
Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गयातीनबत्ती न्यूज: 29 जून, 2024सागर : डेढ़ साल पहले सागर के एक अनाज व्यापारी ने एक ट्रक सोयाबीन सागर से बैतूल भेजा था। लेकिन वह नही पहुंचा। बीच में ही ट्रक चालक लेकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को तलाश लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है और सोयाबीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी इंदौर के राऊ में रह रहा था।13 लाख का सोयाबीन भेजा...