
भाग्योदय तीर्थ मे श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 8 से 17 सितंबर तक,▪️ पहली बार सागर में देश – विदेश से श्रृद्धालु शामिल होगे : शिविरार्थियो को आहार कराने का सौभाग्य। तीनबत्ती न्यूज : 31 अगस्त ,2024सागर 31 अगस्त। भाग्योदय तीर्थ मे विराजमान निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे सागर के इतिहास मे पहली बार 31 वें श्रावक संस्कार शिविर का दस दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । पर्वराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर ऋषि पंचमी 8 सितंबर...