Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित कर संभावनाएं बताईं ▪️ बीटीआईआरटी कॉलेज में इसरो से आए वैज्ञानिक

अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित कर संभावनाएं बताईं

▪️ बीटीआईआरटी कॉलेज में इसरो से आए वैज्ञानिक



तीनबत्ती न्यूज :  17 अगस्त ,2024

 सागर : सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस अवसर पर इसरो के विशेषज्ञों ने अंतरिक्ष अनुसंधान के महत्व, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही इसरो के विभिन्न अंतरिक्ष अभियानों की सफलताओं का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया और इस क्षेत्र में नई संभावनाओं के बारे में बताया गया.


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. डॉ नीलिमा गुप्ता ने इसरो के इस कार्यक्रम की सराहना की. चेयरमेन संतोष जैन घड़ी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया. कार्यक्रम में डॉ संजीत कुमार द्विवेदी यूके ने मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में इसरो द्वारा विकसित की गई तकनीकों और उनके समाज पर प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. 


इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, स्टोरी राइटिंग, प्रश्नोत्तरी, रंगोली मॉडल एवं पेटिंग के माध्यम से इस क्षेत्र की गहराई को समझने का अवसर प्राप्त हुआ. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम में इसरो की वैज्ञानिक श्रीमती शिल्पी सोनी, नितिन उपाध्याय ने प्रेजेटेंशन के माध्यम से इसरो की कार्यप्रणाली एवं महत्वपूर्ण मिशन के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में आशीष जैन, सचिव डॉ सतेंद्र जैन, रजिस्ट्रार डॉ तरुण सिंह, प्राचार्य वीरेश फुसकेले, डायरेक्टर संदीप जैन घड़ी, श्रीमती रिचा जैन उपस्थित रहे. संचालन देवज्ञ मुखर्जी एवं मनीष श्रीवास्तव व आभार जयंत दुबे ने माना.


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

Sagar: राजस्व महाअभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा : चार पटवारी सस्पेंड , तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी.

Sagar: राजस्व महाअभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा : चार पटवारी सस्पेंड , तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी.



तीनबत्ती न्यूज :  17 अगस्त 2024
सागर : राजस्व महाअभियान की कलेक्टर श्संदीप जी.आर. ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की प्रगति न लाने पर सत्य से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार आज उन्होंने समीक्षा करते हुए चार पटवारियों को निलंबित करने के आदेश दिए जबकि तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।


कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने राजस्व महाअभियान भाग 2 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी एसडीएम, तहसीलदार प्रतिदिन पटवारियों की बैठक लेकर उनसे प्रगति की जानकारी प्राप्त करें और जो प्रगति न लाएं उनको तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करें। उन्होंने आज चार पटवारी जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई उनको तत्काल प्रभाव से निलंबन करने की निर्देश दिए ।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि इसी प्रकार तीन एसडीएम के द्वारा राजस्व महा अभियान के अंतर्गत संतुष्ट जनक प्रगति न लाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएं। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने ई केवाईसी की प्रगति संतोषजनक न आने पर दो दर्जन से अधिक पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन का शत प्रतिशत निराकरण ना होने पर आप्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा की इन सभी राजस्व अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करें , जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
 कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें बंडा, बीना, देवरी शामिल हैं।किसी प्रकार जिन चार पटवारी को निलंबित किया गया है उनमें श्री अभय शुक्ला, श्री नीलेश मिश्रा, श्री देशराज अहिरवार एवं श्री विजय कुमार पाठक शामिल है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

विधायक प्रदीप लारिया ने एसपी से की मुलाकात : ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की मांग

विधायक प्रदीप लारिया ने एसपी से की  मुलाकात :  ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की मांग 

तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

सागर: नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल से मुलाकात कर मकरोनिया और सदर के ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की मांग की। विधायक लारिया ने बताया कि मकरोनिया में ट्रैफिक दबाव के कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है और आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों का मकरोनिया से बहुतायत आवागमन होता है।

विधायक लारिया ने आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री के कारण कई परिवारों के बर्बाद होने और कई घर बर्बादी की कगार पर पहुंच गये हैं। उन्होंने अवगत कराया कि विगत दिनों पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की गई थी। इस अभियान से अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा में कमी आई है, लेकिन अभी भी यह समस्या बनी हुई है।


विधायक लारिया ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि मकरोनिया और सदर के ट्रैफिक सुधार, अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिल सके। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने विधायक लारिया की मांगों पर गौर करने और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर : एक पुलिस कर्मी सहित तीन की मौत: दो पुलिस कर्मी सहित सात घायल

ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर : एक पुलिस कर्मी सहित तीन की मौत: दो पुलिस कर्मी सहित सात घायल

तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

नीमच:  मध्य प्रदेश के नीमच में सागरण घाटी के पास महू-नसीराबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर घायल हो गए।

हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर सांवरा भील और पिकअप सवार अमजद और जुबेर की मौत हो गई। जबकि दो पुलिसकर्मी मन्नू जाट और राजेश धाकड़ समेत पांच लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ेडा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति

एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया, पिकअप सवार 6 व्यापारी इंदौर से अजमेर में लगने वाले पशु हाट के लिए जा रहे थे। पिकअप चालक रतलाम से आया था। रास्ते में कुछ देर के लिए रुके। इन्हें देखकर पेट्रोलिंग टीम ने पूछताछ की। पुलिसकर्मी गाड़ी के बाहर खड़े थे और पुलिस वाहन का ड्राइवर गाड़ी में था। वहीं, पिकअप से भी कुछ लोग बाहर थे।

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि पिकअप सवार व्यापारी इंदौर से अजमेर में लगने वाले पशु हाट के लिए जा रहे थे। पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर पूछताछ कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक फरार है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मृतक सांवरा पिता रामरतन भील को सोलेशियम फंड योजना के तहत 50 हजार रुपए और पांच घायलों को मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          






Share:

Sagar News : ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार : सोने चांदी के जेवर बरामद

Sagar News : ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार : सोने चांदी के जेवर बरामद


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

सागर: सागर जिले के जेसीनागर थाना क्षेत्र के सरखड़ी में रात को एक ज्वेलर्स के शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। दोनो चोर रायसेन जिले के सिलवानी के है। 

पुलिस के मुताबिक  14 अगस्त .2024 के फऱियादी शिवानंद सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 21 साल निवासी संतरविदास वार्ड भूतेश्वर मंदिर के पीछे सागर की (पोद्दार ज्वेलर्स) की दुकान ग्राम सरखड़ी थाना जैसीनगर में  ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती करीबन 93000 रुपये का चोरी कर ले गये थे । पुलिस ने विवेचना के दौरान अज्ञात चोरो की पता तलाश हेतु घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये ।


आरोपियो की तलाश के दौरान मुखविर द्वारा अज्ञात चोरो की थाना सिलवानी जिला रायसेन मे होने की सूचना मिली । पुलिस ने  सिलवानी रवाना हुए सिलवानी जिला रायसेन पहुंची तो चोर  पुलिस को देखकर भागने लगे।  जिन्हे बडी मेहनत मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकडा।  जिनसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राजू उर्फ जमूरा पिता रमेश गौंड ठाकुर उम्र 34 साल और शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौंड ठाकुर उम्र 19 साल दोनो निवासी लालघाटी थाना सिलवानी जिला रायसेन के होना बताया। पुलिस ने  चोरी की  निशानदेही पर उनके घर से चोरी का मशरुका बरामद किया गया.। दोनो आरोपी थाना सिलवानी के आदतन अपराधी है। पुलिस ने  सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब डेढ़ लाख  रुपये और एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स  जब्त की है। 

इस कार्यवाही में उनि रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर,प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्र.आर कृष्णकुमार यादव, प्र.आर  सौरभ रैकवार ,आर  जितेन्द्र रजक का विशेष योगदान रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          




Share:

डा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति

डा गौर विवि: लायब्रेरी में आनलाईन सिस्टम की शुरुआत , बार कोड तकनीक शुरू : ऑटोमेशन पद्धति आधुनिक पुस्तकालय की पहचान : कुलपति


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त , 2024

सागर : डॉक्टर हरीसिंह विश्वविद्यालय (dr GourUniversitySagar ) के जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय में अब पुस्तकों का आगत-निर्गत ऑनलाइन पद्धति से शुरू हो गया है। पुस्तकों की सुरक्षा के लिए आरएफआईडी तकनीक का इस्तेमाल होगा। सभी पुस्तकों, संदर्भ ग्रंथों की जानकारी ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड कर दिया गया है। अब विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक घर बैठे विवि में उपलब्ध पुस्तकों के बारे में जान सकेंगे। अपने कार्ड पर आगत-निर्गत कर सकेंगे और उनके ईमेल पर सभी प्रकार की जानकारी उन्हें मिलती रहेगी। लाइब्रेरी में उपलब्ध ई सामग्री भी को भी वे एक्सेस कर सकेंगे।  


विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने रंगनाथन भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन ओपेक सिस्टम का उद्घाटन करते हुए कहा कि लाइब्रेरी ऑटोमेशन आधुनिक पुस्तकालय की पहचान है। पूरी दुनिया की बेहतरीन लाइब्रेरी इसी सिस्टम से संचालित हो रही हैं। हमारा विश्वविद्यालय अब इस सिस्टम को अपनाकर समृद्ध हो रहा है और प्रगति का एक नया मुकाम हासिल कर चुका है। इससे सभी लाइब्रेरी उपयोगकर्ताओं को सुविधा होगी। विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरी दुनिया के अध्येता हमारी समृद्ध लाइब्रेरी में उपलब्ध ज्ञान संपदा से परिचित हो सकेंगे और इसका लाभ भी ले सकेंगे। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. मोहन टी ए ने लाइब्रेरी ऑटोमेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और इसके विविध चरणों को बताया।संचालन करते हुए सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. अनुराग ने ओपेक सिस्टम एवं इसके महत्त्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हुए पुस्तकों की जानकारी सर्च करने, इसके माध्यम से लाइब्रेरी का उपयोग करने एवं पुस्तक आगत-निर्गत की प्रविधि को समझाया। आभार डॉ दयानंदपा कोरी ने दिया।

इस अवसर पर विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय, वित्त अधिकारी कुलदीपक शर्मा, डॉ अनिल तिवारी, डॉ मुकेश साहू, डॉ विवेक जायसवाल सहित विवि के कई शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

Archive