Editor: Vinod Arya | 94244 37885

51 फुट ऊंचे बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन : जोरदार हुई आतिशबाजी : दर्शको की उमड़ी भीड़

51 फुट ऊंचे बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन : जोरदार हुई आतिशबाजी : दर्शको की उमड़ी भीड़


तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2024

सागर : नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर  राधे-राधे संकीर्तन उपरांत रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में एवं सांसद श्रीमती लता वानखेडे, विधायक शैलेंद्र जैन , महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार के विशिष्ट आतिथ्य में संभागायुक्त  वीरेन्द्र सिंह रावत , कलेक्टर  संदीप जी आर , जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी , निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, रिशांक तिवारी ,सूर्यांश तिवारी  जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम राधे-राधे संकीर्तन के साथ हुआ उसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।


_________

देखे : 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का हुआ दहन


_______


यह भी पढ़े सागर नगर निगम में कर्मचारी कल्याण संघ का पहली दफा होंगा मतदान से चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र खटीक सहित 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में


भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण की झांकी में उपस्थित कलाकारों की पूजा-अर्चना 

 रावण दहन कार्यक्रम में धनुष -बाण लिए भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण के रूप में उपस्थित कलाकारों की  केबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना की तत्पश्चात भगवान श्री राम ने वाण चलाकर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का विजयदशमी पर दहन किया।


यह भी पढ़ेBJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया के इस्तीफा का मामला : टी आई लाईन हाजिर: पीस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगने वाले डॉ दीपक दुबे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन : डॉक्टर को केसली से हटाया


आतिशबाज़ी ने सबका मन मोह लिया

रावण दहन कार्यक्रम के पहले  प्रारंभ हुई आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाज़ी रावण दहन कार्यक्रम के लगभग 20 मिनट तक होती रही जिसने विशाल जनसमूह का मन मोह लिया।

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया

 रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित  जनसमूह को शहर को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जगह- जगह होडिंग ,बैनर लगाए गए तथा लोगों को घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने , प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया ।



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है: मंत्री गोविंद राजपूत ▪️पुलिस लाइन सागर में हुआ शस्त्र पूजन

शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है: मंत्री गोविंद राजपूत 

▪️पुलिस लाइन सागर में हुआ शस्त्र पूजन


तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर 2024

सागर : शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन सागर में शस्त्र पूजन के अवसर पर व्यक्ति किये। इस दौरान सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ,कलेक्टर संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि , पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


विजयदशमी के पावन पर्व पर परंपरा अनुसार पुलिस लाइन सागर में शस्त्र पूजन करने के उपरांत मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है। हमें अपने शस्त्रों की पूजा करना चाहिए और कर्तव्य एवं कर्म हमेशा करते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आधुनिक भारत एवं आधुनिक मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश की पुलिस को आधुनिक हथियार, शस्त्र उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज विजयदशमी के पर्व पर हम सभी अपने शस्त्रों, वाहनों की पूजा करते हैं। इससे हमें अपने कर्मों एवं कर्तव्यों का बोध होता है। 




मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज बड़ा गौरव का दिन है जब मध्य प्रदेश शासन के द्वारा देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती के अवसर पर यह त्यौहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा करने से हमें साधना एवं कर्तव्य की अनुभूति होती है। पहले शस्त्रों की पूजा क्षत्रिय किया करते थे किंतु अब सभी समाज, वर्ग के लोग शस्त्रों की पूजा करते हैं। शस्त्र पूजन के बाद मंत्री श्री राजपूत को जवानों द्वारा हर्ष फायर कर सलामी दी गई । 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, श्री लोकेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजोलिया, श्रीमती नीलम ठाकुर, श्री नितेश सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
 

Share:

सागर नगर निगम में कर्मचारी कल्याण संघ का पहली दफा होंगा मतदान से चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र खटीक सहित 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

सागर नगर निगम में कर्मचारी कल्याण संघ का पहली दफा होंगा मतदान से चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र खटीक सहित 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2024

सागर : नगर पालिक निगम के कर्मचारियों के चुनाव पहली दफा मतदान से होगा। कल शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के लिए नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही साफ हो गया है कि पहली बार कर्मचारियों का चुनाव में वोटिंग से होगी।चुनाव को आकर कर्मचारियों में उत्साह भी बना हुआ है। मतदान 19 अक्टूबर को होगा। अब तक मनोनयन के आधार पर ही पदाधिकारियों का चयन कर दिया जाता था। इस बार 487 मतदाता चुनाव में वोट डालेंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन होगा। अध्यक्ष पद के लिए अब हरेंद्र खटीक, अंकलेश्वर नाथ शुक्ला, प्रद्युम्न मिश्रा और रामेश्वर चौबे मैदान में हैं। रामाधार तिवारी ने अपना नाम वापस ले लिया है।जबकि सचिव पद के लिए राजेश जाटव और माधव चढ़ार में सीधा मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद के लिए शकुंतला गोस्वामी और संजय रैकवार मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, इस पद के लिए सिंगल नामांकन ही हुआ है। निर्वाचन में भाग लेने वाले जिन कर्मचारियों द्वारा फॉर्म भरे गए थे, उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेDamoh: ब्लाक शिक्षा अधिकारी के घर पुलिस का छापा , पटाखों का अवेध भंडार मिला : अधिकारी और उसकी पत्नी पर FIR दर्ज

चुनाव प्रचार शुरू

कर्मचारी कल्याण संघ के चुनाव में उम्मीदवार ने अपने-अपने पक्ष में मतदाता कर्मचारियों को साधने प्रचार में जुट गए हैं। पैंपलेट,होडिंग आदि लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम कार्यालय के साथ ही वे कर्मचारियों के घर-घर जाकर अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं। 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के 1 घंटे बाद शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े : BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया के इस्तीफा का मामला : टी आई लाईन हाजिर: पीस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगने वाले डॉ दीपक दुबे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन : डॉक्टर को केसली से हटाया

चुनाव निष्पक्ष कराने कर्मचारी नियुक्त

कर्मचारी संघ के संरक्षक माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने विभिन्न कर्मचारियों को नियुक्त किया है पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। संरक्षक कटारे ने बताया कि 3 पदों के लिए अब कुल 8 कर्मचारी मैदान में हैं। निर्वाचन प्रक्रिया की गाइडलाइन की पूरी जानकारी सभी को दी जा चुकी है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Damoh: ब्लाक शिक्षा अधिकारी के घर पुलिस का छापा , पटाखों का अवेध भंडार मिला : अधिकारी और उसकी पत्नी पर FIR दर्ज

Damoh: ब्लाक शिक्षा अधिकारी के घर पुलिस का छापा , पटाखों का अवेध भंडार मिला : अधिकारी और उसकी पत्नी पर FIR दर्ज 

तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर ,2024

दमोह : दमोह जिले में आतिशबाजी के लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी लोग अपने घरों एवं दुकानों में अवैध रूप से पटाखे का कारोबार कर रहे है।  दमोह में पिछले साल  अवेध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 7 लोगो की मौत हुई थी। इसके बाद से सभी के लाइसेंस निलंबित चल रहे है। इसके वावजूद दीवाली के मद्देनजर अभी से यह कारोबार अवेध रूप से शुरू हो गया है। उधर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की आ रही है। आज  गुरुवार की बात एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम के द्वारा पटेरा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के घर बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे और बारूद को बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और उनकी पत्नी दोनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पत्नी का लाइसेंस निलंबित चल रहा है। 

यह भी पढ़ेBJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया के इस्तीफा का मामला : टी आई लाईन हाजिर: पीस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगने वाले डॉ दीपक दुबे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन : डॉक्टर को केसली से हटाया

बीईओ की पत्नी का था लाइसेंस

जानकारी के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गुजरे की पत्नी मंजू गुजरे के नाम से आतिशबाजी का लाइसेंस बना हुआ था। लेकिन पिछले एक साल से जिले के सभी आतिशबाजी लाइसेंस निलंबित चल रहे हैं। इसके बावजूद भी गुजरे के द्वारा अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से पटाखा और बारूद का संग्रह किया गया था। इस बात की जानकारी एसपी सोमवंशी को लगी तो उनके द्वारा स्पेशल टीम गठित कर पटेरा में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के घर दबिश दी गई तो मौके से 16 पेटी सुतली बम इसके अलावा कई तरह के पटाखे और करीब 100 ग्राम बारूद को बरामद किया गया है।इस मामले में पुलिस के द्वारा मुकेश गुजरे और उनकी पत्नी मंजू गुजरे दोनों पर मामला दर्ज किया है। धारा 288 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम 9 (ख) के तहत मुकेश गुजरे और मंजू गुजरे पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया गया।

यह भी पढ़े : नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने लिया इस्तीफा वापिस : थाने पर दिया था धरना विधायक : पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ किया मामला दर्ज ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया दुख: बोले: प्रशासन की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी

साल 2023 में 30 अक्तूबर को दमोह में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें फैक्ट्री मालिक सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कलेक्टर के द्वारा जिले के सभी आतिशबाजी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे और यह लाइसेंस अभी भी निलंबित चल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार पुलिस के द्वारा अवैध पटाखा विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और अब शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर भी बड़ी संख्या में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। 

Share:

BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया के इस्तीफा का मामला : टी आई लाईन हाजिर: पीस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगने वाले डॉ दीपक दुबे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन : डॉक्टर को केसली से हटाया

BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया के इस्तीफा का मामला : टी आई लाईन हाजिर: पीस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत  मांगने वाले डॉ दीपक दुबे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन : डॉक्टर को केसली से हटाया





तीनबत्ती न्यूज:  11 अक्टूबर 2024
सागर :  सागर जिले के देवरी के BJP विधायक बृजबिहारी पटेरिया के पुलिस की कार्यप्रणाई से नाराज होकर इस्तीफा देने और वापिस लेने के घटनाक्रम और थाने सामने धरना देने के मामले में प्रशासन ने कई कार्यवाई की है। एसपी ने इस मामले में केसली थाना प्रभारी अजय बेगा को लाईन हाजिर कर दिया है।। विधायक बृजबिहारी कल गुरुवार की रात को प्रदर्शन के दौरान इस्तीफा दिया था। विधायक सर्पदंश के मामले में डाक्टर द्वारा 40 हजार की रिश्वत लेने की रिपोर्ट लिखाने थाने गए थे।देर रात एफआईआर लिखे जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापिस ले लिया था।

___________

देखे : नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर

_____________


तीन सदस्यीय जांच दल का गठन 

डॉ दीपक दुबे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के प्रकरण की जांच करने के लिए कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी के द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। गठित जांच दल उक्त प्रकरण की जांच कर 7 दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करेगा।

जांच दल में डॉ. जे.एस. धाकड़ डी.एच.ओ 1 स्थानीय कार्यालय सागर, डॉ. जी.पी. आर्य डी. एच.ओ.-3 स्थानीय कार्यालय सागर एवं डॉ. विपिन खटीक अर्बन नोडल अधिकारी जिला सागर को शामिल किया गया है।
डॉक्टर दीपक दुबे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। 

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श् देवेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा अवगत कराया गया था, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली जिला सागर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक दुबे के द्वारा द्वारा सर्प के काटने से मृतक स्व.श्री धनसींग यादव उम्र 70 वर्ष के, पोते श्री रोहित यादव से पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज मे मृतक के परिजनों को मिलने वाली सहायता रात्रि 4 लाख रूपये की 10 प्रतिशत राशि यानी 40 हजार रुपए की मांग की गई एवं राशि न देने की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प के काटने से मृत्यु का उल्लेख न कर नार्मल रिपोर्ट थाना में भेजने को कहा गया।
राशि न देने के कारण डॉ दुबे के द्वारा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प काटने से मृत्यु होना न लिख कर नार्मल मृत्यु की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उक्त के संबंध मे मृतक के पोते श्री रोहित यादव के द्वारा पुलिस थाना केसली में डॉ दीपक दुबे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
  उक्त प्रकरण में जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया है एवं जांच दल को निर्देशित किया गया है कि उक्त प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन 7 दिवस के अंदर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।


डॉ. दीपक दुबे को  कारण बताओ नोटिस

जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा अवगत कराये गये अनुसार डॉक्टर दीपक दुबे के द्वारा द्वारा सर्प के काटने से मृतक स्व. श्री धनसींग यादव उम्र 70 वर्ष , के पोते श्री रोहित यादव से पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में मृतक के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि 4 लाख रूपये की 10 प्रतिशत राशि की  मांग की गई एवं राशि न देने की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सर्प के काटने से मृत्यु का उल्लेख न कर नार्मल रिपोर्ट थाना में भेजने को कहा गया। राशि न देने के कारण डॉ दुबे के द्वारा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प काटने से मृत्यु होना नहीं लिखा गया और नार्मल मृत्यु की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उक्त संबंध मे संबंधित मृतक के पोते रोहित यादव के द्वारा पुलिस थाना केसली मे डॉक्टर श्री दीपक दुबे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डॉक्टर का उक्त कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनतापूर्ण सिद्ध होता है। साथ ही उक्त कृत्य से विभाग की छवि आमजन के समक्ष धूमिल हुई है। 
कलेक्टर  संदीप जी. आर. के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी ने इस संबंध में कारण बताओ नोट जारी किया है। 


नोटिस के अनुसार डॉक्टर दीपक दुबे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली का  उपरोक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अनुरूप न होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है, डॉ द्वारा उक्त नियमों का पालन न करने के कारण, स्वयं अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागी बन गए हैं। अतः उक्त संबंध में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाकर एवं 2 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। तत्संबंध में डॉक्टर दुबे से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।  जबाब अप्राप्त रहने या समाधानकारक न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध   कार्यवाही की जावेगी।


डॉक्टर दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से सिविल अस्पताल बीना अटैच किया गया

पुलिस थाना केसली में डॉ दीपक दुबे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली जिला सागर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी के द्वारा उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुये डॉ दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से सिविल अस्पताल बीना मे कार्य करने हेतु निदेर्शित किया है। और आदेशित किया गया है कि डॉ दुबे तत्काल अपनी उपस्थिति खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल बीना के समक्ष देना सुनिश्चित करें।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने लिया इस्तीफा वापिस : थाने पर दिया था धरना विधायक : पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ किया मामला दर्ज ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया दुख: बोले: प्रशासन की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने लिया इस्तीफा वापिस : थाने पर  दिया था धरना विधायक : पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ किया मामला दर्ज

▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया दुख: बोले:  प्रशासन की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी


तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर,2024

सागर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार में बीजेपी के ही विधायको की नही सुनी जा रही है। विधायक अफसरों को दंडवत करने से लेकर थानो तक में धरने देना पड़ रहे है। यहा तक कि इस्तीफा की तक नौबत आ गई है। 
सागर जिले के देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने अपना इस्तीफा ले लिया है। विधायक एक डॉक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए थे।  थाने में एफआईआर नही लिखे जाने पर उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया और धरने पर बैठ गए। देर रात चले  डाकतर के खिलाफ मामला दर्ज होने पर विधायक ने अपना इस्तीफा वापिस लिया। इस मामले ने राजनेतिक तूल पकड़ लिया है।  पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने दुख जताया है और कहा कि इसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

___________

देखे : नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर

_____________

क्या था मामला
दरअसल देवरी क्षेत्र के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडकी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजन मृतक व्यक्ति को और काटने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे । जहां डॉक्टर ने रिपोर्ट में सांप के काटने से मौत लिखने के एवज में  40 हजार रुपया की मांग की । जिसके साक्ष्य होने के बाद भी केसली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई।  जब यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया को लगी तो वह एफ आई आर दर्ज कराने के लिए केसली थाने पहुंचे। लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। जबकि डॉक्टर के खिलाफ सारे प्रमाण मौजूद हैं।



नाराज विधायक ने भेजा इस्तीफा,बैठ गए धरने पर

इससे  व्यथित विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिख दिया और सोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।केसली पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए जहां पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी अगर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्रमाण होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है जब तक डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है। जब तक धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी लग रही है कि शायद डॉक्टर की पत्नी भी पुलिस में है इसलिए पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है।

देर रात एफआईआर दर्ज इस्तीफा वापिस


उधर केसली पुलिस ने डा दीपक दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।इसके बाद एमएलए बृज बिहारी पटेरिया ने इस्तीफा वापिस ले लिया। उन्होंने कहा कि आक्रोश में लिया गया वह कदम था। एफआईआर दर्ज हो गई है।अब इस्तीफ़े का कोई विषय नहीं है ।संगठन और सरकार मेरे साथ है,मुख्यमंत्री जी के आदेश का मैं पालन करूँगा।



बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक ने जताया दुख : बोले : बर्दाश्त नहीं होगी प्रशासनिक लापरवाही


प्रदेश के पूर्व मंत्री और सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने अपने x अकाऊंट पर लिखा कि अभी-अभी देर रात जानकारी लगी कि मेरी नजदीकी विधानसभा क्षेत्र देवरी के विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र मा. विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है और वे केसली थाना में धरने पर बैठ गए हैं। इसकी जानकारी लगते ही मैने वरिष्ठ विधायक श्री पटेरिया से दूरभाष पर चर्चा कर विषय जाना। उन्होंने मुझे जो बताया उसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं और सोच पड़ गया। उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के मेढ़की ग्राम के व्यक्ति की शर्पदंशसे मृत्यु हुई, मृत्यु उपरांत ग्रामवासी एवं परिवारजन    मृत शर्प एवम मृतक के शरीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सक को घटना के संबंध में अवगत कराया। चिकित्सक द्वारा मृतक के परिवारजन से इस आशय का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 40000/- रूपये की मांग की गई। श्री पटेरिया ने बताया कि पीड़ित परिवारजन ने जब पूरे प्रकरण की जानकारी दी और सबंधित चिकित्सक के विरुद्ध FIR कराए जाने की कार्यवाही की मांग की, तो मैं स्वयं केसली थाना पहुंचा और चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा। परंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। श्री बृज बिहारी पटेरिया द्वारा बताया गया कि साक्ष्यों के उपरांत जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुझे पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर तक बैठना पड़ा और कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे पद का क्या मतलब।

घटनाक्रम दुखद : बर्दाश्त नहीं

पूर्व मंत्री ने लिखा कि उक्त घटनाक्रम दुखद है, किसी व्यक्ति मृत्यु की जैसी घटना पर भी शासकीय कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा की सरकार जो गरीबों के लिए ही दिन रात कार्य कर रही है, ऐसी सरकार में  पुलिस के अधिकारियों या चिकित्सकों कोई भी हो जो जनता से चुने विधायक की भी न सुने उनकी ऐसी कार्यप्राणली बर्दास्त नही की जावेगी। मेरे द्वारा विधानसभा देवरी के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृज बिहारी पटेरिया से कहां गया है कि, हमें क्षेत्र की जनता ने आशा और विश्वास के साथ चुना है, आप इस्तीफा न दें।  मैं स्वयं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मी एवम दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बात कर रहा हूं।इसके बाद मैने जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने को कहा है, साथ ही उन्हें बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के प्रति बेहद संवेदनशील है, इस प्रकार के  गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली एवम व्यवहार को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

https://x.com/bhargav_gopal/status/1844460853434908978?t=L2wIapfq_uid4vMQwyNW7A&s=19


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive