Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

यह चार्टेड बसे हैं या चीटर्स बसें : समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सुनाई व्यथा : परेशान हो रहे है चार्टेड बसों की लापरवाही से यात्री : येन वक्त पर की बस कैंसिल

             फाइल फोटो : रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 01 जून ,2024

सागर : बेहतर सुविधाएं देने का वादा करते वाली चार्टेड बसों को लेकर अब यात्री बढ़ती असुविधाओं से परेशान है .आए दिन शिकायते मिल रही है। आज भोपाल जाने वाली बस निर्धारित समय से एक घंटे तक यात्रियों को रोके रखने के बाद कैंसिल कर दी गई। इन्ही अव्यवस्थाओं संबंधी व्यथा समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने  मीडिया को बताई। 

उन्होंने बताया कि मुझे आज शनिवार की सुबह 10:30 की बस से सागर से भोपाल जाना था और टिकट के अनुसार रिपोर्टिंग टाइम प्रातः सुबह 10:015 का था ।हम लोग सुबह समय पर चेतन्य अस्पताल के पास के  कंड्या परिसर में पहुंच गए।वहां पर बस खड़ी थी और बस के पीछे की तरफ एसी पर पानी  डाला जा रहा था। लगभग 20-25 मिनिट खड़े रहने के बाद जब बस का छूटने समय हो गया और बस स्टार्ट नहीं हुई तब पूछने का प्रयास किया कि भाई बस क्यों नहीं जा रही है ।

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

बस की निरस्त नही बताया कारण 

मालूम पड़ा कि एसी खराब हो गया है और उसे ठीक किया जा रहा है। कई बार व अनेकों यात्रियों के द्वारा पूछने के बाद भी कोई ठोस उत्तर नहीं था।  सभी यात्री परेशान थे ।कई महिलाएं जिनके गोद में छोटे-छोटे बच्चे थे क्योंकि वहां छाया की कोई व्यवस्था नहीं है वे धूप में तप रहे थे । बेचारी माताएं और बेटियां अपने बच्चों के सिर पर अपने आंचल ढक रही थी और उन्हें तीखी धूप से बचाने  प्रयास कर रही थी ।लगभग 11:15 बजे याने एक घंटे बाद  कहा गया कि अब बस नहीं जाएगी और टिकट वापिसी  का काम शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि यह घटना कोई पहली घटना नहीं है बल्कि पिछले कुछ समय से यह आम बात हो गई है कि जो चार्टर्ड बसे हैं वह अमूमन या तो रास्ते में बिगड़ जाती है या फिर बिगड़ी हुई हालत पर भेजी जाती है जिससे यात्रियों को अ सुविधा होती है। आखिर इसकी वजह क्या है ? ऐसी जानकारी मिली है कि चार्टर्ड बसो को चलाने वाली जो कंपनियां है उन में मध्य प्रदेश के बड़े-बड़े आईएएस अफसर यहां तक की कुछ पुराने मुख्य  सचिव तक हिस्सेदार हैं । अतः कोई भी अधिकारी उनके बारे में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता, बल्कि भयभीत रहता है ।दूसरी तरफ इन बसों के टिकिट में जहां एक तरफ  लिखा जाता है कि क्या रिपोर्टिंग टाइम है । उसके पूर्व यात्री को पहुंचना जरूरी है। अगर यात्री पांच मिनिट भी लेट होता है तो बस चली जाती है, उसका पैसा बेकार जाता है। पर बस एक-एक घंटे लेट जाए या न जाए तो इसके बारे में कोई कानून या कोई प्रावधान नहीं है ।जो नंबर या ईमेल टिकिट में दिए गए हैं उन पर कई बार शिकायत करने का प्रयास किया परंतु वह ना उठाते हैं ना उन का कोई उत्तर आता है ।और ना उस पर कोई कार्रवाई होती है ।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर एक बड़ा फर्जी बा ड़ा है ।हम  सरकार से कहना चाहते हैं कि होनातो यह चाहिए कि बस का चलने का भी समय दिया जाए व बस के पहुंचने का भी समय दिया जाए ताकि निर्धारित समय के भीतर यात्री के लिए उसके गंतव्य पर पहुंचाया जाए ।अगर इसमें विलंब होता है तो फिर इसके लिए बस के मालिकों को  दंड का यानी उनके ऊपर आर्थिक जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए।इसी प्रकार अगर कोई बस समय से नहीं  जाती तो फिर उस पर भी कार्यवाई और दंड की व्यवस्था होना चाहिए।अगर मान लीजिए कि एक बस खराब है या खराब हो गई तो फिर उसका कोई विकल्प भी बस के मालिकों को रखना चाहिए। कोई दूसरी बस  रखी जाना चाहिए। कुल मिला करके यात्रियों के लिए अब हर दिन परेशानी का काम हो रहा है ।यह यात्रियों के साथ धोखा है, यह चीटिंग है। मुझे लगता है कि अगर सुधार संभव नहीं है तो इतना तो काम किया ही जाए कि चार्टर्ड बस का नाम बदलकर के इसे चीटर्स बस कहा  जाए ।

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






Share:

सागर की प्रतिभा सिंह का नेशनल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

सागर की प्रतिभा सिंह का नेशनल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन



तीनबत्ती न्यूज : 01 जून,2024

सागर।  सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज केम्पस निवासी श्रीमति प्रतिमा सिंह का पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर में चयन हुआ है।आर्मी मार्कमेन शिप यूनिट महू में आयोजित ओपन इंडिया नेशनल  पिस्टल प्रतियोगिता  का आयोजन 21 मई 2024 से 27 मई 2024 तक हुआ। जिसमे देश के सभी राज्यों से शूटिंग खिलाड़ियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

सागर शहर की बी.एम.सी. केम्पस निवासी डाक्टर- अजय सिंह की पत्नी श्रीमति प्रतिमा सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आल इंडिया NARI महिला वर्ग में 14th रैंक  हासिल की।श्रीमति प्रतिमा सिंह तिलक गंज सागर डिस्ट्रिक राइफल शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज  उनके आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें देता है।

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड


बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच ▪️ सीबीआई जांच की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना

Barodiya Nonagir Dalit murder Case : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे पीड़ितो के बीच

▪️ सीबीआई जांच  की मांग 15 दिन में हो पूरी नहीं तो 21 जून से अनिश्चित कालीन धरना 



Barodiya Nonagir Dalit murder Case 

तीनबत्ती न्यूज: 01 जून,2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर के बहुचर्चित बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड के पीड़ितो से आज भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। भीम आर्मी प्रमुख सबसे पहले मृतिका अंजना अहिरवार के घर पर पहुंचे। अंजना अहिरवार के दोनों भाइयों, माता-पिता से चर्चा की। परिवार ने घटना से संबंधित वीडियो और आवेदन दिखाए। इसके बाद उन्होंने मांग रखी कि पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी सीबीआई जांच कराने ,पीड़ित परिवार को 50 लाख की राशि देने , पीड़ितो की सुरक्षा आदि मिले। यदि इन मांगो को 15 दिन में पूरा नहीं किया गया तो 21 जून से सागर में धरना दिया जाएगा । इसमें देशभर से लोगो प्रदर्शन में शामिल होंगे।

__________

देखे: चंद्रशेखर आजाद रावण ने क्या कहा 


__________

पढ़े : बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : मामले की निष्पक्ष जांच होगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : कांग्रेस राजनीति नही करे: सीएम मोहन यादव

प्रशासन ताकतवर के साथ

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि तीनो की मौत और उसके दोषियों पर कार्यवाई करने में प्रशासन ताकतवर लोगो के साथ खड़ा रहा। पुलिस ने सुरक्षा देने की बजाय पीड़ितो और उनके मदद करने वालो को परेशान करता रहा। पूरा सिस्टम आरोपियों के पक्ष में खड़ा  रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता आए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करके चले गए।यदि सही हितेषी थे तो मांग पूरी करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करते है।  इसके बाद सीएम मोहन यादव आए । में उनकी हिम्मत की तारीफ करता हूं कि उन्होंने सामना किया। लेकिन सीएम ने सही कारवाई की होती तो शायद मुझे नही आना पड़ता।


बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा 

मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने इस मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने, मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को सागर जिले में आवासीय भूमि या मकान देने सहित शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है। इस संबंध में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन खुरई एसडीओपी सचिन परते और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को सौंपा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुट्ठी बंधवाकर सागर में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने और अपने साथ अन्य साथियों को लाने का संकल्प दिलाया

Barodiya Nonagir Dalit murder Case बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड : मौत के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल :,FIR दर्ज हो, सीडीआर की जांच करे पुलिस : पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

यह था पूरा मामला

पिछले 25 मई को मर्डर के गवाह के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र अहिरवार की जान चली गई थी। इसके बाद जब उसे पोस्टमार्टम के बाद वापस घर बॉडी को ले जा रहे थे तो रास्ते में मुंह बोली भतीजी अंजना अहिरवार भी एंबुलेंस से कूद गई थी। जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई थी। इसी मामले में सागर से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है। चंद्रशेखर से पहले यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंच चुके हैं।

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या 

______

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

_____

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड


SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड

▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज : 01 जून ,2024

सागर। सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दायित्वों में लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। इनमे एक थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी हवलदार और पुलिस आरक्षक शामिल है। 

एसपी अभिषेक तिवारी ने संदिग्ध एवं भृष्ट आचरण करने के एक मामले में बहेरिया थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर एवं प्रधान आरक्षक क्रमांक 650 को निलंबित किया है।इसके साथ ही सानौधा थाना की शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित होने के मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने शाहपुर चौकी प्रभारी और एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज

जुआ फड़ से वसूलते थे पैसे


30 मई को थाना सानौधा की पुलिस चौकी शाहपुर के तहत आने वाले ग्राम बासूखेड़ा में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर रहली एसडीओपी ने स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने ग्राम बासूखेड़ा पहुंचकर खेत में दबिश दी। कार्रवाई में 12 जुआरी, 10 बाइक, एक कार समेत 49 हजार 330 रुपए जब्त किए थे ।जआरियों से पूछताछ में सामने आया कि चौकी शाहपुर के घटनास्थल पर पिछले 5 दिनों से जुआ फड़ संचालित हो रहा था। वहीं चौकी में पदस्थ आरक्षक रेवाराम अहिरवार अवैध जुआ फड़ संचालित होने पर अवैध धनराशि प्रतिदिन चार हजार रुपए ले रहा था। उक्त मामले में शाहपुर चौकी प्रभारी कार्यवाहक एएसआई हरिनारायण सौर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया। जिस पर रहली एसडीओपी के प्रतिवेदन पर एसपी तिवारी ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी सउनि हरिनारायण सौर और आरक्षक रेवाराम अहिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दोनों को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है। निलंबन के दौरान निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे और बिना अनुमति के निलंबनमुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Sagar News : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर डा विक्रम चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने कराई शिकायत दर्ज

बहेरिया थाना प्रभारी सस्पेंड



पुलिस के मुताबिक थाना बहेरिया में पंजीबद्ध अप.क. 115/24 धारा 147, 148,149, 294, 452, 323, 324, 506 ताहि के प्रकरण के फरियादी पक्ष से अवैध धनराशि की मांग/प्राप्त करने तथा प्रकरण की विवेचना में तकनीकी साक्ष्य के बावजूद वास्तविक आरोपियो के स्थान पर अन्य सचिन अहिरवार तथा शंकर अहिरवार को आरोपी के रूप में नामित कर गिरफतारी आदि अन्य विधिविरूद्ध तथा संदिग्ध विवेचना कार्यवाहियां करने संबंधी प्रस्तुत एवं प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र में गंभीर आक्षेप लेख है।

 उपरोक्त परिदृश्य में, निरीक्षक भरतसिंह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया एवं का.प्र. आर.650 सहयोग थाना बहेरिया द्वारा उक्त प्रकरण में फरियादी पक्ष से अवैध धनराशि प्राप्त करने एवं विधिविरूद्ध तथा संदिग्ध विवेचना कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्य के बावजूद वास्तविक आरोपियो के स्थान पर सचिन अहिरवार तथा शंकर अहिरवार को आरोपी नामित कर संनिष्ठा के विपरीत संदिग्ध एवं भ्रष्ट आचरण करने संबंधी प्रथमदृष्ट्या आक्षेपो के दृष्टिगत निरीक्षक भरतसिंह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया एवं विवेचक का.प्र.आर.650 सहयोग थाना बहेरिया, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केंद्र संबद्ध किया जाता है। निलंबित कर्मचारी नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना/परेड में उपस्थित होगा एवं बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज


MP News: बागेश्वर धाम के आचार्य  धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा: FIR हुई दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 31 मई, 2024

छतरपुर : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर विवादों में है. उन पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे गड़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके साथी भी मौजूद है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही है। पुलिस ने इस मामले में शालिग्राम सहित तीन पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

SAGAR : जुआ फड़ पकड़ने में लापरवाह चौकी प्रभारी और पुलिस आरक्षक सस्पेंड ▪️ असली आरोपी की जगह दूसरे को आरोपी बनाने वाले थाना प्रभारी और हवलदार सस्पेंड

बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है। पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया।

प्राईवेट स्कूल फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें : ▪️30 जून तक चलेगा विशेष अभियान: सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की गड़बड़ियों को करेंगे चिन्हित

ताया जा रहा है शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने छतरपुर के गढ़ा गांव में करीब 50 सेवादारों के साथ मिलकर जीतू तिवारी के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया।  इसमें महिलाए घायल हो गई । मंहत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चार पहिया वाहन में उनके छोटे भाई शालिग्राम सवार थे। इस दौरान सेवादार पीला चोला पहनकर बाइक पर डंडे लेकर पहुंचे और महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर मारपीट की।

Sagar News : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर डा विक्रम चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने कराई शिकायत दर्ज

एफआईआर हुई दर्ज

छतरपुर ASP विक्रम सिंह के अनुसार घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इसके घायलों का मेडिकल कराया गया। श्री मति मुन्नी तिवारी की रिपोर्ट पर शालिग्राम , कुलदीप ठाकुर और मंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है। 



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

प्राईवेट स्कूल फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें : ▪️30 जून तक चलेगा विशेष अभियान: सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की गड़बड़ियों को करेंगे चिन्हित

प्राईवेट स्कूल फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें : 

▪️30 जून तक चलेगा विशेष अभियान: 
सभी कलेक्टर्स निजी विद्यालयों की गड़बड़ियों को करेंगे चिन्हित



तीनबत्ती न्यूज :  31 मई 2024
भोपाल : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल फीस तथा अन्य विषयों की जानकारी पोर्टल पर आगामी 8 जून तक अपलोड कर दें। शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर निजी स्कूलों में अनियमितताओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये गये हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर्स को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि कतिपय विद्यालयों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट प्ैठछ पाठ्य-पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। अभियान में अनियमितताएँ चिन्हित होने पर संबंधित प्रकाशक एवं बुक सेलर्स के विरुद्ध नियमानुरूप कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी कलेक्टर्स को जांच उपरांत प्रतिवेदन आयुक्त, लोक शिक्षण, म.प्र. को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।


कलेक्टर्स को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य शासन को कतिपय निजी विद्यालयों द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही हैं। कलेक्टर्स इस अधिनियम के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में वृद्धि एवं इसके संग्रहण तथा इससे जुड़े अन्य विषयों को रेगुलेट करने के लिये म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 बनाया गया है। इस अधिनियम के अधीन म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम-2020 में प्रावधानित किया गया है कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों की फीस व अन्य विषयों पर निर्णय लेकर फीस विनियमन कर सकेगी।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

डा गौर विवि : पीजी में प्रवेश हेतु दूसरी काउंसिलिंग 05 जून को


डा गौर विवि : पीजी में प्रवेश हेतु दूसरी काउंसिलिंग 05 जून को 




तीनबत्ती न्यूज : 31 मई ,2024

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ( DR. HARISINGH GOUR VISHWAVIDYALAYA SAGAR ) मे स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश हेतु द्वितीय काउन्सिलिंग 05 जून 2024 को सम्पन्न होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत जो आवेदक प्रथम काउन्सिलिंग में भाग लेने उपरान्त भी प्रवेश नहीं पा सके है, वे भी द्वितीय काउन्सिलिंग में भाग ले सकते हैं। आवेदकों का रिपोटिंग समय प्रातः 10 बजे होगा। प्रथम काउन्सिलिंग के उपरान्त शेष बची सीटों पर ही प्रवेश प्रकिया सम्पन्न होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध हो जायगी। समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों से निवेदन है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट का दैनिक अवलोकन करें।




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive