Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar :नहीं बढ़ेगी राजघाट बांध की ऊंचाई : नया बांध बनाने का सुझाव : समिति ने किया निरीक्षण

Sagar :नहीं बढ़ेगी राजघाट बांध की ऊंचाई : नया बांध बनाने का सुझाव : समिति ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर ,2024

सागर : सागर शहर की जलापूर्ति हेतु लंबे समय से राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मांग चल रही है। बीजेपी और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों ने भी इसको लेकर सहमति जताते रहे है। बीजेपी के मंत्री और विधायक भी राजघाट बांध की ऊंचाई को लेकर ज्ञापन आदि देते आए है। पिछले कई दशकों से सागर शहर को महीने में सिर्फ 10 –12 दिन ही पेयजल सप्लाई हो रहे है। बढ़ती जनसंख्या के चलते और आए दिन फूटती पाईप लाइने, और मेंटेन्स के नाम पर सागर की व्यवस्था लड़खड़ाई रहती है। अभी तक राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाकर पेयजल व्यवस्था बनाने की बात कही जाती रही है। सैकड़ों दफा कांग्रेस धरना प्रदर्शन ज्ञापन दे चुकी है। बीजेपी के प्रतिनिधियों ने भी बाद की ऊंचाई बढ़ाने की बात रखी है ।अब  इसके लिए नगर निगम की बनी कमेटी ने निरीक्षण और चर्चा के बाद ऊंचाई नही बढ़ाने और नया बांध बनाने की बात कही है ।

सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर राजघाट बांध का निरीक्षण किया

सागर नगर की पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम परिषद में हुए निर्णय अनुसार निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने शनिवार को 4 सदस्यीय समिति के सदस्यों एमपी यूडीसी,पी एच ई, जल संसाधन एवं नगर निगम के अधिकारियों के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक कर राजघाट बांध का निरीक्षण किया।  बैठक में एमपीयूडीसी के परियोजना प्रबंधक जी.आर.गूजरे ने बताया कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग,जल संसाधन विभाग एवं पी एच ई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई है । इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि राजघाट बांध की ऊंचाई न बढ़ाई जाए वल्कि शहर की जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ग्राम खमरिया के पास बेवस नदी पर एक नये बांध का निर्माण किया जाएगा। 


टाटा प्रोजेक्ट से मांगी 15 दिन में रिपोर्ट

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी 15 दिवस में उनके द्वारा किए गए कार्य की पूरी रिपोर्ट सौंपें जिस पर आगामी परिषद की बैठक में सांसद, विधायक,महापौर की उपस्थिति में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
एम आईं सी सदस्य अनूप उर्मिल ने कहा आगामी समय में शहर में जलापूर्ति हेतु पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए अगर राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने अथवा नये बांध के निर्माण हेतु जो भी आवश्यक कार्रवाई की जाना है उसे शीघ्र पूर्ण करें। टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी प्रत्येक वार्ड में किए गए कनेक्शनों का निरीक्षण करें तथा जिन स्थानों पर सुधार कार्य किया जाना है उसे तत्काल ठीक करें तथा की गई कार्रवाई से माननीय महापौर जी एवं  निगम अध्यक्ष को अवगत कराएं।
समिति सदस्य याकृति जडिया ने कहा कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने में एवं नए बांध के निर्माण में कितनी राशि व्यय होगी तथा कितना डूब क्षेत्र में आएगा उसकी जानकारी परिषद के समक्ष प्रस्तुत करें। पार्षद नीरज कोरी ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट द्वारा अभी तक जो भी कार्य किया गया है वह पूर्ण नहीं हुआ है जो कनेक्शन खुले पड़े हैं और अपनी व्यर्थ बह रहा है उनको तत्काल बंद किया जाए। निरीक्षण के दौरान एमपी यूडीसी के परियोजना प्रबंधक जीआर गुजरे, टाटा प्रोजेक्ट की बलवीर सिंह,  कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

MP Police : बारिश के चलते आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख बदली :नई तारीख घोषित

MP Police : बारिश के चलते आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख बदली :नई तारीख घोषित



तीनबत्ती न्यूज :28 सितम्बर,2024

भोपाल : मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते मध्यप्रदेश आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने नई तारीख संबंधी जानकारी जारी की है। 

यह भी पढ़े : भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगाः सीएम डॉ. यादव ▪️ सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव :28 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार ▪️ढाना हवाई-पट्टी को बनायेंगे एयरपोर्ट : सागर में सिल्वर क्लस्टर का विकास होगा ▪️ खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में करेंगे विकसित ▪️ मुख्यमंत्री ने सागर में किया रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का शुभारंभ


यह रहा आदेश

पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिनांक 26, 27 एवं 28 सितम्बर, 2024 को हुई भारी बारिश के कारण पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) की भर्ती वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु तैयार मैदान उपयुक्त न रह जाने के कारण दिनांक 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियाँ पुनर्निर्धारित की गई हैं। अब इन तिथियों पर होने वाला शारीरिक दक्षता परीक्षण क्रमशः दिनांक 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा। परीक्षण केंद्र, स्थान एवं शेष तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल (ESB) की वेबसाईट से डाउनलोड कर, निर्धारित दिनांक को परीक्षण में शामिल हों।सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) सव्य सांची सराफ ने यह आदेश जारी किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मुख्यमंत्री का विरोध : कांग्रेस जनों को कांग्रेस कार्यालय में पुलिस ने छावनी बनाकर नजर बंद किया : पितृ तर्पण किया पुलिस के साए में

मुख्यमंत्री का विरोध : कांग्रेस जनों को कांग्रेस कार्यालय में पुलिस ने छावनी बनाकर नजर बंद किया : पितृ तर्पण किया पुलिस के साए में


तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर ,2024

सागर।जन समस्याओ, सागर में स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार एवं अन्य समस्याओ को लेकर कांग्रेस लगातार आवाज उठा रहीं हैँ। सागर में मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेस जनो ने मुख्यमंत्री और प्रशासन पर पर जन समस्याओ की अनदेखी किये के कारण  विरोध करने की घोषणा की थी। अपनी घोषणा अनुसार रात से ही कांग्रेस जन,राजीव गाँधी भवन कांग्रेस कार्यालय में जुटने लगे।अध्यक्ष पचौरी एवं अन्य कांग्रेस जनो ने रात कांग्रेस कार्यालय में ही बिताई।पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को छावनी में बदल दिया। कार्यालय में मौजूद कांग्रेस जनों को वहीं नज़र बंद कर दिया गया ।जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री वापिस जाओ, और मुर्दाबाद के  नारे लगाए गए ।

एसडीएम अदिति यादव एवं सीएसपी यश बिजोरिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी तथा कांग्रेस जनों से चर्चा की। पचौरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से महिला की मौत के बाबजूद मुख्यमंत्री के आगमन के कारण मृत महिला को वेंटीलेटर पर रखना मानवीय समवेदनाओ की  हत्या हैँ,दोषी व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही किया जाना चाहिए।

  पचौरी ने कहा कि प्रशासन जन समस्याओ के लिए भी मिलने का समय नहीं देता , सागर में बिजनेस सबमिट के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार भी जन चर्चा का विषय है। जिनकी जाँच होना चाहिए।

ये रहे नजरबंद

 कांग्रेस कार्यालय में नजर बंद कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, बाबूसिंह यादव, शैलेन्द्र तोमर, मुकुल पुरोहित, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,राकेश राय,विजय साहू, प्रदीप पप्पू गुप्ता, जितेंद्र रोहन, देवेंद्र तोमर, ऋचा सिंह,नीलोफर चमन अंसारी,रमाकांत यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण प्रेमनारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान,स्थाई मंत्री जय रैकवार,रेखा सोनी,रिंकू केशरवानी,प्रदीप पाण्डेय, अशोक पटेल , आनंद हेला, धर्मेंद्र चौधरी,महेश अहिरवार, भइयन पटेल,बाबू मछन्दर, सुरेश पिंजवानी, श्रीदास रैकवार, विनोद कोरी,पवन जाटव, वीरू लड़िया,मिथुन खटीक, जाहिद ठेकेदार, अशफाक खान,यश तिवारी, चंचल तिवारी, पीयूष जैन, शिवम दुबे, नरेश संकत, नौसाद अब्बासी आदि शामिल थे।

              कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौबे


सेवादल अध्यक्ष ने पुलिस की निगरानी में किया पुरखो का तर्पण

मुख्यमंत्री मोहन यादव के शहर आगमन के पूर्व ही शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को चखराघाट से पूर्वजों का तर्पण करते समय ही गिरफ्तार कर लिया।सेवादल अध्यक्ष कटारे ने तर्पण की समस्त प्रक्रिया बेशर्म प्रशासन की निगरानी में की।

 

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी घर में नजर बंद कर निगरानी में रखा


मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सागर पहुंचने के कई घंटे पहले से ही दमनकारी नीति अपनाते हुये मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को उनके भगवानगंज स्थित निवास पर ही नजर बंद करते हुए भारी पुलिस तैनात किया साथ ही अनेक कांग्रेस जनों को उनके घरों में ही नजर बंद किया तथा गिरफ्तार कर पुलिस की निगरानी में रखा। 
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर से मध्य प्रदेश के हिस्से वाला बुंदेलखंड क्षेत्र गायब है और सिर्फ यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र को ही प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है जबकि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर में शामिल किया जाता तो हजारों करोड़ से ज्यादा का निवेश होता और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में भी उद्योग स्थापित कराये सकते थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट में बीड़ी मजदूरों को लेकर निर्णय लिया गया था कि सरकार बीड़ी मजदूरों की सहकारी समितियां बनवाएगी तथा उक्त समितियां के माध्यम से बीड़ी की बिक्री और बीड़ी मजदूरों को समृद्ध बनाने की योजना आज तक धरातल पर नहीं आई, इसी तरीके से फुट प्रोसेसिंग के नाम पर टमाटर,आलू आदि की अन्य ईकाइयां स्थापित कर किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। 


Share:

भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगाः सीएम डॉ. यादव ▪️ सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव :28 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार ▪️ढाना हवाई-पट्टी को बनायेंगे एयरपोर्ट : सागर में सिल्वर क्लस्टर का विकास होगा ▪️ खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में करेंगे विकसित ▪️ मुख्यमंत्री ने सागर में किया रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का शुभारंभ

भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगाः सीएम डॉ. यादव

▪️ सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव :28 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

▪️ढाना हवाई-पट्टी को बनायेंगे एयरपोर्ट : सागर में सिल्वर क्लस्टर का विकास होगा

▪️ खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में करेंगे विकसित

▪️ मुख्यमंत्री ने सागर में किया रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर ,2024

सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगा। प्रदेश में उद्योगों के विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा। छोटे से छोटे उद्यमी की सहायता के लिए भी राज्य सरकार पूर्ण सहायोग प्रदान करेगी। केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन से बुन्देलखंड के ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे बुन्देलखंड क्षेत्र का स्वरूप बदल जायेगा। सागर में एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इससे एविएशन क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेगी। प्रदेश के कई स्थानों पर विमानन की गतिविधियों के लिए केन्द्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, इससे रोजगार भी बढेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

6 जिलों में आरंभ हुए इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आरआईसी सागर के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के अवसरों पर केन्द्रित लघु फिल्म "एडवांटेज एमपी" का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपीआईडीसी के सागर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल भूमि-पूजन किया। उन्होंने सागर संभाग के 6 जिलों सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर और संभागीय मुख्यालय में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके साथ ही कोयंबटूर (तमिलनाडू) में एमपीआईडीसी के कार्यालय का भी वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र से सिंधगवां की जलापूर्ति के लिए नगर निगम सागर और एमपीआईडीसी के मध्य ट्रीटेड वाटर प्रदाय के लिए एमओयू का संपादन भी हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 96 औद्योगिक इकाइयों के आशय-पत्र जारी किए। इन इकाइयों को 240 एकड़ भूमि आवंटित की जाना है। इससे 1 हजार 560 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 5 हजार 900 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है।



रीजनल इंडस्ट्री में प्राप्त प्रमुख निवेश प्रस्ताव और संभावित रोजगार




बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकाथॉन) के विजेता पुरस्कृत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकाथॉन) के विजेताओं बेम्बू वर्ल्ड के श्री सुजीत तिवारी, सेवा हब के श्री आशीष शर्मा, निम्बस गेमिंग के श्री विपुल सिंह परमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। जय अनाग गायत्री प्राइवेट लिमिटेड की सुश्री निलय शर्मा को सर्वश्रेृष्ठ महिला उद्यमी के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बुक ऑडियो के लिए सोशल मीडिया क्रिऐटर श्री राजीव यादव भी पुरस्कृत किए गए।

विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में

क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ सत्र में मंगोलिया के राजदूत श्री गनबोल्ड डंबजाव, टीड्व्ल्यू के सीईओ श्री इंगो सोईलर, थाईलैंड के महावाणिज्यदूत श्री डोनाविट पूलसावत, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, मंत्री श्री लखन पटेल, राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव और श्री भूपेन्द्र सिंह सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उद्योग समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश "संदेश" के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसंपर्क विभाग द्वारा हिन्दी में प्रकाशित "मध्यप्रदेश संदेश" के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण किया। इस अंक में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की मध्यप्रदेश यात्रा, प्रदेश की पहली जनमन कॉलोनी शिवपुरी और अन्य उपलब्धियों का समावेश है। इस अवसर पर सचिव तथा आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।


सागर में डेटा सेंटर का संचालन महत्वपूर्ण उपलब्धि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बड़े पैमाने पर निवेश से स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलता है। इस कॉन्क्लेव से पूरा संभाग लाभान्वित होगा। संभाग के सभी जिलों में उद्योग तथा व्यापारिक गतिविधियां प्रारंभ होंगी। बीना में कई इकाइयां आएंगी। साथ ही 120 करोड़ की लागत से पेट्रोलियम क्षेत्र में भी निवेश हो रहा है। प्रदेश में सागर में चलने वाले डेटा सेंटर की स्थापना महत्वपूर्ण कदम है। यह 1700 करोड़ का निवेश है और इससे लगभग एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नये 6 लेन और 4 लेन मार्गों का लाभ भी बुन्देलखंड क्षेत्र को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश आ रहा है। कृषि और पशुपालन क्षेत्र में सरकार सहयोग प्रदान कर गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। खनिज क्षेत्र में भी बुन्देलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश में प्रोत्साहन दिया जा रहा है।


     (बीडी उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपलापुरे)


बीड़ी तथा अगरबत्ती सहित अन्य स्थानीय गतिविधियों को किया जायेगा प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुन्देलखंड ने कला, संस्कृति, वीरता से इतिहास में अपना स्थान बनाया है। इस क्षेत्र में चांदी का कार्य करने वालों, बीड़ी तथा अगरबत्ती उद्योग से जुड़े लोगों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। सागर में चांदी से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने क्लस्टर विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संभागीय कॉन्क्लेव से स्थानीय स्तर पर नई इकाइयों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है। क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से स्थानीय गतिविधियों के साथ प्रदेश स्तर पर महत्व रखने वाले उद्योगों की स्थापना को भी गति देने में मदद मिल रही है।


बुन्देलखंड अंचल को मिलेगी नई पहचान

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है और उनका सपना साकार हो रहा है। सागर के पुराने अगरबत्ती और बीड़ी उद्योग को पुनर्जीवित करने की पहल भी हुई है। कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में नागरिकों को सुविधा देने के प्रयोग किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर अंचल में सभी तरह के उद्योगों की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से बुन्देलखंड अंचल को नई पहचान मिलेगी।

क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव देश में अपनी तरह का अनूठा नवाचार

एमएसएमई मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल और दूरदर्शिता से ही क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन संभव हो पा रहे हैं। इससे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर उद्यमिता के लिए उत्साह का वातावरण बन रहा है। यह देश में अपनी तहर का अनूठा नवाचार है। इससे कृषि पर निर्भर उद्योगों के साथ व्यापार, व्यवसाय की गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिला है।

बुन्देलखंड अंचल में खनिज, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में विकास की भरपूर संभावना

सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि बुन्देलखंड अंचल में खनिज, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। खजुराहों को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे है।

इस मौके पर राज्यमंत्री लखन पटेल, दिलीप अहिरवार, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह ,विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,महापौर श्री मति संगीता सुशील तिवारी सहित संभाग के विधायक और जनप्रतिनिधि गण मोजूद रहे। 


निवाड़ी में 3200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगेगा

पेसिफिक मेटा-स्टील के श्री जे. पी. अग्रवाल ने कहा कि वे निवाड़ी में 3200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगा रहे हैं। इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रतिवर्ष लगभग 1 हजार करोड़ का राजस्व भी शासन को प्राप्त होगा। उन्होंनें मध्यप्रदेश में मेडीकल क्षेत्र में भी गतिविधियां आरंभ करने की योजना सांझा की।

बंसल समूह करेगा 1350 करोड़ रूपये का निवेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की निवेशकों ने सराहना की। कॉन्क्लेव में आए बंसल समूह के श्री सुनील बंसल ने कहा कि चिकित्सा उद्योग क्षेत्र में बंसल समूह कार्य कर रहा है। सागर में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा समूह द्वारा प्रारंभ की गई है। श्री बंसल ने प्रदेश में 4 सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पीटल, एक पांच सितारा होटल और ऊर्जा क्षेत्र में 1350 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया।

सागर ग्रुप की डाईग एण्ड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लगभग 1400 करोड़ के निवेश की योजना

सागर ग्रुप के उद्योगपति श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि भोपाल के पास तामोट में उनकी इकाइयां कार्य कर रही हैं। टेक्सटाईल क्षेत्र में नए निवेश के प्रयास सागर ग्रुप कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा, मकान सभी क्षेत्रों में ग्रुप कार्य कर रहा हैं। उनके समूह की डाईंग एण्ड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लगभग 1400 करोड़ रूपये के निवेश की योजना है, इससे रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि उनका समूह कॉम्पटीशन नहीं, को-आपरेशन के सिद्धांत पर कार्य करता है।

_______________

पूर्वमंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का मंच पर स्वागत



________________


मध्य भारत एग्रो का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में

मध्य भारत एग्रो के श्री पंकज ओसवाल ने कहा कि उनके समूह का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में है। निवेश की उद्योग मित्र नीति तथा शासन का सहयोगी रवैया अतुलनीय है। उनका समूह सागर में सिंगल सुपर फॉस्फेट का उत्पादन कर रहा है। श्री ओसवाल ने बताया कि उनके समूह की सागर के बंडा के पास 500 करोड़ रूपये निवेश की योजना है।


प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3 संभागीय कॉन्क्लेव के बाद आज सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रही है। बैंगलुरू, कोयम्बटूर, मुम्बई और कोलकाता में इंटरैक्टिव सेशन भी इस वर्ष संपन्न हुए हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, यहाँ भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया हैं। अनेक क्षेत्रों में उद्योगों के विकास की प्रदेश में व्यापक संभावनाएं हैं। अधोसंरचना की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य होने से निवेशकों के लिए प्रदेश अनुकूल है। राज्य सरकार की उद्योग नीतियों से उद्योगपति मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए इच्छुक रहते हैं।

अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे ने सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में उद्योगों के विकास के लिए तैयार की गई राज्य की नीतियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि डेटा सेंटर स्थापना की दृष्टि से मध्यप्रदेश सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश है। श्री दुबे ने आईटी क्षेत्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।

प्रमुख सचिव खनिज श्री संजय कुमार शुक्ला ने प्रदेश में उपलब्ध खनिज संपदा और संचालित उद्योगों की विस्तार से जानकारी दी। श्री शुक्ला ने मध्यप्रदेश में खनिज आधारित उद्योगों की संभावनाओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि उद्योगों को सभी विभागों से जुड़ी अनुमतियां आसानी से प्राप्त होती हैं। उन्होंने बताया कि 17-18 अक्टूबर को भोपाल में खनन व खनिज गतिविधियों पर केंद्रित राष्ट्रीय स्तर का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सागर की ढाना हवाईपट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने संबंधी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

एम.डी. पर्यटन श्री इलैया राजा टी. ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में निवेश से बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम श्री नवनीत मोहन कोठारी ने कुटीर उद्योगों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। प्रबंध संचालक हस्तशिल्प विकास निगम श्री मोहित बुन्दस ने मध्यप्रदेश में कुटीर उद्योग क्षेत्र में विद्यमान अवसरों के बारे में जानकारी दी। कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सीएम डॉ. यादव की मौजूदगी में 27 सितम्बर को सागर में होगी चौथी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ▪️ उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा और सेक्टोरल-सत्र होंगे ▪️ नवीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं का होगा शिलान्यास एवं भूमि-पूजन ▪️ मुख्यमंत्री करेंगे कोयंबटूर में एमपी आईडीसी कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण

सीएम डॉ. यादव की मौजूदगी में 27 सितम्बर को सागर में होगी चौथी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

▪️ उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा और सेक्टोरल-सत्र होंगे

▪️ नवीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं का होगा शिलान्यास एवं भूमि-पूजन

▪️ मुख्यमंत्री करेंगे कोयंबटूर में एमपी आईडीसी कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर सेक्टोरल-सत्रों में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न नवीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सागर, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि आवंटन, सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल कार्यालय का भूमि-पूजन, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर एवं निवाड़ी जिलों में जिला निवेश प्रोत्साहन केंद्र का लोकार्पण और कोयंबटूर में एमपीआईडीसी के कार्यालय का लोकार्पण शामिल हैं।

करीब 7 घण्टे सीएम सागर में रहेंगे

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे सागर हेलीपैड पहुंचेंगे जहां से कार्यक्रम स्थल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचेंगे जहां रीजनल इंडस्ट्रीज एनक्लेव का उद्घाटन करेंगे एवं उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। एवं कार्यक्रम के उपरांत 5:45 पर भोपाल के लिए सागर हेलीपैड से रवाना होंगे।

यह भी पढ़ेसागर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बुन्देलखंड को मिलेगी औद्योगिक गति : सीएम डॉ. यादव ▪️सागर संभाग का औद्योगिक परिदृश्य और संभावनाएं

चौथी रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव सागर में

प्रदेश के चौथे रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन सागर के जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड में शुक्रवार को किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे। शुभारंभ सत्र में र देश के प्रमुख उद्योगपति राज्य में निवेश के प्रति अपने विचार रखेंगे।

सेक्टोरल-सत्र

कॉन्क्लेव में विभिन्न सेक्टोरल-सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसमें पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक एवं संबधित सेक्टर (मुख्य फोकस – बीना रिफ़ाइनरी से संबंधित) कृषि, खाद्य प्र-संस्करण और डेयरी क्षेत्र, एमएसएमई एवं स्टार्टअप, कुटीर उद्योग (मुख्य फोकस-बीड़ी उद्योग), रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल व टेक्निकल टेक्सटाइल पर दो राउंड-टेबल सत्र, एक ज़िला-एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित कार्यशाला और स्थानीय समस्याओं के आईटी आधारित समाधान के लिए हैकथोन का आयोजन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेRegional Industry Conclave Sagar: रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव : बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगाः मंत्री गोविंद राजपूत ▪️4500 से अधिक उद्यमियों ने पंजीयन कराया : 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपति आएंगे

कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस कुटीर उद्योग

कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस स्थानीय कुटीर उद्योग होगा। बीड़ी उद्योग पर आधारित पृथक सेशन में विस्तृत कार्य-योजना पर चर्चा की जायेगी। 'एक ज़िला-एक उत्पाद' में सागर संभाग के सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों की विश्व स्तरीय गुणवत्ता, विपणन एवं प्र-संस्करण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

निवेश की संभावनाओं संबंधी वीडियो फिल्म दिखाएंगे

कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं संबंधी वीडियो फिल्म दिखाई जायेगी। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश पर और प्रमुख सचिव खनन एवं खनिज साधन श्री संजय शुक्ला द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन माइनिंग सेक्टर पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ल द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन टूरिज्म सेक्टर और सचिव एमएसएमई डॉ. श्री नवनीत मोहन कोठारी एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स पर प्रेजेंटेशन देंगे। कॉन्क्लेव में प्रबंध निदेशक हस्तशिल्प, हथकरघा विकास निगम एवं मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री मोहित बुंदस द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योग पर प्रेजेंटेशन देंगे। प्रमुख उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर एवं टेक्सटाइल व टेक्निकल सेक्टर में निवेश पर राउंड टेबल मीटिंग होगी।

कॉन्क्लेव में "एक जिला-एक उत्पाद" सहित विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाये जायेंगे। कॉन्क्लेव में बुंदेलखंडी संस्कृति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय कलाकार बुंदेलखंडी नृत्य और गायन की आकर्षक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम स्थल पर पारम्परिक तरीक़े से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। अतिथिगण भोजन में स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

बुंदेलखंड हैकाथॉन 2024:  युवाओं के सपनों को उड़ान देने का मंच : मंत्री गोविंद राजपूत



खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज सागर में आयोजित हुई बुंदेलखंड हैकाथॉन 2024 के आयोजन में शामिल हुए।
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड हैकाथॉन 2024 में आज हम एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ से बुंदेलखंड की प्रतिभा पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। यह हैकाथॉन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के सपनों को उड़ान देने का मंच है।
क्या आप जानते हैं कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बन गया है? यह गर्व की बात है। और अब सागर जैसे शहरों की बारी है इस स्टार्टअप क्रांति में अपनी अमिट छाप छोड़ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। स्टार्टअप हब के रूप हमारा लक्ष्य है सागर को एक प्रमुख स्टार्टअप हब में विकसित करना। जब भोपाल, इंदौर का युवा अपना नाम कर सकता है, तो सागर का युवा क्यों पीछे रहे?
उन्होंने कहा कि, वे विशेष रूप से बेटियों से कहना चाहते हैं कि आप अपने सपनों को पंख दें। कोई भी चुनौती अपने आप में बड़ी या छोटी नहीं होती, बस हमारा दृष्टिकोण उसे बड़ा या छोटा बनाता है।




सपनों को यथार्थ में बदलने का माध्यम है बुंदेलखंड हेकेथान : विधायक श्री जैन

सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि बुंदेलखंड हेकेथॉन सपनों को यथार्थ में बदलने का माध्यम साबित होगा। स्टार्टअप इस दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सूक्ष्म, लघु उद्योग तथा स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने एवं स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि शासन की मंशा हमेशा समस्याओं को हल करने की दिशा में नीति बनाने की होती है। सागर जिले में भी इसी दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। सागर जिले में रंगीन रोटी कैंपेन भी इस तरीके का ही एक प्रयास है, जिसमें हमारे स्कूली और आंगनवाड़ी बच्चे पोषण युक्त आहार प्राप्त कर रहे हैं। सागर में भी स्टार्टअप्स तथा औद्योगिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर, को-वर्किंग स्पेस जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

60 स्टार्टअप्स ने बताये बुंदेलखंड की समस्याओ के इनोवेटिव निराकरण 


रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अंतर्गत , बुंदेलखंड हैकथॉन का आयोजन 26 सितम्बर को किया गया।  जिसमे देश भर से 60 स्टार्टअप ने बुंदेलखंड की समस्याओ के लिए अपने अपने इनोवेटिव आइडियाज को साँझा किया , बुंदेलखंड हैकथॉन देश भर से 600 से अधिक रेजिस्ट्रेशन्स प्राप्त किये गए जो की उन समस्याओ के लिए थे जो बुंदेलखंड की आम जनता , सरकारी कर्मचारियों , निजी कर्मचारियों एवं बुंदेलखंड के उद्योगपतियों के द्वारा साँझा की गयी थी | 
बुंदेलखंड हैकथॉन का आयोजन मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोर्पोरशन , द्वारा किया गया जिसमे कार्यक्रम संयोजक के रूप में इन्क्यूबेशन मास्टर्स ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता दी | 
बुंदेलखंड हैकथॉन का मुख्य उद्देश्य , समूचे बुंदेलखंड में व्याप्त समस्याओ का समाधान इनोवेटिव तरीके से प्राप्त करना साथ ही , बुंदेलखंड को नवाचार एवं उद्यमिता की मुख्य धारा में जोड़ना था , उक्त कार्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्टार्टअप्स के समाधान को परखने एवं गहराई से जानने के लिए देश के विभिन्न शहरों से स्टार्टअप्स जगत की हस्तियां मौजूद रही , जिसमे मुख्यता स्टार्टअप इन्वेस्टर्स एवं मेंटर्स शामिल रहे , जिन्होंने स्टार्टअप के साथ वार्तालाप कर उनके आईडिया को समझा और साथ ही अपने अनुभवों साँझा किया | 

मिलेंगे पुरस्कार

कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को उनके आईडिया पर जूरी द्वारा स्कोर प्रदान किया जिससे टॉप तीन आइडियाज को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा । जिसमे प्रथम पुरुस्कार 150000 , द्वितीय पुरस्कार 100000 एवं तृतीय पुरस्कार 100000 सुनिश्ति किया गया है साथ ही बेस्ट वुमन स्टार्टअप को भी 50000 की राशि द्वारा सम्मानित किया जायेगा |

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive