
हैजा प्रकोप दुबारा नहीं फेले : समुचित इंतजाम कराने विधायक लारिया प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र▪️कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मरीजों को देखनेतीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2024सागर-ः सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहर में विगत दिनों जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से हैजा प्रकोप व्याप्त हो जाने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्रभावित हुए है। करीब 250 से अधिक लोग बीमार हुए और एक की मौत हुई।नरयावली विधायक इंजी....