Shukra Grah Gochar 2024: 19 मई से किस राशि का बदलेगा भाग्य : जानें शुक्र गोचर का असर ▪️पंडित अनिल पांडेय


Shukra Grah Gochar 2024: 19 मई से किस राशि का बदलेगा भाग्य : जानें शुक्र गोचर का असर

▪️पंडित अनिल पांडेय 




Astrology Forecast 

Shukra Grah Gochar 2024

तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2024

▪️सूर्य गुरु और शुक्र ग्रहों के वृष राशि में एक साथ रहने का प्रभाव

सूर्य, गुरु, और शुक्र ग्रहों की युति से विभिन्न राशियों पर प्रभाव विभिन्न होता है। यह आपकी जन्मकुंडली और ग्रहों के स्थिति पर भी निर्भर करता है। इन ग्रहों की युति से विभिन्न राशियों पर योग्यता, धन, स्वास्थ्य, प्रेम, विवाह, करियर और अन्य क्षेत्रों में प्रभाव होता है। उदाहरण के लिए, सूर्य-गुरु की युति कई राशियों के लिए धन की प्राप्ति और समृद्धि को बढ़ावा देती है, जबकि शुक्र-गुरु की युति प्रेम और संबंधों में समृद्धि को दर्शाती है। इसलिए, यह विभिन्न ग्रहों के संयोग के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रभाव प्राप्त होते हैं। इस वर्ष सूर्य गुरु और शुक्र की युति 19 मई को 8:25 दिन से प्रारंभ हो रही है तथा यह युति 12 जून को 5:57 शाम तक रहेगी।



मेष राशि

मेष राशि में द्वितीय भाव में सूर्य, शुक्र, और गुरु की युति का प्रभाव सामान्यतः धन संबंधी या स्वास्थ्य संबंधी होता है। इस योग के द्वारा व्यक्ति को धन के प्राप्ति में समृद्धि की संभावना हो सकती है, विशेष रूप से अगर वे कुशलता और सामर्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, व्यक्ति की भौतिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी समर्थन मिल सकता है। यह प्रभाव व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी बदल सकता है।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 मई से 26 मई 2024 तक ▪पंडित अनिल पांडेय

वृष राशि

वृष राशि में लग्न में सूर्य, शुक्र, और गुरु की युति का प्रभाव संभावना से बहुत प्रभावशाली होता है। यह योग व्यक्ति को स्वाभिमान, सामर्थ्य, और अधिक आत्मविश्वास प्रदान कर सकता है। सूर्य का उत्कृष्ट स्थिति लग्न में समर्थन और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देती है, जबकि शुक्र और गुरु की युति संबंधों, सामाजिक स्थिति, और वित्तीय समृद्धि को बढ़ावा देती है। यह व्यक्ति को विवाह, साझेदारी, और सम्पत्ति में सफलता प्राप्त करने की संभावना को भी बढ़ा सकता है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषण किया जा सकता है।

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

मिथुन राशि

मिथुन राशि के बारहवें भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव सामान्यतः शिक्षा, ध्यान, और स्वाध्याय पर होता है। यह योग व्यक्ति को विद्या, ज्ञान, और विचारशीलता में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति इस भाव में समृद्धि और संतान के क्षेत्र में समर्थन प्रदान कर सकती है, जबकि गुरु की युति धर्म, दर्शन, और ध्यान के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को अपने ध्यान, अध्ययन, और बोध क्षेत्र में प्रगति करने के लिए प्रेरित कर सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

कर्क राशि

कर्क राशि के ग्यारहवें भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव अक्सर परिवार, गृह और स्थायित्व के क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को घरेलू सुख, संबंधों में मधुरता, और स्थिरता की ओर प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति प्रेम, संबंधों, और सहानुभूति के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति विवाह, परिवार, और धार्मिक क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को अपने परिवार और घर के कार्यों में नेतृत्व कौशल में समर्थ बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


सिंह राशि

सिंह राशि के दशम भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव अक्सर करियर, प्रतिष्ठा, और सामाजिक स्थिति के क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को सफलता, प्रतिष्ठा, और उच्च स्थान प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति प्रतिष्ठा, आकर्षण, और कला क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति व्यापार, प्रबंधन, और नेतृत्व क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को करियर में स्थिरता, सम्मान, और उत्कृष्टता के प्राप्ति की दिशा में प्रेरित कर सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


कन्या राशि

कन्या राशि के नवम भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव विवाह, धार्मिक क्षेत्र, यात्रा, और ध्यान क्षेत्र में हो सकता है। यह योग व्यक्ति को धर्म, शिक्षा, और ध्यान के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति प्रेम, संबंधों, और सौंदर्य के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति शिक्षा, धर्म, और ध्यान के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को अपने धार्मिक और ध्यानिक कार्यों में स्थिरता और सम्मान में सहायक बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

तुला राशि

तुला राशि के अष्टम भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव अक्सर रिश्तों, वित्तीय संबंधों, और आर्थिक क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को वित्तीय स्थिति में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति इस भाव में वित्तीय लाभ, वित्तीय स्थिति में स्थिरता, और संपत्ति के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति निवेश, वित्तीय प्रबंधन, और अनुसंधान के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को निवेश के निर्णयों में साहसिकता और स्थायित्व की दिशा में प्रेरित कर सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के सप्तम भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव विवाह, साझेदारी, संबंध, और व्यापारिक संबंधों के क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को संबंधों में समृद्धि, साझेदारी में सफलता, और व्यवसायिक समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति प्रेम, सौहार्द, और संबंधों के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति संबंधों में समझौता, संतुलन, और सहानुभूति की दिशा में प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को व्यावसायिक संबंधों में नेतृत्व कौशल और स्थिरता में सहायक बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।

EOW ने छिंदवाड़ा के तत्कालीन विशप समेत छह पर की FIR ▪️ सागर और छिंदवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन बेची ,जल्द होगी रिकवरी

धनु राशि

धनु राशि के छठे भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव व्यक्ति के सेवा, स्वास्थ्य, और कार्य क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को सेवा और समृद्धि के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति व्यक्ति को संतान, सेवा, और संबंधों में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति विद्या, धर्म, और सेवा के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को कार्य क्षेत्र में स्थिरता, स्वास्थ्य, और उच्च स्तर के नेतृत्व कौशल में समर्थ बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


मकर राशि

मकर राशि के पांचवें भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव आमतौर पर प्रेम, संबंध, बच्चों, और कला क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को प्रेम, संबंधों में समृद्धि, और सांस्कृतिक क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति इस भाव में प्रेम, सुंदरता, और कला के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति शिक्षा, धर्म, और उद्योगों में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को बच्चों, शिक्षा, और सांस्कृतिक क्षेत्र में नेतृत्व कौशल में समर्थ बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


कुंभ राशि

कुंभ राशि के चौथे भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव आमतौर पर गृह जीवन, संपत्ति, और आर्थिक संबंधों पर होता है। यह योग व्यक्ति को आर्थिक स्थिति में समृद्धि, परिवार और घर के क्षेत्र में स्थिरता, और संपत्ति के वृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति इस भाव में आर्थिक सुख, संपत्ति, और सुख के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति निवेश, वित्तीय प्रबंधन, और संपत्ति के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को आर्थिक नेतृत्व, ध्यान, और सम्पत्ति के क्षेत्र में स्थिरता में सहायक बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


मीन राशि

मीन राशि के तीसरे भाव में शुक्र, गुरु, और सूर्य की युति का प्रभाव आमतौर पर बुद्धि, शिक्षा, यात्रा, और संचार क्षेत्र में होता है। यह योग व्यक्ति को बुद्धिमत्ता, ज्ञान, और सामाजिक या सांस्कृतिक सम्बंधों में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। शुक्र की युति इस भाव में व्यक्ति को सौंदर्य, कला, और समृद्धि के क्षेत्र में समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकती है, जबकि गुरु की युति शिक्षा, धर्म, और विचारशीलता के क्षेत्र में समृद्धि की ओर प्रेरित कर सकती है। सूर्य की युति व्यक्ति को व्यापारिक संबंधों में नेतृत्व, यात्रा, और कार्य क्षेत्र में स्थिरता में सहायक बना सकती है। इस प्रभाव को व्यक्ति की जन्मकुंडली के अनुसार भी विश्लेषित किया जा सकता है।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

सागर शहर की 19 मई को पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

सागर शहर की 19 मई को पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित 



तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2024

सागर : आज शनिवार की शाम चली आंधी तूफान के कारण विद्युत लाइनों में खराबीआई है। शहर के अनेक इलाकों की बिजली बंद रही। उधर आंधी के कारण राजघाट  की  विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है । जिसको मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है । परंतु खराबी ठीक होने का समय निश्चित नहीं है, इस कारण 19 मई को  नगर में होने वाली जल सप्लाई प्रभावित रहेगी जिसके कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।


पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

International Museum Day : सागर में मिले पुरातत्व अवशेष और साक्ष्य गौरवशाली समृद्ध संस्कृति व इतिहास के हैं साक्षी

International Museum Day : सागर में मिले पुरातत्व अवशेष और साक्ष्य गौरवशाली समृद्ध संस्कृति व इतिहास के हैं साक्षी



International Museum Day

तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2024

सागरविश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के तत्वाधान में आज जिला पुरातत्व संग्रहालय तीन मढ़िया सागर में अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के प्राचीन स्मारक नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में  बी के श्रीवास्तव, प्रोफेसर नागेश दुबे, डॉ मकसूद अहमद कादरी,  रजनीश जैन, श्री अतुल जैन,  दामोदर अग्निहोत्री सहित सागर के तमाम इतिहासकार, लेखक,  छात्र-छात्रायें एवं इतिहास में रूचि रखने वाले नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान भारत के प्राचीन इतिहास को प्रदर्शित करती तस्वीरों की गैलरी का अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने अन्य अतिथियों के साथ रिवीन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने भारत के प्रसिद्ध मोनोमेंट्स सहित सागर के मोनोमेंट्स के छायाचित्र की प्रदर्शित गैलरी का अवलोकन किया।

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया


अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल पुरातत्त्व विभाग रुपेश उपाध्याय ने कहा की सागर जिले और इसके समृद्ध इतिहास को जानने के लिए एक परिचर्चा हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में आप सब की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया है। हम सब मिलकर सागर के गौरवशाली इतिहास से जुड़े पुरातत्त्व अवशेष और धरोहरों को सहेजने का कार्य करेंगे। सागर में पुरातत्व पर्यटन की अपार संभावना है और इसके लिए रुटमेप बनाने का कार्य किया जा रहा है। सागर के पुरातत्त्व स्थलों का ग्रामवार सर्वे आरकियोंलॉजी विभाग द्वारा किया गया है। इन स्थलों को व्यवस्थित विकसित करने की दिशा में कार्ययोजना बनाई जा रही है। साथ ही सागर में ऐसा कला केंद्र स्थापित करने हेतु प्रयास हो रहा है जहाँ मंचन और पपेट शो आदि माध्यम से नागरिकों को इतिहास से जोड़कर जागरूक बनाया जा सके। उन्होंने जिला पुरातत्त्व संग्रहालय में उपस्थित सभी से कहा की आपके घर पर रिश्तेदार या कोई भी गेस्ट आये तो आप उन्हें यह म्यूजियम अवश्य घुमाने लायें और सागर के समृद्ध इतिहास से परिचित करायें। 

डिजिटल बनाया गया संग्रहालय
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा की वर्तमान और भविष्य में अपने को दृढ़ता से स्थापित करने के लिए इतिहास को जानना समझना बहुत आवश्यक है। संस्कृति और संस्कार को आगे बढ़ाने में इतिहास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संग्रहालयों में आने के बाद लोग अपने को इतिहास से जोड़ पाते हैं और अधिक जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। पुरातत्व अवशेष, शिलालेख, किताबें, लेखन और अन्य इतिहास को संग्रह करने का कार्य लोगों के जीवन की दशा और दिशा परिवर्तन में महत्वपूर्ण होते हैं। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिला पुरातत्व संग्रहालय में पुनर्विकास कर इसे अत्याधुनिक और डिजिटल बनाया गया है। यहां उपलब्ध कराया गया डिजिटल कंटेंट विजिटर्स सहित अधिक से अधिक लोगों को सागर के इतिहास से जोड़ेगा। डियोरामा दीवार और अन्य इतिहास को उजागर करने वाली रोचक चीजें यहां उपलब्ध हैं आप सब अपने परिवार सहित यहां विजिट करें। इसके साथ ही सागर में कुआँ, बाबड़ी, ऐतिहासिक छतरी, बंजारा झील आदि को सुंदर बनाकर भविष्य के लिए सहेजने का कार्य किया जा रहा है। सागर नगर निगम क्षेत्र में पुरातत्व का संरक्षण हमारी प्रथमिकता है और इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

इतिहासकार और पत्रकार रजनीश जैन ने कहा की स्मार्ट सिटी के द्वारा शहर के पुरातत्त्व स्थलों को सहेजने सवारने का सराहनीय कार्य किया गया है। जिला पुरातत्व संग्रहालय में बेहतर व्यवस्थायें हुई हैं। यहां बहुत प्राचीन शिव, विष्णु, बुद्ध एवं जैन प्रतिमाओं सहित नाग प्रतिमायें व्यवस्थित और सुरक्षित रखी गई हैं। सागर के पास ही सतगढ़ कढ़ान्द क्षेत्र में 1890 के मोनोमेंट्स मिले हैं उन्हें भी यहां सुरक्षित रखा जायें।
डॉ मकसूद अहमद कादरी ने कहा की सागर और आसपास मध्य पाषाण काल के पहले के पुरातत्व अवशेष साक्ष्य के रूप में मिले हैं। प्रगेतिहासिक काल के शीप और घोंघे के टूल्स भी मिले हैं इसका मतलब हैं की उस समय भी सागर में मनुष्य की गतिविधियां रहीं हैं। सागर में 400 ईशापूर्व के सिक्के, शंकरगढ व धमोनी के अभिलेख, एरण स्थल, आबचंद आदि अनेक उदाहरण हमारे समृद्ध इतिहास से परिचित कराते हैं।


सागर ट्रेकर ग्रुप से अतुल जैन ने कहा की स्मार्ट सिटी द्वारा पुरातत्त्व संरक्षण की दिशा में जबरजस्त कार्य किया जा रहा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण लाखा बंजारा झील है। उन्होंने बताया लगभग हिमालय के निर्माण से भी पहले के वन सागर में हैं सागर का निर्माण ज्वालामुखी प्रवाह से हुआ है। और इसीकारण बंजारा झील का ऐसा आकार है। सागर के आस-पास रॉक पेंटिग से भी पुराने पत्थरों पर खुदाई कर बने चित्र और अन्य लेख आदि मिले हैं। इन सभी पुरातत्व अवशेष को संरक्षित कर हम भारत की ऐतिहासिक समृद्धि सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रोफेसर नागेश दुबे ने बताया की इन संग्रहालयों से इतिहास की प्रमाणित जानकारी मिलती है। सागर जिले में 32 किले खोजे गए हैं जिन्हें संरक्षित करना हम सब रहवासियों की जिम्मेदारी है। हमें अपने इतिहास पर गौरव होना चाहिए। क्योंकि गुलामी के लम्बे दौर के बाद भी भारत की समृद्ध संस्कृति जस के तस है कोई भी आक्रमणकारी इसे पूरी तरह समाप्त नहीं कर सका है।
वरिष्ठ लेखिका शरद सिंह ने कहा की लोगों में इतिहास के प्रति जागरूकता लाने के लिए डिजिटल कंटेंट के साथ अधिक से अधिक प्रचार होना चाहिए। जिला पुरातत्व संग्रहालय के गाइड श्री सुजीत गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान


▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया



तीनबत्ती न्यूज : 18 मई,2024
सागर
। पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व बेला में आयोजित तीन दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उनके 8 परिजनों ने ही रक्तदान करके किया। दूसरे दिन प्रातः 9 बजे से शुरू हुई रक्तदान की प्रक्रिया में शाम तक 471 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। 100 रक्तदाताओं ने शुरुआती दो घंटे में ही रक्तदान कर दिया। आज सागर जिले के अलावा दमोह जिले से भी रक्तदाता आए और 20 से अधिक महिला रक्त वीरांगनाओं ने भी रक्तदान किया।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के परिजनों में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लखन सिंह, अभिनव सिंह, वैभव सिंह, राज सिंह, अंकित सिंह, शुभांश सिंह, विशु सिंह, देवांश सिंह ने सबसे पहले रक्तदान की शुरुआत की। वृहद रक्तदान शिविर के दूसरे दिन रक्तदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा। प्रात 9 बजे से 11 बजे तक ही सैकड़ों रक्तदाता दीपाली परिसर में रक्तदान कर चुके थे और यह निरंतरता देर शाम तक जारी थी। वृहद रक्तदान के लिए व्यवस्थाओं से सुसज्जित दूसरा हाल भी पूरी तरह भरा रहा।


पूर्व मंत्री की अनुपस्थिति में जबाबदेही

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संदेश में रक्तवीरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी व्यक्तिगत अनुपस्थिति में उनके सभी शुभचिंतकों ने और अधिक जवाबदेही से आयोजन में योगदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जन्मदिन को सार्थक आयोजन में परिवर्तित करने के लिए वे सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं। रक्तदान का  महात्म्य बताते हुए श्री सिंह ने कहा है कि देश में वर्षभर में 1.30 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। जबकि हम सिर्फ 90 लाख यूनिट रक्त ही एकत्रित कर पाते है। 


उन्होंने कहा कि यह वास्तव में चिंताजनक है। पर दुर्भाग्यवश हम में से अधिकांश को इसका आभास तभी होता है जब हमारा अपना कोई रक्त के लिए जीवन और मौत के बीच संघर्ष  कर रहा होता है। रक्तदान करने पर आप किसी परिवार के लिए भगवान बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार रक्तदान से आप तीन व्यक्तियों को जीवन बचा सकते है। क्योंकि आपके द्वारा दान किए गये रक्त से रेड ब्लड सेल, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा अलग किया जाता है। जोकि आवश्यकता अनुसार अलग अलग लोगों को चढ़ाया जाता है।
श्री सिंह ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष 80 हजार थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे जन्म लेते है। जिन्हें आजीवन खून की आवश्यकता पड़ती है। इससे पीड़ित बच्चों को महीने में दो बार रक्त चढ़ाया जाता है।

भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में रक्तदाताओं के उत्साह से दूसरे दिन भी शिविर में रक्तदान का गतवर्ष का रिकार्ड टूट गया। पहले दिन ही 329 रक्तदान के साथ गत वर्ष का रिकार्ड ब्रेक हो गया था। खुरई, देवरी, सागर, सुरखी, बंडा, बीना विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में रक्तवीर रक्तदान हेतु पहुंच रहे हैं। दमोह से दो बसों में भर कर महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं इस अनूठे सेवा प्रकल्प का अवलोकन करने पहुंचे जिनमें से 9 छात्र छात्राओं ने शिविर स्थल पर ही प्रेरित हो कर रक्तदान करने की शुरुआत कर दी।


आज रक्तदान करने वालों में नगर निगम अध्यक्ष वृदांवन अहिरवार, रंजोर सिंह बुंदेला शाहगढ़, प्रदीप पाठक मालथौन, लक्ष्मीकांत मुढ़ौतिया बांदरी, हिमांशु विश्वकर्मा बंडा, जितेंद्र लोधी व दुर्जन सिंह रामछांयरी, बड़ोदिया कलां से वसीम खान, महेंद्र सिंह ठाकुर, अक्षय यादव, राजेंद्र सिंह ठाकुर, सौरभ विश्वकर्मा, खुरई से क्रांति चौधरी, विनोद राजहंस, नंदकिशोर अहिरवार, राहुल अहिरवार, अंकित जैन रजवांस सहित विभिन्न क्षेत्रों के सौ से अधिक रक्तवीर प्रातः 11 बजे के पूर्व रक्तदान कर चुके थे।  

महिलाएं भी रक्तदान हेतु आगे आईं



महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। यह देखने के लिए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के यह दृश्य पर्याप्त हैं। खुरई नगरपालिका की युवा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, वीर सावरकर वार्ड की पार्षद रोशनी कुशवाहा, भगतसिंह वार्ड की पार्षद सपना विश्वकर्मा और जिला भाजपा की पदाधिकारी श्रीमती अर्चना सिंघई एक साथ रक्तदान के लिए दीपाली परिसर पहुंचीं।


खुरई की तीन बेटियों नंदिनी अहिरवार, पूनम अहिरवार, रोशनी चढ़ार, सागर की प्रतिभा दुबे और मकरोनिया की उर्मिला वर्मा ने यहां रक्तदान किया। देवरी विधायक श्री बृजबिहारी पटैरिया की बेटी प्रियंका पटैरिया ने देवरी क्षेत्र में अपने मोटीवेशन से 78 से अधिक रक्तदान कराए। मालथौन के बीकेटी कॉलेज के डायरेक्टर पं. आशीष पटैरिया की प्रेरणा से 35 युवाओं ने रक्तदान किया। टाइम्स कॉलेज दमोह के डायरेक्टर श्री सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने दीपाली परिसर पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओं में शिवांगी पटैरिया, साक्षी सोनी, भावना सिंह, देवांश चौबे, रीतेश पटेल, ओम पांडे शामिल रहे। अबीर अरजरिया द्वारा प्रेरित किए गए 25 रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट किया। विभिन्न संस्थाओं और एनजीओ से जुड़े लोगों ने इस वृहद रक्तदान शिविर में रक्तदान कराया बल्कि ऐसे लोगों को भी साथ लाए जो इस सेवा भावी वातावरण को देख कर प्रेरणा ले सकें।


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आस्था और विश्वास की यह तस्वीर महिलाओं में रक्तदान के लिए बढ़ते रुझान का भी प्रमाण है। सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह, वरिष्ठ नेता लखन सिंह, अशोक सिंह, रिशांक तिवारी,पार्षद नरेश यादव, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, सोमेश जड़िया, खुरई सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पत्रकार मौजूद रहे। वरिष्ठ नेताओं ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सौंपे और यादगार तस्वीरें खिचाईं।



जिला चिकित्सालय से डॉ. आर के बिंदुआ, डॉ. मीतेश शास बीएमसी, डॉ. महेश जैन, प्रवीण दुबे, अखिलेश कुशवाहा, पंकज कोष्ठी, प्रेरणा गोयल, रानी राठौर सहित स्टाफ के अनेक सदस्य सक्रियता से बिना थके दिन भर रक्त संग्रहण के अपने काम में जुटे रहे। स्टाफ का मानना था कि रक्तदान के क्षेत्र में ऐसे आयोजन दुर्लभ ही दिखाई देते हैं।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

SAGAR News: पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन : साढ़े नौ लाख की शराब जब्त


SAGAR News: पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन : साढ़े नौ लाख की शराब जब्त


तीनबत्ती न्यूज : 18 मई,2024

सागर : लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये  पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध शराब बिक्री की एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लगाई पुलिस चेकिंग में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से साढ़े 9 लाख की अवेध शराब जब्त की।

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस के मुताबिक नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमति नीलम चौधरी के निर्देशन मे निरी. भरत सिह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया के नेतृत्व मे आज  गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सउनि हल्के भाई मोर्य, आर. सतेन्द्र, अखिलेश एवं कोमल द्वारा  लिंक रोड बहेरिया गदगद थाना बहेरिया में वाहन क्रमांक एम पी 17 जी 2029 का पीछा किया । पुलिया के  पास उक्त वाहन का चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग गया। पिकअप वाहन को चेक किया गया तो उसमे खाकी रंग की 239 पेटियाँ अबैध शराब से भरी हुई एवं अवैध रूप से परिवहन करते मिली । पेटियो मे पावर स्ट्राँग विस्की कुल 2151 बल्क लीटर कीमती करीबन 956000 रूपये की तथा पिकअप वाहन कीमती करीबन  3 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई । 


पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया


Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

उपरोक्त वाहन के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 189/24  धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहेरिया निरीक्षक भऱत सिह ठाकुर, उनि आदिल खान ,सउनि हल्के भाई मोरिया , आरक्षक सतेन्द्र ,  आरक्षक चालक अखलेश ताम्रकार और आरक्षक कोमल तोमर  का सराहनीय योगदान रहा।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए 



तीनबत्ती न्यूज : 17 मई,2024

जबलपुर: नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित केनरा बैंक के चार अधिकारियों ने मिलकर बोगस फर्म के नाम पर ऋण स्वीकृत किए। यह राशि अपने स्वजन और नजदीकियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर लिया। फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की हेराफेरी की। प्रारंभिक गड़बड़ी पकड़े जाने पर केनरा बैंक के जबलपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक जनरल मैनेजर गणेश चंद्र सरकार ने आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ-ईओडब्ल्यू में की।

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

ईओडब्ल्यू में उपपुलिस अधीक्षक एवी सिंह ने अनुसंधान किया तो बैंक की गोटेगांव शाखा में दो करोड़ 97 लाख रुपये का घोटाला मिला। यह राशि बैंक शाखा में पदस्थ तत्कालीन चार अधिकारियों ने गबन की थी। ईओडब्ल्यू ने आर्थिक अनियमितता पर बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीराज पटेल (निवासी गोरबी प्रोजेक्ट, एनसीएल, सिंगरौली), प्रबंधक गिरीश कुंभारे (निवासी पंचरत्न अपार्टमेंट, शिवमंगल नगर, इंदौर), परिवीक्षा अधिकारी राहुल लोखारे (निवासी सर्वधर्म सी सेक्टर, कोलार रोड, भोपाल हुजूर) और सुनील कुमार दुबे (निवासी जयराम गली, उत्तम पुरा, मुरैना) को आरोपी  बनाया है। आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। यह घोटाला चारों अधिकारियों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऋण स्वीकृति और वितरण के दौरान किया है।

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

डिफाल्टर और फर्जी निकली कंपनिया

केनरा बैंक के चारों ही अधिकारी 2020-21 में स्वीकृति और वितरण उधम एंटरप्राइजेज को कर दिया। जबकि जांच में यह कंपनी डिफाल्टर निकली। इतना ही नहीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर जांच की तो इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं मिली। इसी तरह से मेसर्स पटेल ट्रेडर्स मामले में भी यही हुआ। कुल मिलाकर दोनों ही कंपनियों के नाम पर करोड रुपए दिए गए लेकिन मौके पर इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं थी।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद


Dr Ramkrishna kusmariya's Son 

तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2024

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले भाजपा नेता  और पूर्व मंत्री डा रामकृष्ण कुसमरिया के पुत्र की दबंगई से जुड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत भाजपा नेता ( BJP Leader ) के पुत्र द्वारा ये गुंडागर्दी की गई है। यहां युवक के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ साथ मारपीट की गई है। फिलहाल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया ( Video Viral ) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की  www.teenbattinews.com  पुष्टि नहीं करता है। 

_____________

देखे : वायरल वीडियो:

_______________

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

शराब दुकान पर रात में किया हंगामा 

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में रामू शराब दुकान में उत्पात मचाते नजर आ रहे है। इस मामले में शराब दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। मामला कल रात यानी शुक्रवार की रात का है जब पूर्व मंत्री के बेटे रामु कुसमरिया देहात थानां की नरसिहगढ़ पुलिस चौकी के तहत आने वाली चंपत पिपरिया शराब दुकान में उत्पात करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। 

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

रामू रात में चंपत पिपरिया शराब दुकान में अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने पहले गाली गलौच की और फिर शराब दुकान का गेट खुलवाकर वो दुकान के अंदर गए जहां गद्दीदार की कुर्सी पर बैठकर वो दुकान चलाने की बात करते रहे, इस बीच कुछ शराब के ग्राहक भी आये जिनसे भी रामू ने बातचीत की। इसी बीच बाहर खड़े रामू के साथियो ने देखा कि शराब दुकान का एक कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बना रहा है तो उसने रामू को बताया जिस पर गुस्साए कुसमरिया दुकान का गेट खोलकर बाहर आये और फिर वीडियो बनाने वाले कर्मचारी के साथ उन्होंने मारपीट की। इतना ही नही एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामू ने एक कांच की बॉटल फोड़ी और फिर कर्मचारी को धमकाया गालिया भी दी। ये सब शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, ये कैमरे साउंड वाले केमरे हैं लिहाजा शराब दुकान के अंदर और बाहर वीडियो के साथ पूरा ऑडियो भी रिकार्ड हुआ है।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी पुलिस

नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी के अनुसार, शराब दुकान के कर्मचारियों की ओर से एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि रामू कुसमरिया शराब दुकान पर पहुंचे और उन्होंने शराब मांगी। उसके बाद वह गुस्से में आ गए। उन्होंने शराब की एक बोतल फोड़ दी। शराब मुफ्त में मांगी थी या पैसे देकर इसका उल्लेख आवेदन में नहीं है। आवेदन रात में ही ले लिया गया था। अब उसकी जांच की जा रही है। शराब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। इनकी जांच की जाएगी।

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

मोहन यादव सरकार में बने  पिछड़ावर्ग  आयोग के अध्यक्ष

प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले डॉ रामकृष्ण कुसमरिया मौज़ूदा दौर में भाजपा के सबसे उम्र दराज नेता है।  81 साल के कुसमरिया पांच बार सांसद चार बार विधायक , शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहने के साथ बून्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहली नियुक्ति राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के डॉ रामकृष्ण कुसमरिया की करी थी। 

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive