Editor: Vinod Arya | 94244 37885

"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा ▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन

"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर  में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव

▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा

▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन


 तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर, 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सागर मेडिकल कॉलेज का नाम "आचार्य विद्यासागर मेडिकल कॉलेज" होगा। उन्होंने जैन धर्माम्बलम्बियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता से जैन मुनियों को उनके विहार के दौरान नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में भवन की आवश्यकता होने पर नि:शुल्क भवन सुविधा उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास में आयोजित क्षमावाणी महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन धर्म और संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है। देश-प्रदेश के साथ उज्जैन भी जैन धर्म को हजारों सालों से मानने वाली नगरी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले महिने नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जैन समाज के प्रति समर्पण के लिए प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का क्षमावाणी महोत्सव में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने स्वागत किया।

____________



क्षमावाणी पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित जनप्रतिनिधियों का सम्मान हुआ

_________________

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोई भी देश उन्नति, प्रगति करता है और सक्षम बनता है तो अपनी संस्कृति का दूसरों पर भी प्रभाव डालना चाहता है। हमें गर्व है कि हमारा देश हमेशा अपनी शक्ति का सदुपयोग करने की दिशा में बढ़ता है, इसमें हमारा दर्शन छुपा है। भारत शक्ति सम्पन्न बनकर अपने नागरिकों का भला करना तथा विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों में शामिल होना चाहता है। हमें गर्व उस समय और होता है जब इतना शक्ति सम्पन्न होकर भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रूस और यूक्रेन के बीच जाकर शांति का संदेश देता है।


यह भी पढ़े प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित होगा : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो ▪️ सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई है। कानून व्यवस्था, सुशासन की स्थापना करना सरकार का दायित्व है। राज्य सरकार ने सभी संभागों के अंतर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। गौशालाओं, गाय को पालने के लिए प्रोत्साहन देंगे। दूध बिक्री पर बोनस देने का निर्णय किया है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हजारों सालों से हमारे देश के शासकों ने "जियो और जीने दो" की परम्परा का निर्वहन किया। हमने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। किसी को गुलाम नहीं बनाया। यह हमारी परम्परा रही है। कदम-कदम पर हमारी संस्कृति के उदाहरण मिलते हैं। समर्थ, सक्षम और बड़ा आदमी छोटे के प्रति क्षमा का भाव रखें तो सही है। बड़ा आदमी छोटे के प्रति विन्रमता का भाव रखे तो यह वीरता को दर्शाता है। यह भगवान महावीर का दर्शन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जैन धर्म के आचार्यों ने हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है। जैन मुनियों के माध्यम से जीवन जीने का आनंद, प्रेरणा संबल और सहारा मिलता है।

यह भी पढ़ेजैन धर्म के दस लक्षण पर्व सादगी, नैतिकता और अहंकार समाप्ति के परिचायक : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ▪️ मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष


सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि क्षमा की भावना रखना बड़ी बात है। क्षमा वही कर सकता है जो क्षमतावान और शक्तिमान है। क्षमावाणी हमारी संस्कृति का बड़ा और पवित्रता का पर्व है। सम्पूर्ण जैन समाज देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी समाजों और वर्गो को साथ लेकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुरुप सबका साथ - सबका विकास कर रहे हैं।

सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं पहल की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैन दर्शन को बढ़ावा देने का कार्य किया है। हमारी संस्कृति का संदेश का यह महत्वपूर्ण पर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी त्यौहारों और पर्व को महत्व दे रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बहुत समय के बाद क्षमावाणी कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ है।


ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में विधायक उज्जैन श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, शिवपुरी विधायक श्री देवेन्द्र जैन, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन सहित जनप्रतिनिधि और जैन धर्म के अनुयायी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंगलाचरण नृत्य एवं स्वागत गीत और भजनों की प्रस्तुत हुई। क्षमावाणी पर्व से संबंधित लघु वीडियो फिल्म दिखाई गई।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : केंद्रीय मंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया ज्ञापन


Sagar : केंद्रीय मंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज; 21 सितम्बर,2024

सागर : बीते दिनों भाजपा नेता रणवीत सिंह बिट्टू द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ बुधवार को सागर में मध्य प्रदेश सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी गज्जू के निर्देशानुसार सागर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू की अगुवाई में दर्जनों सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर प्रकरण दर्ज करने की माग की । राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में  कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और रणवीत सिंह बिट्टू और भाजपा के खिलाफ जाकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

सेवादल अध्यक्ष सिटू कटारे ने कहा की राहुल गांधी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा एवं उनके नेता घबराए हुए हैं राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से जबसे राहुल गांधी ने भाजपा की नफरत और हिंसा भरी राजनीति के खिलाफ मोहब्बत की दुकान का नारा दिया है तबसे भाजपा सरकार और उनके तमाम नेता घबराए हुए है । भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी से साफ तौर पर जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा करना और फैलाना जानती है अगर नरेंद्र मोदी के अंदर जरा भी नैतिकता बची है तो वह रणवीर सिंह बिट्टू को तत्काल पद से निष्कासित करें अन्यथा की स्थिति में हम लगातार उग्र आंदोलन प्रदर्शन करते रहेंगे । 

ज्ञापन सोपने बालो मे सेवादल अध्यक्ष  सिटू कटारे, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, सेवादल यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष अरविंद ठाकुर, ज़ैद खान,संजय रोहिदास,मोनू भाईजान,आशु लम्बरदार, धीरज बाल्मिकी, लकी, राजा केसरवानी, रानू चौबे साहित्य अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

जैन स्कूल मे गणेश प्रसाद वर्णी जयंती मनाई गई

जैन स्कूल मे गणेश प्रसाद वर्णी जयंती मनाई गई


तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर, 2024

सागर। संस्थापक क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी जी महाराज की 151 वी जन्म जयंती जैन हायर सेकंडरी स्कूल और जैन पब्लिक स्कूल मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी सागर और दून वलर्ड पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मंजू कोहली के साथ मंचासीन अतिथियो ने स्कूल परिसर मे स्थापित वर्णी जी की मूर्ति पर श्रीफल अर्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़े"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा ▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन




समारोह मे दोनो स्कूल के शिक्षक शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष 2023-2024 के सभी कक्षाओ के मेधावी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। सचिव डॉक्टर के के सराफ ने वर्णी जी द्वारा स्थापित सागर मे संस्थाओ और उनकी प्रगति के संबंध मे अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि आने वाले समय मे संस्था उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर है। 


इस अवसर पर डॉक्टर अरूण सिंघई, सेठ सुरेश चंद्र जैन, पी सी जैन, डॉक्टर रश्मि जैन, समीर सराफ, प्राचार्य आर के यादव,अनूप दुबे, नितिन तिवारी, मनीषा जैन, वैशाली अग्रवाल  सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य रजनीश जैन ने आभार व्यक्त किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित होगा : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो ▪️ सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय

प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित होगा : सीएम डॉ. यादव

▪️ प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो
▪️ सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय



तीनबत्ती न्यूज :  21 सितम्बर 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक तथा अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने कार्य योजना बनाई जा रही है। इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में 46 हजार 451 नए पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है, साथ ही 800 आयुष आरोग्य मंदिरों का संचालन भी आरंभ हुआ है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक संस्थाओं की संख्या अभी ओर बढ़ेगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो और इससे आमजन को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता न रहे। जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, लोगों को स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने, रोग-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में योजना‍बनाने और उनके क्रियान्वयन में राज्य सरकार, आरोग्य भारती का सहयोग व मार्गदर्शन भी प्राप्त करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में आयोजित आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन को समत्व भवन, भोपाल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, आरोग्य भारती संस्था के पदाधिकारी तथा केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

बालाघाट, शहडोल, सागर, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में मंदसौर, नीमच और सिवनी में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं, शीघ्र ही इनका लोकार्पण किया जाएगा। प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को एक करने का निर्णय लिया गया। कोविड काल में रोग से बचने के लिए आयुर्वेदिक विधियों और आयुष काढ़े के प्रभाव से सभी परिचित हैं। भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 5 जिलों बालाघाट, शहडोल, सागर, मुरैना और नर्मदापुरम में जल्द ही आयुर्वेद चिकित्सालय आरंभ किए जाएंगे। राज्य सरकार की आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को प्रोत्साहित करने की योजना में समाज के लोगों द्वारा आरंभ किए गए चिकित्सालयों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। जनजातीय क्षेत्रों में औषधीय खेती को प्रोत्साहित करने के लिए देवारण्य योजना का संचालन किया जा रहा है। औषधीय वनस्पति के प्रति जागरूकता लाने और उनकी मार्केटिंग के लिए हर साल लघु वनोपज मेले भी आयोजित हो रहे हैं।

स्वस्थ जीवन-शैली अपनाते हुए रोग-मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है आरोग्य भारती

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वस्थ ग्राम, स्वस्थ ग्राम के लिए स्वस्थ परिवार और स्वस्थ परिवार के लिए स्वस्थ व्यक्ति होना आवश्यक है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आरोग्य भारती समाज में स्वास्थ्य संरक्षण और जागरण के साथ ही शोध आधारित कार्य भी कर रही है। भारतीय परम्परा में पहला सुख निरोगी काया के सिद्धांत को मानते हुए स्वास्थ्य को ही सबसे बड़ा धन माना गया है। आरोग्य भारती संस्था द्वारा समाज में स्वस्थ जीवन-शैली अपनाते हुए रोग-मुक्त जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, जो अभिनंदनीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संस्था का वार्षिक सम्मेलन मध्यप्रदेश में करने के‍लिए आभार मानते हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

आरोग्य सम्पदा पत्रिका के भारतीय स्वास्थ्य चिंतन पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आरोग्य भारती की स्मारिका "आरोग्य फलदायकम्" और संस्था की पत्रिका आरोग्य संपदा के भारतीय स्वास्थ्य चिंतन पर केन्द्रित विशेषांक, आरोग्य भारती की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने योगाचार्य पंडित दामोदार लाल शर्मा को "स्व. माधवराव धाक्रस स्वस्थ जीवनशैली" पुरस्कार से सम्मानित किया। अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए। आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ. प्रवीण भावसार, अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित भी उपस्थित थे।




आने वाला कल स्वस्थ, स्वच्छ और श्रेष्ठ भारत का है - विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि आने वाला कल स्वस्थ, स्वच्छ और श्रेष्ठ भारत का है। भारतीय स्वास्थ्य पद्धतियों को अपनाते हुए रोग-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में आरोग्य भारती महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस संस्था की सलाह पर ही देश में वैलनेस सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। स्वतंत्रता के बाद हुई देशज चिकित्सा पद्धतियों की अनदेखी और उपेक्षा के कारण इस क्षेत्र में आए अभावों को दूर करने की दिशा में आरोग्य भारती द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। सम्मेलन में आरोग्य भारती के डॉ. सत्यप्रकाश बत्रा ने संस्था के उद्देश्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

राहुल गांधी ने विदेश में भारत का उपहास उड़ाया : जनता बर्दाश्त नहीं करेगी केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ▪️ बीडी शराब जैसे नशों से मुक्त कराने जन अभियान चलाना होगा


राहुल गांधी ने विदेश में भारत का उपहास  उड़ाया : जनता बर्दाश्त नहीं करेगी  केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार 

▪️ बीडी शराब जैसे नशों से मुक्त कराने जन अभियान चलाना होगा

तीनबत्ती न्यूज :21 सितम्बर , 2024

सागर :केन्द्रीय मंत्री डा वीरेन्द्र कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान कहा कि वह 'आरक्षण हटा देंगे। ये वही धुन है जो राहुल गांधी का परिवार नेहरू के जमाने से गाता आ रहा है। राहुल के विदेश में दिए गए बयानों से भारत की छवि बिगड़ी है।उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 57 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन इस दौरान दसने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिये संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरूप्योग किया और सामाजिक उद्देश्यों की उपेक्षा की। कांग्रेस ने कभी भी संविधान क मूलभूत आरक्षण सिद्धांतो को सही भावना और रूप में लागू करने की राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं दिखाई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जय प्रकाश चतुर्वेदी, वृन्दावन अहिरवार, रामबिहारी चौरसिया और  पूर्व विधायक सोनाबाई अहिरवार मोजूद रहे। 

डा वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस शासित राज्यो ने कभी भी अजा, अजजा और ओबीसी वर्ग को आगे नहीं बढ़ने दिया हमेशा स्वार्थों की खातिर इनका उपयोग किया। 

उन्होंने कहा की नेहरू ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक व राजनैतिक जीवन को समाप्त करने का षडयंत्र किया। 1952 में लोकसभा चुनाव और 1954 में लोकसभा उपचुनाव में डॉ. अंबेडकर को हराने का पाप किया।धारा 370 और 35 अ को समाप्त कर जम्मू कश्मीर के अनुसूचित जाति वर्ग को 70 वर्ष बाद सामाजिक न्याय व सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। इंदिरा गांधी जी ने आपातकाल लगाकर संविधान की आत्मा को कुचला था। इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालकर ओबीसी आरक्षण में देरी की।

कांग्रेस पार्टी ने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों में कभी भी बाबा साहेब का तैल चित्र संसद में नहीं लगने दिया न ही उन्हें कभी भारत रत्न देने का विचार किया।पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 'कल्याण मंत्रालय' को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय' के रूप में बदला। बाबासाहब के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को केवल भूमि व स्थल न मानकर अपितु उनको तीर्थ स्थल का सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिया। बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण स्थानों को भाजपा सरकारों ने विकसित किया। पंचतीर्थ में महू में डॉक्टर अंबेडकर की जन्मभूमि लंदन में शिक्षा भूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, दिल्ली का महापरिनिर्वाण स्थल मुंबई में चैत्य भूमि शामिल है।

विकसित राष्ट्र बनाने में सामाजिक न्याय विभाग की भूमिका अहम

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अपने विभाग की उपलब्धि b बताते हुये कहा कि 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के मामले में मेरे विभाग ने भी बड़चड़कर कार्य योजना बनाई सबका साथ, सबका विकास में देश के दिव्यांग लोग भी भूमिका निभायें यह हमारे विभाग की प्राथमिकता है अभी हाल ही में देहरादून में विज्ञान के क्षेत्र में दिव्यांगों की भूमिका को लेकर सफल प्रयाश हो चुके है इसी तरह विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के उपकरण निर्माण की इकाई का पुर्ननिर्माण कर उच्च गुणवत्ता के दिव्यांग उपकरण देश में भी बनाये जा रहे है।

नशा मुक्ति अभियान : बड़ा संकल्प

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग शिक्षा के लिये समर्थन, नशा मुक्त अभियान आदर्श ग्राम की पहल, किफायती ऋण योजना, सफाई कर्मियों का कल्याण,नमस्ते स्कीम, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को एकीकृत करना, वरिष्ठ नागरिक कल्याण, भिक्षावृत्ति मुक्त राष्ट्र के लिये स्माइल पहल, विमुक्त, घंमंतू और अर्ध घुमंतू समुदायों का सशक्तिकरण सहित बड़े पैमाने पर पूरे देश में योजनायें चलाकर सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत आने वाले लोगों को सशक्त एवं सक्षम बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर योजनाओं का कियान्वयन किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान के तहत अगस्त माह में लक्ष्य से तीन गुना अधिक 3 करोड़ युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। केंद्र सरकार का हरेक  जिले में नशामुक्ति केंद्र बनाने जा संकल्प है। 

बीडी , शराब की नशामुक्ति को लेकर जन भागीदारी जरूरी

मीडिया द्वारा इंवेस्टर मीट में बीडी उद्योग को पैकेज आदि दिए जाने और इससे नशा को बढ़ावा देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स मीट में क्या करने वाली है ? यह सीएम बताएंगे। उन्होंने कहा कि शराब, बीडी आदि जैसे नशों से मुक्ति के लिए सरकार के साथ ही जनभागेदारी जरूरी है। इसमें सामाजिक और धार्मिक और अन्य संगठनों की हिस्सेदारी आर जागरूकता बड़े । तभी संभव है। 

सांसद प्रतिनिधि बीजेपी के ही है

 केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार अपने लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में सासद प्रतिनिधि बनाए जाने से उपजे विवाद पर कहा कि मैने जिनको बनाया वे बीजेपी में है। जब में गया था तब वो पार्टी में ही थे। उन्होंने कहा की जो अपराधी है उन पर कार्यवाई करने का पुलिस का है। यदि कोई प्रतिनिधि ठीक ढंग से कार्य नही करेगा या शिकायत आएगी तो बदल देंगे।  एक सांसद प्रतिनिधि के रेप के मामले में आरोपी होने पर कहा कि उसे हटा दिया गया है और पुलिस अपना कार्य कर रही है। 

इस मौके पर डा वीरेंद्र पाठक, भाजपा प्रदेश पेनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजौरिया, शैलेन्द्र ठाकुर पार्षद, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी साथ में रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Archive