
Sagar :नहीं बढ़ेगी राजघाट बांध की ऊंचाई : नया बांध बनाने का सुझाव : समिति ने किया निरीक्षणतीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर ,2024सागर : सागर शहर की जलापूर्ति हेतु लंबे समय से राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मांग चल रही है। बीजेपी और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों ने भी इसको लेकर सहमति जताते रहे है। बीजेपी के मंत्री और विधायक भी राजघाट बांध की ऊंचाई को लेकर ज्ञापन आदि देते आए है। पिछले कई दशकों से सागर शहर को महीने में सिर्फ 10 –12 दिन ही पेयजल सप्लाई...