़ाया और उनके समय के रचनाकारों ने उसे अपने अपने ढंग से व्यक्त किया।सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक व राजनेता रघु ठाकुर ने यह विचार आज भोपाल के हिन्दी - भवन के महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित व्याख्यान व पुस्तक - विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत व्यक्त किए।' साहित्य, समाज और लोहिया ' विषय पर केन्द्रित इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल, चिंतक एवं अध्यापक डॉ इंदीवर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व - कुलपति दीपक तिवारी ने भी आमंत्रित वक्ता के रूप में विचार रखे। 



इस अवसर पर डॉ शिवा श्रीवास्तव के कविता - संग्रह ' भावना के विविध रंग ', नित्यानंद तिवारी की रचना ' महात्मा के जीवन मूल्य ' का विमोचन  हुआ। डॉ इंदीवर की आने वाली किताब ' भारतीय समाजवाद की त्रयी ' का पोस्टर भी श्रोताओं के सामने प्रदर्शित किया गया।

रघु ठाकुर ने कविता संग्रह  ' भावना के विविध रंग ' की सराहना करते हुए कहा कि डॉ शिवा श्रीवास्तव की कविता में मनुष्यता, समता के दर्शन में आस्था व नारी की पीड़ा परिलक्षित होती है। इसी तरह नित्यानंद तिवारी की किताब ' महात्मा के जीवन मूल्य ' में अहिंसा का संदेश वेदों से निसृत होता दिखाई देता है।


रघु ठाकुर ने लोहिया, साहित्य व समाज के अंतर्संबंध पर बोलते हुए कहा साहित्य हो या समाज सभी का काम अच्छाई व अच्छे लोगों का प्रचार करना है। विचार की भिन्नता भले रहे, व्यवहार में लोकतंत्र होगा तो वह भी समाजवाद ही होगा। डॉ लोहिया सदैव साहित्यकार की आजादी व उसकी निजी चेतना के पक्षधर रहे। उनके अनुयाई आलोचक डॉ विजयदेवनारायण साही तो यहां तक कहते थे कि अति साधारण लोगों के हित में लिखते व काम करते हुए जो साहित्यकार दुनिया से जाये उसी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। 

रघु जी ने कहा आपातकाल से भी पहले सन् 1973 में वे मीसा में भोपाल जेल में बंद थे तभी श्रेष्ठ साहित्य से उनका परिचय हुआ, डी जी तेन्दूलकर की आठ खंडों में लिखी महात्मा गांधी की जीवनी से यहीं परिचित हुए जिसने जीवन की बदली। आज यदि कोई अपने बच्चे को लोहियावादी या समाजवादी नहीं बनाना चाहता तो उसके पीछे अच्छे साहित्य का न मिलना भी एक कारण है। 

लखनऊ से आये उत्तर प्रदेश कबीर अकादमी के निदेशक डॉ इंदीवर ने कहा कि समाजवादी चरित्र क्या होता है यह रघु ठाकुर को देखकर कोई जान‌ सकता है। आचार्य मम्मट ने कहा है कि साहित्य का काम लोकहित की बात करना है। लोहिया यही बात कहते थे। लेकिन आज वर्गहित हावी हो गया है। लोहिया के सांस्कृतिक मानस का प्रभाव उनके समय के रचनाकारों पर पड़ा और नवलेखन को प्रोत्साहन मिला। नदियों को साफ करने की बात हो ,  अन्याय के प्रतिकार के लिए प्रतिबद्ध होने के कारण द्रौपदी को सर्वश्रेष्ठ नारी निरूपित करने की बात हो, लोहिया के सांस्कृतिक मानस को उनके समय के व परवर्ती साहित्यकारों ने स्वीकार किया। लोहिया ने नदियों को सांस्कृतिक प्रवाह कहा। अज्ञेय, विद्यानिवास मिश्र व केदारनाथ सिंह जैसे रचनाकारों ने इस भाव को अपनाया। विधानसभा से राजनारायण को जबरदस्ती जब बाहर किया जा रहा था और राजनारायण को बाहर करना कठिन हो रहा था तब इस सत्याग्रह की तुलना लोहिया ने भक्त प्रह्लाद के सत्याग्रह से की और उन्हें आजाद भारत का अपराजेय सत्याग्रही घोषित किया। लोहिया भारतीय वांग्मय से भलीभांति परिचित थे इसीलिए चित्रकूट में रामायण मेला शुरू करने के वारे में सोच सके और राम - कृष्ण - शिव को क्रमशः मर्यादा, उन्मुक्तता और गंभीरता का प्रतिरूप बताया। सिविल नाफरमानी के साहस और अन्य गुणों के कारण समाजवादी ही गांधी जी के सच्चे उत्तराधिकारी हैं और गांधी को समझना ही इस देश को समझना है।

जाने माने पत्रकार जयराम शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र में लोहिया के प्रभाव पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि संसद में हुई ' तीन आना बनाम पंद्रह आना की ऐतिहासिक बहस हो, विश्व- नागरिकता या चौखंबा राज की अवधारणा , सबके मूल में कहीं न कहीं विंध्य की घोर गरीबी और अन्याय आधारित समाज से जुड़ी कोई न कोई घटना थी।  लोहिया खुद को ' कुजात गांधीवादी ' कहते थे जो गरीबों के सपनों में विचार बोते थे और उम्मीद जगाते थे कि वो सुबह कभी तो आयेगी। आज जब पढ़ने में आता है कि भारत में भुखमरी बढ़ रही है तब लोहिया के विचार और उनके सपनों का समाज याद आता है। विंध्य के एक चुनाव में लोहिया के द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार सेठ रामरतन को सीपी तिवारी - जगदीश जोशी व श्रीनिवास तिवारी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार भगवानदत्त शास्त्री ने हरा दिया तब लोहिया ने इस हार को बिना किसी कटुता के स्वीकार किया था। लोहिया का मानस इतना लोकतांत्रिक था।

जयराम शुक्ल ने बताया कि विंध्य के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व डॉ चंद्रिकाप्रसाद चंद्र ने रघु ठाकुर को समाजवाद का जीवंत पृतिरूप बताया था। लोहिया जिस तरह वैचारिक दृढ़ता और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिमान थे रघु जी में वही बात नज़र आती है। 


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व - कुलपति दीपक तिवारी ने वर्तमान समाज को सोशल मीडिया के प्रभाव से आक्रांत बताते हुए कहा आज वोट भी उसे मिल रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खर्च कर रहा है। विचार बीस सेकंड की रील्स में सीमित हो रहे हैं। लोगों ने पढ़ना बंद कर दिया है। यह स्थिति समाज व लोकतंत्र के लिए घातक है।

अभिमंच न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समता ट्रस्ट के सहयोग से सम्पन्न हुआ।संचालन नित्यानंद तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन समता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जैन ने किया। आयोजन में भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के बुद्धिजीवी, प्रशासक व वरिष्ठ पत्रकार व गणमान्य लोग श्रोता के रूप पहुंचे।

Share:

Sagar: भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू: जिला अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,पूर्व मंत्री , विधायक ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण

Sagar: भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू:  जिला अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,पूर्व मंत्री , विधायक ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर, 2024

सागर। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, इंजी.प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह लंबरदार पार्टी , योगाचार्य विष्णु आर्य   सक्रिय सदस्य बने। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सदस्यता टोली के साथ जनप्रतिनिधियों को सक्रिय सदस्य बनाया।




भाजपा संभागीय कार्यालय में जिला सदस्यता टोली ने भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई। सक्रिय सदस्यता उपरांत जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज से जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया है। जिले में संगठन पर्व के अंतर्गत 4 लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं। इसी प्रकार पार्टी कार्यकर्ता जिले में अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य बनकर इतिहास बनाएंगे।





जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित वरिष्ठ विधायक गणों को  पार्टी का सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराकर सक्रिय सदस्यता अभियान का जिले में शुभारंभ किया गया। मैं जिले के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे सक्रिय सदस्य बनकर पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं l जिले में भाजपा संगठन पर्व की तरह सक्रिय सदस्यता अभियान में भी इतिहास रचेगी।  


यह भी पढ़ेहाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या

अवसर पर पार्टी के जिला महामंत्री,श्याम तिवारी,सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति के जिला प्रभारी  हरिराम सिंह,सदस्यता समिती जिला सदस्य वीरेन्द्र पाठक,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, चैन सिंह ठाकुर भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,अंशुल परिहार, बालकिशन सोनी उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव ▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव

▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

               गौर मूर्ति पर स्वागत 

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर : नगर निगम सागर के नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के पहली दफा हो रहे चुनाव में पूर्व विधायक स्व लीलाधर खटीक के बेटे हरेंद्र खटीक ने अध्यक्ष का एक तरफा चुनाव जीता। हरेंद्र नगर निगम के पार्षद भी रह चुके है। उन्होंने 161 वोट से रामेश्वर चौबे को पराजित किया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी एवं सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर  राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज शनिवार को कर्मचारी संघ के चुनाव हुए थे। इसको लेकर नगर निगम के अलावा शहर के बड़े नेताओं की निगाहे भी थी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरेंद्र खटीक राजनेतिक परिवार से जुड़े है। हरेंद्र खटीक और उनकी पत्नी नगर निगम सागर की पार्षद रही है। इसके अलावा बड़े पिताजी स्व शंकर लाल सांसद और चाचा उतम चंद खटीक और लोकमन खटीक दोनों पूर्व विधायक और महापौर रह चुके है। 

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे यह भी पढ़े : बैठे युवक को मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

सुबह हुआ मतदान  


नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव  के लिए आज शनिवार को सुबह से वोटिंग शुरू हुई। पहली दफा संघ के चुनाव मतदान प्रणाली से हुए।इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ था।  नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि निगम सभाकक्ष में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 485 कर्मचारियों में से 459 कर्मचारियों ने मतदान किया  । उसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के निर्वाचन की मतगणना की गई । जिससे अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी, एवं सचिव पद पर माधव चढार विजयी हुए एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ेहाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या


ये रहे नतीजे

अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक को 241 रामेश्वर चौबे को 80 अखिलेश शुक्ला को 79 प्रदुम्न मिश्रा को  51 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी को 269 संजय रैकवार को 179 मत एवं सचिव पद पर माधव चढार को 332 मत ,राजेश जाटव को 117 मत प्राप्त हुए एवं 10 मत निरस्त हुए । नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी पूरन लाल अहिरवार ने विजयी हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद विजय जुलूस निकला। तीनबत्ती गौर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। 


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी  गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने : हिट एंड रन का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर शहर में रात्रि में एक महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे एक युवक टक्कर मारती हुई चली गई। उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना तीनबत्ती तिराहे से कोतवाली थाने की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे मानसिक कमजोर व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में व्यक्ति उछलकर जमीन पर जा गिरा। घटना में उसे सिर में गंभीर चोट आई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज सामने आते ही पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना शुक्रवार रात करीब 12.50 बजे की बताई जा रही है।
_________________

देखेमहंगी कार सड़क किनारे चबूतरे बैठे युवक को मारते हुए चली गई


________________


जानकारी के अनुसार तीनबत्ती से कोतवाली थाने की ओर जाने वाली घाटी पर बनारसी पान वाले के पास एक ज्वेलर्स की दुकान के ओटले पर मानसिक कमजोर व्यक्ति बैठा हुआ था। रात करीब 12.50 बजे तीनबत्ती तिराहे की ओर से काले कलर की थार गाड़ी आई और ओटले पर बैठे मानसिक कमजोर व्यक्ति को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में निकल गई। 


सीसीटीवी आया सामने 
घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में काले कलर की गाड़ी मानसिक कमजोर व्यक्ति को टक्कर मारकर भागते हुए दिख रही है। फुटेज में उसके पहले आटो रिक्शा भी आते जाते दिख रहे है। फुटेज सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ।कोतवाली पुलिस टक्कर मारकर भागी गाड़ी की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में महंगी काले रंग की थार गाड़ी प्रतीत हो रही है। 

ASP एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि ओटले पर बैठे व्यक्ति को कार से टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है। घायल के बयान लेकर मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
______

देखे : क्लिक करे : महंगी कार सड़क किनारे दुकान पर बैठे युवक को मारते हुए चली गई महंगी कार

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पांच छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में सफल

डा गौर विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पांच छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में सफल


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग के एम सी ए के छात्रों को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है. विभाग के पांच छात्रों रूचि जैन, अमन सिंह, राकेश राना, धनंजय त्रिपाठी, साक्षी पांडे ने यूजीसी नेट 2024  की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो सहायक प्रोफ़ेसर के पद के लिए पात्रता प्रदान करती है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इस सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विभाग के अथक प्रयासों का यह परिणाम है और भविष्य में आने वाले छात्र इस सफलता से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में यूजीसी नेट  जैसी परीक्षाओं में सफल होंगे. 

यह भी पढ़े : डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब द्वारा गौर उत्सव मेला का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को

विभागाध्यक्ष, डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि यह पहली बार है जब इतनी संख्या में छात्रों ने नेट परीक्षा पास की. विभाग को गर्व है कि हमारे छात्र इस मुकाम पर पहुंचे है. इसके साथ ही कई अन्य छात्रों ने पीएचडी कार्यक्रमोंमें प्रवेश में भी सफलता पाई है. यह विभाग के उत्कृष्ट शैक्षणिक तैयारी का प्रमाण है।

यह भी पढ़े : क्लिक करे डा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब द्वारा गौर उत्सव मेला का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब द्वारा गौर उत्सव मेला का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर ; डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की महिला क्लब द्वारा २१ अक्टूबर २०२४ एवं २२ अक्टूबर २०२४ दो दिवसीय गौर उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला आचार्य शंकर भवन, विश्वविद्यालय  परिसर भवन में 11 बजे से 6 बजे शाम तक आयोजित होगा।  इसका शुभारंभ क्लब की संरक्षिका कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता करेंगी । महिला क्लब की अध्यक्ष श्री मति ओमिका सिंह , सचिव श्री मति सरोज आनंद, सह सचिव अनुराधा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष  अंजली भागवत,सदस्य  कल्पना शर्मा, कीर्ति रा, उस्मानी शर्मा और श्वेता जैन ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पांच छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में सफल

उन्होंने बताया कि मेला का उद्देश्य उन कृतियां तक पहुंचना है जो समाज के उच्च लोगों के नजर से वंचित रह जाते है। इसमें सागर शहर और आसपास के क्षेत्र से जुड़े लोगो को मेला से जोड़ने का संकल्प भी लिया है।  उन्होंने कहा किड  हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में ८००० विद्यार्थी पढते है २०० से ज्यादा रिहाइसी मकान है।  यानी विश्वविद्यालय अपने आप में ही एक छोटे शहर की तरहा है। 

यह भी पढ़े : क्लिक करे डा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

मेला को लेकर उत्साह, चांपा की कोसा की साड़ी का लगेगा स्टाल

विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस मेले के लिए लोगो में काफी उत्साह है। मेले मे 20 से 40 स्टॉल के रहने की संभावना है। जिसमे साडियां जैसे कि छत्तीसगढ चांपा की प्रसिद्ध कोसा साडी केस्टॉल, कलाकृतियों के स्टॉल, अलग-अलग तरह के मंदिरो के स्टॉल, दीपावली के लिए उपयुक्त सामानो के स्टॉल, फूड स्टॉल, रडीमेड कपडो के स्टॉल, चूडी/कंगन/झुमाको का स्टॉल, पर्स का स्टॉल आदि रहेंगे। मेला में क्लब की सदस्यों की बनाई पेंटिंग भी बिक्री के लिए रखी जाएंगी।इसके लिए अलग-अलग तरह के लोग लगातार महिला क्लब से संपर्क साध रहे हैं। जिसमें कुछ एनजीओ हे कुछ स्व व्यवसाई है और कुछ कारीगर है। 

यह भी पढ़े : इंदौर : शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

चैरिटी के रूप में है आयोजन

इस कार्यक्रम में ली जाने वाली राशि को महिला क्लब द्वारा चैरिटी के रूप में घरोंदा आश्रम एवं अन्य एनजीओ/आश्रमों मे दान किया जावेगा। महिला क्लब ने आवश्यकता अनुसार सबको प्लेटफार्म दिया है। हर बार की तरह उम्मीद है इस बार भी महिला क्लब का प्रयोजन सफल रहेगा। भविष्य में यह मेला अधिक विस्तारित रूप में रहेगा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive