Sagar : पुराने बस स्टैंड रहेंगे यथावत : हाईकोर्ट से मिला स्टे

Sagar : पुराने बस स्टैंड रहेंगे यथावत : हाईकोर्ट से मिला स्टे 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर : सागर के मुख्य बस स्टेंड को बंद कर नए बस स्टेंड से बसों के संचालन किए जाने के मामले में बस आपरेटर को जबलपुर हाई कोर्ट से स्टे मिला है। इस आदेश के बाद पुरानी स्थिति में बसों का संचालन हो सकता है। कल बुधवार को मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर दीपक आर्य और बस संचालकों के बीच हड़ताल खत्म हुई थी और नए रूट में थोड़े बदलाव के बाद आरटीओ स्थित नए बस स्टेंड से बसों के संचालन करने का निर्णय लिया गया था। 

Sagar News : पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित : तीन दिन का समय दिया ▪️पंप संचालकों और प्रशासन की हुई बैठक

हाई कोर्ट से स्टे मिला


कलेक्टर सागर द्वारा पुराने बस स्टैंड को बंद कर नए बस स्टैंड से बसों के संचालन संबंधी दिए गए आदेश पर दिनांक 10 5.24 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन दिया गया है।  कलेक्टर द्वारा दिनांक 10 5.2024 को एक आदेश पारित किया गया जिस पर उन्होंने सागर के वर्तमान बस स्टैंड हरि सिंह गौर बस स्टैंड एवं प्राइवेट बस स्टैंड से बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए सागर शहर से दूर नए बस स्टैंड से बसों का संचालन चालू करने संबंधी आदेश दिए गए थे। स्टे आने के बाद बस संचालकों ने खुशियां जताई है।

यह भी पढ़े : बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

उक्त आदेश को बस संचालक विमल सिंह ठाकुर एवं अनुपम भट्ट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका क्रमांक WP 16557/20240 मे चुनौती दी । जिसमें आज दिनांक 20 6 2024 को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। जिसमे याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ब्रजेश दुबे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को बताया की कलेक्टर द्वारा पारित आदेश पूर्णता क्षेत्र अधिकार के विरुद्ध है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 96 एवं मध्य प्रदेश मोटर यान नियम के नियम 204 के विरुद्ध है ,बसों  का संचालन केवल नोटीफाइड बस स्टैंड से ही किया जा सकता है तथा इस संबंध में आदेश पारित करने का अधिकार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को है ना कि कलेक्टर को । अधिवक्ता श्री बृजेश दुबे ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष यह भी तर्क दिया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी इस संबंध में निर्णय दिए हैं कि नोटिफिकेशन के बिना बस स्टैंड का निर्धारण नहीं हो सकता है।  माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायाधिपति श्री डी  के पालीवाल की एकल पीठ द्वारा प्रकरण में अनावेदक गणों को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर द्वारा बस स्टैंड के संबंध में पारित किए गए आदेश दिनांक 10/ 5/2024 पर अगली सुनवाई तक स्थगन दिया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

गौर वि वि : शोधकर्ता डॉ. मिनी भारती अहिरवार का जापान में पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए चयन

गौर वि वि : शोधकर्ता डॉ. मिनी भारती अहिरवार का जापान में पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए चयन


तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर :  डा गौर विश्विद्यालय  सागर के रसायनशास्त्र विभाग की पूर्व-शोधार्थी डॉ. मिनी भारती अहिरवार, पलेरा, टीकमगढ़ (म.प्र.) निवासी पिता, रामभरोसे अहिरवार, माता, सुमित्रा अहिरवार, का क्योटो विश्वविद्यालय, क्योटो, जापान में पोस्टडॉक्टोरल अध्ययन के लिए चयन हुआ है। हाल ही में डॉ. मिनी ने रसायन विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, (म.प्र.) से पीएचडी की डिग्री, पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख (सहायक प्राध्‍यापक) के मार्गदर्शन में प्राप्त की। डॉ. मिनी भारती ने इस विश्वविद्यालय से 2017 में स्‍नातक, 2019 में स्‍नातकोत्‍तर, और 2023 में पीएचडी डिग्री प्राप्त की।

इन्‍होंने अपने शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स जैसे कि 5 अमेरिकन केमिकल सोसायटी (ACS), 5 रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री (RSC), 5 वाइली (Wiley), और 1 जर्नल ऑफ केमिकल साइंसेज (JCSC), (कुल 16) में प्रकाशित किया। डॉ. मिनी 27 जून, 2024 को जापान के लिए रवाना होंगी| उनके पोस्टडॉक्टरल अध्ययन के लिए विभागाध्यक्ष, पर्यवेक्षक, शिक्षकगण, परिजन, सहपाठियों एवं मित्रों ने बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल ने दिये निर्देश: जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात ही लिये होंगे वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय : ट्रांसफर होंगे अनुमोदन पर ▪️जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरासिंह ने की चर्चा

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल ने दिये निर्देश: जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात ही लिये होंगे वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय : ट्रांसफर होंगे अनुमोदन पर

▪️जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरासिंह ने की चर्चा
 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024
सागर :  जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सागर के  अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्षों को उनके अधिकार दिलाने के संबंध में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ने पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटैल से मिलकर उनके अधिकार दिलाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस, पीएस एवं संचालक पंचायती राज्य की उपस्थिति में मंत्री श्री प्रहलाद पटैल द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग  के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जिला पंचायत द्वारा जो भी प्रशासनिक और वित्तीय निर्णय लिये जाते हैं उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष का अनुमोदन लेना आवश्यक होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ कर्मचारी सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्रियों के स्थानांतरण भी जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमोदन के उपरांत ही होंगे। 


श्री राजपूत द्वारा अन्य मांगों के संबंध में भी पंचायत मंत्री से चर्चा की गई। जिसमें पंचायत मंत्री द्वारा जुलाई के द्वितीय सप्ताह में सम्मेलन बुलाने की बात कही जिसमें प्रदेश के समस्त जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रमुख रूप से शामिल होंगे। जिसमें अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये जायेंगे।

 जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों की ओर से पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के हित में निरंतर ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी एवं जिला महामंत्री देवेन्द्र फुस्केले, अरूण दुबे मौजूद रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

Sagar News : पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित : तीन दिन का समय दिया ▪️पंप संचालकों और प्रशासन की हुई बैठक

Sagar News : पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित : तीन दिन का समय दिया 

▪️पंप संचालकों और प्रशासन की हुई बैठक

तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर : जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 21 जून शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय प्रशासन से हुई चर्चा के बाद तीन दिन के लिए स्थगित हो गया है। पंप संचालको ने तीन दिन में मांग पूरी करने का समय दिया है। पंप संचालक एक पेट्रोल पंप संचालक पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने की मांग की लेकर पंपों की 21 जून से हड़ताल की घोषणा की थी। गुरुवार को प्रशासन को एक ज्ञापन दिया । पेट्रोल पंपों की  हड़ताल की खबर लगते ही शहर के पंपों पर वाहनों की भीड़ लग गई। घंटो लोग लाइन में लगे रहे । 


ज्ञापन में रखी यह मांग

पेट्रोल पम्प संचालकों ने ज्ञापन में कहा कि 13 मई को जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव व मेसर्स सर्वश्रेष्ठ पेट्रोप पंप सिरोंजा सागर के डीलर कमलेश लारिया पर अशोक तिवारी ने जान बुझकर कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी। घटना में कमलेश लारिया गंभीर घायल हुए थे। 

Sagar News : दो बाइक का अलग अलग एक्सीडेंट : एक ही परिवार के चार घायल ▪️रानगिर से दर्शन करके लौट रहे थे भाई–बहिन

इसकी पुलिस थाने में शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अशोक तिवारी के खिलाफ धारा 307, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। 11 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें तीन दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। अभी तक गिरप्तारी नहीं हुई है और न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है। जिस कारण जिले के पेट्रोल पंप संचालकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 21 मई सुबह 8 बजे से सागर जिले के सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। 

SAGAR Accident News: भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल नाहर, सौरभ संधेलिया, कमलेश लारिया, प्रशांत गंगवाल,  राजेंद्र दुबे, विनोद चौकसे , राजीव हजारी, सूर्यांश तिवारी, आदर्श ज्योतिषी, अमित चौधरी समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Sagar News : दो बाइक का अलग अलग एक्सीडेंट : एक ही परिवार के चार घायल ▪️रानगिर से दर्शन करके लौट रहे थे भाई–बहिन

Sagar News : दो बाइक का अलग अलग एक्सीडेंट : एक ही परिवार के चार घायल 

▪️रानगिर से दर्शन करके लौट रहे थे भाई–बहिन


तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर : सागर -बीना मार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। ,दोनों एक्सीडेंट एक ही परिवार के दो भाई बहनों का हुआ है। चारो भाई बहिन दो बाइक से रानगिर दर्शन करने गए थे। लोटते समय दोनो बाइक हादसे का शिकार हुई। जिसमे सभी घायल हों गए।


जानकारी के अनुसार नेहा विश्वकर्मा और निशा विश्वकर्मा अपने मायके खुरई आई हुई थी। आज गुरुवार दो भाई शुभम और प्रमोद के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल पर रानगिर माँ हरसिद्धि  देवी के दर्शन करने के लिए गई थी। वही रानगिर से लौटते वक्त दोनों मोटरसाइकिल  दो किलोमीटर के अंतराल से चल रही थी । इसी बीच किशनपुरा बाईपास पर शुभम विश्वकर्मा के साथ उनकी बहन नेहा विश्वकर्मा बैठी थी उनकी मोटरसाइकिल अनबैलेंस होकर गिर गई जिससे दोनों भाई बहनों को मामूली छोटे आई,।

SAGAR Accident News: भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

इसी बीच प्रमोद दो किलोमीटर आगे चल रहा था उसकी मोटरसाइकिल सेमरा पुल के पास पेड़ से जा टकराई । जिसमें प्रमोद को सिर में गंभीर चोट आई जबकि उनकी बहन निशा के पैर में फैक्चर है वही 8 वर्षीय बालक सकुशल है।सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट मनोज राय और ईएमटी उमेश अहिरवार ने घायलों का प्राथमिक उपचार देते हुए बी एम सी सागर  लेकर पहुंचे। जिनका इलाज किया जा रहा है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

सीएम के निर्देशों का गंभीरता से करे पालन : अधिकारी-कर्मचारी शालीन व्यवहार रखें, शिकायत नहीं मिलनी चाहिए ▪️प्रभारी अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा की संभागीय समीक्षा

सीएम के निर्देशों का गंभीरता से करे पालन : अधिकारी-कर्मचारी शालीन व्यवहार रखें, शिकायत नहीं मिलनी चाहिए

▪️प्रभारी अपर मुख्य सचिव  एसएन मिश्रा की संभागीय समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज : 19 जून ,2024
सागर : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा सागर संभाग की विगत 20 जनवरी को समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही की आज संभाग के प्रभारी एवं अपर मुख्य सचिव श्री एसएन मिश्रा द्वारा जिलेवार विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन, सागर जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य जिलों के कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।
श्री एसएन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सागर में 20 जनवरी को जो निर्देश  विभागों एवं जिलों को दिए थे, उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों का मात्र सतही पालन न हो बल्कि धरातल पर जाकर उसका निराकरण करें। योजनाओं के वास्तविक हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी समय पर किया जाए। 
श्री एसएन मिश्रा ने कहा कि जो विषय मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में आये थे, उनका निराकरण समय-सीमा में होना चाहिए। प्रकरणों को लंबित न रखे बल्कि उचित स्तर पर उसका निराकरण भी करवाएं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप गरीब वर्ग के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उनकी समस्याओं का निराकरण भी तत्काल हो। मुख्यमंत्री ने ध्वनि विस्तारक उपकरणों पर रोकथाम और मांस-मछली की अवैध दुकानों के संबंध में जो निर्देश दिए है, उनका सख्ती से पालन किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा पिछली समीक्षा बैठक में अवैध शराब की बिक्री और जुआ सटटा की रोकथाम के जो निर्देश पुलिस को दिए थे, उसका भी पालन गंभीरता से किया जाए। आगामी बारिश को ध्यान में रखकर बाढ़ नियंत्रण के संबंध में अभी से कार्यवाही करें।
अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि राज्य स्तरीय कोई मुददा होने और उसके निराकरण में कठिनाई होने पर उन्हें सीधे फोन पर बताया जाए। सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य शिकायतों का निराकरण भी समय पर हो, शिकायतों को लंबित न रखा जाए। जो अधिकारी लापरवाही बरते, उन्हें दंडित किया जाए। श्री एसएन मिश्रा ने जिला कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर जिले का भ्रमण कर रात्रि विश्राम भी करें। भ्रमण के दौरान वे गा्रमीण क्षेत्रों में खेती बाड़ी, पशु पालन, पीडीएस, उर्जा, सिंचाई आदि की जानकारी भी प्राप्त करें। कोशिश की जाए कि भ्रमण आकस्मिक हो। अनुसूचित जाति- जनजाति के हॉस्टल का निरीक्षण भी अवश्य करें, ताकि उनकी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा सकें। जिलों में जाति प्रमाण पत्र और विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति न रूके, इसका ध्यान रखा जाए। जो ट्रांस्फार्मर खराब अथवा जल गए है, उन्हें तत्काल बदला जाए। उन्होंने वन विभाग के एनएचआई संबंधी प्रकरणों की जानकारी ली तथा जल जीवन मिशन के कार्यो तथा खाद्य बीज व आयुषमान कार्ड वितरण व उपलब्धता की समीक्षा भी की। श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार नामांकन सीमाकंन के प्रकरणों का स्थल पर जाकर निराकरण कराया जाए। बारिश के दौरान गौवंश सड़कों पर न बैठे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।  गौवंश संरक्षण के संबंध में पशु पालकों को समझाइश दी जाए।


श्री एसएन मिश्रा ने संभाग के जिला कलेक्टरों से कहा कि मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन हेतु इसी माह जून में बैठक आयोजित करें । अपने-अपने जिले की प्राथमिकता तय कर कार्य करें। सभी अधिकारी कर्मचारी शालीन व्यवहार करें। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। श्री मिश्रा ने छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना के मेडिकल कॉलेजों के संबंध में भी जिला कलेक्टरों से चर्चा की। उन्होंने सीएम राइज स्कूल सहित सार्थक एप और जिलों में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा कर गति लाने के निर्देश भी दिए। केन-बेतवा लिंक परियोजना की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हांने कहा कि पाईप लाईन बिछाने के लिए सड़को की खुदाई करके उन्हें छोड़ा न जाए, बल्कि बारिश के पूर्व ही उनकी मरम्मत करा दी जाए।


संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि समीक्षा बैठक में जो भी निर्देश दिए गए है, उनका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। डा. रावत ने जिला कलेक्टरों से कहा कि आज की बैठक में जो जानकारी दी गई है तथा जो निर्देश दिए गए है, उनकी अद्यतन जानकारी रखी जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा विगत 27 दिसबंर 2023 एवं मुख्यमंत्री द्वारा 20 जनवरी 2024 को सागर संभाग की समीक्षा बैठक के प्रत्येक बिंदु की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर सागर नगर निगम के आयुक्त श्री राजकुमार खत्री सहित संभाग के जिलों के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थ्ति  थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

Sagar News : सफलता के बाद भी समीक्षा हमारी कार्यपद्धति : गौरव सिरोठिया जिलाध्यक्ष ▪️मिलिट्री मेन की तरह भाजपा कार्यकर्ता न कभी थकता हैं न कभी रुकता हैं: गोविंद राजपूत

Sagar News : सफलता के बाद भी समीक्षा हमारी कार्यपद्धति  : गौरव सिरोठिया जिलाध्यक्ष

▪️मिलिट्री मेन की तरह भाजपा कार्यकर्ता न कभी थकता हैं न कभी रुकता हैं: गोविंद  राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 19 जून ,2024

सागर। समीक्षा हमारी कार्यपद्धति का आधार है। भाजपा संगठन 100 में से 100 अंक हासिल करके भी अपने काम की समीक्षा करता है। क्या कमी रह गई और कैसे और अच्छा किया जाए, यही भाव भाजपा को अन्य दलों से अलग बनाता है। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। 

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के परिश्रम से सागर और दमोह लोकसभा में शानदार सफलता मिली है और हम अटूट कीर्तमान स्थापित करने में सफल रहे ।

बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने 18 जून को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस, 21 जून को विश्व योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस, 24 जून को रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल की बरसी, 26 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले ’एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा 30 जून को होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम सहित आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संपन्न कराने हेतु रूप रेखा तैयार करने हेतु आग्रह किया।

केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि* आज भारतीय जनता पार्टी सफलता के शीर्ष पर है और आगे भी बनी रहेगी जिसका कारण भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ता हैं जो मिलिट्री मेन की तरह न कभी थकता हैं न कभी रुकता हैं सदैव संगठन के लिए पूर्ण समर्पित भाव से 24 घंटे 7 दिन परिश्रम करता हैं यह केवल भाजपा में ही देखने को मिलता हैं जहां प्रधानमंत्री से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक मतदान के दूसरे दिन से ही संगठनात्मक कार्यों में जुट जाते हैं अन्य राजनीतिक दलों के नेता/कार्यकर्ता चुनाव के बाद छुट्टियों पर चले जाते हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता  संगठन द्वारा तय कार्यों को संपादित करने में जुट जाते हैं।

SAGAR Accident News: भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

सासद लता वानखेड़े ने कहा कि आज जो कुछ मैं हूं, कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं मैंने पंच-सरपंच से संसद का सफर कार्यकर्ताओं की दम पर ही तय किया है धन्यवाद, आभार, कृतज्ञ जैसे शब्द शायद कार्यकर्ताओं के परिश्रम के लिए कहे तो छोटे पड़ेंगे इसलिए मैं इतना ही कहूंगी हमें अपने पार्टी के ऐसे निष्ठाबान सिपाहियों पर नाज है यह रिकॉर्ड जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित हैं।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला महामंत्री अमित कछवाहा ने व्यक्त किया। बैठक में शमिल होने कार्यालय पहुंची नव निर्वाचित सांसद लता वानखेड़े का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया।

ये रहे मोजूद

बैठक में प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार,बीना विधायक निर्मला सप्रे,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर सहित जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी,जिला संयोजक उपस्थित रहें।

मंडल कार्यसमिति की बैठक 20 जून को

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की जिला कार्यसमिति उपरांत आज 20 जून गुरुवार को जिले के सभी 37 मंडलों की कार्य समिति आयोजित की जाएगी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

SAGAR Accident News: भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

Sagar Accident News : भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत : कार में मिली बीयर की बोतले

तीनबत्ती न्यूज : 19 जून ,2024

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक सड़क हादसे में चार की मौत हो गई और एक घायल हो गया। सागर जिले के  जरुआखेड़ा चौकी अंतर्गत सागर -खुरई मार्ग बीस मील तिराहा के पास बुधवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार से आ रही XUV कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक  सवार 4  लोगो की मौत हो गई और एक युवक  रूप से गंभीर घायल हो गया। इसमें एक मेडिकल रिप्रजेंटिट की मौत हुई है। 

बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत


जानकारी के मुताबिक कार  क्रमांक MP 15 CC 2278 सागर से खुरई की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी तो वही दो मोटरसाइकिल खुरई की ओर से सागर आ रही थे। बीस मील तिराहे के पास कार और दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई,टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मोटरसाइकिल पर बंडा के गौरा गांव निवासी  रामनरेश ठाकुर, और उनकी माता सीता रानी और रामनरेश की बेटी महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग गंभीर घायल हो गए । इनमे सागर  के मोकलपुर निवासी एमआर झोलन विश्वकर्मा की मौत हो गई। उसका दूसरा साथी  ओमपाल निवासी छतरपुर घायल हो गया।जबकि दूसरे घायल को 108 एंबुलेंस से सागर रेफर किया गया है। दोनो बीना से सागर लौट रहे थे।

सुरखी के छोटे गांव से निकले अनुराग राजपूत डीएसपी के लिए चयनित : होने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी बधाई


International Day of Yoga 2024: सागर बने योग नगरी , महिला सशक्तिकरण के लिए योग : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️योग दिवस के पूर्व हुआ सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में

बताया जाता है XUV कार सागर की है। इसमें तीन युवक स्वार थे। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। कार में बीयर शराब की बोतले मिली है। सराफा व्यापारी की कार बताई जा रही है। सचना मिलते ही जरूआखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर चौकी में रखवाया गया है,पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक तीनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सराफा व्यवसाई अमन बिड़ला और चेतन सिंघई को हिरासत में ले लिया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज :19 जून ,2024

सागर : नए बस स्टेंड और नए रूट से बसों के संचालन के विरोध को लेकर बस आपरेटर्स की हड़ताल सांतवे दिन खत्म हो गई। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर और बस संचालकों की आज एक बैठक हुई ।जिसमे मांगो पर  सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि सभी बसें नए बस स्टेंड संचालित होंगी। नरसिंहपुर जबलपुर रूट से आने वाली बसे मकरोनिया,सिविल लाईन, तहसीली , तिली होती हुई जाएंगी। कल बुधवार को भी मंत्री, विधायक और प्रशासन ने की चर्चा की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला था। 

New Bus Stand Sagar : बसों की हड़ताल जारी : मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की चर्चा : नए रूट और बस स्टेंड से ही चलेंगी बसे : हड़ताल समाप्त करने की अपील ▪️ दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी यात्री बसे : डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड ▪️कांग्रेस ने बनाई आंदोलन की रणनीति

सभी मिलकर बनाएंगे बेहतर शहर : गोविंद राजपूत

मंत्री गोविंद राजपूत ने मीडिया देखा कि हमे शहर को सुंदर और बेहतर बनाना है। आज बस संचालकों, कलेक्टर दीपक आर्य और निगम कमिश्नर के साथ बैठक हुई। जिसमे हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में तय हुआ कि सभी बसें दोनो नए बस स्टेंड से चलेंगी। लेकिन नरसिंहपुर और जबलपुर रूट से आने वाली बसे अब मकरोनिया, सिविल लाईन, तिली राजघाट रोड होते हुए आरटीओ बस स्टेंड पहुंचेंगी। शहर के अंदर इनके स्तापेज बनाये जाएंगे और यात्री प्रतीक्षालय बनेंगे ताकि सवारियों को परेशान नहीं होना पड़े। सिटी बस भी संचालित होंगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नए बस स्टैंड से मकरोनिया तक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बसों का संचालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बस मालिक जिम्मेदार रहेंगे।

SAGAR : भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

बस स्टेंड पर बनेंगे आफिस

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि
 बस मालिकों को उनके ऑफिस के संचालन के लिए नए बस स्टैंड पर को जमीन आवंटित की गई है, जिस पर वह अपना ऑफिस बनाकर बसों का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डाॅ.सर हरिसिंह गौर बस स्टेण्ड के पुराने दुकानदारों को भी जमीन प्रदान की जाएगी। बस संचालकों के साथ हुई बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि दोनों नए बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा एवं राजघाट चैराहा, स्वीडिश मिशन स्कूल के पास और कठुआ पुल पर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। जहां बसें रुककर सवारी ले सकेंगी। 


बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर ▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन ▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन

बसों की रफ्तार रहेगी धीमी

मंत्री राजपूत ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बसों की रफ्तार धीमी रहेगी। 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी।ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से बसे चलते मिली तो सख्त कार्यवाई की जाएगी । मीडिया और आम जन इसकी जानकारी दे सकते है।  उन्होंने कहा कि सिविल लाईन रूट के निर्धारण संबंधी आदेश निकाला जा रहा है।ताकि संचालन शुरू हो सके। इस मौके पर बस संचालकों ने मंत्री गोविंद राजपूत का आभार जताया और स्वागत किया।


हड़ताल खत्म : आदेश जरूरी

इस मौके पर बस संचालक संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, जय कुमार जैन अतुल दुबे अशोक श्रीवास्तव आदि ने बताया कि हम सिविल लाईन रूट के सरकारी  आदेश के मिलते ही हम बसों का संचालन शुरू कर देंगे। पूरा मामला सुलझाने में मंत्री गोविंद राजपूत ने सार्थक पहल की है। प्रशासन ने हड़ताल के दौरान  बात तक नही की।  बस संचालकों ने हड़ताल के दौरान मिले विभिन्न संगठनों , मीडिया और जनप्रतिंधियो का आभार जताया है।  इस दौरान छुट्टन तिवारी, द्वारका मिश्रा, मनीष दुबे, चेतन्य कृष्ण पांडेय सहित अनेक बस संचालक मोजूद रहे। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

New Bus Stand Sagar : बसों की हड़ताल जारी : मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की चर्चा : नए रूट और बस स्टेंड से ही चलेंगी बसे : हड़ताल समाप्त करने की अपील ▪️ दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी यात्री बसे : डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड ▪️कांग्रेस ने बनाई आंदोलन की रणनीति

New Bus Stand Sagar : बसों की हड़ताल जारी : मंत्री,विधायक और कलेक्टर ने की चर्चा : नए रूट और बस स्टेंड से ही चलेंगी बसे : हड़ताल समाप्त करने की अपील

▪️ दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी यात्री बसे : डा गौर के नाम पर होंगे नए बस स्टेंड

▪️कांग्रेस ने बनाई आंदोलन की रणनीति


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून ,2024

सागर : सागर जिले का मुख्य बस स्टेंड नए स्थान और बसों के संचालन नए रूट से किए जाने के मामले में बस संचालकों की हड़ताल छठे दिन जारी रही है। आज मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन और कलेत्र दीपक आर्य ने बस संचालकों से चर्चा भी की और हड़ताल वापिस लेने की अपील की।दूसरी तरफ बस संचालकों की हड़ताल का समर्थन में आज भी संगठनों ने अपना पत्र दिया। वही कांग्रेस ने आंदोलन करने की रणनीति बनाने बैठक की। प्रशासन ने दो दिन में इसका रास्ता निकलने की उम्मीद जताई है। 

सरकार और प्रशासन बैठा एक साथ

सागर में नए स्थान पर शिफ्ट किए गए बस स्टैंड को लेकर बस संचालकों द्वारा  की जा रही हड़ताल को  दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन और बस संचालकों की आज खाद्ध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत और विधायक  शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में एक बैठक हुई. बैठक में बस हड़ताल के  मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री श्री राजपूत, विधायक श्री जैन, और जिला कलेक्टर  श्री दीपक आर्य ने बस संचालकों से हड़ताल समाप्ति की अपील की है।

बसों की हड़ताल का 5 वा दिन : कारोबार हुआ प्रभावित , आसपास के जिलों पर हड़ताल का असर ▪️ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनेतिक दलों, व्यापारी, सामाजिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन ▪️ जिला प्रशासन और बस आपरेटर करे आपस में चर्चा : MLA शैलेंद्र जैन

मंत्री गोविंद राजपूत ने मीडिया से कहा कि शहर की आबादी बढ़ रही है इसको देखते हुए नए बस स्टेंड बनाए जाने पर सभी की सहमति हुई थी। हमारा उद्देश्य है बेहतर सुवधायो के साथ बसों का संचालन हो। बस आपरेटर ने नए बस स्टेंड पर सुविधास्यो की कमी बताई थी। आज बैठक में नए बस स्टेंड पर सुवधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए है। 

दोनो नए बस स्टेंडो पर जाएंगी बसे


बैठक के बाद कलेक्टर  दीपक आर्य ने  मीडिया से चर्चा में कहा कि नए बस स्टैंड को शिफ्ट करने का निर्णय पुराना है ।नए बस स्टैंड से शहर में निरंतर बढ़ रहा  यातायात का दबाव भी कम होगा । लोगों को  सहूलियत भी  मिलेगी । अनेक मुद्दों पर चर्चा के बाद बस संचालकों के प्रतिनिधियों ने  अन्य पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत अपने निर्णय से जिला प्रशासन को  अवगत कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि जबलपुर नरसिंहपुर की तरफ से आने वाली सभी बसें नए बस स्टेंड से होती हुई भोपाल रोड स्थित बस स्टेंड जाएंगी। इसी तरह भोपाल बस स्टेंड से आने वाली बस आरटीओ स्थित नए स्टेंड तक जाएंगी।इससे  दोनो बस स्टेंड कनेक्ट रहेंगे और सवारियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनो बस स्टेंड के नाम डा गौर के नाम पर रखे जाएंगे।जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने 20 जून तक इस संबंध में उचित निर्णय लिए जाने की संभावना व्यक्त की। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री राजकुमार खत्री सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

जन समस्याओ को लेकर वृहद आंदोलन की कांग्रेस की रणनीति तैयार 


शहर की जन समस्याओं एवं जन भावनाओं को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जन आस्थाओं पर चोट कर तानाशाहीपूर्ण तंत्र के माध्यम से प्रशासन चला रही है। पचौरी ने कहा कि जहाँ एक ओर सागर जिले की जनता पुराने बस स्टेण्ड की समाप्ति से लगातार परेशान हो रहीं हैँ, वहीं सिविल लाइन चौराहे पर डॉ गौर की मूर्ति को हटाया जाना सागर की जनता की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ हैँ।

 बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष पं त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, प्रदीप पांडे, श्री दास रैकवार, पवन पटेल, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शरद पुरोहित, सुरेंद्र चौबे, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे अंकलेश्वर दुबे ने चर्चा में हिस्सा लिया।बैठक का संचालन जिला कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

गौर बस स्टैंड के रूप में गौर साहब की स्मृतियों को पुरानी जगह पर वापिस लौटाने, शहर में हो रहीं चोरियो, महाकवि पदमाकर की मूर्ति की पुनः स्थापना समेत अन्य मुद्दों पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने को सहमति बनी।

यह हुआ निर्णय

चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि सबसे पहले जिला प्रशासन से समय लेकर सामूहिक चर्चा की जाएगी. यदि इससे सहमति नहीं बनती हैँ तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिनमे वार्ड स्तर पर हस्ताक्षर अभियान, ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन, जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस और शहर बंद के आव्हान का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,  राकेश राय, ताहिर खान, शैलेंद्र तोमर, प्रदीप पप्पू गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, दीनदयाल तिवारी  एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी , लीलाधर सिंह सूर्यवंशी, जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी समीर खान जमना प्रसाद सोनी, एड.राहुल खरे, मीना पटेल, जय रैकवार, काशीराम नेता, अशोक नागवानी, गोपी लाल यादव, दामोदर कोरी, जितेंद्र रोहन महेश अहिरवार, सुनील पावा, कुंजी लड़िया, चंद्रप्रभा दुबे, डॉ किरणलता सोनी, राकेश छाबड़ा, मीरा अहिरवार, गोपाल प्रजापति, अंकुर यादव, जाहिद ठेकेदार, पवन जाटव, हरिश्चंद्र सोनवार, गुरु सेन, महेश सेन, बाबू मछंदर, भैयन पटेल आदि उपस्थित थे।

शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन


शिवसैनिकों ने आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एसएलआर कलेक्टर क़ो ज्ञापन सौंपकर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । ज्ञातव्य हैं की डॉ सर हरि सिंह गौर के नाम से विख्यात बस स्टेण्ड क़ो हटा देने से सैकड़ों ड्राइवर कंडक्टर हेल्पर एवम स्थानीय दुकानों मे काम करने वाले माध्यमवर्ग के गरीब परिवार के लोग रोजी रोटी के लिये मोहताज हो गए शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा प्रशासन ने सिविल चौराहा से डॉ हरि सिंह गौर की मूर्ति व उनके नाम तालाब बस स्टेण्ड हटाकर शहर के जनमानस क़ो पीड़ा पहुंचाई हैं । शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन डॉ गौर के नाम पर अपने परिवार पाल रहा हैं लेकिन डॉ गौर के अपमान पर मूकदर्शक बना हैं। जिसका शिवसैनिक सड़कों पर आकर विरोध करेगे।ज्ञापन देने वालो  में शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव पंकज दुबे अमन ठाकुर शिवम सन्सिया अजय यादव आशुतोष तिवारी शुभम गंधर्व राहुल विठ्ठल मयंक रजक योगेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

Archive