पीएम नरेन्‍द्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर में सभा : प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद ने ली बैठक ▪️सीएम मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर में सभा : प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद  ने ली बैठक 
▪️सीएम मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़


Sagar Loksabha Elecation 2024
Sagar Loksabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
Sagar News सागर:  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर के बड़तूमा में प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा का संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर एवं सागर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज  पार्टी कार्यालय में म.प्र.भाजपा चुनाव प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और प्रदेाश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री जी के 24 अप्रैल को जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को व्‍यवस्‍था संबंधी जिम्‍मेदारी दी गई और प्रधानमंत्री की जनसभा सागर में अभूतपूर्व हो इसके लिये दिशा निर्देश दिये। 
____
बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी-अपनी तय जिम्‍मेदारी के अनुसार दायित्‍व का कर्मठता के साथ निर्वहन करे जिससे सागर में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम अभूतपूर्व होगी।
बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया ,हरि सप्रे पभूदयाल पटेल जिलाध्यक्ष श्रीगौरव सीरोठिया हीरा सिंह राजपूत,महापौर  संगीता तिवारी वंदावन अहिरवार बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में प्रमुख रूप से सुखदेव मिश्रा, हरिराम सिंह, शैलेष केशरवानी, वृंदावन अहिरवार, अनिल तिवारी, प्रदीप राजोरिया जगन्‍नाथ गुरैया, रामेश्‍वर नामदेव, नवीन भट्ट, संजीव दुबे, अनुराग प्‍यासी, देवेन्‍दे फुसकेले, संध्‍या भार्गव, सुशील तिवारी, रामकुमार साहू, श्‍याम सुंदर मिश्रा, बंटी राठौर, चैन सिंह ठाकुर, सुषमा यादव, विक्रम केशरवानी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, हरिओम केशरवानी, सौरभ केशरवानी, कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, बालकिशन सोनी, अंशुल परिहार, मिहीलाल अहिरवार सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बड़तूमा में सभास्‍थल का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोद की सभास्थल बड़तूमा में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभा स्‍थल का निरीक्षण किया।  इस दौरान भाजपा के वरिष्‍ठ नेता संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भूपेन्‍द्र सिंह, शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती संगीता तिवारी, प्रभुदयाल पटैल, गौरव सिरोठिया संजीव दुवे सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में रहे। 
जनसभा के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह  एवं सह प्रभारी शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया होंगे 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बड़तूमा में जनसभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने की दृष्टि से सागर संभाग के प्रभारी भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा का प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बनाया गया है एवं सह प्रभारी सागर विधायक शैलेन्‍द्र जैन एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को सह प्रभारी बनाया।


लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े को विजयी बनाने के लिये जिला भाजपा द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर आज धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में सागर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने  बैठक ली। प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह ने कहा कि प्रत्‍येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर भाजपा को 370 वोटों की वृद्धि करने का लक्ष्‍य लेकर कार्य करे। लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने अभी तक के हुये कार्यो के संबंध में  समीक्षा कर आगामी कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी पर खरा उतरकर चुनावी मैदान में जुटकर कार्य करे। जिससे भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से विजयी होगी। बैठक में संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मंत्री म.प्र. शासन, गोविंद सिंह राजपूत पूर्व मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीगौरव सीरोठिया राकेश सिंह जादोन प्रभूदयाल पटैल, शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हीरा सिंह राजपूत, संगीता तिवारी, वृन्‍दावन अहिरवार सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

____________

मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़


मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर जिले के बंडा विधानसभा अंर्तगत शाहगढ़ में दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  भाजपा द्वारा व्यापक तैयारिया की गई  है । मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शाहगढ़ पहुंचकर सभा स्थल व तैयारियों का जायजा लिया व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  साथ ही जिला अध्यक्ष श्री सिरोठिया ने क्षेत्रीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। श्री सिरोठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 अप्रैल को दोपहर 01 बजे शाहगढ़ पहुचेंगे उन्होंने समस्त दमोह लोकसभा क्षेत्र वासियों से आम सभा में शामिल होने का आग्रह किया।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



सागर लोकसभा चुनाव : स्कूटनी में सभी 14 उम्मीदवारों ने नामांकन सही मिले : 22 अप्रैल तक नाम वापसी

सागर लोकसभा चुनाव : स्कूटनी में 
सभी 14 उम्मीदवारों ने नामांकन सही मिले :  22 अप्रैल तक नाम वापसी


S
agar Loksbha Elecation
तीनबत्ती न्यूज :  20 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन-पत्रों की आज संवीक्षा (स्कूटनी) की गई, जिसमें सभी 14 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजलि सहरावत नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में मौजूद रही।
____ये रहे 14 प्रत्याशी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जांच प्रक्रिया में एस.यू.सी.आई.के प्रत्याशी श्री रामावतार 299, मधुकर शाह वार्ड,  यादव कॉलोनी सागर,  भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े 16 संत रविदास वार्ड (एम.पी.ई.बी. रेस्ट हाउस के पास) मकरोनिया बुजुर्ग सागर,   इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गृह संख्या 125, प्रथम तल 1 मालवीय नगर भोपाल,  निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया टैगोर वार्ड, खुरई एवं श्री अमित कुमार दुबे जनता स्कूल के पास, पुरव्याऊ टौरी, सागर,   रामभजन बंसल ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर,   भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश धानक ग्राम 384 डुंगासर तह. सागर,  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री भगवती प्रसाद जाटव 530 झांसी रोड गुरु गोविंद सिंह वार्ड सागर,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री तोषमनी कटरा गली, सुखलाल सिरोंज, जिला विदिशा ,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामकुमार अहिरवार  एसओ परमा वार्ड कुरवाई जिला विदिशा,  निर्दलीय प्रत्याशी श्री संग्राम सिंह म.न. 13/1 ग्राम मेहमू लटेरी जिला विदिशा पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की प्रत्याशी लक्ष्मीबाई पटेल (कुशवाहा) 109/1 बाघराज वार्ड,  निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ मकरानी केंट वार्ड नं. 03 केंट सदर सागर तथा महान वादी पार्टी के श्री भीकम सिंह शिवनगर, तहसील जाटऊ फिरोजाबाद उ०प्र० के नामाकंन पत्र सही पाये गये है।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



SAGAR : बाइक चोर गिरफ्तार , 7 बाइक बरामद:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

SAGAR : बाइक चोर गिरफ्तार , 7 बाइक बरामद:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर


Sagar News
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से सात चोरी की बाइक बरामद की है। इनकी कीमत 3 लाख बताए गई है। चोर पर अनेक अपराधिक मामले भी दर्ज है। वह आदतन चोर है।


भाग्योदय की पार्किंग से चोरी हुई बाइक

पुलिस के मुताबिक थाना मोतीनगर में फरियादी  जगदीश पिता श्रीराम प्रसाद प्रजापति उम्र 50 साल निवासी इतवारी वार्ड कुम्हार गली थाना मोतीनगर ने 16 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट की थी कि दिनांक 15.4.24 को सुबह 07.00 बजे घर से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स एमपी 15 एनडी 3305 मोटर साईकिल से भाग्योदय अस्पताल गया था। जहां पर पार्किंग में मोटर साईकिल को खड़ा किया था। शाम करीब 06.00 बजे देखा तो मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी. कोई अज्ञात चोरी मेरी मोटर साईकिल को चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी।
____

घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपी व चोरी गयी मो.सा. की तलाश हेतु थाना प्रभारी मोतीनगर को निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी व चोरी गयी मो.सा. की तलाश पुराने चोरों से पूछताछ कर, सीसीटीव्ही फुटेज व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य से पूछताछ के आधार पर  आरोपी मोनू ठाकुर पिता श्री जगत सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम पडारसोई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। उसके  कब्जे से चोरी की गई 07 मोटर साईकिलें कीमती करीब 3,00,000 लाख रूप्ये की बरामद की गई हैं। जिन्हें आरोपी ने विभिन्न स्थानों से चोरी की थीं। आरोपी से निम्न मो.सा. बरामद की गई हैं।
ये है चोरी की बाइक
1. एम.पी. 15 एम.पी. 1849
2. एम.पी. 15 एन.एफ. 4260
3. एम.पी. 49 एम.डी. 0648
4. एम.पी. 15 एम.एच. 2632
5. एम.पी. 15 एन.डी. 3305
6. एच.एफ. डीलक्स बिना नंबर की काले लाल रंग की।
7. एम.पी. 09 एल.ए. 1043 स्पलेंडर प्लस।

आरोपी का आदतन चोर है
गिरफ्तार आरोपी मोनू ठाकुर आदतन चोर है उसके खिलाफ धारा  धारा 379,201 के छह मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है। 
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत


सराहनीय कार्य : इसमें निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि. ललित बेदी, प्र. आर. जानकी रमन मिश्रा, दुर्गेश पटैल, प्रमोद बागरी, कमलेश कुमार, आर. पवन सिंह, सुनील लोधी, सतेन्द्र सिंह, मंजीत, रिषि पाठक, देवेन्द्र सुमन, हरीशचंद्र, प्रेम कुमार, मनोज,प्रधान आरक्षक अमर तिवारी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने सागर की बदहाली को खत्म कर पूरे बुंदेलखंड की सेवा करने का एक अवसर मांगा जनता से

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने सागर की बदहाली को खत्म कर पूरे बुंदेलखंड की सेवा करने का एक अवसर मांगा जनता से


Sagar Loksabha Elecation
Sagar Loksabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल, 2024

सागर: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा की सहजता और सरलता लोगों के दिलों को लुभा रही है।  कभी मोटर साईकिल पर तो कभी पैदल ही वे लोगों के बीच पहुंच कर अपनी सरलता की छाप को लगातार छोड़ने का काम कर रहे हैं। जिसे लेकर विरोधी दलों के लोग भी उनकी सराहना करने से पीछे नहीं रह रहे हैं।
____________

पिछले दो दिनों में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर आम लोगों से बातचीत करने का दौर चलाया है। गुरुवार की शाम गुड्डू राजा ने पूर्व विधायक सुनील जैन, रामजी दुबे, रमाकांत यादव, सुरेंद्र सुहाने, सिंटू कटारे अभिषेक गौर, राहुल चौबे, दुष्यंत बुंदेला, प्रदीप पांडे, रवि सोनी, आदि के साथ तीनबत्ती से कटरा मस्जिद तक चहल कदमी करते हुए आम राहगीरों, फुटपाथ
व सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर मनहारी का समान, चाय - पान, फल और चाट बेचने वालों तथा बाजार की दुकानों के अंदर तक पहुंच कर लोगों से मुलाकात की। वहीं शुक्रवार को नामांकन रैली की थकान की परवाह किए बिना गुड्डू राजा बुंदेला ने देर रात बड़े बाजार के कुंजड़याई इलाके की चाट चौपाटी व चाय की दुकानों में पहुंच कर चाय की चुस्कियों के बीच लोगों से वर्तमान राजनीति पर खुल कर चर्चा की। 


उन्होंने सागर की बदहाल स्थिति पर बात करते हुए उन्हें एक मौका देकर सागर की बदहाली को खत्म करने व पूरे बुंदेलखंड की सेवा करने का अवसर लोगों से मांगा। इस बीच वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर कई लोगों के घरों तक भी  पहुंचे और उनसे पारिवारिक रिश्तों को कायम करने में सफलता हासिल की।

जैन मुनि से लिया आशीर्वाद


भगवान महावीर स्वामी की जयंती के एक दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने आज सागर के कटरा जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्य विनम्र सागर मुनि राज जी से ससंघ आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही जैन समाज के सभी वरिष्ठजनों से भेंट कर सहयोग हेतु अनुरोध किया और जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन, मोनू जैन सहित अनेक लोग मोजूद रहे। 

___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________







"भाजपा के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें ": पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले दो युवकों को पकड़ा

"भाजपा  के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें ": पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले दो युवकों को पकड़ा


Sagar News
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
सागर। सागर जिले के नरयावली क्षेत्र में  कई स्थानों पर चिपके विवादित पोस्टरों को चिपकाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पोस्टरों पर लिखा था कि " सूचना : भाजपा के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें, आदेशानुसार समस्त स्टाफ नरयावली थाना " इन पोस्टरों को लेकर बीजेपी नेता और पुलिस महकमा दोनो हलाकान थे। विवादित पोस्टर से पुलिस और बीजेपी दोनों की बदनामी हो रही थी। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदीप लारिया लगातार चार दफा से विधायक है। 
____________

रात में चिपकाए थे पोस्टर,  सुबह मचा हड़कंप



नरयावली कस्बे में अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात को धार्मिक स्थलों , मकानों ,बस स्टाप और बाजार में जगह-जगह विवादित पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर में लिखा था कि भाजपा के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें, आदेशानुसार समस्त स्टाफ नरयावली थाना।
सुबह जैसे ही इन पोस्टरो को स्थानीय लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इससे नाराजगी फैली। इसके वीडियो फोटो मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर चले। बीजेपी नेताओ ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पूरे मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले में संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम गठित कर पोस्टर चस्पा करने वालों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग की गई।

दो आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने ,वाहन चेकिंग से नाराज थे आरोपी 



जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सत्यम सोनी निवासी बड़ा बाजार और लेहदारा नाका निवासी राजा ठाकुर को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चुनाव के चलते नरयावली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हमारी कार रोकी थी। इससे हम लोग शादी में जाने के लिए लेट हो गए थे।
 इसी बात की गुस्सा में बीना से लौटते समय हम लोगों ने नरयावली कस्बे में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर दिए थे। नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Vidisha: चेकिंग के दौरान सराफा व्यापारियों से 39 किलो चांदी, 31 तोला सोना और एक लाख रुपए मिले

Vidisha: चेकिंग के दौरान सराफा व्यापारियों से 39 किलो चांदी, 31 तोला सोना और एक लाख रुपए मिले

Vidisha News
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनाए चेकिंग पॉइंट पर एसएसटी और एफएसटी की टीम वाहनों को चेक कर रही है। शुक्रवार की देर रात को विदिशा - भोपाल रोड़ पर भंडारी पैलेस के आगे बने चेकिंग पॉइंट पर एसएसटी की टीम ने विदिशा के तीन व्यापारियों के पास बड़ी मात्रा में सोने - चांदी सहित नगद रुपए बरामद किए हैं।टीम ने।  प्रिया ज्वेलर्स, चाहत ज्वेलर्स और कन्हैयालाल ज्वेलर्स के संचालक के पास 39 किलो चांदी 31 तोला सोने के जेवर और एक लाख रुपए नगद मिले हैं।
 यह व्यापारी सलामतपुर के हाट बाजार से लौटकर विदिशा आ रहे थे।

____________
हाट बाजार से लौटते समय रोकी गाड़ी
सलामतपुर की हाट से लौट कर विदिशा आ रहे थे। इसी दौरान एस एस टी प्वाइंट्स पर उनकी गाड़ी को रोका गया। इस दौरान मौके पर विदिशा के काफी व्यापारी मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।व्यापारी हाट बाजार करने जाते हैं तो उनको रोका जाता है। प्रशासन को जो कार्रवाईकरना चाहिए नहीं करता। मौके पर मौजूदअधिकारियों और व्यापारियों की कई बारबहस हुई । इस दौरान व्यापारियों ने विदिशा बंद की भी चेतावनी दी थी।
जिसके बाद मौके पर एसडीएम पहुंचे उन्होंने व्यापारियों को समझाया। जिसके बाद देर रात को गाड़ी में मिले सोने चांदी और नगद राशि को सिविल लाइन थाने ले जाया गया । व्यापारियों का कहना था कि वह लोग हाट बाजार करके वापस आ रहे थे। उनके पास जो भी जेवर है सब के बिल है।  सारा सामान लीगल बताते हुए। इस कार्रवाई को गलत बताया। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि विदिशा के तीन चार व्यापारी सलामतपुर की हाट बाजार करके बापिस विदिशा आ रहे थे।एसएसटी चेकिंग पॉइंट पर उनकी गाड़ी चेक की तो उनकी गाड़ी में सोना चांदी और कुछ केस मिला है। इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों को सूचना दी है।  इसकी जांच इनकम टैक्स के अधिकारी करते है। अभी जांच की जा रही है।



____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

JABALPUR NEWS : मतदान की गोपनीयता भंग का मामला : तीन पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : दो मतदाताओं पर FIR ▪️ वीवीपेट का वीडियो सोशल मेड़ा पर किया था वायरल

JABALPUR NEWS : मतदान की गोपनीयता भंग का मामला : तीन पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : दो मतदाताओं पर FIR 
▪️ वीवीपेट का वीडियो सोशल मेड़ा पर किया था वायरल


          ( प्रतिकातमक फोटो)

Jabalpur Lok Sabha Election 2024 

तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024

जबलपुर :मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकसभा चुनाव वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग किए जाने का मामला सामने आया है। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में  EVM और VVPAT का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जांच के बाद तीन पीठासीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। वही दो मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

लोकसभा चुनाव की गोपनीयता भंग करते हुए वीवीपैट मशीन की वीडियो मोबाइल से बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो पीठासीन अधिकारियों को भी निलंबित किया है, जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए मतदाताओं को वोटिंग सेंटर तक मोबाइल ले जाने दिया, जिसके बाद दोनों मतदाताओं ने वीवीपैट मशीन की फोटो खींची और उसे फिर वायरल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने वायरल वीडियो की जानकारी जुटाने और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट पर ये कार्रवाई की है।

         कलेक्टर दीपक सक्सेना
मतदान की गोपनीयता भंग, अधिकारी निलंबित 
19 अप्रैल को उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 98-जबलपुर में नोडल अधिकारी शिकायत शाखा से एक वीडियो जिला निर्वाचन अधिकारी को मिला जिसमें VVPAT क्रं- BVTE019945 में मतदान करते हुए वीडियो बनाया जाना प्रदर्शित हो रहा है। यह वीडियो मतदाता जमा खान द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया, यह कार्य मतदाता के द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने की श्रेणी में आता है, लिहाजा जमा खान के विरूद्ध लोक है, लिहाजा जमा खान के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 एवं उपबंध में दिये गये प्रावधानों के तहत
____________
 प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस वीवीपैट का वीडियो वायरल की गया था उसे मतदान केन्द्र क्र. 61 को आवंटित की गयी थी। पीठासीन अधिकारी से पूछताछ करने पर पाया कि उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते मयंक मकरंद वर्मा वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने तत्काल निलंबित कर दिया।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने बताया कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। किंतु पीठासीन अधिकारी द्वारा उक्त आदेश का पालन किया जाना नहीं पाया गया, उनके द्वारा अपने कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही बरती गई है। वीडियो में प्रदर्शित VVPAT मतदान केन्द्र क्र. 61 की होना पाया गया है। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया है।  पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-09 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 100 में 19 अप्रैल को मतदान कराया जा रहा है। यहां पर भी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली, जिसमें VVPAT BVTE011169 में वोट डालते हुए एक वीडियो वायरल हुई है। उक्त बायरल वीडियो मतदाता उवेश अंसारी द्वारा अपने मोबाइल से बनाकर वायरल किया गया था, जिससे कि मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। उवेश अंसारी के खिलाफ विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 128 के उपबंध-1 में दिये गये प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। मतदान केन्द्र क्रमांक 83 जहां पर कि शकील अंसारी, अधीक्षक कॉन्फिडेंशियल सेक्शन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर जाना पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। था। मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर जाना पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। श्री शकील अंसारी द्वारा अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है। अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया गया है। जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी श्री शकील अंसारी, अधीक्षक कॉन्फिडेंशियल सेक्शन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार जो कि व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में चार्जमैन के पद पर पदस्थ है, उन्होंने भी मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन से वाटसअप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किया था । शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई, जिसकी पृष्टि सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फोन जब्त कर बताई गई । मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया गया है।



____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



SAGAR NEWS : दो बाइक टकराई : दो युवकों की मौत ,दो घायल

SAGAR NEWS : दो  बाइक टकराई : दो युवकों की मौत ,दो घायल


S
AGAR ACCIDENT NEWS 
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल,2024
सागर : सागर  जिले के देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित टिकरिया तिराहे पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइकों पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
 पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे-44 पर स्थित टिकरिया तिराहे के पास शुक्रवार को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे।वहीं बाइकों के परखच्चे उड़ गए। 



घटना में नीतेश पिता दुर्जन प्रजापति उम्र 23 साल निवासी खंडेराव वार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप वैरागी, कपिल शर्मा और किशोरी पटेल सभी निवासी देवरी गंभीर घायल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया। 


जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में किशोरी पटेल ने दमतोड़ दिया। गंभीर घायल संदीप वैरागी और कपिल शर्मा का इलाज चल रहा है। मामले में देवरी थाना पुलिस मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



सागर की सड़कों पर कैमरे की नजर : कचरा फेंकोगे तो पकडे जाओगे ▪️"कचरा खुद बोलेगा कि मैं किसका हूं " अभियान

सागर की सड़कों पर कैमरे की नजर : कचरा फेंकोगे तो पकडे जाओगे 
▪️"कचरा खुद बोलेगा कि मैं किसका हूं " अभियान


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल,2024
सागर :  सुबह होने में कुछ समय शेष होगा , गलियों में कोई चहल पहल नहीं थी मानो सुबह होने का इंतजार हो तभी एक महिला घर के दरवाजे खोलती हैं और घर के बाहर हाथ में बडी सी पालिथिन में कुछ लिए बाहर निकलती है जिसको देखकर लगता है कि वह कहीं जाने वाली हो परंतु वह कहीं नहीं जाती है बल्कि हाथ में लिए उस पालीथिन को स्वयं के घर से 10 कदम की दूरी पर रोड के किनारे फेंक देती है जिसमें घर का निकला हुआ कचरा है जिसको सड़क पर डालकर  घर के अंदर चली जाती है मानो उसका काम हो गया और किसी ने उन्हें देखा भी नहीं परंतु वह महिला यह भूल गई की वह इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के कैमरो से 24 घंटे शहर के प्रमुख स्थानो, सड़कों ,चौराहों  पर कचरा फेंकने वालों पर नजर रखी जा रही है इसलिए उस महिला का यह काम भी तीसरी आंख में कैद हो गया।
____________

 फिर क्या था इसकी मोबाइल से वीडियो सहित जानकारी जोन प्रभारी अपने साथ नगर निगम के कर्मचारीयों को लेकर गांधी चौक वार्ड स्थित उस महिला के घर खारिया निवास पर पहुंचे तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने कोई गलती की है लेकिन जब उन्हें पूरा वीडियो बताया गया फिर उन्हें  अपनी गलती का एहसास हुआ और उनके ऊपर ₹500 रूपये की चालानी  करवाई की गई तब उन्हें आभास हो गया कि हमने तो सोचा था कि किसी ने हमें नहीं देखा परंतु उन्हें मालूम होना चाहिए कि रोड नालियों में कचरा फेंकने वालों पर तीसरी आंख से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है इसलिए सड़कों पर कचरा फेंकोगे -तो पकड़ेे जाओगे।


कचरा खुद बोलेगा कि मैं किसका हूं, अभियान की बैठक 


नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्डाे में कुछ परिवार एवं दुकानदार ऐसे हैं जो कि अपनी दुकान व घर से निकलने वाला कचरे को कचरा गाड़ी में न देकर खुले स्थानों पर फेंकते हैं जिससे नगर की स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ऐसे लोगों को चिन्हित करने के उद्देश्य से कचरा खुद बोलेगा मैं किसका हूूॅ , स्वच्छता अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है इस अभियान के तहत समस्त वार्डों के सफाई दरोगाओं को विभिन्न बिंदुओं के आधार पर खुले में कचरा फेंकने वालों को चिन्हित करने और उन पर कार्रवाई करने के संबंध में निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा नगर निगम  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित जोन प्रभारियों और वार्ड दरोगाओं की बैठक लेकर निर्देश दिए कि नगर की स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाए, इसलिए जो व्यक्ति  सार्वजनिक स्थानों पर कचरा ,मलमा फेंकते हैं उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों का अच्छा रवैया है , इसके साथ ही खुले में फेंके गये रैपर , पैकेज मटेरियल आदि पर अंकित नाम एवं पते से कचरा फेंकने वालों की पहचान करें, वार्ड में स्थापित विभिन्न प्रकार के कैमरो द्वारा कचरा फेंकने वालों की जानकारी प्राप्त करें ।
रोको- टोको समझाईश अभियान के दौरान नागरिकों द्वारा वार्ड में खुले में कचरा फेंकने वालों की शिकायत की जाने पर ऐसे लोगों को चिन्हित करें । वार्ड ,बाजार के ऐसे घरों,दुकानों को चिन्हित करें जिनके द्वारा कचरा गाड़ी में कचरा नहीं दिया जाता है,खुले प्लाटों पर जो व्यक्ति कचरा- मलमा की सफाई नहीं कर रहे हैं या सार्वजनिक स्थानों पर टूटे हुऐ मकान का मलमा नहीं उठा रहे हैं तो ऐसे लोगों  की चालानी कार्रवाई की जाए और वार्डों में जिन निर्माण एजेंसियों का सीएनडी वेस्ट मलमा पड़ा है उसकी सूची बनाकर वार्ड दरोगा निगम में प्रस्तुत करें।
उन्होंने निर्देश दिए की वार्डाे में सफाई के साथ नालियों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए, वार्डों में बने सार्वजनिक शौचालयों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए,सेकेंडरी कचरा पॉइंट वही बनाया जाए जहां कचरा गाड़ी नहीं जा पाती है।


शादी समारोह के पश्चात रोड पर कचरा फेंकने पर हुआ चालान
 संत कंवर राम वार्ड में शादी समारोह कार्यक्रम के पश्चात रोड पर डिस्पोजल और अन्य खाद्य सामग्री फेंकने पर जोन प्रभारी द्वारा प्रदीप नागवानी पर ₹1100/-रूपये का चालान किया गया, वहीं मोतीनगर वार्ड में सड़क पर कचरा फेंकने पर श्री संजय जैन नामक व्यक्ति पर भी चालानी कार्रवाई की गई ।
अच्छा काम - स्टेशन परिसर में कैंटीन संचालक अनिल गुप्ता द्वारा अपनी दुकान के कचरे को प्रतिदिन कचरा गाड़ी में ही डाला जाने लगा है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने के कारण उन पर चालानी कार्रवाई की गई थी इससे सबक लेकर उन्होंने नगर की स्वच्छता को बनाए रखना का संकल्प लिया और अब दुकान का कचरा -कचरा गाड़ी में ही देते हैं।

____
_____

____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________