Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल:  सागर, बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले 




तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024
सागर: जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में बदलाव किया है। आदेश के मुताबिक निम्नानुसार पदस्थ किया गया है। 
श्री संदीप सिंह, संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी बंडा को अनुविभागीय अधिकारी बीना, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह,संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी बीना को अनुविभागीय अधिकारी सागर,श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर जिला मुख्यालय सागर को अनुविभागीय अधिकारी बंडा, श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर,जिला मुख्यालय सागर को अनुविभागीय अधिकारी देवरी,श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर,अनुविभागीय अधिकारी सागर को जिला मुख्यालय सागर, श्री मुनौवर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी देवरी को अनुविभागीय अधिकारी मालथौन में नवीन पदस्थापना की गई है। 


इसके अलावा श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर एवं श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर की संपूर्ण शाखाओं का प्रभार श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर सागर को सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा

______


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव

▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश


▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई,2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अनेक क्षेत्रों में उद्द्योग स्थापना का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा। मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल, रक्षा संस्थान के लिए एक टैंक निर्माण, फार्मा क्षेत्र और पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए उद्योग प्रारंभ किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज जबलपुर के "सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर" में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में उद्योगों से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की। यह सभी घोषणाएं उद्योगों के प्रोत्साहन से संबंधित हैं। कॉन्क्लेव में देश-विदेश के अनेक प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जबलपुर में टेक्सटाइल के अति आधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जायेगी, जिससे विशेष रूप से बहनों को रोजगार प्राप्त होगा।

मध्यप्रदेश में वर्ष 2024 की आज दूसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर में हुई। इसमें ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी और इंडोनेशिया के साथ और देश के विभिन्न राज्यों से बड़े उद्योगपति शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि गत मार्च-2024 में उज्जैन में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव में प्रदेश की 29 औद्योगिक इकाइयों के लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया। प्रदेश के विभिन्न 10 स्थान से जन-प्रतिनिधि लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम से जुड़े। इनमें कुल 1500 करोड रुपए का निवेश होगा और 4500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक इकाइयों को आशय-पत्र सौंपे गये, जिससे करीब 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। कुल 340 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए आशय-पत्र सौंपे गये। कॉन्क्लेव में आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम पॉलिसी-2023 का विमोचन भी किया गया।

अशोक लीलैंड का करारनामा

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में 600 करोड रूपये के निवेश के लिए अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करारनामा हुआ। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में यह नया कदम है। यह रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश है। साथ ही सहयोग क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में रक्षा संस्थान के लिए अब तक तोप निर्माण का कार्य होता रहा है, अब सेना के लिए टैंक भी बनाये जायेंगे।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 16 औद्योगिक पार्क के माध्यम से कुल 517 लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों द्वारा पौने छः हजार करोड़ का निवेश किया गया, जिससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आज 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन एक महत्वपूर्ण समेकित प्रयास है। प्रदेश के 10 स्थानों से मंत्री, सांसद, विधायक वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन-प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें नवीन इकाइयों की सौगात के लिये बधाई दी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज कॉन्क्लेव में अनेक विभागों ने उद्द्योग हितैषी नीतियों की जानकारी दी है। खनिज के क्षेत्र में उड़ीसा के बाद मध्यप्रदेश द्वितीय स्थान पर है। खदानों की निलामी में मध्यप्रदेश की पारदर्शी प्रक्रिया देश में अग्रणी मानी गई है। इसके लिये भारत सरकार द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। प्रदेश में हीरे का खनन तो होता है, अब इन्हें तराशने का कार्य भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने भारत ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। काल के प्रवाह में अनेक बाधाएं भी देश ने देखीं लेकिन भारत ने पराक्रम, परिश्रम और आत्मविश्वास से आगे बढ़ कर दिखा दिया है कि हमारी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता।

उद्योगपतियों को दिया मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों से आहवान किया कि वे मध्यप्रदेश आएं। उन्होंने कहा कि श्रम के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश में प्रोत्साहनकारी नीतियां हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक नए कार्य हो रहे हैं। पिछले दो-तीन वर्ष में विश्वविद्यालयों के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया गया है। प्रदेश में पहले कभी सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज होते थे, अब यह संख्या बढ़कर 25 होने जा रही है। प्रदेश में सघन वन क्षेत्र है। इस क्षेत्र में भी संभावनाओं को तलाश कर उन्हें साकार किया जायेगा। फार्मास्युटिकल क्षेत्र में 275 इकाइयां कार्य कर रही हैं। अकेले पीथमपुर में 60 इकाइयां हैं। हमारे प्रदेश से 160 से अधिक देशों को फार्मा प्रोडक्ट निर्यात किये जाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में 150 प्रतिशत प्रोत्साहन के लिये हम तैयार हैं। प्रदेश में उद्योगों को पानी और बिजली की आपूर्ति पर विशेष राहत प्रदान की गई है। दो मेगा फूड पार्क आ रहे है। पहले से 8 फूड पार्क संचालित है। ऐसी इकाइयों की संख्या निरन्तर बढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वोल्वो आयशर के एमडी से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश में रिसर्च सेंटर भी प्रारंभ करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रारंभ में उद्योगों के विकास से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। जबलपुर हाट के अंतर्गत विभिन्न लघु उद्योग इकाइयों और व्यवसायियों द्वारा उत्पाद सामग्री का विवरण प्रदर्शनी में दिया गया।

उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने विभिन्न उद्योगपतियों का शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों में अडानी पॉवर, नेटलिंक, वैद्यनाथ ग्रुप दावत फूड्स, वोल्वो आयशर, एवीएनएल, एनसीएल, स्वराज शूटिंग लोहिया एनर्जी, आदि-शक्ति राइस मिल, फिनिक्स पोल्ट्री, इनफो-विजन दुबई और दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स (डिक्की) सहित अन्य अनेक उद्योग संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश की निवेश नीति और निवेश संभावनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक अधो-संरचना और औद्योगिक कॉरिडोर की विशेषताओं के साथ निवेशक अनुकूल औद्योगिक नीति में सब्सिडी और वित्तीय प्रोत्साहन पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सभी निवेशकों को आगामी वर्ष 2025 में 7-8 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए आमन्त्रित किया।

कॉन्क्लेव के शुभारम्भ अवसर पर अतिथियों का स्वागत कर मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जबलपुर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 हजार से ज्यादा निवेशक जुटे। निवेश के लिए उद्यमियों से वन-टू-वन चर्चा भी हुई। कॉन्क्लेव में 5 सेक्टर्स एयो, माइंस, डिफेंस, टूरिज्म और गारमेंट्स उद्योग पर फोकस किया गया।

प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग और स्टार्ट-अप की वर्तमान स्थिति, इकोनॉमी में योगदान, भविष्य की संभावनाओं और अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया। महाकौशल क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के विभिन्न सेक्टर, एमएसएमई पॉलिसी के लाभ और निवेश प्रोत्साहन की विशेषताओं से अवगत कराया।

प्रमुख सचिव खनिज श्री निकुंज श्रीवास्तव ने प्रदेश में उपलब्ध विभिन्न खनिज, खनिज से जुड़े उद्योगों में निवेश के अवसरों, एक्सप्लोरेशन की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया। खनिज नीलामी में निवेशकों के लिए सरल और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया, आसानी से मिलने वाली अनुमतियों की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर की जानकारी और संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए निवेशकों को सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमन्त्रित किया। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश आईटी, आईटीईएस एंड ईएसडीएम इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिस-2023 की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली गाइडलाईन का विमोचन भी किया।


निवेशकों ने कहा "मध्यप्रदेश में लीडरशिप पर भरोसा है, मध्यप्रदेश सरताज बनेगा"


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान राज्य की खनिज नीति के संदर्भ में तैयार की गई मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन किया। कॉन्क्लेव में हाइडलबर्ग सीमेंट के सीईओ श्री जॉयदीप मुखर्जी, प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्री श्रेयस्कर चौधरी, वीई कॉमर्शियल व्हीकल के एमडी श्री विनोद अग्रवाल और एसआरएफ लिमिटेड के सीएमडी श्री आशीष भारतम ने प्रदेश में निवेश करने के सुखद अनुभव सांझा किए। उन्होंने प्रदेश की सरल नीतियों और प्रोत्साहन को उद्द्योगों के लिए लाभदायक बताते हुए सभी निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमन्त्रित किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि उन्हें लीडरशिप पर भरोसा है। मध्यप्रदेश में इसलिये निवेशक निवेश करने में रूचि लेते हैं। प्रतिभा सिंटेक्स के श्री श्रेयस्कर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की जैसा कहते है, उसे पूरा भी करते है। वोल्वो आयशर के श्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में 35 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देकर प्रसन्नता हुई है। प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल वातावरण है। मध्यप्रदेश भारत का दिल है और अब मध्यप्रदेश सरताज बनेगा।

उद्योगपतियों के साथ अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी कॉन्क्लेव में हुए शामिल


प्रमुख उद्द्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, नौकरशाहों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 4 हजार से अधिक हितधारकों की भारी भागीदारी देखी गई, जो राज्य की औद्योगिक विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ और संस्कारधानी में औद्योगिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम स्थल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. यादव, विशिष्ट अतिथि, एमएसएमई मंत्री, श्री काश्यप और लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने किया। बैद्यनाथ ग्रुप, आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ और दावत ग्रुप जैसे प्रमुख उद्योगों के अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। ताइवान, मलेशिया, यूके, फिजी, कोस्टारिका और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कॉन्क्लेव में 700 से अधिक खरीदार-विक्रेता बैठकों के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया, जिससे व्यवसायों और संभावित निवेशकों के बीच सीधी बातचीत की सुविधा मिली। मुख्यमंत्री और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच लगभग 30 वन-टू-वन बैठकें हुई। इसके अलावा प्रदेश की 265 इकाइयों को 340 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए आशय-पत्र जारी किए गए थे। इससे कुल 1,800 करोड़ रुपये और 12 हजार व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होंगे।

राज्य सरकार ने प्रतिबद्धतापूर्वक जबलपुर स्मार्ट सिटी पहल के तहत स्टार्टअप्स को धन के आवंटन और वितरण की भी घोषणा की। कॉन्क्लेव में 30 से अधिक वक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ कई क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए गए, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने पर्यटन में विशिष्ट अवसरों पर चर्चा करते हुए पैनल चर्चा में भाग लिया। इसमें वस्त्र एवं परिधान, रक्षा, कृषि, खाद्य प्र-संस्करण एवं डेयरी और खनन एवं खनिज क्षेत्र शामिल है। इन सत्रों ने हितधारकों को सार्थक चर्चाओं में शामिल होने और संभावित साझेदारियों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान किया। उद्योग संघों, स्टार्टअप्स और रक्षा, कपड़ा और परिधान के विशेषज्ञों के साथ गोलमेज चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख वक्ता शामिल थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सोच प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाने की है। प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक तभी आगे आता है जब उस क्षेत्र में निवेश करने की संभावना नज़र आती है। जबलपुर की जलवायु, माहौल, लोगों की श्रम-शक्ति एवं उनकी सकारात्मक सोच उद्योगों के विकास के लिए मुफीद है। यह फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाये जाने के लिए उपयुक्त है क्योंकि यहाँ सब्ज़ियों का उत्पादन अधिक होता है, जिसमें हरी मटर की माँग समूचे देश और विदेश में है। पर्यटन की दृष्टि से अमरकंटक, कान्हा, पेंच नेशनल पार्क और खजुराहो मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह सभी मुख्य पर्यटन स्थल जबलपुर से नज़दीक है, जिससे यहाँ होटल इंडस्ट्री के विकास के उचित अवसर मिलते हैं। भेड़ाघाट एवं संगमरमर की वादियों फिल्म उद्योग के लिए अनुकूल स्थान है। जबलपुर में 4 डिफेंस फैक्ट्री हैं। इस सेक्टर में निजी क्षेत्र का निवेश भी आ रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट की सुविधा होने से कनेक्टिविटी आसान है। यहाँ प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाइओवर, देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क एवं देश की दूसरी सबसे बड़ी 118 किलोमीटर की रिंग रोड बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज जबलपुर में कॉन्क्लेव आयोजित की गई है।


एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एक ऐसी शुरुआत है जो मध्यप्रदेश को देश में अलग स्थान प्रदान करेगी। महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत हुई जो आज महाकौशल में पहुंची है। यह कॉन्क्लेव क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसका उद्देश्य किसी क्षेत्र विशेष तक ही सीमित न करते हुये प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास सामूहिक रूप से करना है। साथ ही स्थानीय उद्योगपतियों को विकास के नये अवसर प्रदान करना है, जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार सृजन हो। मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत डिफेंस सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुसार प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित करने की इस सोच से प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा। एमएसएमई सेक्टर का अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के 16 जिलों में भी नई उद्योग इकाई लगाने की योजना प्रस्तावित है

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्रीमती ललिता पारधी, जबलपुर के महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू एवं जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                

 

अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा प्रकल्प शुरू किया: भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने

अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा प्रकल्प शुरू किया: भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर। गरीब, असहाय को भोजन की बेहतर व्यवस्था को लेकर युवा उद्योगपति एवं भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने अन्नपूर्णा प्रसादम सेवा प्रकल्प शुरू कर अपना जन्मदिन मनाया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष पं. रामअवतार पाण्डेय ने किया। अन्नपूर्णा सेवा प्रकल्प का कार्यक्षेत्र भी निर्धारित किया गया है। जिसमें सागर शहर, सदर एवं मकरोनिया शामिल है। 

Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

जरूरतमंदो को पहुंचाएंगे खाना

इस सेवा प्रकल्प में मुख्य उद्देश्य पारिवारिक, मांगलिक भोज कार्यक्रमों में स्वच्छ भोजन अधिक मात्रा में बच जाता है। उस भोजन को जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सके यह कार्य करने का संकल्प पं. अर्पित पाण्डेय सहित उनकी टीम ने लिया है। अर्पित की टीम में शिथिंल पड़ेले, कौशल यादव, संदीप साहू, आकाश साहू सहित अन्य युवा शामिल है। जिसका उन्होंने बाकायदा मोबाईल 9993550599 जारी किया है। जिसके माध्यम से यह कार्य किया जा सके।


यह भी पढ़ेविधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

पौधरोपण किया और असहायों को कराया भोजन

श्री पाण्डेय ने जन्मदिन पर छाया एवं फलदार पौधों का रोपण किया।  दयोदय गौशाला में गौ माता का पूजन कर गुड़, चना, रोटी खिलाई।भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पाण्डेय अपने परिवार सहित सीताराम रसोई पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्धों एवं असहायों को भोजन कराया।

इसके बाद वह वृद्ध आश्रम गए। जहां वृद्धों को भोजन कराकर अपना जन्मदिन मनाया। हमेशा सेवा कार्य से जुड़े पाण्डेय परिवार धार्मिक, सामाजिक आयोजन को लेकर हमेशा आगे रहता है। श्री पाण्डेय को उनके शुभचिंतकों, जनप्रतिनिधियों ने जन्मदिन की बधाई दी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                

Sagar : परीक्षार्थी की जगह उसकी बहिन परीक्षा देने पहुंची : कालेज प्रबंधन ने पकड़ लिया मुन्नी बहन को

Sagar : परीक्षार्थी की जगह उसकी बहिन परीक्षा देने  पहुंची : कालेज प्रबंधन ने पकड़ लिया  मुन्नी बहन को

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर :  दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर चर्चित मुन्ना भाई के किरदार के बाद सागर के आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज में मुन्नी बहन का भी किरदार सामने आया है। प्राचार्य डॉ संजीव दुबे की सख्ती के चलते राजस्थान की रहने वाली उक्त फर्जी परीक्षार्थी का यूएफएम केस बनाने के साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़े Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

सागर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा चल रही है। शनिवार को सुबह 11  से 2 बजे की पाली में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में पंजीकृत उक्त फर्जी छात्रा बीपीएड की परीक्षा देने पहुंची थी। प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देशन में परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले ही प्रत्येक परीक्षार्थी की सख्ती जांच की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा हॉल के अंदर भी वीक्षकों द्वारा उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर लेते समय परीक्षार्थी के दस्तावेजों से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित सामग्री के रूप में पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्ल्यू टूथ, छपी या लिखी हुई कोई पर्ची, आदि प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर सीधे ही यूएफएम केस बनाए जाने का प्रावधान है। गौरतलब है कि इसी महाविद्यालय में पिछले दिनों बीएड की परीक्षा के दौरान बिहार की छात्रा को ब्लूटूथ और नकल की पर्ची के जखीरे के साथ पकड़ा गया था।

यह भी पढ़े : विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

शनिवार को विज्ञान संकाय के नए भवन में राजस्थान की रहने वाली उक्त फर्जी परीक्षार्थी के पहुंचने पर गेट पर जांच कर रहे हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राणा कुंजर सिंह को परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और उसकी भौतिक उपस्थिति में संदेह होने पर उससे परिचय पत्र मांगते हुए पूछताछ की। परंतु वह अपनी चालाकी से चकमा देकर परीक्षा हॉल के अंदर तक पहुंच गई। संदेह पुख्ता होने पर गेट पर जांच कर रहे डॉ राणा कुंजर सिंह ने केंद्र अध्यक्ष डॉ विनय शर्मा तथा प्राचार्य डॉ संजीव दुबे को इसकी जानकारी दी। छात्रा से पूछताछ करने पर यह पाया गया कि वह कथित रूप से अपनी गर्भवती बहन के नाम पर चकमा देकर परीक्षा देने परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गई थी। इस पर प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देश पर थाना सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की बात मुन्नी बहन को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                

विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर :  मध्यप्रदेश के वरिष्ठ  बीजेपी नेता पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के खुरई के कुछ लोग भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने की मन्नत लेकर अशोक नगर स्थित प्रसिद्ध करीला धाम की यात्रा पर निकले है। करीब 110 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। खरई विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने की मन्नत लेकर तेवरा गांव सहित 12 गांवों के लोग करीब 110 किलोमीटर पैदल चलकर करीला धाम पहुंचकर माता रानी से मन्नत मांगेंगे। पदयात्रा शनिवार की दोपहर को बीना पहुंची। बाजे गाजो के साथ पदयात्रा चल रही है। 

यह भी पढ़े Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

अमरवाड़ा उपचुनाव होने के बाद मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के तीसरी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी चल रही है।। इसमें कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है तो कुछ वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें बुंदेलखंड से कद्दावर नेता पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम भी चर्चा में है। हालांकि भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता क्या हथकंडे भी अपना रहे है। भूपेंद्र सिंह की छवि खराब करने में जुटे है। 


नंगे पैर भी चल रहे है कुछ लोग 

भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने के लिए 12 गांव के लोग धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं और वह अपने नेता की पुनः मंत्रिमंडल में वापसी हो इसके लिए बरसात के मौसम में 110 किलोमीटर की अशोकनगर जिले के करीला धाम तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसमें कई लोग नंगे पैर चल रहे हैं। इन लोगों ने संकल्प लिया है जब तक यात्रा पूरी नहीं होगी तब तक कहीं पर भी रुकेंगे नहीं, किसी को पानी पीना है तो वह चलते-चलते ही पीएगा।किसी को खाना खाना है तो वह चलते-चलते ही खाएगा। गाजे बाजे के साथ यह सभी लोग खुरई ब्लॉक के तेवारा गांव से एकत्रित होकर रवाना हुए हैं।

यह भी पढ़े भाजपा में हर कार्यकर्ता का भविष्य सुरक्षित,लता जी इसका प्रतीक- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले तीन मतदान केंद्रों को विकास के लिए 10–10 लाख की राशि मंजूर

पिछले कई सालो से कर रहे है पदयात्रा

खुरई के तेवरा ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले 7 सालों से लगातार 12 गांव के लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करीला धाम पैदल जाते हैं। अभी तक विश्व कल्याण के लिए हम लोग यात्रा करते थे लेकिन इस बार विशेष मनोकामना लेकर माई के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इस दफा खुरई को जिला बनाने और भूपेंद्र सिंह को मंत्री बनाने की मनोकामना लेकर भक्तिभाव से निकले है। उन्होंने बताया कि अभी तक छह सालों से तो कोई मनोकामना नहीं थी। लेकिन इस बार खुरई जो कि सबसे पुरानी और सबसे बड़ी तहसील है। खुरई से ही कटकर बीना, मालथौन और बांदरी तहसील बनी है। पदयात्रा रविवार तक करीला धाम पहुंचेगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 

▪️मालथोन और बांदरी  तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई 2024

सागर
: राजस्व महाभियान-2 के अन्तर्गत दिनांक 19 जुलाई को संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा कार्यालय नायब तहसीलदार रजवास, तहसील मालथौन जिला सागर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय नायब तहसीलदार रजवास में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) अन्तर्गत सर्पदंश के प्रकरणों में अत्याधिक बिलम्व, सीमाकंन प्रकरणों का समय पर निराकरण न करना एवं नक्शा दुरूस्ती के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित रखना, राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण न करना एवं अन्य अनियमिततायें पायी गई।  


श्री कमलेश कुमार सतनामी नायव तहसीलदार रजवास, तहसील मालथौन का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। 

अतएव श्री सतनामी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा निलंबित किया गया है।  तथा मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Sagar : ट्रेन में यात्री की हार्ट अटैक से मौतः रेलवे अधिकारियों ने ताबूत में रखकर घर भेजा शव

Sagar : ट्रेन में  यात्री की हार्ट अटैक से  मौतः रेलवे अधिकारियों ने ताबूत में रखकर घर भेजा शव 


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024

सागर : बीना रेलवे जंक्शन से निकलने वाली जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में चैन्नई से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिविल अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव को बॉक्स (ताबूत) में रखकर देर रात एसएलआर कोच से उसके घर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

बॉक्स में शव रखकर ट्रेन से भेजा गया

जानकारी के मुताबिक यात्री अरुण गिरी पिता दुराई स्वामी (62), ट्रेन नंबर 12615 जीटी एक्सप्रेस चैन्नई एग्मोर से नई दिल्ली की यात्रा दो अन्य लोगों के साथ कर रहा था, जिसकी बीना रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर में उसकी सांसे थम गई। लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी व रेलवे अस्पताल से स्टाफ स्टेशन पहुंचा और यात्री की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव का सिविल अस्पताल में पीएम कराया।

Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

अरुण के परिजन शव को घर ले जाने के लिए परेशान हो रहे थे, क्योंकि उनकी भाषा कोई समझ नहीं पा रहा था, न ही वह किसी की भाषा समझ पा रहे थे। तब रेलवे अधिकारियों को इस बारे में जानकारी लगी, तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी कराई और बॉक्स (ताबूत) में शव को रखवाकर देर रात ट्रेन नंबर 12616 जीटी एक्सप्रेस से चैन्नई एग्मोर भेजा गया। जहां से शव उसके घर अराकोनम जिला बेलूर तमिलनाडु भेजा गया है।बीना जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि यात्रा के दौरान एक यात्री की मौत हो गई थी। सिविल अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव को ट्रेन के एसएलआर कोच से उसके घर पर भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

भाजपा में हर कार्यकर्ता का भविष्य सुरक्षित,लता जी इसका प्रतीक- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले तीन मतदान केंद्रों को विकास के लिए 10–10 लाख की राशि मंजूर

भाजपा में हर कार्यकर्ता का भविष्य सुरक्षित,लता जी इसका प्रतीक- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले तीन मतदान केंद्रों को विकास के लिए  10–10 लाख की  राशि मंजूर


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

खुरई
। विश्वास के साथ काम करना अच्छे कार्यकर्ता की पहचान है। लोकसभा क्षेत्र से लता वानखेड़े जी की जीत पर बूथ के हर कार्यकर्ता का अभिनंदन है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से खुरई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ। 263 पोलिंग बूथों में से 251 बूथों पर हमारी प्रचंड और एतिहासिक विजय हुई है। इन शब्दों के साथ पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जो सांसद डॉ. लता वानखेड़े की उपस्थिति में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में आए। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने अपने वायदे के अनुसार सर्वाधिक मतों से जीतने वाले तीन मतदान केंद्रों के विकास के लिए 10-10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधायकों को मिलने वाली 15 करोड़ की विकास राशि को 100 ग्राम पंचायतों में बराबरी से आवंटित करने की घोषणा की।




 पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा पर आधारित इकलौती पार्टी है इसलिए अन्य दलों की तरह यहां टूट फूट या संघर्ष नहीं होता। इसलिए भाजपा पूरे देश में बढ रही है। भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासन से बंधा होता है। नेतृत्व और संगठन उसे जो भी कार्यक्रम और लक्ष्य देता है उसे पूरे परिश्रम से कार्यकर्ता पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि बूथ पर कार्यकर्ताओं की छवि पर चुनाव होते हैं। प्रत्याशी तो निमित्त मात्र होता है। श्री सिंह ने बताया कि हम 263 में से सिर्फ 12 बूथों पर नहीं जीत सके। इन 12 बूथों तथा कम मार्जिन से जीते गए बूथों पर हम अपने कार्यकर्ताओं को और सशक्त करेंगे। भविष्य में होने वाले हर चुनाव में हम शत प्रतिशत बूथों पर बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए और ज्यादा परिश्रम करेंगे।

यह भी पढ़े : Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लता जी हमारी सांसद हैं। वे 35 सालों तक साधारण कार्यकर्ता के रूप में महिलाओं के बीच पार्टी का काम करती रहीं। वे इस बात का प्रतीक हैं कि भाजपा में हर कार्यकर्ता का भविष्य सुरक्षित है और समय आने पर सभी को यथा योग्य अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खुरई ग्रामीण के घोरट मतदान केंद्र, मालथौन के मड़ावन गौरी और बांदरी के मुहली पिठौरिया मतदान केंद्रों पर भाजपा की जीत का सर्वाधिक मार्जिन रहा है। इन तीनों स्थानों को 10 लाख रु की राशि विकास के लिए दी जाएगी। श्री सिंह ने पार्टी संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए घोषित आगामी कार्यक्रम के एजेंडे से अवगत कराया।





सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपके परिश्रम की पराकाष्ठा के आगे नतमस्तक हूं। इस जीत का श्रेय बूथ और मंडल के कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने भूपेंद्र भैया के नेतृत्व में भीषण गर्मी में मतदाताओं के बीच निरंतर काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए लगातार भूपेंद्र भैया से सटीक मार्गदर्शन मिलता रहा। भूपेंद्र सिंह जी विलक्षण नेता हैं, पार्टी उन्हें देश भर में कहीं भी दायित्व पर लगाती है वहां अच्छे परिणाम मिलते हैं। उनके कुशल व सक्षम नेतृत्व का गौरव हम सभी को है। डॉ. श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि हमारी उपलब्धियां हमारी सांझी धरोहर हैं जिन पर हमें गर्व है। हम सभी मिलकर गरीब कल्याण, सुशासन और विकास के लिए काम करेंगे। पूरे लोकसभा क्षेत्र के 20 प्रतिशत बूथों पर जहां हमें सफलता नहीं मिली है हम और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे।


 कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व सांसद डॉ. वानखेड़े ने पुष्प वर्षा कर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को रामनिवास माहेश्वरी, वीर सिंह ठाकुर, मूरत सिंह राजपूत, चंद्रप्रताप सिंह ईसुरवारा, देशराज यादव ने संबोधित किया।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथौरा, खुरई विधानसभा क्षेत्र के चारों भाजपा मंडलों के अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, हरिशंकर कुशवाहा, पप्पू मुकद्दम, रामकुमार बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी, मालथौन नपं अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, जनपद अध्यक्ष बलवीर सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ऊषा ठाकुर, लक्ष्मी लोधी, नीलेश अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, सौभाग्य सिंह धनौरा, घनश्याम सिंह सिमरिया, नीतिराज पटेल, बलराम यादव, मनोज राय, अजीत सिंह अजमानी, राजेंद्र यादव कल्लू, काशीराम मास्टर, विनोद राजहंस, रामकुमार साहू, विकास समैया, उमेश केवलारी, रतन सिंह यादव, सभी पार्षद, सभी मोर्चा संगठनों के प्रभारी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________