Shri Krishna Janmashtami 2024: श्री राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, विख्यात सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोजन की समीक्षा की

Shri Krishna Janmashtami 2024: श्री राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, विख्यात सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोजन की समीक्षा की 


तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2024

सागर। बामोरा स्थित श्री राधाकृष्ण जी मंदिर (Shri RadhaKrishna Temple रुद्राक्ष धाम (Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar) में 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami ) हेतु चल रहीं व्यापक तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष रुद्राक्ष धाम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व पर देश के विख्यात सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं, और श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की मथुरा वृंदावन जैसी अनुभूति रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में होगी।


दद्दा जी ने किया था मंदिर की मूर्तियों का चयन


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रुद्राक्ष धाम में विराजमान हमारे आराध्य भगवान श्री राधाकृष्ण जी की दिव्य व अलौकिक प्रतिमा का चयन प्रातः स्मरणीय परम पूज्य श्री देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने स्वयं जयपुर जाकर किया था। बामोरा के मालगुजार स्व श्री अमोल सिंह जी द्वारा मंदिर के लिए दान में दी गई इस 25 एकड़ भूमि पर पूज्य दद्दा जी के सानिध्य में 39 करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण हुए। ऐसी पावन भूमि पर प्राचीन शास्त्रोक्त शैली में निर्मित भव्य मंदिर में दद्दा जी ने भगवान श्री राधाकृष्ण जी की मनोहारी दिव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की थी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह पूज्य दद्दा जी के चरण में कदंब का चिन्ह था और उनके आशीर्वाद से रुद्राक्ष धाम की पुण्य भूमि अलौकिक प्रभाव से युक्त हुई है। इस पुण्य प्रभाव को यहां प्रतिदिन आने वाले 4-5 हजार श्रद्धालु प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व ने उत्तरोत्तर अपनी ख्याति अर्जित की है और इस वर्ष यहां जन्माष्टमी महोत्सव विराट सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवी समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति से परे ऐसे सांस्कृतिक व रचनात्मक आयोजन हमारे देश और समाज की एकता के संवाहक हैं। इनसे ही जीवन की सार्थकता और भक्ति का परमानंद प्राप्त होता है। जिले भर से सभी श्री राधा कृष्ण भक्त यहां अपने परिवारों और इष्ट स्वजनों के साथ महोत्सव का आनंद लेने पधारें। उन्होंने सिंधी समाज की हरे माधव सेवा समिति की सेवा भावना का उदाहरण देते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव ऐसी सामाजिक संस्थाओं से सीखा जा सकता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्यों, स्वयंसेवियों से आयोजन की विविधता, भव्यता और व्यवस्था से जुड़े सुझाव मांगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुतियां

समीक्षा बैठक में पं अजय तिवारी देवलचौरी ने कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा में प्रातः से रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म तक के विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में दो स्थानों पर समांतर रूप से सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे। विशाल वाटरप्रूफ डोम व आऊट स्टेज पर इंदौर के विश्वविख्यात श्री हनुमंत पथक बैंड, उज्जैन के श्री महाकाल बैंड, निमाड़ के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला की लगातार कई प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न स्थानों से आ रहे नामी सांस्कृतिक दलों में राधे राधे आर्केस्ट्रा, श्री राधाकृष्ण नृत्य, फोक व माडर्न आर्केस्ट्रा, बच्चों द्वारा श्री राधा-कृष्ण बाल स्वरूप प्रतियोगिता, बधाई व बरेदी नृत्य, मिनी वृंदावन बड़ा बाजार के बधाई नृत्य जैसी प्रस्तुतियां पूरे दिन और रात 12 बजे के बाद तक देखने मिलेंगी। रात 12 बजे श्री कृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही भक्तों को सागर गौरव दिवस जैसी यादगार, शानदार अवाक कर देने वाली आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने मिलेगा। बैठक में सुझाव दे कर वक्ताओं ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि पीले, केसरिया, गुलाबी रंगों के परिधान में परिवार सहित पधारें। बच्चों को राधा कृष्ण की वेशभूषा में लाएं जिन्हें आयोजन समिति की ओर से पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

समारोह भव्य बनाने रखे सुझाव

बैठक को महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, युवा नेता अबिराज सिंह, संतोष रोहित, अनुराग प्यासी, रिशांक तिवारी, नेवी जैन, रामकुमार साहू, याकृति जड़िया, सूर्यांश तिवारी ने संबोधित कर आयोजन को आकर्षक बनाने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान का सेल्फी प्वाइंट और नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण से संबंधित संदेश देने प्रदर्श्य लगाए जाएंगे। 

ये हुए बैठक में शामिल 

बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, अनूप उर्मिल, कैलाश हसानी, राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, सूरज घोसी, देवेन्द्र अहिरवार, बबलू चौरसिया, नवीन भट्ट शर्मा, डा मदन केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, प्रमोद जैन वारदाना, लल्लू बिलानी, नईम खान, संदीप कुशवाह, सुरेश हसरेजा सहित हरे माधव सेवा समिति के सभी सदस्य,  सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
___________________________




Sagar: महिला बाल विकास विभाग के बाबू को सजा : ऑगनबाड़ी दीदी की नौकरी दिलाने एवज में रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

Sagar: महिला बाल विकास विभाग के बाबू को सजा : ऑगनबाड़ी दीदी की नौकरी दिलाने एवज में रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2024
सागर
। ऑगन बाड़ी में दीदी का पद दिलाने की ऐवज में रिश्वत लेने वाले आरोपी विजय कुमार चौधरी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा- 7 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा-13(1)(बी) सपठित धारा 13(2) के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी सहा. जिला अभियोजन अधिकारी ने की।


घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 06.10.2017 को आवेदक विवेक तिवारी ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसकी पत्नी ने नयाखेड़ा आंगनबाड़ी में दीदी के पद के लिए 20 दिन पहले परियोजना 02 एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय सागर में आवेदन किया था, जहां आवेदक ने कार्यरत अधिकारी विजय बाबू से संपर्क किया तो  उसकी पत्नी को दीदी का पद दिलाने हेतु 2,000/-रू. (दो हजार रुपये) रिश्वत की मांग की, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है। आवेदन-पत्र के साथ आवेदक की पत्नी का सहमति पत्र भी संलग्न किया गया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक उपमा सिंह को अधिकृत किया।


आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व थोड़ी देर बाद आवेदक का इशारा मिलने पर टेªपदल के सभी सदस्य कार्यालय में दाखिल हुए तथा आवेदक द्वारा हाथ के इशारे से बताये जाने पर प्रथम कक्ष/कम्प्यूटर कक्ष में कुर्सी पर बैठे व्यक्ति अर्थात् अभियुक्त विजय चौधरी को अपने घेरे में लिया। निरीक्षक उपमा सिंह ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, अभियुक्त से रिश्वत राशि के बारे में पूछे जाने पर उसने रिश्वत राशि आवेदक से लेकर कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में रखे रजिस्टर में रख देना बताया। तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटनास्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) एवं 420 भादवि का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Sagar: सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण : गैरहाजिर कर्मचारियों को नोटिस

Sagar: सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण : गैरहाजिर कर्मचारियों को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज :  24 अगस्त 2024 
सागर : कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी  द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता हमेशा बनी रहे एवं डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे ड्यूटी के हिसाब से तैनात रहे किसी भी स्थिति में अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं होगी।
राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के बाद डॉ. ममता तिमोरी  द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा का औचक निरीक्षण किया गया। संस्था में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए।
सिविल अस्पताल राहतगढ़ का औचक निरीक्षण  किया गया जहा साफ सफाई करने के निर्देश दिए तथा अनुपस्थित चिकित्सा एवं स्टाफ को नोटिस जारी किए जाएंगे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

   



Sagar : नारकोटिक्स अधिकारी बनकर की प्रोग्रामर से ठगीः डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपाए ठगे

Sagar : नारकोटिक्स अधिकारी बनकर की प्रोग्रामर से ठगीः डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपाए ठगे



तीनबत्ती बत्ती  : 24 अगस्त ,2024

सागर :  सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर को डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर ठगी की । फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी सार्थक परांजपे ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह निजी कंपनी में स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर है। 19 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह फेडएक्स से बोल रहा है।आपके मोबाइल नंबर व आधार से एक कोरियर किया गया है। जिसमें नियम विरुद्ध अवैध सामग्री पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने युवक को एफआईआर नंबर भी बताया। उसने कहा कि एफआईआर नारकोटिक्स विभाग मुंबई में हुई है।

घबराए पीड़ित ने किए रुपए ट्रांसफर

 फोन कालर की बात सुन फरियादी घबरा गया। अलग-अलग खातों में रुपए कराए ट्रांसफर जिसके बाद आरोपी ने स्काइप एप पर नकली साइबर क्राइम विभाग के अधिकारी से संपर्क कराया। उसने कहा कि तुम्हारा आधार कार्ड मनी लांड्रिंग में फंस गया है। जिसके बाद युवक को स्काइप एप पर नकली पुलिस आईडी दिखाकर कहा कि इसमें तुम्हारी आईडी लगी है। इसी से ऑर्डर किया गया है। साइबर ठगों ने सार्थक को वीडियो चालू रखने और माइक चालू रखने को कहा और अपनी नकली पुलिस आईडी दिखाई।

लोन लेकर की राशि ट्रांसफर

आरोपियों ने केस से बचने के लिए 20 लाख रुपए की डिमांड की। फरियादी ने बैंक से लोन लिया और आरोपियों के बतायानुसार अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिया। इस तरह उसने 22 लाख रुपए आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए। इसी बीच फरियादी सार्थक को अपना आईपी ट्रैक होने का संदेह हुआ। जिस पर उसने 1930 नंबर पर फोन लगाकर ठगी होने की शिकायत की। साथ ही पुलिस थाने में शिकायत की। शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

   




देवरी नपा अध्यक्ष के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाला अविश्वास सम्मेलन आगामी आदेश तक के लिए निरस्त

देवरी नपा अध्यक्ष के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाला अविश्वास सम्मेलन आगामी आदेश तक के लिए निरस्त 

       (नपा अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन )

तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर। सागर जिले की देवरी नगरपालिका की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ 4 सितम्बर को होने वाला अविश्वास सम्मेलन आगामी आदेश तक के लिए  कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है। कलेक्टर ने 22 अगस्त 2024 को  04 सितम्बर को विशेष सम्मेलन की सूचना जारी की थी। जिसे आज निरस्त कर दिया गया है। यह प्रकिया पिछले दिनों केबिनेट के निर्णय के तहत की गई है। जिसमे निर्णय हुआ था कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तीन साल। में आएगा । अभी तक यह प्रक्रिया दो साल की थी।  देवरी नपा अध्यक्ष के खिलाफ पिछले दिनों 12 पार्षदों ने कलेक्टर को पत्र सौंपा था।

पढ़े यह आदेश हुआ था देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 04 सितम्बर को : कलेक्टर ने विशेष सम्मेलन की सूचना की जारी


यह आदेश जारी किया कलेक्टर ने

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43-क की उपधारा (1) के तहत् नगर पालिका परिषद् देवरी में अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मेलन दिनांक 04/09/2024 (बुधवार) को अपरान्ह 12:30 बजे से नगर पालिका परिषद् देवरी के सभा परिषद हाल में आहूत किये जाने सूचना जारी की गई तथा कार्यालयीन पत्र क्रमांक/243/ रीडर/अप.कले./2024 दिनांक 22.08.2024 के द्वारा नगर पालिका परिषद देवरी के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदगण को उक्त विशेष सम्मेलन में उपस्थिति हेतु सूचना पत्र प्रेषित किया गया है।


यह भी पढ़े : SAGAR : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद लामबंद , बीजेपी में बगावत : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर से मिले


नया आदेश : निरस्त हुआ सम्मेलन



अब दो की जगह तीन साल में आएगा अविश्वास प्रस्ताव 

कलेक्टर (शहरी विकास) सागर म.प्र. का पृ० क्रमांक/1289/ड्डा/2024 सागर, दिनांक 23.08.2024 के द्वारा नगर पालिका परिषद् देवरी के अध्यक्ष एवं अन्य पार्षदगण द्वारा म.प्र. सरकार की कैबिनेट में नगरीय निकायों में अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की अवधि बढ़ाकर 03 वर्ष किये जाने का उल्लेख किया है उक्त प्रस्तुत आवेदन पत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु प्राप्त हुआ है। अतः उपरोक्त पत्र के क्रम में इस कार्यालय द्वारा जारी पत्र क्रमांक /242 दिनांक 22.08.2024 एवं क्रमांक/243/ रीडर/अप.कले./2024 दिनांक 22.08.2024 आगामी आदेश पर्यन्त निरस्त किये जाते है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

   


भाजपा एक विचार है, राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण हमारा ध्येय है :चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ▪️प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का दिल जीता प्रत्येक व्यक्ति पार्टी से जुड़ना चाहता है: गोविंद सिंह राजपूत

भाजपा एक विचार है, राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण हमारा ध्येय है :चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी

▪️प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का दिल जीता प्रत्येक व्यक्ति पार्टी से जुड़ना चाहता है: गोविंद सिंह राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त शुक्रवार को पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में एल. ई. डी.स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों को सदस्यता अभियान से संबंधित जानकारियां दी गई कार्यशाला में संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद लता वानखेड़े, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,प्रदीप लारिया,वीरेंद्र लोधी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष, वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, शैलेश केसरवानी, शशि कैथोरिया पूर्व विधायक पारुल साहू,अरुणोदय चौबे,प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी,चैन सिंह ठाकुर,मनीष गुरु अभिषेक भार्गव मंचासीन रहें।


कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि सागर जिले में संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है जो पूर्व की तरह इस अभियान को भी ऐतिहासिक रूप से सफल बनाकर समूचे देश में सागर का नाम गौरवान्वित करेगा संगठन द्वारा जो लक्ष्य सागर जिले को दिया गया है उसे समय से पूर्व प्राप्त करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्राण प्रण से जुटेगा।

यह भी पढ़े : देवरी नपा अध्यक्ष के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाला अविश्वास सम्मेलन आगामी आदेश तक के लिए निरस्त

कार्यशाला को संबोधित करते हुए संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी  ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। मध्यप्रदेश में आप सभी के परिश्रम से हमने विधानसभा की 163 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। देश के 13 राज्यों में भाजपा की और 20 में एनडीए की सरकारें हैं। यहां तक की उड़ीसा में भी हमारी सरकार बन चुकी है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। देश के कोने-कोने में भाजपा है। सांसद, विधायक महापौर आदि सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता दुनिया में ऊंचाई पर है। भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया भर के आर्थिक संगठन यह कह रहे हैं कि 2027 तक ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हमें इस वातावरण का लाभ लेना चाहिए और संगठन द्वारा नई सदस्यता का जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करना चाहिए।

यह भी पढ़ेसीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर बात का नकारात्मक विरोध करती है, भ्रम फैलाती है। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के पास अपनी कोई नीति नहीं है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसे इंडी गठबंधन कभी परास्त नहीं कर सकता। भाजपा के सैनिकों में सभी को परास्त करने की ताकत है। श्री सिंह ने कहा कि स्व. अटलजी ने कहा था कि भाजपा कोई दल नहीं है, एक विचार है, एक आंदोलन है। हमारा ध्येय राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण है। हम भारतमाता के गौरव को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए काम करते हैं। हम एकात्म मानववाद के लिए संकल्पित और पंच निष्ठाओं के प्रति समर्पित हैं साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जब लोगों को सदस्य बनाने जाएं, तो उन्हें हमारा गौरवशाली इतिहास बताएं। डॉ. मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से क्यों इस्तीफा दिया, किस तरह श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त की, गोवा आंदोलन में हमारी क्या भूमिका रही और कच्छ की कुछ भूमि पर से पाकिस्तानी कब्जा हटाने के लिए हमने कैसा आंदोलन किया, हमें ये सब लोगों को बताना चाहिए।

यह भी पढ़े नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : ▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान ▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने लोगों का विश्वास जीता है हर व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण सभी लोग भाजपा परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं ।ह मारे कार्यकर्ताओं को उन तक पहुंचना है मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस अभियान में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ना है खासतौर से लाडली बहाना, युवा, बुजुर्ग, व्यापारी रिटायर्ड हो चुके शिक्षक, अधिवक्ता गण आदि तक हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे उन्हें जोड़ेंगे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ काम करने वाला कार्यकर्ता है इस  संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 में भी हम इसी ध्येय वाक्य को आत्मसात कर प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर सभी वर्गों के सभी व्यक्तियों को जोड़कर इस अभियान के माध्यम सदस्यता का नया इतिहास बनाएंगे।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि बाकी तीज त्यौहार पर्वों की तरह यह संगठन का पर्व है इस पर्व में हम सभी को एकजुटता के साथ मनाना किसी भी क्षेत्र का किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्ति इससे अछूता न रह जाए यह चिंता हम सभी को करनी है संगठन की मंशानुरूप युवा बुजुर्ग महिला प्रत्येक व्यक्ति के पास हमें पहुंचकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का प्रयास हमें करना है। विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान 2024 संगठन पर्व को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफल बनाएंगे वहीं समय सीमा में तय लक्ष्य से अधिक सदस्यता कर नया इतिहास बनाएंगे।


सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है कोई चुनौती नहीं है जो उसे रोक पाए भाजपा कार्यकर्ता  जो संकल्प लेता है उसे प्राण प्रण से जुटकर प्राप्त करता है जिसका प्रमाण  जिले के चुनाव परिणाम है मुझे विश्वाश है कि सागर जिला शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर नया इतिहास रचेगा

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। कार्यशाला में आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक पारुल साहू का हुआ सम्मान


सुरखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू द्वारा जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता बढाने के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi   जी के अभियान " एक पेड़ माँ के नाम " का पोस्टर संदेश लेकर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर पहुंची, आज जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रबन्ध समिति द्वारा उनका सम्मान हुआ। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________