पेयजल आपूर्ति, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइट सुधारने 15 जून तक विशेष अभियान चलाएं - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️खुरई नगर पालिका की बैठक

पेयजल आपूर्ति, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइट सुधारने 15 जून तक विशेष अभियान चलाएं - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई नगर पालिका की बैठक 



तीनबत्ती न्यूज : 08 जून,2024
खुरई : नगरपालिका परिषद खुरई और यहां के सभी अधिकारी 15 जून तक विशेष अभियान चला कर सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता, सभी नालों नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने का काम प्राथमिकता से करें। यह निर्देश पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई खुरई नगर पालिका परिषद की बैठक में परिषद के सदस्यों व अधिकारियों को दिए हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पार्षदों को यह भी निर्देश दिए कि यदि वे अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता में कमी देखें तो वे उस काम को रुकवा कर सूचित करें।

  परिषद की बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के पेयजल संकट के समाधान के लिए उन्होंने बीना नदी परियोजना के मुख्य बांध से पानी छुड़वाया था लेकिन वह पानी परियोजना के अन्य बांधों तक ही पहुंच सका खुरई शहर के उपयोग में नहीं आ सका। उन्होंने कहा कि आशा है कि शीघ्र ही मानसून की अच्छी बारिश होगी और बीना नदी परियोजना के सभी बांधों में पानी की इफरात उपलब्धता रहेगी। इसलिए खुरई नगर के पेयजल संकट के यह आखिरी दस पंद्रह दिन शेष हैं। इसके पश्चात जल संकट का स्थायी समाधान हो जाएगा। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने खुरई नगरपालिका सीएमओ और पार्षदों को निर्देश दिए कि वे सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से जल सप्लाई करें। पार्षद टैंकरों से जलापूर्ति और डिमांड की स्वयं निगरानी करें और आवश्यकतानुसार सीएमओ को अपनी डिमांड से अविलंब अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल सप्लाई में जितने भी टेंकर लगाने पड़ें लगाएं लेकिन नगर के सभी परिवारों व संस्थानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल की उपलब्धता वाले बोर वेलों में मोटरें डालें ताकि लोग उनसे भी पानी भर सकें। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में पानी की समस्या व उसके समाधान संबंधी सुझाव मांगे तदानुसार अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।


  पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश आने के पूर्व 15 जून तक सभी वार्डों के नाले नालियों की समुचित सफाई करें ताकि कहीं भी पानी के भराव की समस्या नहीं आए। सभी वार्डों की सभी छोटी बड़ी सड़कों गलियों की स्ट्रीट लाइटों को सुधार दें ताकि वर्षा काल में आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि विगत तीन महीने चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब पुनः तेज गति से विकास कार्य शुरू होंगे। उन्होंने पार्षदों से कहा कि अपने वार्डों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करें और गुणवत्ता में कमी पाएं तो उस कार्य को रुकवा दें। जिन विकास कार्यों में काम ठीक गुणवत्ता से हो रहा है उनको सुचारू रूप से चलने दें। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि नगर में आवासीय पट्टों के नवीनीकरण के काम में तेजी लाने के लिए वे तहसील कार्यालय से पट्टों का रिकॉर्ड नगरपालिका को शीघ्र ही स्थानांतरित करा रहे हैं। तत्पश्चात् केंप लगा कर पट्टों का नवीनीकरण कार्य समय सीमा में किया जाएगा। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि यदि कोई कालोनाइजर पूर्व से बनी सड़कों को ओवर लोडेड वाहनों ट्रक डंफरों आदि से क्षतिग्रस्त करता है तो ऐसे वाहनों को जब्त करें और कालोनाइजर से सड़क की क्षतिपूर्ति कराएं।


पूर्व मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर नगरपालिका के इंजीनियर कुलदीप रघुवंशी ने नगर में चल रहे 325 करोड़ की लागत के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य और उपयोगिता संबंधी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि पूर्व नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के आदेश पर एडीबी द्वारा एमपी अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से पहली बार प्रदेश में दो नगरपालिकाओं खुरई और बुधनी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित कर स्वीकृत किया गया है। इसके पहले सिर्फ बड़े शहरों में ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण हुए हैं। नगर के सभी घरों को अंडर ग्राउंड सीवर लाइन के नेटवर्क से जोड़ कर नगर की सभी नाले नालियों के गंदे पानी को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजकर शुद्धीकरण करके छोड़ा जाएगा। इससे नगर में जलभराव, गंदगी, बदबू, बीमारियां खत्म होंगी और वे नदी नाले स्वच्छ होंगे जिनमें अभी नगर का गंदा पानी छोड़ा जाता है। इसी प्रोजेक्ट में पूरे नगर की सभी आठ सड़कों को डिवाइडर और नाली निर्माण सहित सहित फोर लेन बनाया जाएगा। तथा 5.50 करोड़ की लागत से नगरपालिका का भवन बनाया जाएगा। बैठक में अमृत योजना के तहत खुरई में निर्मित हो रही नवीन पेयजल आपूर्ति प्रणाली की जानकारी दी गई। इस प्रणाली में आठ ओवर हेड टैंक , नया इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है।

 बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, सीएमओ दुर्गेश सिंह, सभी पार्षद, एल्डरमैन, भाजपा के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याओं का निराकरण भी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से कराया। बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगर पालिका के जल शोधन संयंत्र परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

SAGAR : पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सभी विधायक और जिला अध्यक्ष

SAGAR : पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सभी विधायक और जिला अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 08 जून, 2024

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी सागर के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी विधायक बनेंगे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रभूदयाल पटेल को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सागर जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, सुरखी विधायक एवं केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक पं. गोपाल भार्गव, खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार, बीना विधायक निर्मला सप्रे, देवरी विधायक पं. ब्रजबिहारी पटेरिया शामिल होंगे। 

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

कांग्रेस नेतृत्व ने जनता की सेवा के लिए मुझे यहां भेजा है : जीवन भर सेवा करूंगा -गुड्डू राजा बुंदेला

कांग्रेस नेतृत्व ने जनता की सेवा के लिए मुझे यहां भेजा है :  जीवन भर सेवा करूंगा -गुड्डू राजा बुंदेला


तीनबत्ती न्यूज: 08 जून, 2024

सागर :  कांग्रेस हाई कमान ने मुझे सागर लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर यहां भेजा, यह मेरे लिए गौरव की बात है। यहां की जनता और कांग्रेसजनों ने जो प्यार और भरोसा मुझे दिया है उसके लिए मैं जीवन भर यहां की जनता की सेवा करता रहूंगा। भाजपा ने संसाधनों का दुरुपयोग करके किस तरह से चुनाव जीता है यह सभी को मालूम है। लेकिन देश में कांग्रेस की जो जीत हुई है उससे हमारा मनोबल बड़ा है। कांग्रेस का कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत है। आप कार्यकर्ता अपना मनोबल बनाए रखें और अगली लड़ाई के लिए तैयार रहे। शीघ्र ही हम विधानसभा स्तरों पर चिंतन शिविर लगाएंगे। 

सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अपने निवास पर आयोजित आभार बैठक में कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन करते हुए कही। इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि यह समय समीक्षा का नहीं, बल्कि चिंतन का है। उन्होंने नैतिक आधार पर हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। पूर्व विधायक सुनील जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जनमत तो मिला लेकिन हम भाजपा के मैनेजमेंट से चुनाव हारे हैं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि नई ताकत और जोश के साथ हमें फिर से जुटना होगा। पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि गुड्डू राजा ने सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों का दिल जीता है। आभार बैठक का संचालन संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने किया।

    इस अवसर पर अमित रामजी दुबे,चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित, पी पी नायक,रमाकांत यादव प्रवक्ता गण लक्ष्मीनारायण सोनकिया,  डाँ संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी,अवधेश तोमर, राहुल चौबे, प्रदीप पाण्डेय, मनोज पवार, राजाराम अहिरवार, डाँ वीरेंद्र लोधी, विनोद यादव आदि ने भी सम्बोधित कर क्षेत्र की जनता और निचले स्तर तक के अंतिम कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

     आभार बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा, बुंदेल सिंह बुंदेला, बालकृष्णा नायक, अभिषेक गौर, राकेश राय, विजय साहू, राजा सेन, रामकुमार पचौरी, शैलेंद्र तोमर, जितेंद्र चौधरी, कृष्ण सिंह लंबरदार, पहलाद पटेल, शशि मोहन तिवारी, हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान, महेश अहिरवार, रवि सोनी, पार्षद चमन अंसारी, ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, निलेश अहिरवार, मोती पटेल, कमलेश नायक, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी, कोमल सिंह लोधी, पुरुषोत्तम शिल्पी, सुरेश तिवारी, अशोक नवानी, कोमल आनंद, रविंद्र दुबे, विनोद कोरी, घनश्याम परिहार, कल गुप्ता, रचित राय, दुलीचंद सकवार, महेश जाटव, सिंटू कटारे, आनंद हेला, निशांत रिछारिया, रामनिवास लोधी, शेर सिंह लोधी, धनीराम अहिरवार, भैयन पटेल, राशिद रयान, गीता कुशवाहा, रजिया खान, रेखा सोनी, सुनीता अहिरवार, पवन पटेल, सुरेश रैकवार, देवी प्रसाद पाराशर, लक्ष्मी नारायण, मानसिंह चौधरी, संजय रोहतास, अभिषेक तिवारी, कुंदन विश्वकर्मा, शौकत अली, मोहन सिंह अहिरवार, नवाब खान, सुरेश रैकवार, ऋषभ कुमार जैन, आदर्श दुबे, वीरू चौधरी, फिरदौस कुरैशी, नरेंद्र मिश्रा, मनोज जैन, ठाकुरदास कोरी, गोरेलाल बदौना समेत अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

बिलहरा में सीएम राईज स्कूल के लिए 40 करोड़ की बिल्डिंग स्वीकृत : पीएम आवास की किश्त जारी ▪️ शिक्षित होंगे बच्चे, सब का होगा पक्का घरः हीरा सिंह राजपूत

बिलहरा में सीएम राईज स्कूल के लिए 40 करोड़ की बिल्डिंग स्वीकृत : पीएम आवास की किश्त जारी

 ▪️ शिक्षित होंगे बच्चे, सब का होगा पक्का घरः हीरा सिंह राजपूत



तीनबत्ती न्यूज : 08 जून,2024

सागर. शनिवार को बिलहरा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से करोड़ों रूपए हितग्राहियों के खाते में डाले। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों ने प्रदेश में सुरखी का नाम रोशन कर दिया है लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 85 हजार से अधिक मतों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाई है। इसके लिए समस्त सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। जिसके लिए नरेंद्र मोदी जी सहित शीर्ष नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री राजपूत ने कहा कि देश में प्रदेश में भाजपा की सरकार है, हमारे आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रूपये ला रहे हैं और क्षेत्र का विकास कर रहे है। अब यह विकास का पहिया और तेज चलेगा और सुरखी विधानसभा विकास और संपन्नता के नये आयाम को छुयेगी। श्री राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का संकल्प है कि हर व्यक्ति को पक्का मकान मिले, जिसको लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत करोड़ों लोगों के पक्के मकान का सपना साकार हो गया है और यह क्रम इसी तरह चलता रहेगा जिन लोगों का आवास में नाम नहीं आए हैं उनके भी जल्द ही आवास में नाम आ जाएंगे यह मोदी की गारंटी है जो पूरी होगी ही। साथ ही जिन लोगो की किस्तें बाकी है किस्तें जल्द वितरित हो जाऐंगी।

हर बच्चे को मिलेगी बेहतर शिक्षा 

बिलहरा में सीएम राइज स्कूल के लिए 40 करोड़ की बिल्डिंग की सौगात दी। जिससे बिलहरा क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी। श्री राजपूत ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है जिसको लेकर सीएम राइस स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है हर बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाना हमारा संकल्प है जिसके लिए हमारे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार प्रयास करते रहते हैं जिनके प्रयास से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं जिसमें बच्चों को बेहतर सुविधाएं तथा शिक्षा मिलेगी। कार्यक्रम में बिलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण सहित नगर परिषद् के इंजीनियर, सीईओ एवं बड़ी संख्या में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार


MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 08 जून ,2024

भोपाल :मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री के ओएसडी रहे अपर कलेक्टर ने  भोपाल के हबीबगंज थाने में रीवा की रहने वाली एक महिला के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए की अड़ीबाजी करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी महिला ने रीवा में भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे हैं। वहां भी उसके खिलाफ इस तरह के केस दर्ज हैं। फरियादी अपर कलेक्टर हैं और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी भी रहे हैं। डॉ. मोहन यादव सरकार में भी वे जल संसाधन मंत्री के ओएसडी का कार्य संभाल रहे हैं, वे पीएचई लेकिन अभी तक सामान्य प्रशासन से इस संबंध में अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है। ब्लैकमेलिंग की यह घटना मंत्री के ओएसडी रहते ही हुई है।

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री में पदस्थ अवर सचिव जीवन लाल रजक ओएसडी का कामकाम के सिलसिले में नेता त्रिपाठी नाम की एक महिला से परिचय हुआ था। वह मंत्री के बंगले पर काम कराने के लिए आती रहती थी। बीती रात्रि में रजक ने  हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि महिला अपने काम मंत्री से जल्द से जल्द करवाने का दबाव डालती थी। ओएसीडी ने जब उसकी बात को नहीं माना तो उसने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते 2 करोड़ रुपए की अड़ी डाल दी। उसकी हरकतों से परेशान ओएसडी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

लाखा बंजारा झील के पास बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर हुआ तैयार ▪️झील किनारे बिछाई पाईपलाईन से बहकर आने वाला शहर का गंदा पानी डब्लू डब्लू टी पी से पुनः उपयोगी बनेगा

शिकायत में जल संसाधन मंत्री के ओएसडी ने पुलिस को बताया कि रीवा की रहने वाली नेहा त्रिपाठी नाम की महिला का काम के सिलसिले में मंत्री के बंगले पर आना-जाना  था। वह अलग-अलग लोगों के अलग-अलग तरह के काम लेकर आती थी तथा स्टॉफ पर उसका काम करने का दबाव डालती थी। जबकि स्टॉफ का काम कहना था कि जो काम किया जा सकता है उसे ही किया जाएगा। इसके बाद वह ओएसडी पर भी काम करवाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। उसके काम में जब देरी हुई तो उसने ओएसडी को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की अड़ी डाल दी। वह कई दिनों से ओएसडी को धमका रही थी। परेशान होकर ओएसडी ने बीती रात हबीबगंज थाने पहुंचे तथा उन्होंने शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ धारा 389 के तहत अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज किया तथा उसे गिर तार कर लिया है।

महिला करा चुकी है 32 लोगो पर मामले दर्ज

हबीबगंज थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि आरोपी महिला  रीवा की रहने वाली है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई वे रीवा में भी कई लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी ही है। उसके खिलाफ वहां प्रकरण दर्ज हुए है। कुछ लोगों ने अदालत में प्राइवेट इस्तासा लगाकर की भी उसकी शिकायत की थी। रीवा में 32 लोगो के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज कराए थे। कोर्ट ने सभी मामलों को एक साथ खत्मा किया था।


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

लाखा बंजारा झील के पास बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर हुआ तैयार ▪️झील किनारे बिछाई पाईपलाईन से बहकर आने वाला शहर का गंदा पानी डब्लू डब्लू टी पी से पुनः उपयोगी बनेगा

लाखा  बंजारा झील के पास बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर हुआ तैयार

▪️झील किनारे बिछाई पाईपलाईन से बहकर आने वाला शहर का गंदा पानी डब्लू डब्लू टी पी से पुनः उपयोगी बनेगा


तीनबत्ती न्यूज : 07 जून,2024

सागर : जीवन के लिये जल की एक-एक बूंद अमूल्य है। इसे व्यर्थ बहने से बचाने का हर संभव प्रयास हम सभी को करना चाहिए। यह बात नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री ने कही। 5 जून से 16 जून 2024 तक मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की चर्चा करते हुये निगमायुक्त ने कहा की इस महत्वपूर्ण अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्थानीय जल स्रोतों के महत्त्व को बताते हुये जल स्रोतो के संरक्षण करने और हमेशा इन्हें साफ-स्वच्छ रखने हेतु जागरूक बनाना है। जल को व्यर्थ बहने से बचाना और अपने आस-पास जल स्रोत कुआँ, बावड़ी, तालाब आदि को साफ-स्वच्छ रखना सभी स्थानीय नागरिकों की जिम्मेदारी है। 

स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत सागर शहर में जल को बचाने के प्रयास ऐतिहासिक जल स्रोतों का संरक्षण और पुनर्विकास कर प्राथमिकता से किया जा रहा है। जल संवर्धन की दिशा में लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य शहर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। आज झील में स्वच्छ वर्षा जल ही एकत्र है। पुराने समय में इसमें मिलने वाले नालों को टैप कर झील के पानी को साफ-स्वच्छ रखने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा की लाखा बंजारा झील के पास नवनिर्मित बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह बनकर तैयार है। इस डब्लू डब्लू टी पी के माध्यम से झील किनारे नालाटैपिंग कर बिछाई गई लगभग 5 किलोमीटर लम्बाई की पाईप लाइन से बहकर आने वाले शहर के नाले-नालियों का बेस्ट वॉटर (गंदे पानी) को पूर्ण वैज्ञानिक पद्धिति से ट्रीटमेंट कर पुनरुपयोगी बनाया जायेगा। इस प्लांट से प्राप्त ट्रीटेड वॉटर का उपयोग सिंचाई के साथ ही धुलाई आदि अन्य कार्यों में किया जायेगा। और वॉटर ट्रीटमेंट के बाद जो स्लज निकलेगा वह खाद के रूप में उपयोगी होगा। बेस्ट वॉटर के ट्रीटमेंट से निकले साफ पानी एवं स्लज आदि की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु लैब की भी स्थापना यहां की गई है। झील किनारे चारों ओर जुड़े 20 से अधिक वार्डों से बहकर शहर में एक बड़ी मात्रा में व्यर्थ होने वाले पानी को स्मार्ट सिटी के इस जल संवर्धन और संरक्षण के प्रयास से पुररूपयोग में लिया जा सकेगा। प्रतिदिन लगभग  4 एमएलडी बेस्ट वॉटर को ट्रीटमेंट कर पुरूपयोगी बनाया जायेगा, जिससे शहर में किये गये प्लांटेशन स्थलों में सिंचाई, साफ-सफाई धुलाई आदि में उपयोग होने वाले जल की बड़ी मात्रा में आपूर्ति संभव होगी और आवश्यकता पड़ने पर अग्निशमन वाहनों, टेंकरो को भी इस पानी से भरकर आग बुझाने में उपयोग जैसे कार्यों में भी उपयोग किया जा सकेगा। 

 सागर वासियों को परेशान करने वाली तीन मढिया सड़क : एक ही दिन में नगर निगम परिषद और विधायक ने किया अलग अलग निरीक्षण :बरसात के पहले सड़क बनाने के सख्त निर्देश

झल किनारे बना 4 एमएलडी क्षमता का डब्लू डब्लू टी पी इस प्रकार करेगा कार्य


इस प्लांट में एक कलेक्शन चेम्बर, एक सम्पवेल, 2 एसबीआर टेंक बनाने सहित इलेक्ट्रोमेकेनिकल मशीनरी लगाने का कार्य किया गया है। 4 एमएलडी क्षमता का यह ट्रीटमेंट प्लांट एसबीआर टेक्नोलोजी पर कार्य करेगा। झील किनारे नाला टैपिंग कर बिछाई गई पाईप लाईन के मोंगा बधान पर एंड छोरों को इस प्लांट के कलेक्शन चेम्बर से जोड़ा जायेगा। नालों का गंदा पानी कलेक्शन चेम्बर से होते हुये सम्पवेल में एकत्र होगा। इस दौरान यहां लगी डिस्ट्रॉयटर और क्लासिफायर की छलनियों से मोटा कचरा अलग हो जायेगा और सम्पवेल से एसबीआर-1 एवं एसबीआर-2 में मिट्टी एवं अन्य घुलनशील पदार्थो वाला गंदा पानी डाला जायेगा। एसबीआर की वैज्ञानिक पद्धिति के तहत 4-4 घंटे की प्रोसेस में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने पर एनजाइम पानी को साफ करने का कार्य करते हैं और पानी में घुला कचरा एवं अन्य हानिकारक पदार्थ टेंक की तली में बैठ जाते हैं। इस प्रक्रिया के निश्चित समय के बाद एसबीआर टेंक से ऊपर-ऊपर के साफ पानी को डिकेन्डर द्वारा निकालकर फ़िल्टरेशन टेंक में जमा किया जाता है। इसके बाद प्रयोगशाला में जाँच कर इस साफ पानी का पुनः उपयोग किया जा सकता है। एसबीआर टेंक की तली में जमा स्लज को स्लज टेंक में निकालकर खाद आदि मैन्योर के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

 इस तरह पुनः उपयोग हो सकेगा ट्रीटेड वॉटर

1- झील किनारे एवं शहर में अन्य स्थलों पर लगे पेड़-पौधों की सिचाई की जा सकेगी।

2- अग्निशमन वाहनों को भरकर आग बुझाने में उपयोग किया जा सकेगा।

3- टॉयलेट एवं सामुदायिक शौचालय आदि अन्य शासकीय सम्पत्ति की साफ-सफाई धुलाई हेतु उपयोग किया जा सकेगा। 

4- झील में आवश्यकता पड़ने पर डाला जा सकेगा।


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

सागर वासियों को परेशान करने वाली तीन मढिया सड़क : एक ही दिन में नगर निगम परिषद और विधायक ने किया अलग अलग निरीक्षण :बरसात के पहले सड़क बनाने के सख्त निर्देश

सागर वासियों को परेशान करने वाली तीन मढिया सड़क : एक ही दिन में नगर निगम परिषद और विधायक ने किया अलग अलग निरीक्षण : बरसात के पहले सड़क बनाने के सख्त निर्देश




तीनबत्ती न्यूज : 07 जून,2024

सागर : सागर शहर में ज्यादातर निर्माण कार्य अपनी समय सीमा को पूरा कर चुके है। लेकिन निर्माणकार्य अधूरा और गुणवत्ताहीन हो रहा है। सड़को, सीवरेज और टाटा पाईप लाईन के कामों को लेकर सागरवासी पिछले 5 वर्षो से हलाकान है। मंत्री, विधायक, मेयर और प्रशासन द्वारा निरीक्षण और समीक्षा बैठक हुई और फटकार तक ठेकेदारों को लगाई जा चुकी है। लेकिन यह सब बेअसर साबित हुआ है। इसका बड़ा उदाहरण तीन मढिया ,बस स्टेंड और परकोटा तक की निर्माणाधीन रोड़ है। शहर की सबसे व्यस्त  इस सड़क को लेकर लोग बेहद परेशान है। इसका काम पूरा नहीं हुआ है। आज एक ही दिन में दो निरीक्षण और निर्देश जारी हुए। पहले दिन में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने एमआईसी सदस्यों के साथ निरीक्षण किया।कुछ घंटे बाद विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे और निरीक्षण किया। दोनो ने समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।

बरसात के पहले करे कार्य पूरा: सुशील तिवारी

आज दोपहर में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने शुक्रवार को एम.आई.सी.सदस्यों के साथ तीन मढ़िया के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी जा रही सड़क, सीवर एवं टाटा प्रोजेक्ट के तहत् किये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान महापौर प्रतिनिधि ने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों से कहा कि यह मार्ग शहर का सबसे ज्यादा व्यस्ततम मार्ग होने के कारण सबसे ज्यादा आवागमन होता है, सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण शहर के लोगों को आने-जाने में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है, जिसकी आये दिन मेरे पास शिकायतें आ रही है, इसलिये मानसून आने के पूर्व इस सड़क के निर्माण कार्य का पूर्ण करें इसके साथ ही उन्होनें टाटा एवं सीवर योजना के इंजीनियरों को निर्देश दिये कि नगर निगम, स्मार्ट सिटी, सीवर एवं टाटा प्रोजेक्ट के इंजीनियर संयुक्त रूप से आपसी सम्वन्वय से यहॉ के कार्य को प्राथमिकता देते हुये पूर्ण करायें ताकि बारिश के दौरान लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।  इस दौरान महापौर प्रतिनिधि एवं एम.आई.सी.सदस्यों ने इस मार्ग से शिफ्ट होने वाली हाई मास्क लाईट एवं विद्युत पोल आदि के संबंध में भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, रिशांक तिवारी सहित नगर निगम ,स्मार्ट सिटी, टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Sagar News : टाटा कंपनी का काम ठीक नही : खुदी हुई सड़कों से जनता परेशान ▪️नगरीय प्रशासन मंत्री को MLA शेलेंद्र जैन ने बताए सागर के हालात

इस बार कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, सीधा एफआईआर दर्ज कराऊंगा : शैलेंद्र जैन, विधायक

सड़क निर्माण में आप लोग लेटलतीफी कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई बहाना बनाकर अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह कर रहे हैं। लेकिन अब यह बहानेबाजी नहीं चलेगी। जनता आपका कार्य देखते-देखते थक गई है। इस सड़क का निर्माण अब जल्द से जल्द पूरा करें। इस बार अब कोई बहानेबाजी की तो आपको सीधा टर्मिनेट करने के लिए शासन को पत्र मैं खुद लिखूंगा और एफआईआर दर्ज कराऊंगा। यह बात सागर विधायक शैलेंद्र जैन में तीन मढिया से परकोटा की ओर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार से कही। 

स्मार्ट सिटी द्वारा तीन मढिया से परकोटा सड़क का कार्य काफी विलंब से किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे।उन्होंने यातायात को सुगम रखने के उद्देश्य से तीन मढिया तिराहे पर निर्मित मंदिर के विस्थापन के उद्देश्य से मंदिर समिति से जुड़े हुए लोगों एवम स्थानीय नागरिकों से निर्णय लेने की अपील की।

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मानसून नजदीक है ऐसे में सड़क का काम प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। बारिश के दौरान आम जनता को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान हल्की बारिश भी होने लगी फिर भी उन्होंने सड़क की नालियों, सड़क के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन आदि का भी निरीक्षण किया। विधायक जैन ने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिरिक्त लोग लगाकर एक-एक कार्य को पूर्ण करते हुए मानसून आने के पहले सड़क का काम पूरा करें। 


ठेकेदार की सफाई : बनी हुई नालियां बाहर से आ रही, विधायक बोले, बहानेबाजी नहीं, यहां भी मिलती हैं

विधायक शैलेंद्र जैन ने जब ठेकेदार से पूछा की निर्माण कार्य में कहां विलंब हो रहा है तो ठेकेदार ने बताया कि सड़क में लगने वाली बनी हुई नालियों का आर्डर हो चुका हैं। वह पुणे से आ रही हैं। विधायक जैन ठेकेदार को फिर फटकार लगाते हुए कहा कि यह आपकी बहानेबाजी है, जो अब नहीं चलेगी। सागर में भी इसी तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं। जरूरत पड़े तो यहां से लीजिए, लेकिन काम पूरा कीजिए। सड़क के कार्य में अब किसी भी तरह का कोई विलंब नहीं होना चाहिए। जनता काफी परेशान हो गई है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Sagar News : टाटा कंपनी का काम ठीक नही : खुदी हुई सड़कों से जनता परेशान ▪️नगरीय प्रशासन मंत्री को MLA शेलेंद्र जैन ने बताए सागर के हालात

Sagar News : टाटा कंपनी का काम ठीक नही : खुदी हुई सड़कों से जनता परेशान

▪️नगरीय प्रशासन मंत्री को MLA शेलेंद्र जैन  ने बताए सागर के हालात



तीनबत्ती न्यूज : 06 जून,2024

सागर.शहर में 24 घंटे 7 दिन पानी सप्लाई को लेकर चल रहे टाटा के वाटर प्रोजेक्ट में काफी लेटलतीफी की जा रही है। इससे शहर की जनता परेशान है। एक ओर लाइन बिछाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है तो जहां लाइन बिछा दी गई है, वहां का रिनोवेशन (खोदने के बाद पक्की सड़क का निर्माण) नहीं किया जा रहा। जिसकी वजह से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खुदी हुई सड़कों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। जबकि मानसून काफी करीब है, बारिश में इन खुदी हुई सड़कों पर आम जनता का पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भोपाल में मुलाकात करते हुए कही। मंत्री विजयवर्गीय आश्वासन दिया है कि जल्दी इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

गुरुवार को भोपाल प्रवास के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करते हुए सागर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही है शहर की आंतरिक सड़कों और झील प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति के साथ अन्य प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की। विधायक जैन ने मंत्री विजयवर्गीय को आने का न्यौता भी दिया। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे जल्दी सागर आएंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए समीक्षा करेंगे। 


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


.....

Share:

Archive