Sagar : आकाशीय बिजली गिरने से पिता–पुत्र की मौत

Sagar : आकाशीय बिजली गिरने से पिता–पुत्र की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 15 जून ,2024

सागर : सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पाठक में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों अपने खेत में पेड़ से लकड़ी काटने के लिए गए थे। तभी बारिश के दौरान वह पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को देवरी अस्पताल पहुंचाया गया।

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

जानकारी के मुताबिक परषोत्तम पिता खूबे अहिरवार उम्र 70 साल निवासी पिपरिया पाठक अपने बेटे राजेश अहिरवार उम्र 25 साल के साथ खेत में लकड़ी काटने के लिए गए थे। पिता-पुत्र खेत में लगे पेड़ से लकड़ी काट रहे थे। तभी शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहन की मदद से पिता-पुत्र को देवरी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।


__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत

जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत



तीनबत्ती न्यूज : 15 जून 2024:

सागर : श्रमदान से बड़ा कोई दान नहीं एवं जल सरंचनाओं में श्रमदान कर गहरीकरण करते रहने से आसपास का जल स्तर समृद्ध होता है। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बक्सवाहा एवं ग्राम सेमराघाट में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जल स्तर और वृक्षों का सीधा संबंध है। जहां पेड़ होगा वहां पानी होगा। वन और वृक्षों की कमी होगी तो वर्षा में कमी होगी और जलस्तर घटता जाएगा। अतः ज़रूरी है कि अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाए जाएं और लगे हुए वृक्षों का संरक्षण किया जाए। साथ ही वर्षा से मिले जल का संग्रहण हो और एक एक बूंद पानी की उपयोगिता समझते हुए जल का अपव्यय रोका जाए। मंत्री श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि जैसे हम घर में अपना काम करते हैं उसी तरह श्रमदान करके हम अपने गांव का विकास और जल स्त्रोतों को सहेज सकते हैं, उन्हें सवार सकते हैं क्योंकि जल ही जीवन है उसको सहेज कर रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आसपास के कुंआ, बावड़ी, तालाब जैसे जल स्त्रोतों की साफ सफाई करें ताकि जल स्तर बना रहे और यह स्त्रोत हमारे सुरक्षित रहें।


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर जिला पंचायत के सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि 16 जून गंगा दशहरा तक जारी जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 50 करोड़ के 2464 कार्यों पर काम चल रहा है जिसमें सुरखी विधानसभा के 205 कार्य शामिल किए गए हैं जो पांच करोड़ से पूरे होंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम बक्सवाहा एवं ग्राम सेमराघाट में श्रमदान किया एवं पुल का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रवासियों को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा, बिलहरा  संतोष पटैल, जैसीनगर हरनाम सिंह, धीरज सिंह औरिया, अर्जुन पटैल, लखन चौबे, राघव सिंह कुसुमगढ़, राकेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल


तीनबत्ती न्यूज :  15 जून ,2024 

भोपाल। रील बनाने का शौक जानलेवा साबित भी हो रहा है। भोपाल में बाइक पर बैठकर रील बनाते वक्त एक युवक बाइक समेत गिर पड़ा । उसका सिर डिवाइडर से टकराने के कारण मौत हो गई। जबकि उसके साथी घायल हो गए। मौत के एक घंटे पहले उसने एक स्टंट रील सोशल मीडिया पर अपलोड भी की।

भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक काल सेंटर में काम करने वाला राज पुत्र लालू प्रसाद वर्मा, शिवाजी नगर में रहता था। शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह लिंक रोड नंबर एक पर अपने दोस्त तन्मय वर्मा और रंजीत के साथ दुपहिया वाहन से पहुंचा था। वह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के साथ रील भी बना रहा था। भोर 3:49 बजे उसने अपने स्टंट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी किया था। उसके बाद वह दूसरी क्लिप बना रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह हादसे का शिकार बन गया। डिवाइडर से टकराने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने राज को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, इस हादसे में घायल तन्मय और रंजीत की हालत खतरे से बाहर है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राज को रील बनाने का जुनून सा था। वह रोज सुबह सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाकर रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। राज को रील बनाने का बेहद शौक था।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म

Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म

तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024

सागर : नए बस रूट को लेकर  बस संचालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। आज दूसरे दिन बसों के पहिए थमे रहे। नए रूट के चलाते यात्रियों की बढ़ती परेशानियों के कारण जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद अनेक संगठनों ने भी बस संचालकों के पक्ष में समर्थन दिया है। कल गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया है। दूसरी तरफ प्रशासन तालाब किनारे स्थित बस स्टेंड में जेसीबी चलाई और प्लेटफार्मो को तोड़ा गया। उधर प्रशासन ने हड़ताल के चलते बसों की वेकल्पिक व्यवस्था भी की। लेकिन सवारियां कम ही पहुंची। सागर जिले में बस संचालकों की हड़ताल का असर आसपास से लगे जिलों में भी देखने मिला। इन जिलों से बसे कम ही आई। हड़ताल को लेकर प्रशासन और बस संचालकों के बीच चर्चा भी चल रही है। कलेक्टर दीपक आर्य ने हड़ताल  को अनुचित बताते हुए इसे वापिस लेने की  अपील भी की है।

था भी पढ़े : Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन


हड़ताल के समर्थन में जिला ओषधि विजेता संघ


स स्टेंड की लेकर  व्यापारी संगठन भी नाराज दिख रहे है। आज जिला ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन आर सचिव अनिल जैन ने एक पत्र बस मालिको की हड़ताल के समर्थन में जारी किया है।  पत्र में  मांग करते हुए लिखा कि नए बस स्टेंड की जगह पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन किया जाए ताकि आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके। आज दूसरे दी। प्राईवेट बस स्टेंड पर जिला बस ऑपरेटर संघ विरोध स्वरूप धरने पर बैठा रहा और अपनी मांगे दुहराए। बस संचालकों के मुताबिक  पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन हो।धरने पर बैठने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित  अनेक लोग शामिल है। 

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

पुराने बस स्टेंड में चली जेसीबी

बस संचालकों की हड़ताल और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की आपत्ति और बैठकर समस्या का हल करने के सुझाव के बीच पुराने बस स्टेंड में प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाई। प्रशासन ने बस के प्लेटफार्म को तोड़ा। कुछ देर तक तुड़ाई चलती रही फिर प्रशासन चला गया।  बस स्टेंड की कुर्सी फर्नीचर आदि पहले ही हटा दिए गए थे। 


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Zero Shadow Day : जीरो शैडो डे पर खास - काया थी लेकिन छाया नहीं:सूरज से हुआ सामना भोपाल का ▪️जीरो शैडो डे पर सारिका घारू का आयोजन

Zero Shadow Day : जीरो शैडो डे पर खास - काया थी लेकिन छाया नहीं:सूरज से हुआ सामना भोपाल का

▪️जीरो शैडो डे पर सारिका घारू का आयोजन

 

तीनबत्ती न्यूज : 14 जून,2024

मकर रेखा से कर्क रेखा की ओर जाता दिखता सूर्य  अपने अंतिम पड़ाव के 7 दिन पहले शुक्रवार (14 जून)  भोपाल के ठीक उपर पहुंचा । इस कारण आमतौर पर तिरछी पड़ने वाली सूर्यकिरणें मध्यान्‍ह में ठीक लंबवत पड़ रही थी । इस कारण उंचे भवन, किसी खंभे, टॅावर तथा मनुष्‍य की छाया उसके आधार के नीचे बन रही थी । इससे लग रहा था कि छाया ने काया का साथ छोड़ दिया हो । खगोल विज्ञान की जीरो शैडो डे की इस घटना को समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बच्‍चों के साथ प्रयोग करके इसका विज्ञान समझाया ।

सारिका ने बताया कि इस घटना की तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्‍थान का अक्षांश क्‍या है । भोपाल के लिये यह स्थिति प्रथम बार लगभग 14 जून के आसपास आती है । दूसरी बार 28 जून को यह स्थिति आती है । दोपहर के समय इन दो दिनों को छोड़कर बाकी दिन छाया की लंबाई कुछ न कुछ अवश्‍य रहती है । कर्क रेखा पर स्थित नगरों में यह 21 जून को होती है जिसमें उज्‍जैन शामिल है ।

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

सारिका ने बताया कि 23.5°N एवं 23.5°S डिग्री लैटिटयूड के बीच रहने पड़ने वाले शहरों में पूरे साल में दो दिन ऐसे आते हैं जबकि सूर्य दोपहर में ठीक सिर के उपर रहता है । इस समय किसी भी वस्‍तु की परछाई दिखना बंद हो जाती है , इसे जीरो शैडो डे कहते हैं । 

प्रयोग कैसे किया 

एक तीन फीट के पाईप को वर्टिकल खड़ा किया गया । दोहपर साढ़े बारह बजे के आसपास इसकी छाया पूरी तरह समाप्‍त हो गई । इसके अलावा सभी दर्शकों की परछाई भी उनके पैरों के नीचे बन रही थी ।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




जल संरचनाओं के गहरीकरण से क्षेत्र का जल स्तर समृद्ध होता है : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

जल संरचनाओं के गहरीकरण से क्षेत्र का जल स्तर समृद्ध होता है : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024
ललोई, (मालथौन)। जल सरंचनाओं में श्रमदान कर गहरीकरण करते रहने से आसपास का जल स्तर समृद्ध होता है। खुरई तालाब के गहरीकरण कार्य से खुरई नगर के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत तालाब में श्रमदान और पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने 11 लाख की लागत से निर्मित ललोई माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण भी किया।

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जल स्तर और वृक्षों का सीधा संबंध है। जहां पेड़ होगा वहां पानी होगा। वन और वृक्षों की कमी होगी तो वर्षा में कमी होगी और जलस्तर घटता जाएगा। अतः ज़रूरी है कि अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाए जाएं और लगे हुए वृक्षों का संरक्षण किया जाए। साथ ही वर्षा से मिले जल का संग्रहण हो और एक एक बूंद पानी की उपयोगिता समझते हुए जल का अपव्यय रोका जाए। श्री सिंह ने कहा कि आज बढ़ते हुए तामपान, ग्लोबल वार्मिंग के कारण जनसाधारण में पर्यावरण के प्रति चेतना आई है। इस चेतना को रचनात्मक स्वरूप देकर जल संरचनाओं के संवर्धन और वृक्षारोपण में लगाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए स्वीकृत 3 लाख की राशि से ललोई ग्राम पंचायत के भवन के साथ स्कूल की नवनिर्मित  बाउंड्री वॉल के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण किया जाए।



उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने प्रधानमंत्री पद पर श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार आसीन करने के लिए सभी को बधाई व धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अब विकास का दौर तेजी से शुरू होगा। संकल्प पत्र में बताई गई गारंटियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। सभी के पीएम आवास बनेंगे, 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, 5 वर्षों तक फ्री राशन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य किरण योजना के तहत 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे बिजली का बिल जीरो हो सकता है,सभी इसको अपनाएं।  
Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अच्छी शिक्षा के लिए 38 करोड़ की लागत के सीएम राईज स्कूल खोले गए हैं। बांदरी का बन चुका है । रजवांस और बरोदिया का भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने बताया कि ललोई ग्राम पंचायत में ही विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग एक करोड़ के काम स्वीकृत हो चुके हैं। यहां 35 बीपीएल परिवार हैं, 164 को पेंशन मिल रही है, 274 लाडली बहना हैं, 126 पीएम आवास यहां बने हैं और 299 को राशन पर्ची मिली हैं। पीएम आवास की वेटिंग लिस्ट में 265 हितग्राही शामिल हैं।
Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर जिला पंचायत के सीईओ  पी.सी. शर्मा ने बताया कि 16 जून गंगा दशहरा तक जारी जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 50 करोड़ के 2464 कार्यों पर काम चल रहा है जिसमें मालथौन के 69 कार्य शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा, एसडीएम खुरई रवीश श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, विश्वनाथ सिंह लोधी, बांदरी मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, रामकुमार बघेल,आशीष पटैरिया, जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह चील पहाड़ी, प्रमोद तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया,  15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने 

तीनबत्ती न्यूज : 14 जून ,2024

उज्जैन: मध्यप्रदेश में गेमिंग और आईपीएल क्रिकेट सट्टा को लेकर संभवतया सबसे बड़ी कार्यवाई उज्जैन में हुई। उज्जैन पुलिस ने दो मकानों में छापा मारकर सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए,  विदेशी करंसी ,सोने-चांदी के अलावा अन्य सामान जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  गुरुवार देर रात को ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जो सुबह तक जारी रहे। इस कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये जब्त किए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के नेत्तृव में पुलिस की दो टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान इतनी अधिक नकदी जब्त किया गया कि उसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। रात भर नोट गिने गए।

Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन


कार्यवाई में जब्त हुए 15 करोड़ रुपए,7 किलो चांदी और लेपटाप आदि 

पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को नीलगंगा थाना क्षेत्र के 19 ड्रीम्स और खराकुवा थाना क्षेत्र के मिर्जानईम बेग मार्ग में स्थित दो मकानों पर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगने पर सट्टे का कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, सोनेके जेवर ,7 किलो चांदी के अलावा 8 लैपटॉप,  8 मोबाइल, 2 टीवी और कई दस्तावेजों के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है। इतनी बढ़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी, तब कहीं जाकर रुपये गिने जा सके। 

Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत

बताया जा रहा है कि फरार हुआ मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मेचों पर सट्टे लगवा रहा था। इस तरह के सट्टे से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर रखी थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तो मामला सामने आया। 

आरोपियों के पास मिली नोट गिनने की मशीन

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 19 ड्रीम्स में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड के मैच पर सट्टा लगाते 9 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटाप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय सिम, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए। चांदी की सील्लियां भी मिलीं। अलग-अलग रंग के 11 बैगों में कुल 14.58 करोड़ नगद मिले। इनमें कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूरो, पाउंड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली करेंसी थी।

जूम मीटिंग से होती थी सट्टेबाजी

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुकी जूम मीटिंग के माध्यम से जुड़ते थे। एक बार में एक लाइन पर 50,000 से 25,00,000 रुपए तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पीयूष चोपड़ा अपने साथियों को बताता था। इसके बाद बुकीज को धंधे में उतारते थे। एक मैच में करोड़ों रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी।

पुलिस ने इन 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने इन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

 ▪️रोहित पिता सुरजीत सिंह (26), रेलवे कॉलोनी नीमच एमपी

▪️गौरव पिता सूरजमल जैन (26) कंचननगर नीमच।

▪️मयूर जैन पिता विजय जैन (30), बगाना नीमच।

▪️आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26), मिशन अस्पताल के पास नीमच।

▪️ हरीश पिता राजमल तेली (36), डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान।

 ▪️गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह

(36), माता नगर लुधियाना पंजाब।

▪️ जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह

(30), 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब।

▪️ सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह

(34), शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब

▪️चेतन नेगी पिता स्व. पूरनचंद नेगी (37), शराबानगर लुधियाना पंजाब.

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

Sagar: बसों के रूट को लेकर  विरोध , बसो  के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान

▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र:  जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि

▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था 

तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024

सागर : सागर शहर से बाहर आरटीओ के पास बनाए गए नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन पिछले महीने कुछ अस्थाई बदलाव के साथ  शुरू किया गया है। इसको लेकर सागर जिले के ग्रामीण इलाको से आने जाने वाले यात्रियों और अन्य स्थानों के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल बुधवार को एक आदेश के जरिए शहर में कुछ स्थानों पर बस के रुकने की व्यवस्था बंद किए जाने के विरोध में बस संचालकों ने गुरुवार को अनिशितकालीन हड़ताल कर दी। सुबह बसों के पहिए थमते ही हालात बिगड़ गए। यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। नया बस स्टेंड शहर से दूर होने के कारण वहा पर पहुंची सवारियां परेशान होती रही। उधर बस संचालकों ने पुराने बस स्टेंड से ही बसों के संचालन की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया। उधर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखकर पुराने बस स्टेंड का भी  उपयोग किए जाने का सुझाव दिया।

पढ़ेSagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई

सिविल लाइन की बनी थी सहमति,प्रशासन ने किया खत्म

सागर में आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर दो नए बस स्टैंडों का निर्माण किया गया है। 15 मई से नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन शुरू किया गया। इसके लिए चार नए रूट तय किए गए हैं। इस समय भी विरोध हुआ था।लेकिन शुरुआत में बस ऑपरेटरों से चर्चा के बाद प्रशासन ने अस्थाई रूट तहसीली, सिविल लाइन होते हुए मकरोनिया चौराहे मार्ग पर बसों की आवाजाही की अनुमति दी गई थी।क ल बुधवार को प्रशासन ने अस्थाई रूट से बसों का संचालन बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया कि पूर्व में निर्धारित रूटों से ही बसों का संचालन होगा। इसके बाद बस संचालकों में विरोध मुखर हुआ और गुरुवार को अचानक बसों का संचालन बंद कर दिया गया। बस संचालकों का कहना है कि नए बस रूटों पर सवारियां नहीं मिलेंगी। इससे बसें खाली चलेंगी और नुकसान होगा।


पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा सीएम को पत

 नए बस स्टेंड को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने सीएम मोहन  यादव को पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक ज्ञातव्य है कि सागर शहर में पूर्व से प्रचलित बस स्टैंड को अचानक से बंद करके दो नये बस स्टैंड का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है इससे उत्पन्न गंभीर समस्या एवं लोकहित के विषय में आपको अवगत कराना मैं अपना कर्तव्य समझता हूँ




जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा

पूर्व मंत्री ने लिखा कि विषय यह है कि मुझ से या सागर जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि से चर्चा किये बगैर सागर शहर के बीचों-बीच स्थित तथा लगभग 100 वर्षों से संचालित बस स्टैंड को उसके मूलस्थान से 5-7 कि.मी. दूर स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि सागर शहर इतना बडा महानगर नहीं है जहाँ इस प्रकार की कोई आवश्यकता हो। सागर शहर में इतनी अचूक नगर परिवहन सेवा भी नहीं है जिससे कोई भी यात्री स्थानांतरित किये गये बस स्टैंड तक सही समय पर आसानी से पहुँच सके। मुझे जानकारी मिली है कि जमीनों और प्रॉपर्टीज का धंधा करने वाले लोगों की इस बस स्टैंड परिवर्तन में विशेष रूचि रही है।

क्षेत्र के लोग परेशान

उन्होंने लिखा कि आज मेरे विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों के नागरिकों ने मुझे बताया है कि सागर से रहली, बंडा, शाहपुर, गढाकोटा आदि नगरों तक का बस किराया लगभग 50-60 रूपये है जबकि आटो रिक्शा से बस स्टैंड तक पहुँचने का किराया 100 रूपये लगता है जो कि घोर अव्यावहारिक है।पसे अनुरोध है कि इस समस्या को हल करने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं बस ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित कर उनके व्यवहारिक सुझाव लेकर ही बस स्टेंड का स्थान बदला जाये क्योकि बड़े और संपन्न लोगों के पास तो अपने-अपने वाहन हैं परंतु गरीब और मध्यमवर्गीय लोग चौराहों-चौराहों पर धूप और गर्मी में परेशान हो रहे हैं।

सुझावः इस संबंध में मेरा व्यवहारिक सुझाव है कि जिस प्रकार भोपाल और इंदौर बड़े शहर होने के बावजूद भी भोपाल में नादरा बस स्टैंड तथा इंदौर में सरवटे बस स्टैंड से अभी भी यात्री बसें संचालित होती हैं इसी प्रकार सागर में भी पुराने बस स्टेंड को यथावत संचालित रखा जाये भले ही बसों का मूल बस स्टेंड पर स्टॉप 5-7 मिनिट का रहे इससे लोग परेशानी से बच सकेंगे तथा नये बनाये गये दोनो बस स्टैंडों का उपयोग बस स्टॉप एवं बस डिपो के रूप में भी किया जा सकता है।आशा है आप इस विषय में पहल करते हुए शीघ्र ही उचित निर्देश प्रदान करेंगे ताकि आम नागरिक परेशानी से बच सकें 


बस संचालकों ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन : हड़ताल रहेगी जारी


बसों की हड़ताल के बस यूनियन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित अनेक  लोग शामिल थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। 

बस ऑपरेटर संघ के मुताबिक न्यू बस स्टेण्ड में यात्री बसों के संचालन के पूर्व दिनांक 12 मई को सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  एवं कलेक्टर , निगम आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक सभी के साथ बस स्टेण्ड पर चर्चा हुई और जो रूट प्रशासन ने निर्धारित किये थे उनमें सहमति में सिविल लाईन से होते हुये यात्री बसों के संचालन हेतु सहमति बनी एवं यात्री बस संचालकों को तत्काल उन्हें आफिस बनाने हेतु जगह का आवंटन करने का निर्णय लिया गया था। उसके बाद दिनांक 13-05-2024 से नये बस स्टेण्ड से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ किया था। परन्तु प्रशासन ने आज दिनांक तक बस आपरेटरों को आफिस हेतु जगह आवंटित नहीं की एवं तत्काल प्रभाव से सिविल लाईन एवं अन्य रूटों के मार्ग बंद कर शहर से बाहर 15 किलोमीटर से यात्री बसों के संचालन का आदेश निकाल दिया गया।

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

यात्रियों पर बढ़ा खर्चे का बोझ 

न्यू बस स्टेण्ड से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ हुआ है तब से एक माह हो गया।  तब स्टेण्ड शहर में 12 किलोमीटर की दूरी पर होने से वहाँ पर यात्री नहीं पहुँच रहा है क्योंकि यात्रियों को 40-50 कि.मी. अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिये जितना किराया लगता है उससे अधिक किराया आटों या अन्य साधन से बस स्टेण्ड पर पहुँचने का देना पड़ रहा है। इसलिये यात्री परेशान है। पुराने बस स्टेण्ड से अवैध संचालन प्रारंभ हो गया है। सभी बस आपरेटर प्रतिदिन सवारी न मिलने से नुकसान में चल रहे है, घाटे के चलते व्यवसाय बंद करने की नौबत आ गई है।

ग्रामीण इलाको से चलेंगी सिटी बसे तो होगा नुकसान

बस मालिको का कहना है कि इसके साथ ही ज्ञात हुआ है कि प्रशासन द्वारा निजी बसों का संचालन शहर के बाहर बीना मार्ग पर किशनपुरा तक, नरसिंहपुर मार्ग पर सुरखी तक, गढ़ाकोटा मार्ग पर परसोरिया तक, बण्डा मार्ग पर कर्रापुर तक प्रारंभ किया जाना है जबकि सिटी बस के टेण्डर हुये थे । उनमें चार मार्ग निर्धारित कर उनका सूत्रीकरण होने के बाद हुये थे। इन सभी मार्ग पर स्टेज कैरेज की यात्री बसें 5-10-15 मिनिट में संचालित है। अतः उनका व्यापार बंद हो जायेगा एवं शहर के बाहर जो परमिट दिये जाते है वह स्टेज कैरेज परमिट की परिधि में आते है। अतः सिटी बसों का संचालन जनहित में नियमानुसार शहर के यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शहर के अंदर ही किया जावें।

सागर अभी बड़ा नगर नही

उ न्होंने कहा है कि  सागर शहर अभी जबलपुर, भोपाल प्रदेश की राजधानी से बड़ा नहीं है। भोपाल में आई.टी.एस.टी., बस स्टेण्ड, हबीवगंज, बीच शहर में रेल्वे स्टेशन के सामने, नादरा स्टेण्ड, शहर बीचोंबीच, हलालपुरा, बस स्टेण्ड शहर की आबादी के अंदर है। इसी प्रकार जबलपुर महानगर का आई.टी.एस.टी. बस स्टेण्ड शहर के मध्य यात्रियों की सुविधा हेतु बनाया गया है।सागर एक छोटा शहर है और पुराना बस स्टेण्ड शहर के मध्य यात्रियों की सुविधा हेतु बनाया गया था। बस स्टेण्ड यात्रियों के आवागमन की सुविधा यात्रियों महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुये बनाये जाते है न कि शहर से 12 किलोमीटर दूर आबादी विहीन क्षेत्र में।

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन करने में नुकसान हो रहा है। बस आपरेटर नुकसान में हैं। बसों का संचालन पुराने बस से किया जाना चाहिए। सिविल लाइन रूट से बसों का आवागमन कराया जाए। जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल चलेगी। बस हड़ताल को आटो यूनियन ने भी समर्थन दिया है।


जिले वासियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था 

सागर जिले वासियों की सुविधा के लिए नए बस स्टैंड से शुक्रवार से जिले के अन्य स्थानों तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से की गई है।नए बस स्टैंड से बसों की संचालन के विरोध में बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते नगर वासियों को आसुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन  के द्वारा वैकल्पक  बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है जो की नए बस स्टैंड से अपने-अपने निर्धारित स्थान के लिए रवाना होगी । पुरानी बस स्टैंड से नए बस स्टैंड पर बस स्टैंड विस्थापन के बाद बस संचार्यों को की मांग पर अस्थाई रूप से नए बस स्टैंड से तीली चौराहा सिविल लाइन होती हुई मकरोनिया मार्ग पर बसों के संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी किंतु शहर वासियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद नए बस स्टैंड से पुराने मार्गों पर बसों के संचालन का आदेश जारी किया गया है।


कलेक्टर  दीपक आर्य ने बताया कि संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए बस स्टैंड से बस सेवाओं को संचालन करने के लिए  आदेश पारित किया गया था जिसके चलते बस संचालकों द्वारा हड़ताल प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि यह बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल शहर वासियों के हित में नहीं है और पूर्णता आसंवैधानिक एवं अनुचित है ।

उन्होंने समस्त बस संचालकों से अपील की है कि शहर वासियों के हित को देखते हुए अपने बसों का संचालन प्रारंभ करें उन्होंने कहा कि शहर में बस संचालन करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इस को रोकने के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जो कि शहर हित  में है।उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं जिससे कि स्कूल बसों का भी दबाव रहेगा और ऐसे में दुर्घटना होना संभावित है अतः सभी बस संचालक हड़ताल को खत्म कर शहर वासियों को होने वाली आसुविधा से बचाने का प्रयास करें।

बस ऑपरेटरों की हड़ताल का रघु ठाकुर ने किया समर्थन, उनकी समस्यायें हल हों


लोसपा के संरक्षक रघु ठाकुर ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से जो नये बस स्टेण्ड बनाये गये हैं वहां यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधायें मुहैया कराई जायें। दोनों नये बस स्टेण्डों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टिï से पर्याप्त सुविधायें नहीं हैं जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। रात्रि के समय यात्रियों को शहर से बस स्टेण्ड आने जाने में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बस स्टेण्ड को शहर से बाहर ले जाने का निर्णय जल्द बाजी में हुआ है इस पर पुन: विचार होना चाहिए। रघु ठाकुर ने कहा कि जिला बस ऑपरेटर एसोशियन जिन समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गया है उन मुद्दों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके साथ बैठकर चर्चा करना चाहिए और उन समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बस स्टेण्डों को बीच शहर से दूर ले जाने के निर्णय के मामले में जल्दबाजी न करे विस्थापन के दौरान कई तरह की समस्यायें सामने आती हैं जिनका चर्चा के माध्यम से उचित समाधान निकाला जाना चाहिए। बस संचालकों की अपनी परेशानियां हैं उनका भी निराकरण होना चाहिए।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________