
सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण : मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणतीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024सागर : सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को बीना आयेंगे । इसके पहले 4 सितम्बर को उनका आगमन प्रस्तावित था। लेकिन सीएम डा यादव के पिताजी का निधन होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था। बीना आगमन के लिए मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम उनके ऑफिस से जारी कर...